WhatsApp Delete Message Recover Kaise Kare

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

WhatsApp Delete Message Recover Kaise Kare बहुत बार ऐसा होता है कि हमसे जाने अनजाने में WhatsApp पर आए हुए Message Delete हो जाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि हम इस प्रकार के Message को खुद से भी Delete कर देते हैं लेकिन बाद में हमें उनकी आवश्यकता पड़ती है।

अगर आपने भी गलती से या फिर जानबूझकर अपने WhatsApp Message Delete कर दिए हैं और आप WhatsApp Message Recover Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हैं तो स्वागत है आपका इस पोस्ट पर। अगर आप भी अपनी WhatsApp Chat को खो चुके हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है।

यहां पर हम आपके साथ उन सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे WhatsApp Message को Recover किया जा सकता है। इस Blog Post में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं कि आप किस तरह से Delete हुई WhatsApp Chat को Recover कर सकते हैं।

WhatsApp Delete Message Recover Kaise Kare

दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं कि WhatsApp पर Delete हुए Message को किस प्रकार देखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति के द्वारा हमें WhatsApp पर Message किया जाता है और उसे तुरंत Delete For Everyone कर दिया जाता है।

ऐसा करने से उस व्यक्ति के द्वारा भेजा गया Message हमारी WhatsApp की Chat से भी Delete हो जाता है। इस प्रकार के Delete किए हुए Message को आप बहुत आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए दो तरीके मुख्य रूप से प्रभावी हैं जिनके बारे में नीचे बताया है।

पहला तरीका: इस तरीके के माध्यम से आप बहुत आसानी से WhatsApp पर किसी के भी द्वारा Delete किए गए Message देख सकते हैं। जब कोई इंसान आपको Message करके तुरंत उसे अपनी तरफ से Delete कर देता है तो हम सोच में पड़ जाते हैं।

कि आखिर उसने ऐसा क्या लिखा होगा जो वह हमें नहीं दिखाना चाहता। लेकिन अब इस समस्या का पूरी तरह समाधान है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Notisave नाम का Application Download करना होगा। इसके लिए आप हमारी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

WhatsApp Delete Message Recover Kaise Kare

इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के बाद आप इस पर अपना खाता बनाएंगे। फिर आप बहुत आसानी से इस ऐप की मदद से अपने WhatsApp पर Delete किए हुए Message देख सकते हैं।

दूसरा तरीका: अगर आप WhatsApp पर Delete किए हुए Message देखने के लिए किसी ऐसे तरीके के बारे में जानना चाहते हैं जिसमें आपको किसी भी App की मदद ना लेनी पड़े तो यह तरीका आपके लिए बहुत प्रभावी हो सकता है।

अगर आप अपने मोबाइल फोन में साधारण WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो Deleted Message को देखने के लिए निश्चित तौर पर आपको अन्य Apps को Download करना पड़ेगा।

लेकिन दोस्तों अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Delete हुए Message देखने के लिए किसी भी App को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

GB WhatsApp में खुद का एक फीचर होता है कि जब कोई व्यक्ति अपनी तरफ से किसी Message को Delete कर देता है तो वह Message आपकी WhatsApp Chat से Delete नहीं होता है। इस प्रकार आप बहुत आसानी से इन दोनों तरीकों से WhatsApp पर Delete किए हुए Message देख सकते हैं।

How To Recover Permanently Deleted WhatsApp Messages

चलिए अब हम आप को विस्तार पूर्वक बताते हैं कि अगर आपके मोबाइल फोन के WhatsApp से Message Delete हो गया है तो आप उसे Permanently Recover कैसे कर सकते हैं।

Step-1

दोस्तों अगर आप के मोबाइल फोन के WhatsApp से सारी Chat Delete हो गई है तो सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को Uninstall करना है।

Step-2

Uninstall करने के बाद आपको वापस से WhatsApp को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है। यहां ध्यान रखने योग्य बात है कि आपको उसी मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करना है जिस मोबाइल नंबर से आप पहले WhatsApp पर इस्तेमाल कर रहे थे।

Step-3

जैसी ही आप मोबाइल नंबर Verify करते हैं तो WhatsApp के द्वारा आपसे पूछा जाता है कि क्या आप अपने पुराने Message दोबारा प्राप्त करना चाहते हैं? मतलब यहां पर आपको Restore का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी पुरानी सारी WhatsApp Chat को Recover कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – Amul Franchise Registration Kaise Kare 2023 (अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें)

How To Recover Deleted WhatsApp Messages On Android

Delete हुए WhatsApp Message को वापस प्राप्त करने के कई सारे तरीके जिनमें से यह तरीका भी मुख्य तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास Android Phone है तो इस तरीके से आप बहुत आसानी से Deleted WhatsApp Messages को Recover कर सकते हैं।

Step-1

सबसे पहले आपको अपने Android Phone में WhatsApp Open करना है और Settings वाले विकल्प में जाना है। जैसी आप इस विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपको नीचे की तरफ Chats विकल्प का चुनाव करना है।

How To Recover Deleted WhatsApp Messages On Android

Step-2

इस वाले विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको सबसे नीचे की तरफ Chat backup का Option दिखाई देगा। इसी विकल्प पर क्लिक करें।

How To Recover Deleted WhatsApp Messages On Android

Step-3

इसके बाद आपको फिर से Back up का विकल्प दिखाई देगा। आप इस विकल्प को Accept कर सकते हैं। साथ ही आप यहां पर देख पाएंगे कि Backup का Size कितना है।

WhatsApp Deleted Message Recovery App

ऐसा करने से जब आप किसी अन्य मोबाइल फोन में WhatsApp को Install करते हैं तो आपकी सभी पुरानी Chat, Message और Video Recover हो जाएंगे।

ये भी पढ़े – Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023- जानिए 12 बेहतरीन तरीके हिंदी में

WhatsApp Deleted Message Recovery App

इस तरीके से Delete किए हुए Message दोबारा से प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक Application Install करना होगा। इस एप्लीकेशन का नाम है Notification History। 

अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं तो WhatsApp के Message Delete होने के बाद भी उन्हें पढ़ सकते हैं। यह एप्लीकेशन मोबाइल फोन में आने वाली हर एक Notification को Save कर लेता है।

उसके बाद Notification के आधार पर एक History तैयार कर लेता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके अपने Delete हुए Message प्राप्त कर सकते हैं।

Step-1

अगर आप Notification History App को इस्तेमाल करके दोबारा से अपने WhatsApp Message प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसे Google Play Store से डाउनलोड करना होगा।

Step-2

जैसे ही यह Application Download होने के बाद आपके मोबाइल फोन में Install हो जाता है आपको इसे Open करके कुछ Permission देनी है।

Step-3

इसके बाद जब आप इस एप्लीकेशन को खोलेंगे तो आपके सामने एक छोटा सा popups आएगा जिसमें आपको Accessibility Service और Notification Access को Enable करना है। इसके बाद आप Ok वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Step-4

इस प्रकार आप बहुत आसानी से इस एप्लीकेशन का Set-up कर सकते हैं। अब आपके मोबाइल फोन में जो भी नोटिफिकेशन आएगी उसे यह App Save कर लेगा। फिर आप नोटिफिकेशन के आधार पर WhatsApp से Delete हुए Message पढ़ सकते हैं।

Recover WhatsApp Deleted Messages Without Backup

अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप इस तरीके से बिना Backup के अपने WhatsApp के Message रिकवर कर सकते हैं। New Android Mobile Phones मे यह तरीका काम नहीं करता है। इस तरीके से WhatsApp Message पुनः प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके अपना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मे File Manager Open करना है।
  • उसके बाद आपको सीधे WhatsApp वाले Folder में जाना है जो कि आपके मोबाइल फोन की Internal Storage में होता है।
  • उसके बाद आपको Database वाले Folder में जाना है। यहां पर आपकी WhatsApp File Store रहती है। Database वाले Folder मे आपकी सभी Chat और Message भी स्टोर रहती है।
  • डेटाबेस वाले फोल्डर में जाने के बाद आपको वहां पर msgstore.db.crypt14 नाम से एक File दिखाई देगी जो WhatsApp की Latest File होती है।
  • Overwrite से बचने के लिए अब आपको इस File को Rename करना है। आप इसे msgstore_BACKUP.db.crypt14 के नाम से बदल सकते हैं।
  • Database वाले Folder मे बहुत सारी File होती हैं। इनमें से आप जिस भी प्रकार के Data को Backup करना चाहते हैं उसे msgstore.db.crypt14 से Rename कर सकते है।
  • इसके बाद आप को Google Drive मे जाकर वहां इसे Connect करना है।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में दोबारा से WhatsApp को Install करना है।
  • दुबारा Install करने के बाद आप मोबाइल नंबर की सहायता से WhatsApp मे Login करेंगे। Login करने के बाद आपके सामने Chat और WhatsApp Data, Restore करने का विकल्प आएगा।
  • इसके लिए आप जैसे ही Restore वाले बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका WhatsApp Data Restore होना शुरू हो जाएगा और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपकी WhatsApp Chat मिल जाएगी।

इस प्रकार आप बहुत आसानी से हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से Deleted WhatsApp Messages और Chat को पुनः प्राप्त कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े – Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 – ऑनलाइन आवेदन

निष्कर्ष (WhatsApp Delete Message Recover Kaise Kare)

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको WhatsApp Delete Message Recover Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। लेख में हमने आपको Deleted Message Recover करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में बताएंगे सभी तरीके आपको अच्छे से समझ आए होंगे और आप इन तरीकों से जल्द से जल्द अपना Data Restore कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment