छठ पूजा पर न करे ये सामान्य गलतियां, वरना टूट सकता है व्रत
छठ पूजा के अवसर पर साफ सफाई का बड़ा महत्व है, इसलिए घर से लेकर घाट तक को साफ सुथरा रखें।
छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन और अन्य सामग्रियों को साफ हाथों से ही छुए और प्रसाद को बच्चो से दूर साफ स्थान पर रखे।
यदि इस्तेमाल किया जाने वाला सूप या कलश पीतल का है तो उसे साफ करके ही इस्तेमाल करें।
छठ का व्रत रखने वाली महिलाओं को बीएड या फिर गद्दे पर नही सोना चाहिए।
छठ पूजा पर व्रत रखने वालों को चारों दिन जमीन पर ही सोना चाहिए।
प्रसाद के लिए लाई गयी चीज का इस्तेमाल पूजा समाप्त होने के बाद पारण के समय पर ही करें।
व्रत रखमे वालो को 4 दिनों तक लहसुन व प्याज का सेवन नही करना चाहिए।
नहाय खाय के दिन पवित्र नदी में स्नान करें या घर पर ही गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें।
छठ पूजा के दौरान कभी भी काली साड़ी नही पहननी चाहिए, इसे काफी अशुभ माना जाता है।