Zerodha App Kaise Use Kare | Zerodha Me Account Kaise Khole

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents: स्वागत है आपका हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक में आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आज इस पोस्ट के द्वारा हम Review करने वाले हैं Zerodha App का जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से इस ऐप का शेयर खरीद सकते हैं और मुनाफा होने की स्थिति में बेच भी सकते हैं।

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए यह एक बहुत ही ज्यादा Popular हो चुका है और वर्तमान समय में भारत का Best शेयर बाजार से जुड़ा App है।

इस Post में आप जानेंगे कि “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole), Account Opening Charges in Zerodha, Zerodha Brokerage/ Margin calculator, और Zerodha Account Opening Documents”

अगर आप इस ऐप के बारे में सभी तरह की जानकारी लेकर यहां से शेयर बाजार में अलग-अलग तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents

Zerodha App Kya Hai?

इसके बारे में बात करें तो यह भारत का Best Trading Platform है जिस पर आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन की मदद से किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं।

साथ ही इस ऐप की मदद से आप Mutual Funds Plan में निवेश कर सकते हैं वह भी बिना कोई अतिरिक्त बैंकिंग चार्ज दिए हुए Zerodha App भारत की सबसे Popular Stock Broking Company है।

इस प्लेटफार्म के ऐप और वेबसाइट दोनों है जिसे Zerodha Broking Company Limited के द्वारा संचालित किया जाता है।

App पर आप शेयर बाजार से जुड़ी अलग-अलग तरह की सर्विस जैसे Equity Trading, Intraday Trading, Currency Trading, Derivative Trading, Mutual Funds, Bonds, आदि का फायदा उठा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को 15 अगस्त 2010 में नितिन कामठ और निखिल कामठ के द्वारा बनाया गया था वर्तमान समय में इस ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस ऐप के संबंध में अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने Review दिए हैं जिन्होंने इसे 4.3 की रेटिंग प्रदान की है इस App पर जब आप निवेश करते हैं तो आपको Zero Brokerage Fee देनी पड़ती है।

वहीं अगर आप इस एप्लीकेशन को F&O, Trading आदि करना चाहते हैं तो आपको ₹20 का चार्ज देना पड़ता है इस समय इस कंपनी में लगभग 1100 कर्मचारी काम करते हैं।

अगर आप शेयर बाजार में Beginner हैं तो इस एप्लीकेशन पर Advanced Charts और In Depth Portfolio की मदद से किसी भी कंपनी का सही तरीके से Analysis कर सकते हैं।

App Name Kite By Zerodha
Category Finance, Portfolio
Developer  Zerodha Brocking Company Limited
Rating  4.3
Downloads 10 मिलियन+
Current Version 3.42
Latest Updates 20 अक्टूबर 2022
Android Version Required 5.0+
License फ्री
Application Size 10.40 MB
Download Link यहां पर क्लिक करें

Zerodha App Download कैसे करें

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से आसानी से Zerodha App अपने मोबाइल फोन में Install कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और वहां पर सर्च बॉक्स में Zerodha App Type करना है।
  • आपके सामने नए Interface में इस ऐप से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी आएगी वहीं पर आप नीचे की तरफ Install वाला बटन देखेंगे। 

Zerodha App Kaise Use Kare

  • आपको बस यही पर क्लिक करना है कुछ ही समय के बाद यह एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Zerodha Me Account Kaise Khole

जब आप इस एप्लीकेशन को शेयर बाजार के अलग-अलग तरीके को इस्तेमाल करते हुए पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यहां पर अपने खाते का Set Up करना पड़ता है।

Zerodha App पर खाता बनाने की प्रक्रिया ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन अगर आपको फिर भी यहां पर अपना अकाउंट बनाने में किसी तरह की समस्या आती है तो आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया अपना सकते हैं। “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents”

Step-1:

सबसे पहले यह एप्लीकेशन आपको डाउनलोड करना है उसके बाद आप इसे ओपन करेंगे जैसे ही आप ओपन करते हैं आपके सामने Welcome To Kite By Zerodha का पेज ओपन होगा जहां दो विकल्प होगे।

अगर आप पहले से ही इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Log In To Kite का विकल्प चुनेंगे लेकिन अगर आप इस ऐप पर पहली बार अपना खाता बना रहे हैं तो आपको Open A New Account वाले विकल्प का चुनाव करना है।

Account Opening Charges in Zerodha

Step-2:

अब आपके सामने नया पेज आएगा जहां पर आपको साइन अप करना है आप इसे Sign Up पेज भी कह सकते हैं।

इसमें आपको कुछ नहीं करना है बस अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर नीचे Continue वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

Account Opening Charges in Zerodha

अगर आप N.R.I. हैं तो इसी के नीचे उस तरह का खाता खोलने की सुविधा भी दी गई है।

इसे भी पढ़े – ZuPee Gold Se Paise Kaise Kamaye – 2023 (सही तरीका)

Step-3:

अगले चरण आपको एक OTP दर्ज करना है जो आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर भेजा गया है 6 अंको का OTP दर्ज करने के बाद आप Continue वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।

Step-4:

दोस्तों अब आपके सामने Your Details के नाम से नया पेज ओपन होगा जहां पर आप दो अलग अलग तरीके से अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं और फिर Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Account Opening Charges in Zerodha

इसमें आप चाहे तो Continue With Google वाले विकल्प को चुन सकते हैं आने तो आप अपना नाम और Email भी दर्ज कर सकते हैं इसे Screen Shot में दर्शाया गया है।

Step-5:

आप यहां पर जो भी तरीका चुना चाहते हैं उसे चुनकर आगे बढ़ेंगे अगले पेज में आपको अपने Pan Card से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी है।

Zerodha Brokerage/ Margin calculator

यहां पर आप दो बॉक्स देखेंगे जिसमें पहले वाले बॉक्स में आपको अपने पैन कार्ड का 10 अंकों का नंबर दर्ज करना है और नीचे वाले बॉक्स में आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है।

सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आप फिर से Continue वाले विकल्प को चुन कर आगे बढ़ेंगे।

इसे भी पढ़े – Instagram Se Paise Kaise Kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Step-6:

दोस्तों अब आपके सामने नया Interface आएगा जहां पर आपको इस एप्लीकेशन पर Account Opening Fee का भुगतान करना पड़ेगा।

इस पेज में आप वह सभी सर्विस देखेंगे जहां पर आप इनका फायदा उठा सकते हैं आप अगर किसी सर्विस को नहीं लेना चाहते तो उसे Untic कर सकते हैं इसके बारे में स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Zerodha Brokerage/ Margin calculator

जब आप Zerodha App पर अपना खाता खोलते हैं तो आपको ₹200 का चार्ज देना पड़ता है यहां पर आप दो अलग अलग तरीके से भुगतान कर सकते हैं स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है।

भुगतान करने के लिए आप कोई भी तरीका चुनेंगे और Pay & Continue वाले बटन पर क्लीक करेंगे।

Step-7:

भुगतान करने के बाद आप अगले देश में अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करेंगे अपने आधार कार्ड में जो भी नंबर रजिस्टर किया है उस पर एक OTP भेजा जाएगा।

OTP भरने के बाद आप फिर से Continue वाले विकल्प को चुन कर आगे बढ़ेंगे अगले चरण में आपको Zerodha App की कुछ Terms And Conditions देखने को मिलेंगी आप इन्हें पड़ेंगे और Allow वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Step-8:

इस चरण में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है जैसे आपकी वैवाहिक स्थिति, आपके पिताजी का नाम, आपकी माता जी का नाम आदि।

इसके बाद आपको अपनी Family Details दर्ज करनी होंगी इसमें आपको नीचे दी गई जानकारी दर्ज करने पड़ती हैं।

  • आपकी सालाना Income,
  • आप जो फंड Zerodha App पर Add करोगे ट्रेडिंग के लिए उसकी Report आपको कितने समय में चाहिए ये सेलेक्ट करें,
  • इसके बाद अपना Experience भरें,
  • आप क्या करते हैं उसकी Details,
  • आप Political Expose हैं (इस पर No सेलेक्ट करे) अब आपको Continue पर क्लिक कर लेना है।

Step-9:

इस वाले चरण में आपको अपना बैंक खाता लिंक करना है यहां पर आप अपने बैंक का IFSC Code, खाता नंबर और खाता धारक का नाम भरने के बाद Continue करेंगे।

इसे भी पढ़े – Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye – 10 Best Apps

Step-10:

दोस्तों अब आपको यहां पर Video Verification करना है इसके लिए आपको आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक नंबर दिखाई देगा।

आप इस नंबर को कहीं Note कर सकते हैं अब आपको अपने मोबाइल का कैमरा ओपन करके लगभग 3 सेकंड का वीडियो शूट करना है।

अब आप उस वाले नंबर पर अपनी वीडियो को Send कर देंगे इस वाले Step में आपका वीडियो वेरीफिकेशन पूरा हो जाता है।

Step-11:

Zerodha पर खाता बनाने के इस Step में आपको कुछ Documents Upload करने हैं इसमें सबसे पहले आपको कैंसिल चेक या बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना है।

इसके बाद आप यहां पर अपने Sign की फोटो, पैन कार्ड की फोटो, अपलोड करेंगे और फिर Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Step-12:

अब आपको सामने Equity दिखाई देगा जहां पर आप को डिजिटल हस्ताक्षर करने हैं इन्हें हम E-signature भी कह सकते हैं।

Step-13:

यहां पर आपको फिर से अपने आधार कार्ड का 16 अंकों का कोड दर्ज करना है फिर से आपकी आधार कार्ड में Registered मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

आप यहां पर OTP दर्ज करने के बाद अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन पूरा कर देंगे यहां पर आपको अब वह फॉर्म दिखाई देगा जो आपने अभी भरा है।

आपको इसमें Sync Now वाले बटन पर क्लिक करना है ऐसा करने पर आप जरोदा एप्लीकेशन पर खाता खोलने के संबंध में अंतिम स्टेप पर पहुंच जाएंगे।

Step-14:

एक बार फिर से आपको यहां पर अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है और फिर OTP Submit करने के बाद वेरिफिकेशन पूरा कर लेना है।

इन सभी चरणों को बिल्कुल इसी तरीके से पूरा करने के बाद Zerodha App पर आपका खाता पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा अब आपको यहां Finish पर क्लिक करना है।

इस संबंध में आपके पास SMS और Mail Send कर दिया जाएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपने इस ऐप पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है।

इतने Process के बाद लगभग 24 से 48 घंटे के समय के भीतर आपको ID और Password आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Address पर Mail कर दिए जाएंगे।

अब आपने यहां पर 100% अपना Demat Account खोल लिया है अब आप इस पर Trading करने के लिए पूरी तरह योग्य हैं। “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents”

इसे भी पढ़े – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (घर बैठे पैसे कैसे कमाए) 2023

Zerodha Me Demat Account Kaise Khole

दोस्तों इस एप्लीकेशन पर खाता खोलने के लिए आप अगर हमारे द्वारा ऊपर बताई गई प्रक्रिया का अनुपालन करते हैं तो यहां पर आपका Demat Account Automatically ओपन हो जाता है।

अगर आप शुरू से इसके बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आप Zerodha App पर अपना सामान्य खाता बनाएं फिर आप आगे की Steps Follow करके अपना Demat Account शुरू कर सकते हैं।

Zerodha App Kaise Use Kare

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत आसान है सबसे पहले आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे और फिर अपना खाता बनाएंगे।

जब आपके पास इस ऐप की ID और Password Send कर दिए जाते हैं तब आप यहां पर Log In करेंगे और सीधे अपनी प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएंगे।

यहां पर आप अपनी Profile Photo Upload कर सकते हैं अपने बारे में कुछ सामान्य जानकारी दे सकते हैं फिर से आप Home Page पर वापस आ जाएंगे।

होम पेज पर आप इस एप्स के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं और अपने अनुसार उन्हें इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे Trading, SIP, Mutual Fund, Bonds आदि।

Zerodha Me Option Trading Kaise Kare

इस एप्लीकेशन पर आप निफ़्टी और बैंक निफ़्टी में Option Trading करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप ऐप को ओपन करेंगे और फिर निफ़्टी या बैंक निफ़्टी वाले विकल्प चुनेंगे।

आपने जो भी विकल्प चुना है देखेंगे कि वह इस समय किस Position पर चल रहा है आप अपने आंकड़ों के अनुसार उससे ऊपर या नीचे की Value का चुनाव कर सकते हैं।

इसके लिए आप Option Chain वाले विकल्प मे जाएंगे और वहां पर Call या Put अपने हिसाब से कुछ भी चुन सकते हैं उसी के अनुसार फिर निवेश करके Option Trading कर सकते हैं। “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents”

इसे भी पढ़े – Loco App Se Paise Kaise Kamaye | लोको एप्प से पैसे कैसे कमाए

Zerodha Me Share Kaise Kharide

शेयर बाजार में निवेश करने का यह सबसे आसान तरीका है अगर आप Zerodha में शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले Research करें और पता लगाएं कि किस शेयर में निवेश करने पर आपको अधिक फायदा हो सकता है।

फिर आप उसी के हिसाब से किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं अगर आपको फायदा होता है तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने App में Market Watch वाले विकल्प में जाकर अलग-अलग Watch List के हिसाब से शेयर खरीद सकते हैं।

Zerodha Me IPO Kaise Kharide

इस एप्लीकेशन पर IPO खरीदने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन में लॉगइन करना है और अपनी प्रोफाइल वाले विकल्प में जाना है।

वहीं पर Console में नीचे की तरफ आप IPO वाला विकल्प देखेंगे यहीं पर क्लिक करें  अब आपके सामने वर्तमान समय में चल रहे सभी IPO की लिस्ट आ जाएगी।

आप जिस भी IPO को खरीदना चाहते हैं उसके सामने Apply वाले बटन पर क्लिक करेंगे अगले पेज में आप संबंधित IPO की Details देखकर और भुगतान करने के बाद उसे खरीद सकते हैं।

Zerodha Me Intraday Trading Kaise Kare

Intraday Trading, Trading का ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी के शेयर सिर्फ 1 दिन के लिए खरीद सकते हैं अगर आप Zerodha App पर इस तरह की Trading करना चाहते हैं।

तो आपको अपनी प्रोफाइल वाली विकल्प पर जाकर अगले Interface में Intraday Trading वाले Option को चलना पड़ेगा 

फिर आप अपनी रिसर्च के आधार पर किसी भी कंपनी के शेयर 1 दिन के लिए होल्ड कर सकते हैं और इस तरह की ट्रेडिंग कर सकते हैं। “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents”

इसे भी पढ़े – Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023- जानिए 12 बेहतरीन तरीके हिंदी में

Zerodha Account Opening Timing

जब आप इस एप्लीकेशन पर अपना Demat Account शुरू करते है तो उसे पूरी तरीके से ओपन होने में 24 घंटे से 48 घंटे का समय लग जाता है।

इसकी जानकारी आपको SMS और Email Address के जरिए दे दी जाती हैं।

Zerodha Me SIP Kaise Kare

इस एप्लीकेशन पर आप बहुत आसानी से SIP में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आप शेयर बाजार से जुड़े इस Term के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बता दें।

कि जब आप किसी निश्चित समय के लिए किस्तों में कोई धनराशि जमा करते हैं और वह निर्धारित समय सीमा के बाद आपको ब्याज के साथ मिलता है तो उसे SIP कहा जाता है।

Zerodha में SIP में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन ओपन करना है और फिर अपनी प्रोफाइल वाले विकल्प का चुनाव करना है।

अब आपके सामने प्रोफाइल ओपन हो जाएगी तो नीचे की तरफ आप बहुत सारे Options से देखेंगे जिनमें एक Option SIP होगा।

आप इस विकल्प पर क्लिक करके सभी तरह की जानकारी ले सकते हैं और अपनी रिसर्च के आधार पर SIP में निवेश कर सकते हैं।

Zerodha Me Trading Kaise Kare

इस एप्लीकेशन की मदद से आप सभी तरह की Trading कर सकते हैं अगर आप शेयर बाजार में Trading में रुचि रखते हैं तो Zerodha ऐप की मदद से किसी भी शेयर को आसानी से Buy ओर Sell कर सकते हैं।

जब आप इस एप्लीकेशन पर ट्रेडिंग करते हैं तो आपको किसी भी तरह का ब्रोकरेज चार्ज नहीं देना पड़ता है Zerodha की मदद से आप Online Trading करके पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप किसी भी कंपनी में शेयर ख़रीदना चाहते हैं तो आपको उस कंपनी के बारे में सही तरीके से जानकारी कर लेनी चाहिए कि वह कंपनी क्या काम करती है, कंपनी का प्रदर्शन कैसा है कंपनी किस प्रकार Growth कर रही है आदि।

सभी तरह की जानकारी के बाद आप इस ऐप पर कोई शेयर खरीद सकते हैं यहां पर आपको कंपनी के शेयर के Performance के Chart भी दिए जाते हैं।

आप उनका सही तरीके से अध्यन करने के बाद कंपनी के आंकड़ों का Analysis कर सकते हैं। “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents”

इसे भी पढ़े – Top 5 Best Caller Name Announcer App for Android in Hindi 2023

Zerodha Brokerage Calculator

अगर आप इस एप्लीकेशन पर Trading करते हैं तो आपको कुछ भी Brokerage Charge नहीं देना पड़ता है लेकिन अगर आप यहां पर Intraday, F&O आदि में निवेश करते हैं तो आपको ₹20 का Charge देना पड़ता है।

आपको इस बारे में सही तरीके से समझ आए इसके लिए आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को सही तरीके से समझ सकते हैं।

Zerodha Account Opening

जेरोधा एप्लीकेशन पर आप बहुत आसानी से अपना सारा अकाउंट खोल सकते हैं अगर आप यहां पर Demat Account शुरू करना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया हमने पोस्ट में विस्तार से बताई है।

Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents

Zerodha Margin Calculator 

यह एप्लीकेशन मार्जिन की गणना अपने खुद के तरीके से करता है इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्लीकेशन बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी 20% मार्जिन देता है। “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents”

Account Opening Charges In Zerodha

अब आप इस एप्लीकेशन पर पहली बार अपना Demat Account शुरू करते हैं तो आपको ₹200 Commodity Charge के रूप में देने पड़ते हैं।

वहीं अगर आप इस ऐप पर Equity और Currency की सर्विस का भी फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको ₹300 चार्ज देना पड़ता है।

इस तरह अगर हम जिरोधा एप्लीकेशन पर अकाउंट खोलने के Charges के बारे में बात करें तो यह ₹500 होता है।

Zerodha Account Opening Documents

जब आप इस एप्लीकेशन पर खाता खोलने के लिए जाते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की Scan की हुई Copies अपने पास रखनी चाहिए क्योंकि वह यहां पर अपलोड होती हैं।

Zerodha पर खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

  • पैन कार्ड,
  •  आधार कार्ड,
  • रद्द किया हुआ चेक या बैंक स्टेटमेंट,
  • कागज पर आपके हस्ताक्षर,
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

इन दस्तावेजों के साथ आप Zerodha Application पर अपना खाता शुरू कर सकते हैं।

Zerodha Kite Customer Care

दोस्तों इस एप्लीकेशन पर अगर आपको खाता खोलने से लेकर ट्रेडिंग करने तक किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप 080 47192020 और 080 71175337 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन की टीम का सपोर्ट ईमेल के माध्यम से लेना चाहते हैं तो आप [email protected] Email Address पर अपनी समस्या को इन्हें Mail कर सकते हैं।

Zerodha Kite Charges

Zerodha Kite App के Charges के बारे में बात करें तो यह आपको Free Equity Delivery देता है वहीं अगर आप इस ऐप पर Intraday और F&O Trades करते हैं तो आपको ₹20 तक का Charge देना पड़ता है।

यह App Equity Intraday पर 0.03% का चार्ज लगाता है जो अधिकतम ₹20 तक हो सकता है वही STT/CTT में आप को 0.025% चार्ज देना पड़ता है।

इस एप्लीकेशन की BSE और NSE पर ट्रांजैक्शन चार्जेस लगभग बराबर होते है जो कि 0.00345% है अगर इसके इस Stamp Charge के बारे में बात करें तो यह 0.015% हो सकता है। “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents”

इसे भी पढ़े – मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी दो – Google Mera Live Location Kya Hai

Zerodha Kite Me Option Trading Kaise Kare

जीरोधा काईट एप्लीकेशन ओपन करें उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पर जाएंगे प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा।

नीचे की तरफ आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से एक विकल्प Option Trading भी होगा आप इस विकल्प पर क्लिक करके निफ्टी और बैंक निफ्टी में Option Trading कर सकते हैं।

Option Trading करने के लिए आप Option Chain वाली विकल्प का चुनाव करेंगे यहां पर आप अपने Analysis के अनुसार किसी भी Value का चुनाव कर सकते हैं।

फिर आप अपने हिसाब से Call या Put खरीद सकते हैं और ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं इस ऐप पर पैसे कमाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है।

Zerodha Kite Me IPO Kaise Kharide

Zerodha Kite App पर किसी भी कंपनी का IPO खरीदना बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप को ओपन करना है और अपनी प्रोफाइल पर जाना है।

फिर आप यहां पर अगले इंटरफ़ेस में नीचे की तरफ बहुत सारे विकल्प देखेंगे नीचे की तरफ आपको IPO का विकल्प दिखा देता है इसे Profile Console भी कहते हैं।

जैसे ही आप इस विकल्प का चयन करते हैं अगले पेज में आपको वह सभी IPOs दिखाई देंगे जो खरीदने के लिए उपलब्ध है।

आपने अपने हिसाब से किसी भी IPO को खरीद सकते हैं इसके लिए आपको Apply वाले बटन को क्लिक करना होगा। “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents”

इसे भी पढ़े – 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye 2023 (5paisa app से पैसे कैसे कमाएं)?

Zerodha Kite Kaise Use Kare

इस ऐप इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है सबसे पहले आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे फिर आप अपना खाता बनाएंगे।

अब आप यहां पर ₹200 जमा करने के बाद Demat Account शुरू कर सकते हैं कुछ समय के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज और ईमेल के द्वारा आपको आईडी और पासवर्ड की जानकारी दे दी जाएगी।

उनकी मदद से आप अपने खाते में Log In कर सकते हैं होम पेज पर आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाती है आप अपने हिसाब से इस ऐप को फिर काम में ले सकते हैं।

How To Start SIP in Zerodha Kite

SIP शेयर बाजार में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है Zerodha App पर एसआईपी शुरू करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में पहुंचना होगा।

वहां पहुंचने के बाद आप SIP विकल्प पर चुनाव करेंगे फिर आप आगे प्लान चुन सकते हैं फिर आपको उस प्लान के बारे में सभी तरह की जानकारी दे दी जाएगी।

आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी SIP को चुन सकते हैं और फिर उसमे महिने के हिसाब से पैसे जमा कर सकते हैं आप अपने हिसाब से समय सीमा का भी निर्धारण कर सकते हैं।

जब आपके SIP की समय सीमा पूरी हो जाएगी तो आपको आपके द्वारा जमा किया हुआ पूरा पैसा ब्याज के साथ मिल जाएगा इसी तरह आप यहां पर SIP शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – IPO Kya Hai in Hindi | IPO में निवेश कैसे करें? Benefits of IPO क्या है?

निष्कर्ष (Zerodha App Kaise Use Kare)

आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने Zerodha App के संबंध में “Zerodha App Kaise Use Kare (Zerodha Me Account Kaise Khole) | Account Opening Charges in Zerodha | Zerodha Brokerage/ Margin calculator | Zerodha Account Opening Documents” जानकारी प्राप्त की है हम आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से बेहतरीन जानकारी मिली होगी।

अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और शेयर बाजार की मदद से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Zerodha App जरूर Try करना चाहिए।

आप यहां पर मात्र ₹200 में अपना खाता शुरू कर सकते हैं और फिर शेयर बाजार के अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 thought on “Zerodha App Kaise Use Kare | Zerodha Me Account Kaise Khole”

Leave a Comment