जाने इंडिया vs न्यूजीलैंड कौन जीतेगा सेमीफाइनल मुकाबला, सबसे बड़ी प्रिडिक्शन्स2

World Cup 2023 League Matches के 9 में से 9 मैच जीतकर इंडिया अब तक अनबीटन रही है।

15 नवम्बर को भारत न्यूज़ीलैंड से वानखेड़े स्टेडिम में सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा।

इसके पहले भी भारत और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले में टकरा चुके है जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

World cup 2019  के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनो से हराया था।

 एस्ट्रोलॉजर सुमित बजाज  ने ज़ी न्यूज़ पर एक बड़ी प्रेडिक्शन की है, उनके मुताबिक इस दफा इंडिया सेमीफाइनल में जीतेगा।

बजाज बताते है, न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 से 270 रन बनाएगी, जिसे इंडिया आसानी से चेस कर लेगी।

न्यूज़ीलैंड के आलराउंडर रचिन रविन्द्र 9 लीग मैचों में अब तक 565 रन बना चुके है, बजाज के मुताबिक सेमीफाइनल में रचिन अच्छा परफॉर्म नही करेंगे।

सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी वो 19 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी।