ZestMoney Kya Hai in Hindi and ZestMoney Se Loan Kaise le? ZestMoney Account Kaise Banaye, Tamil, Customer Care Number, Review, etc.: नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे हैं हम इस पोस्ट में आपको ZestMoney Kya Hai In Hindi के बारे में विस्तार से बताएंगे।
इस App से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं तथा इसके द्वारा Shopping करना आसान और फायदेमंद है इसके द्वारा बिना Debit Card और Credit Card के Emi पर Shopping कर सकते हैं।
अगर इस ऐप की शुरुआत की बात करें तो 2015 में प्रिया शर्मा, लिजी चैपमैन और आशीष ने साथ मिलकर की थी इस पोस्ट में हम आपको ZestMoney से पर्सनल लोन कैसे लें, Zest Money App Download कैसे करें और इस App से किस तरीके से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं आदि के बारे में बताएंगे।
Table of Contents
- ZestMoney क्या है (ZestMoney Kya Hai in Hindi)?
- ZestMoney App Download कैसे करें?
- ZestMoney Account Kaise Banaye
- ZestMoney Login कैसे करें
- जेस्टमनी कैसे काम करता है (How ZestMoney Works)
- ZestMoney App के लिए Documents क्या चाहिए
- ZestMoney Eligibility Criteria
- ZestMoney Personal Loan Kaise Le
- ZestMoney Personal Loan Interest Rate
- ZestMoney Loan की भुगतान प्रक्रिया
- ZestMoney Personal Loan की विशेषताएं और लाभ
- ZestMoney Customer Care
- ZestMoney Review
ZestMoney क्या है (ZestMoney Kya Hai in Hindi)?
दोस्तों Zestmoney एक Digital Finance Platform है जो मार्केट में तेजी से Growth कर रही है इससे आप 0% इंटरेस्ट रेट पर Online Shopping जैसे लेटेस्ट आईफोन, एजुकेशन, हेल्थ केयर आदि प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और उनका लाभ ले सकते हैं।
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप Flipkart या Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं आप जीतने रुपए की शॉपिंग करेंगे Zest Money आपको उतने ही रुपए दे देता है वो भी 0% Interest Rate पर जिसकी बाद आप उसकी Emi Pay कर सकते है।
App Name | ZestMoney- Shop On Easy EMIs |
Category | Finance |
Developer | ZestMoney |
Rating | 4.2 |
Downloads | 10 मिलियन+ |
Current Version | 1.25.0 |
Latest Updates | 30 सितंबर 2022 |
Android Version Required | 5.0+ |
License | Free |
Application Size | 30.76 MB |
Download Link | Click Here |
ZestMoney App Download कैसे करें?
दोस्तों अब हम इस ऐप को डाउनलोड करने के बारे में बात करते हैं जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है
- अगर आप Android User हैं तो आपको अपने फोन के प्ले स्टोर को ओपन करना होता है
- उसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाकर
- ZestMoney App टाइप करें और सर्च करें जो नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के जैसा आपको दिखाई देता है।
- उसके बाद Install पर क्लिक करने के कुछ ही सेकंड के बाद में आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े – How To Find Live Location of Mobile Number 2023 (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर)
ZestMoney Account Kaise Banaye
दोस्तों इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद अब बारी आती है इसमें अपना अकाउंट बनाने की जिसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी देंगे-
- इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर टाइप करना होता है उसके बाद Verify पर क्लिक करने के बाद Continue पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके पास 6 अंको का ओटीपी आएगा।
- उस 6 अंकों के ओटीपी को ओटीपी वाले Box में दर्ज करें।
- उसके बाद आपको ईमेल वाले बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी डालनी होती है।
- ईमेल आईडी डालने के बाद इसमें आपसे Sms, Call, ओर Location को Allow Permission पर क्लिक करने को कहता है जिसे करने के बाद आप इसमें आगे बढ़ते हैं।
- उसके बाद आपको पैन कार्ड पर लिखे नाम को बॉक्स में टाइप करना होता है।
- उसके बाद आपको अपना पैन नंबर डालकर इसे Continue करे।
- उसके बाद अपने Documents में दर्ज Date Of Birth को बॉक्स में भरे तथा अपना Gender चुने।
- फिर अपना पिन कोड और Adrees, City, Location बाकी सभी जरूरी जानकारी को अच्छे से भरे।
ऊपर दी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद इस ऐप में आपका अकाउंट बन जाता है और फिर आप इस ऐप से Personal Loan और Online Shopping बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
ZestMoney Login कैसे करें
दोस्तों इस ऐप में लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और ओपन करें।
- उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
- इसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें।
- आपके फोन में 6 अंको का ओटीपी आने के बाद उसे दर्ज करें और ओटीपी डालने के बाद आप इसमें में लॉगिन कर जाते हैं।
अगर आप ऊपर दी गई जानकारी को Step By Step Follow करते हैं तो बहुत ही आसानी से आप इसमें Log In कर जाते है। “ZestMoney Kya Hai in Hindi and ZestMoney Se Loan Kaise le? ZestMoney Account Kaise Banaye, Tamil, Customer Care Number, Review, etc.’
इसे भी पढ़े – Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain (फोन पे लोन कैसे मिलता है)?
जेस्टमनी कैसे काम करता है (How ZestMoney Works)
दोस्तों जब आप ZestMoney पर अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन अप करते हैं तो आपको एक Credit Limit दी जाती है यह Credit Limit वह पैसा होता है जिसे आप इस ऐप के द्वारा पेमेंट करने में उपयोग कर सकते हैं।
इस ऐप में भुगतान करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है इसमें EMI का भुगतान भी ऑनलाइन ही होता है
आप इस ऐप के जरिए 5000 से अधिक वेबसाइट और अपने नजदीकी दुकानदारों के पास ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं इस ऐप से जुड़कर आप EMI पर Shopping करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
यह ऐप आपको आपके Credit Score के आधार पर पैसे उपलब्ध कराती है जिसे बाद में आप ईएमआई के द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
ZestMoney App के लिए Documents क्या चाहिए
दोस्तों अब तक आपने इस पोस्ट में जाना कि इस ऐप को कैसे डाउनलोड करें और इसमें कैसे अकाउंट बनाएं अब हम इसमें जरूरी Documents के बारे में बात करेंगे।
इस ऐप से Personal Loan लेने के लिए आपको बहुत अधिक Documents की आवश्यकता नहीं पड़ती है आपके पास एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट होना बहुत जरूरी है इनके द्वारा ही आप इसमें बहुत आसानी से लोन अप्लाई करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
ZestMoney Eligibility Criteria
दोस्तों अगर इस ऐप के Eligibility Criteria के बारे में बात करें तो नीचे विस्तार से बताया गया है-
- आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
- आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास एक Valid मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा KYC के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपका इसमें CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए।
अगर आप इस Criteria को पूरा करते हैं तो आप इस ऐप से लोन लेने या शॉपिंग करने के लिए Eligible हो जाते है और इसका आनंद उठा सकते हैं। “ZestMoney Kya Hai in Hindi and ZestMoney Se Loan Kaise le? ZestMoney Account Kaise Banaye, Tamil, Customer Care Number, Review, etc.”
इसे भी पढ़े – PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai | पेटीएम से लोन कैसे ले?
ZestMoney Personal Loan Kaise Le
ZestMoney ऐप को डाउनलोड व अपने फोन में इंस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाने के बाद होम पेज पर Cash वाले Option पर क्लिक करें उसके बाद पर्सनल लोन देने के लिए यह आपसे पैन कार्ड,आधार कार्ड और एक सेल्फी अपलोड करने के लिए कहता है।
इसके बाद आप इस एप्लीकेशन में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर कर एप्लीकेशन को सबमिट करें।
इसके बाद Zestmoney ऐप CIBIL Score के आधार पर आपको पर्सनल लोन ऑफर करता है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको इस ऐप की तरफ से अच्छी क्रेडिट लिमिट दी जाती है और अगर क्रेडिट स्कोर कम है तो क्रेडिट लिमिट भी कम दी जाती है।
ZestMoney Personal Loan Interest Rate
दोस्तों इस ऐप में पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट की बात करें तो इससे जितने रुपए का लोन लेते हैं उतने रुपए पर ही आपको 10% से 20% के बीच वार्षिक ब्याज देना होता है जो आपके सिबिल स्कोर के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है।
इस ऐप से लोन लेकर उसका भुगतान करने के बाद आपके क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी होती है जिससे आप भविष्य में दोबारा लोन लेते हैं तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाता है।
अगर आप इस ऐप के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 6 महीने तक ब्याज के रूप में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है।
ZestMoney Loan की भुगतान प्रक्रिया
दोस्तों आप इस ऐप के लोन के भुगतान के लिए NACH या E-Nach प्रक्रिया सेट कर सकते हैं जो आने वाली भुगतान को स्वचालित करने में मदद करता है, आपकी प्रत्येक महीने की ईएमआई की तारीख के दिन आपके बैंक से खुद ही इस ऐप में स्थानांतरित हो जाते हैं।
इस ऐप में Emi का Repayment करने का दूसरा तरीका भी है इसमें आप अपनी EMI की तारीख वाले दिन इस ऐप को ओपन करके Repayment वाले Option में जाकर Gpay, Phone Pe या अपने Paytm से भी इसका भुगतान कर सकते हैं।
इस ऐप में बहुत ही आसानी से लिए गए लोन का भुगतान कर सकते हैं।
ZestMoney Personal Loan की विशेषताएं और लाभ
दोस्तों इस ऐप की विशेषताओं और लाभ के बारे में मैं आपको विस्तार से जानकारी दूंगा से जिसे आप अंत तक पढ़े-
- इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के बाद उसे चुकाने की अवधि 2 महीने से 2 साल तक होती है जिसका भुगतान आप EMI के द्वारा कर सकते हैं।
- इसमें आपको किसी दूसरे व्यक्ति की गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- इसमें बहुत ही कम दस्तावेजों के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- इस ऐप की खास बात है कि इसकी पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और डिजिटल होती है।
- इसमें पर्सनल लोन आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है जिसे प्रोसेसिंग फीस कहते हैं।
- इससे पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर जरूरी नहीं होता है।
- इसमें आप अपने लोन का भुगतान 3 से 12 महीने के बीच Emi के द्वारा कर सकते है।
- ZestMoney आपको 6 महीने तक 0% इंटरेस्ट रेट की सुविधा प्रदान करता है।
- इसमें आपको EMI Repayment का Option भी मिल जाता है।
- अगर आप इस ऐप से पर्सनल लोन लेकर उसका पैसा एक बार में ही जमा कर देते हैं तो आपसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।
- यह ऐप आपको Personal Loan के साथ साथ Home Loan की भी सुविधा प्रदान करती है।
ऊपर दी गई विशेषताओं और लाभ को देखते हुए यह ऐप अन्य ऐप की तुलना में बहुत ही खास हो जाती है इसके द्वारा आप आसानी से शॉपिंग और पर्सनल लोन के साथ होम लोन भी ले सकते हैं। “ZestMoney Kya Hai in Hindi and ZestMoney Se Loan Kaise le? ZestMoney Account Kaise Banaye, Tamil, Customer Care Number, Review, etc.”
इसे भी पढ़े – Shriram Finance Vehicle Loan Details (श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स) 2023
ZestMoney Customer Care
दोस्तों इस ऐप में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप इसके कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या बता सकते हैं।
ZestMoney अपने ग्राहकों की समस्या का समाधान 24/7 करती है आप किसी भी समय इनके कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या बता सकते हैं और उसका समाधान पा सकते हैं।
इनके कस्टमर केयर के कॉल नंबर नीचे दिए गए हैं
Zest Money Contact No.- 6269000097
Customer कॉल नंबर के अलावा ई मेल भी कर सकते हैं जिसका ईमेल आईडी [email protected] है।
आप इस कस्टमर केयर नंबर या ईमेल आईडी पर अपना सुझाव या समस्या बता सकते हैं जिसका समाधान बहुत जल्द हो जाता है।
ZestMoney Review
Zest Money बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिस पर आप 10,000 से ज्यादा Stores पर Online Shopping कर सकते हैं।
जब आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया डिजिटल है यह आपको Paper Less प्रक्रिया का अनुभव देता है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको बिना CIBIL Score और Credit History के पर्सनल लोन प्रदान करता है आप यहां पर जो भी Shopping करते हैं उसका भुगतान 0% ब्याज दर के साथ महीने की किस्त के आधार पर कर सकते हैं।
इस ऐप के संबंध में मैं यही कहूंगा कि यह बहुत अच्छा ऐप है और मैं Personally इसका इस्तेमाल करता हूं अगर आप Online Shopping से लेकर Personal Loan लेने तक किसी बेहतर App की तलाश कर रहे हैं तो मैं आपको Zest Money App ही Suggest करूंगा। “ZestMoney Kya Hai in Hindi and ZestMoney Se Loan Kaise le? ZestMoney Account Kaise Banaye, Tamil, Customer Care Number, Review, etc.”
इसे भी पढ़े – SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le? 2023
संबंधित प्रश्न (ZestMoney Kya Hai in Hindi)
Zest Money App क्या है?
इसे आप Multi Purpose App कह सकते हैं क्योंकि आप यहां पर ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर पर्सनल लोन तक ले सकते हैं साथ ही आप यहां पर फ्री में शॉपिंग करके उसका भुगतान महीनों की किस्तों के आधार पर कर सकते हैं।
इस ऐप से कितने रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है?
जस्ट मनी एप्लीकेशन के द्वारा आपको ₹200000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है इसके लिए आप को क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
इस ऐप से लोन लेकर उसे कितने समय तक चुका सकते हैं?
जब आप इस एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो उसे अपने बजट के हिसाब से अलग-अलग किस्तों के आधार पर 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने और 12 महीने तक चुका सकते हैं।
क्या Zestmoney App Free है?
जी हां यह एप्लीकेशन पूरी तरह फ्री है आप इसे बिल्कुल फ्री में Join कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
जस्ट मनी से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है?
यह एप्लीकेशन आपको 0% प्रोसेसिंग फीस के साथ Instant Personal Loan प्रदान करता है।
इसे भी पढ़े – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? | गूगल पे से लोन कैसे ले?
निष्कर्ष (ZestMoney Kya Hai in Hindi)
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने ZestMoney Kya Hai in Hindi and ZestMoney Se Loan Kaise le? ZestMoney Account Kaise Banaye, Tamil, Customer Care Number, Review, etc. के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी और ऐसे लोग जिनका CIBIL Score खराब है लेकिन वह लोन लेना चाहते हैं उन तक आप इस पोस्ट को जरूर पहुंचाएंगे।