YouTube Se Paise Kaise Kamaye (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

YouTube Se Paise Kaise Kamaye step by step in Hindi (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी): आज की पोस्ट में हम जानकारी देने वाले हैं YouTube  से पैसे कैसे कमाए- YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में।

दोस्तों जब से पूरी दुनिया को कोरोना महामारी ने घेरा है तब से लोग ऑफलाइन पैसा कमाने की तुलना में ऑनलाइन पैसा कमाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं YouTube एक ऐसा ही तरीका है जिसमें आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सिर्फ YouTube ही एक तरीका नहीं है बल्कि और भी कई तरीके हैं जैसे Blogging, Affiliate Marketing, Freelancing, Share Market आदि।

आप YouTube पर ऐसे बहुत सारे लोगों को जानते होंगे जो यहां से लाखों रुपए कमा रहे हैं इसीलिए लोग YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं।

अगर आप भी YouTube से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि यहां पर हमने उन सभी तरीकों के बारे में बताया है जिन्हें फॉलो करके आप YouTube से पैसा कमा सकते हैं।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye step by step in Hindi (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)

YouTube क्या है?

YouTube से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर YouTube क्या है।

दोस्तों यह एक Free Video Sharing Platform है जिस पर दुनिया का कोई भी आदमी अपना Channel Create करके वीडियो अपलोड कर सकता है।

YouTube पर चैनल बनाने के लिए और वीडियो अपलोड करने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है यह पूरी तरह Free Platform है।

YouTube Google के द्वारा ही विकसित किया गया एक Platform जो आपको लगभग हर एक स्मार्टफोन में देखने के लिए मिल जाता हैं।

इसलिए YouTube  पर अपलोड की गई वीडियो किसी भी इंटरनेट प्लेटफार्म की तुलना में ज्यादा जल्दी वायरल हो जाती है YouTube  पर Video Upload करने के लिए अकाउंट बनाना होता है जिसे YouTube Channel कहते है।

YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है यहां पर हर रोज लाखों लोग अपनी पसंद के अनुसार Videos Search करते हैं।  

YouTubers अपनी वीडियो को Search Results में Top पर लाने के लिए Video के Title, Description, Tag आदि में Keywords का Use करते हैं।

YouTube के बारे में अच्छी बात यह है कि यह आपकी वीडियो को Auto Promote करता है जैसे अगर आप कोई वीडियो देखते हैं तो उस से Related वीडियो नीचे आ जाती हैं जिससे अन्य वीडियो पर Views आने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़े – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है (घर बैठे मोबाइल से खोलें सेविंग्‍स अकाउंट)?

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों YouTube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आप यहां पर YouTube चैनल शुरू करने से लेकर अपने खुद के Products YouTube चैनल के जरिए बेचकर पैसा कमा सकते है इसके अलावा भी इस Platform से पैसे कमाने के कई सारे शानदार तरीके हैं।

विशेष रूप से YouTube चैनल से पैसा कमाने के लिए Google Adsense, Affiliate Marketing Sponsorship और Paid Promotion आदि तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं जिनके बारे में नीचे हम आपको विस्तार से बताएंगे। “YouTube Se Paise Kaise Kamaye step by step in Hindi (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)”

1. Google Adsense के द्वारा YouTube पैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने का यह सबसे पहला और शानदार तरीका है दुनिया का हर एक बड़े से बड़ा YouTuber सबसे पहले इसी तरीके से YouTube  से पैसा कमाता है।

इस समय बहुत सारे ऐसे बड़े-बड़े YouTubers मौजूद है जो सिर्फ Google Adsense को यूज करते हुए YouTube की मदद से लाखों रुपए प्रति महीने की कमाई करते है।

अगर आप भी YouTube  चैनल पर Google Adsense को Use करते हुए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक YouTube  चैनल बनाकर उसे गूगल Adsense करना पड़ेगा।

YouTube पर Google Adsense से पैसे कमाने के लिए Steps

  • सबसे पहले आप अच्छी सी Niche चुनकर उस से Related YouTube Channel बनाएं।
  • अब आप नियमित रूप से अपने चैनल पर Niche के अनुसार वीडियो अपलोड करते रहे।
  • धीरे-धीरे आपके YouTube  चैनल पर Views आने लगेंगे और आपके Subscribers की संख्या बढ़ने लगेगी।
  • जब आपके YouTube Channel पर पिछले 12 महीनों में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाए तब आप उसे Google Adsense Approval के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपकी वीडियो पर Ads आने शुरू हो जाएंगे जिसे आप की कमाई होने लगेगी।
  • YouTube पर Google Adsense को इस्तेमाल करते हुए आप जो भी पैसा कमाते हैं वह आपके Google Adsense के अकाउंट में आते हैं जिन्हें आप वहां से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. Affiliate Marketing करके YouTube से पैसे कमाए

YouTube Channel से ज्यादा पैसा कमाने का यह सबसे पॉपुलर तरीका है यह 1 तरीके से डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है जिसमें आप किसी कंपनी के उत्पाद या सेवा को अपने चैनल के द्वारा Promote करते हैं।

जब आपके द्वारा शेयर की गई लिंक से कोई भी यूजर उस उत्पाद या सेवा को खरीदना है संबंधित कंपनी के द्वारा आपको कमीशन दिया जाता है जिससे आप की कमाई होती है इस तरीके में आप Google Adsense से कई गुना अधिक कमाई कर सकते हैं।

YouTube पर Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए Steps

  • सबसे पहले आपको किसी भी उत्पाद या सेवा से जुड़ा हुआ एक YouTube Channel बनाना है।
  • अब आप नियमित रूप से उस उत्पाद या सेवा से रिलेटेड वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करेंगे।
  • धीरे-धीरे आपकी वीडियो पर Views आने लगेंगे और आपके चैनल पर Subscriber बढ़ने लगेंगे।
  • अब आपको एक अच्छा सा Affiliate Network Join करना है जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, ebay आदि।
  • फिर आप उस कंपनी के उत्पादों को अपने चैनल के जरिए Promote कर सकते हैं और नीचे Products खरीदने का लिंक भी दे सकते हैं।
  • जैसी कोई User आपके लिंक पर क्लिक करके Product खरीदता है तो कंपनी के द्वारा आपको कमीशन मिलेगा। “YouTube Se Paise Kaise Kamaye step by step in Hindi (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)”

3. Sponsorship करके YouTube से पैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने का यह भी एक बहुत ही शानदार तरीका है जब आपका YouTube Channel सफल हो जाता है तो आपको Sponsorship Post मिलने लगती है जिसका Promotion करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आपका YouTube Channel जितना ज्यादा Popular होगा उतनी ही ज्यादा स्पॉन्सरशिप पोस्ट आपको मिलेगी और उसके बदले में आप की कमाई भी ज्यादा होगी।

जब आपके YouTube Channel पर 5000 Subscribers हो जाते हैं तब आप Sponsorship के लिए Apply कर सकते हैं।

Sponsorship में आप किसी भी कंपनी, संगठन या व्यक्तिगत के Products या सेवा का अपने YouTube Channel पर वीडियो के माध्यम से Promotion करते हैं जिसके बदले में आपको कंपनी के द्वारा पैसा दिया जाता है।

Sponsorship में आपको कंपनी का द्वारा महीने के हिसाब से या फिर साल के हिसाब से पेमेंट दिया जाता है।

YouTube पर Sponsorship से पैसे कमाने के लिए Steps

  • सबसे पहले आप एक चैनल तैयार करें और उसे Grow करने के लिए नियमित रूप से उस पर Content Publish करते रहे।
  • जब आपके चैनल पर 5000 Subscribers हो जाए तब आप उसे YouTube Sponsorship के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • Approval मिलने के बाद आप अलग अलग ब्रांड, कंपनी या संगठन की स्पॉन्सरशिप करके पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – ATM Se Paise Kaise Nikale (एटीएम से पैसा कैसे निकाले) 2023

4. Paid Promotion करके YouTube से पैसे कमाए

अगर आपको YouTube Channel पर Google Adsense का Approval नहीं मिल रहा है और आप Sponsorship, Affiliate Marketing आदि के बारे में नहीं जानते हैं तो आप के लिए YouTube से Paid Promotion करके पैसा कमाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

दोस्तों इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको Basically किसी का Promotion करना होता है जिसके बदले में उसके द्वारा आपको पैसा दिया जाता है।

आप चाहे तो किसी भी नई सेवा का Promotion अपने YouTube Channel से कर सकते हैं या फिर किसी ऐसे YouTuber का प्रमोशन कर सकते हैं जिसके चैनल पर Subscribers की संख्या कम है।

आपने YouTube पर ऐसी बहुत सारी वीडियो देखी होंगी जिसमें सामने वाले व्यक्ति के द्वारा वीडियो के बीच में किसी सेवा या उत्पाद के बारे में बताया जाता है वह एक तरीके से Paid Promotion ही होता है।

Paid Promotion में आपको एक बार Promotion करने पर एक बार मिल पैसा मिलता है जबकि Sponsorship में आपको 1 महीने या 1 साल के हिसाब से पैसा मिलता है।

Paid Promotion करने के लिए आप चाहे तो अपने YouTube Channel पर इस संबंध में पोस्ट डाल सकते हैं या फिर अपने YouTube  चैनल के About Section में भी इस बारे में बता सकते हैं।

YouTube पर Paid Promotion से पैसे कमाने के लिए Steps

  • आप जिस भी विषय में अच्छी जानकारी सकते हैं उस से Related एक YouTube Channel तैयार करें और उस पर अच्छा Content डालकर उसे Grow करें।
  • जब आपका चैनल लोकप्रिय हो जाता है तब लोग खुद आपसे संपर्क करते हैं आप उनके लिए Paid Promotion करके पैसा कमा सकते हैं।
  • ऐसे लोग आपसे आसानी से संपर्क कर पाए इसके लिए आप अपने YouTube Channel के Description में अपना Email Address, सोशल मीडिया अकाउंट के Links छोड़ सकते हैं।

5. Traffic Divert करके YouTube से पैसे कमाए

वैसे तो यह YouTube से पैसे कमाने का एक Indirect तरीका है लेकिन फिर भी इस तरीके से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक वेबसाइट शुरू करनी पड़ती है।

फिर आप उस वेबसाइट पर अपने YouTube Channel के ट्रैफिक को भेजकर वहां से Adsense की मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं इससे आपके YouTube Channel और Website दोनों का Promotion एक साथ हो जाता है।

YouTube पर Traffic Divert से पैसे कमाने के लिए Steps

  • जिस भी केटेगरी से संबंधित आपका YouTube Channel है उसी कैटेगरी से जुड़ा हुआ एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं।
  • नियमित रूप से अपने Blog पर Content पब्लिश करते रहें और उसी Content से जुड़ा हुआ वीडियो शूट करके अपने चैनल पर अपलोड करें।
  • अब आप को अपनी वीडियो मे अपनी वेबसाइट के बारे में बताना है उन लोगों से अपनी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए कहना है।
  • इससे आपके YouTube Channel की Audience आपके Blog में जाएगी तो आप वहां से Adsense की मदद से अच्छे पैसे कमा पाएंगे। “YouTube Se Paise Kaise Kamaye step by step in Hindi (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)”

6. YouTube Shorts से YouTube पैसे कमाए

जैसा कि आप सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं कि इस समय Short Video बहुत ज्यादा चलन में है इसी को देखते हुए YouTube के द्वारा भी YouTube Shorts Feature बनाया गया है जहां पर आप 60 सेकंड तक की वीडियो बना सकते हैं।

लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं YouTube Shorts की मदद से भी पैसा कमाए जा सकता है दोस्तों YouTube Shorts से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने में आप एक Short Video बनाकर उसमें, Affiliate Products का प्रमोशन करके, Sponsorship करके, Paid Promotion करके और अपनी वेबसाइट पर Traffic भेज कर पैसा कमा सकते हैं।

हाल ही मे YouTube Shorts Fund भी लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से भी आप सीधे YouTube से पैसा कमा सकते हैं।

YouTube पर Shorts से पैसे कमाने के लिए Steps

  • सबसे पहले आप YouTube Shorts Channel बनाए इसके लिए आप पहले से Niche Research करके तैयार रखें।
  • अब आप अपनी Niche के According उस पर नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करते रहें।
  • धीरे धीरे आपका Channel, Shorts Channel के रूप में फेमस हो जाएगा फिर आप ऊपर बताए गए तरीको में से किसी को भी Follow करके पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale (आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?)

7. अपने Product Sell करके YouTube से पैसे कमाए

अगर आप उस तरह का बिजनेस करते हैं जिसमें आप अपने खुद के Products बनाते हैं तो आप अपने YouTube Channel के माध्यम से उन Products का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।

यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अपने बिजनेस का प्रमोशन करते हैं वह भी YouTube वीडियो के माध्यम से यह एक शानदार तरीका माना जाता है अपने Products का Promotion करके पैसे कमाने के लिए।

अपने Product बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको उस से Related YouTube Channel बनाना है जिस तरह के Products आप बनाते हैं।

अब आप नियमित रूप से अपने YouTube Channel पर अपने प्रोडक्ट से जुड़ी हुई वीडियो अपलोड करते रहेंगे और वीडियो के Description में Product Details के बारे में भी जानकारी देंगे।

YouTube पर जो भी लोग आपके Products में Interested होंगे वह आपसे संपर्क करेंगे फिर आप उन्हें अपने Products के बारे में अधिक जानकारी देकर और उन्हें Sell करके पैसा कमा सकते हैं।

Now, YouTube पर Product Selling से पैसे कमाने के लिए Steps

  • आप जिस भी तरह का उत्पाद बनाते हैं उससे जुड़ा YouTube Channel बनाएं और वहां पर अपने उत्पाद के बारे में वीडियो अपलोड करें।
  • जो भी लोग आपकी उत्पाद को खरीदने में रुचि रखते हैं वह आपसे संपर्क करेंगे आप उन्हें अधिक जानकारी देकर और अपने उत्पाद बेच कर पैसा कमा सकते हैं। “YouTube Se Paise Kaise Kamaye step by step in Hindi (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)”

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Shorts, YouTube के द्वारा बनाया गया एक ऐसा फीचर है जहां पर आप अधिकतम 60 सेकंड का Video Content अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।

इस 60 सेकंड की वीडियो में आप उस विषय के बारे में बता सकते हैं जिस वजह से जुड़ा आपका YouTube Channel है या फिर आप किसी भी कंपनी या संगठन की सेवाओं का प्रमोशन कर सकते हैं।

YouTube Shorts से पैसे कमाने की विशेष रूप से दो तरीके हैं पहले तरीके में तो यह है कि आप अपने YouTube Shorts पर Affiliate Marketing कर सकते हैं, किसी ब्रांड या कंपनी का प्रमोशन कर सकते हैं, Sponsorship कर सकते हैं और अपने खुद के उत्पाद YouTube Shorts की मदद से बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

इसमें दूसरा तरीका यह है कि आप अपने YouTube Shorts के चैनल को Google Adsense से Monetize कर सकते हैं Monetization का फीचर YouTube के द्वारा हाल ही मे लॉन्च किया गया है इसमें आपको Shorts Funds के द्वारा भी पैसा मिलता है।

YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye

जब आप YouTube से पैसे कमाने के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले उसके लिए आप अपना एक YouTube Channel बनाते हैं।

फिर आप उस Channel को धीरे धीरे Grow करते हैं उस पर Subscribers की संख्या बढ़ाते हैं और फिर अलग अलग तरीके से YouTube Channel की मदद से पैसा कमाते हैं।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए वही तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं जो YouTube से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर जाते हैं क्योंकि YouTube पर आप अपना YouTube Channel बना कर ही पैसा कमाते हैं। “YouTube Se Paise Kaise Kamaye step by step in Hindi (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)”

इसे भी पढ़े – ZuPee Gold Se Paise Kaise Kamaye – 2023 (सही तरीका)

संबंधित प्रश्न

  1. YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

YouTube Subscribers की संख्या पर पैसे नहीं देता है यह आपकी वीडियो पर आने वाले Views के आधार पर आपको पैसे देता है जीतने ज्यादा Views आपकी वीडियो पर आते हैं उतनी ही अधिक कमाई आपकी होती है।

  1. YouTube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

Google Adsense, Affiliate Marketing और Paid Promotion YouTube से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके माने जाते हैं।

  1. YouTube पर कौन से तरीके से सबसे ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है?

Sponsorship और Affiliate Marketing दो ऐसे तरीके हैं जिनसे आप YouTube पर किसी भी अन्य तरीके के मुकाबले कई गुना अधिक कमाई कर सकते हैं।

  1. YouTube पर Sponsorship से पैसे कमाने के लिए ग्राहक कैसे मिलते हैं?

जब आपका YouTube Channel फेमस हो जाता है तब Automatic आपको Sponsorship मिलने लगती है विभिन्न कंपनी, ब्रांड, संगठन तथा Brand Sponsorship के लिए आपसे संपर्क करते हैं।

  1. YouTube  से कितना पैसा कमा सकते हैं?

दोस्तों इसका सीधा-सीधा जवाब इस पर निर्भर करता है कि आप YouTube  से पैसे कमाने के लिए कौन सा तरीका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप Google Adsense इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कमाई कम होती है वहीं अगर आप Affiliate Marketing, Sponsorship करते हैं तो आपकी कमाई ज्यादा होती है।

इसे भी पढ़े – Cryptocurrency Kya Hai (क्रिप्टो करेंसी क्या है)?

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट के द्वारा आपने “YouTube Se Paise Kaise Kamaye step by step in Hindi (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)” के 7 तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है इसके अलावा आपने यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए और यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए के बारे में भी सीखा है।

हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको YouTube से पैसे कमाने के संबंध में अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण जानकारी मिली होगी और आप इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करेंगे।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

Leave a Comment