Upstox Kya Hai? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole (Upstox में Demat Account कैसे खोले)? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और कंपनियों के शेयर खरीद कर और बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं तो Upstox App आपके लिए Best Option है जो कि भारत के Best Trading Apps में से एक है।

Upstox App पर आप Trading के माध्यम से Stocks, Mutual Funds और IPOs में निवेश कर सकते हैं साथ में दूसरी कंपनियों के शेयर लेनदेन करके पैसा कमा सकते हैं।

इस ऐप से पैसा कमाने के लिए बस आपको अपना Demat Account Open करना पड़ता है जिसके बारे में भी आप किस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे।

अगर आप शेयर मार्केट की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो स्वागत है आपका अप स्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए- Upstox Se Paise Kaise Kamaye की पोस्ट में।

इस पोस्ट में हम आपको Upstox Kya Hai, Upstox App Download कैसे करें, Upstox App पर Trading और Upstox App Se Paise Kaise Nikale के बारे में भी Complete Guide करेंगे।

Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye

Upstox क्या है (Upstox Kya Hai)?

Upstox एक Indian Trading App है जिसे 2009 में बनाया गया था आप यहां पर शेयर बाजार में अलग अलग तरीके से निवेश कर सकते हैं।

इस ऐप के बारे में सबसे खास बात यह है कि यह भारत के सबसे अच्छी Leading Brokerage Companies में से एक है।

यह App व्यक्तिगत और संस्थाओं को निवेश सलाहकार और ब्रोकरेज की सुविधा भी देता है Trading करने के लिए यह App इतना पॉपुलर है कि इसमें मात्र 1 महीने के भीतर भारत में 100000 से भी ज्यादा Demat Account Open करवाए थे।

रवि कुमार और रघु कुमार जी के द्वारा सबसे पहले Upstox Website को बनाया था उसके बाद इसका App 2009 में गूगल प्ले स्टोर पर Publish किया गया अब यह भारत की Top Trading Company में गिनी जाती है।

अपने देश में लाखों लोग इस ऐप पर Online Trading करके पैसा कमा रहे हैं इस ऐप का Interface इतना आसान है कि कम पढ़े लिखे लोग भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्लीकेशन का नाम Upstox- Stocks &  Demat Accounts
कैटेगरी Finance, Portfolio 
डेवलपर Upstox Team
रेटिंग 4.3
डाऊनलोड 5 मिलियन+
वर्तमान संस्करण 2.0.3
लेटेस्ट अपडेट 26 सितंबर 2022
एंड्रॉयड रिक्वायरमेंट 5.0+
लाइसेंस फ्री
ऐप का साइज 23.28 MB 
डाउनलोडिंग लिंक यहां पर क्लिक करें

Upstox App Download कैसे करें

  1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर Search For Apps And Games वाले Section में Upstox App Type करें।
  2. अब आप आगे इस ऐप के बारे में कुछ सामान्य जानकारी देखेंगे वहीं पर आप को Install वाला बटन दिखाई देगा।
  3. उस बटन पर क्लिक करके आप Upstox अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye

 

The Upstox App पर Account कैसे बनाएं

  • जब आपके मोबाइल फोन में यह App डाउनलोड हो जाए तब आप इसे Install करें और फिर ओपन करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज जाएगा जहां पर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे और Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आप फिर से Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब यह आपसे 6 अंकों का Pin दर्ज करने के लिए बोलेगा आप अच्छा सा 6 अंकों का Pin दर्ज करेंगे और नीचे दिए गए Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye

  • नए पेज में आप फिर से वही 6 अंकों का पिन दर्ज करेंगे और Confirm वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर यह आपसे Fingerprint Set Up करने के लिए बोलेगा।
  • इसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Set It Up और Skip For Now आप अपने हिसाब से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।

Upstox में Demat Account कैसे खोले

  • फिर आपके सामने एक नया Interface आएगा आएगा जहां पर यह आपके ईमेल एड्रेस के बारे में पूछेगा।
  • यहां आप दो विकल्प देखेंगे आप अपने हिसाब से किसी को भी चुन कर आगे बढ़ सकते हैं।

Upstox में Demat Account कैसे खोले

  • इस तरह आप यहां पर अपना अकाउंट बिल्कुल सफलतापूर्वक बना सकते हैं।

Upstox Me Demat Account Kaise Khole?

इस एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए आप को अपना Demat Account Open करना पड़ता है जिसके लिए आप हमारे द्वारा का बताए गए Step अपना सकते हैं। “Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole (Upstox में Demat Account कैसे खोले)? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye”

  • जब आप Upstox टॉक पर Normal Account बना लेते हैं तो वहां पर आप के सामने दो विकल्प आते हैं जहां पर आपको सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

Upstox Me Demat Account Kaise Khole

  • आपके सामने कुछ Information आती है जिसे पढ़ने के बाद आप Let’s Begin वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • सबसे पहले आपके सामने Personal Details का पेज ओपन होगा जहां पर आप Screen Shot के अनुसार जानकारी दर्ज करके Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Upstox Me Demat Account Kaise Khole

  • फिर आप आगे छोटा सा Pop Up देखेंगे जिसमें यह आपके पैन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स दिखाएगा आप Yes, Continue वाले विकल्प को चुन कर आगे बढ़ेंगे।

Upstox Me Demat Account Kaise Khole

  • अब आपको आगे अपने पिताजी का नाम दर्ज करना है और फिर Continue वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • नए इंटरफेस में आप चित्र में दिखाई गई जानकारी दर्ज करके फिर से Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Upstox Me Demat Account Kaise Khole

  • आगे आप अपने Gender और Marital Status के बारे में बताएंगे और फिर से Continue पर क्लिक करेंगे।

अपस्टॉक्स में डीमैट खाता कैसे खोलें?

  • नए पेज में आप सभी विकल्पों पर क्लिक करके Continue बटन दबाएंगे।

अपस्टॉक्स में डीमैट खाता कैसे खोलें?

  • अगला पेज Identity Verification का है जिसमें आप दो विकल्प देखते हैं आप किसी भी विकल्प को चुन कर आगे बढ़ सकते हैं।

अपस्टॉक्स में डीमैट खाता कैसे खोलें?

  • यहां पर आप अपने Digital Signature दर्ज करेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे।
  • अब आपको आगे Photo Verification करना होगा जिसमें आप अपनी सेल्फी यहां क्लिक करेंगे।
  • नए पेज में आप अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी यहां दर्ज करेंगे इसमें आप खाता धारक का नाम, IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और अकाउंट टाइप आदि जानकारी दर्ज करेंगे।
  • अब अगले पेज में आपको भुगतान करना होगा जब आप Upstox App पर Demat Account Open करते हैं तो आपको ₹249 का भुगतान करना पड़ता है।
  • भुगतान करने के बाद 3 Working Days में आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा फिर आप यहां पर Trading करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों अब आप का Demat Account Upstox App पर ओपन हो चुका है और यह पैसे कमाने के लिए तैयार है अब आप यहां पर Trading के अलग अलग तरीके अपनाकर पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Top 5 Best Caller Name Announcer App for Android in Hindi 2023

2022 में अप स्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए – Upstox Se Paise Kaise Kamaye

Upstox App पर आप छह अलग-अलग तरीके से पैसा कमा सकते हैं जिनके बारे में हमने आपको एक एक करके विस्तार से बताया है।

वैसे तो इस एप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप यहां पर Trading करें लेकिन अगर आप Trading करना नहीं जानते हैं या फिर आप अपना पैसा निवेश नहीं करना चाहते तो आप इस App को Refer कर के भी काफी पैसा कमा सकते हैं। “Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole (Upstox में Demat Account कैसे खोले)? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye”

1. Trading करके Upstox से पैसे कमाए

जैसा कि आप ऊपर समझ ही चुके हैं कि Upstox एक Stock Broker App है जो आपको अलग-अलग कंपनियों के शेयर बेचने और खरीदने में मदद करता है।

इस ऐप की मदद से आप किसी भी शेयर को कम पैसे में खरीद कर और उसे ज्यादा पैसे में बेच कर पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

अगर आप यहां पर बिना जानकारी के Trading करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है जब आप Upstox App से कोई Stock खरीदते हैं।

तो अगर मार्केट ऊपर जाती है तो आपके स्टॉक की कीमत बढ़ती है और मार्केट नीचे आती है तो आपके स्टॉक की कीमत कम होती है आप इस हिसाब से काम करके पैसा कमा सकते हैं।

2. IPO Apply करके Upstox से पैसे कमाए

Upstox से पैसे कमाने का यह भी बहुत शानदार तरीका है इस तरीके में आप अलग-अलग कंपनियों के IPOs में पैसा Invest कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने Upstox App को ओपन करना है यही नीचे की तरफ आपको Invest करने का विकल्प दिखाई देता है।

जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने अलग-अलग IPO आते हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं।

अगर आप किसी IPO में अप्लाई करते हैं और आगे चलकर उसका Allotment हो जाता है इसके बदले में आपकी बहुत अच्छी कमाई होती है Upstox से पैसे कमाने का यह बेस्ट तरीका माना जाता है।

जैसे आप अगर किसी IPO में अप्लाई करते हैं और आपको उसके बदले में ₹1500 निवेश करने पड़ते हैं निवेश करने के बाद आपको वह IPO मिल जाता है।

कुछ समय के बाद जैसे ही उस IPO को Allotment मिलता है तो आप उस शेयर के Base Price रेट ₹1000 से लेकर ₹5000 तक ऊपर तक कमाई कर सकते हैं।

3. Mutual Funds मैं निवेश करके Upstox से पैसे कमाए

Upstox App से पैसे कमाने के लिए यह भी एक अच्छा तरीका है इस तरीके में आप अलग-अलग Mutual Funds में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

दोस्तों पैसे कमाने का यह तरीका भी थोड़ा सा Trading की तरह ही है लेकिन Trading के मुकाबले इसमें आपको कम कमाई होती है साथ ही Mutual Funds में जोखिम भी कम दिखाई पड़ते है।

इस ऐप पर आपको बहुत सारे ऐसे Mutual Funds मिल जाते हैं जिनमें Risk ना के बराबर होता है आप इस तरह के Mutual Funds में पैसा निवेश करके भविष्य में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप किसी अच्छी कंपनी के Mutual Funds में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि वह लंबे समय के लिए हो आप चाहे तो हर महीने कुछ Fix Amount निवेश कर सकते हैं।

आपका यही छोटा अमाउंट भविष्य में आपको काफी बड़ा अमाउंट दे सकता है। “Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole (Upstox में Demat Account कैसे खोले)? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye”

4. Gold में निवेश करके Upstox से पैसे कमाए

Gold में निवेश करने पर 1% भी Risk नहीं होता और इस बात की 100% संभावनाएं होती हैं कि आपको यहां फायदा मिलेगा ही मिलेगा।

क्योंकि Gold पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है और ना ही आपके पैसे की कीमत कम होती है अगर आप गोल्ड के रेट देखते हैं तो पाते हैं कि यह हमेशा बढ़ता ही रहता है।

इसलिए अगर आप Upstox से Risk Free हो कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको गोल्ड में निवेश करना चाहिए इसमें आपको घाटा तो होगा ही नहीं साथ ही यह आपको Stock और Mutual Funds के बराबर रिटर्न देता है।

अगर आप इस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने को लंबे समय के लिए होल्ड करना चाहिए जैसे ही भविष्य में गोल्ड की कीमत बढ़ती है आप उसे बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

5. Partner Program Join करके Upstox से पैसे कमाए

Upstox App का यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप 1 महीने में ₹100000 तक की कमाई कर सकते हैं बस इसके लिए आपको अपनी Referral Link से ज्यादा से ज्यादा लोगों को Upstox App को Join करवाना होता है।

वैसे यह तरीका Refer And Earn वाले तरीके के जैसा है लेकिन Refer And Earn के तरीके में आपको एक रेफरल लिंक से सिर्फ एक बार कमीशन मिलता है जबकि Upstox Partner Program में आपको अपनी रेफरल लिंक की बदौलत लाइफटाइम कमीशन मिलता है।

जब कोई यूजर आपके द्वारा इस प्रोग्राम के तहत शेयर की गई लिंक के द्वारा Upstox App Join करता है और Trading करके कुछ पैसा कमाता है तो उसका कुछ % आपको Lifetime मिलता रहता है।

Upstox Partner Program से जुड़ने के लिए आपको ₹499 की फीस देनी पड़ती है यह फीस घटती बढ़ती रहती है कभी-कभी आप इसे फ्री में भी ज्वाइन कर सकते हैं। “Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole (Upstox में Demat Account कैसे खोले)? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye”

6. Refer करके Upstox से पैसे कमाए

अगर आपको Trading नहीं आती, आप Mutual Funds के बारे में भी नहीं जानते हैं साथ ही आप को IPOs के बारे में भी आईडिया नहीं है तो आप इस ऐप को रेफर कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Upstox से पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है जिसमें आपको प्रति रेफर ₹500 का कमीशन मिलता है कभी-कभी यह कमीशन ₹1200 हो जाता है तो कभी ₹300 पर आ जाता है।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है बस आपको Upstox App Join करके अकाउंट बनाना होता है।

फिर आप वहां से रेफरल लिंक निकाल कर उसे अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं जो जो भी आपके द्वारा शेयर किए लिंक पर क्लिक करके Upstox पर अकाउंट बनाता है तो आपको ₹500 मिलते हैं।

हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी होती है जैसे अगर आपका दोस्त आपके लिंक पर क्लिक करके सिर्फ अकाउंट बनाता है तो आपको ₹300 मिलते हैं और जब वह Upstox पर Trading करता है तो ₹200 मिलते हैं।

दोस्तों हमारी टीम की रिसर्च के बाद Upstox से पैसे कमाने के 6 तरीकों के बारे में पता चला है अगर आपके पास कोई और तरीका है तो कमेंट में जरूर बताएं हम उसके बारे में अपडेट करेंगे।

Upstox App से पैसे कैसे निकाले

The Upstox App पर आप शेयर बाजार के अलग-अलग तरीके फॉलो करके जो भी पैसा कमाते हैं उसे बहुत आसानी से अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो हमारे द्वारा बताई गई Guide को पढ़ें।

  1. सबसे पहले आपको Upstox App ओपन करना है और फिर Log In करना है।
  2. App के होम पेज पर आप बहुत सारे विकल्प देखेंगे आपको नीचे Scroll Down करके Funds वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. इस पर क्लिक करने के बाद आप Upstox App का Wallet देखेंगे आप यहां पर वह सभी धनराशि देख सकते हैं जो आपने यहां पर अभी तक कमाई है।
  4. यही आपको नीचे की तरफ Withdraw का विकल्प दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
  5. अब आप जितने भी पैसे निकालना चाहते हैं उस अमाउंट को दर्ज करेंगे और नीचे Withdraw वाले बटन पर क्लिक करें।
  6. अगर इस एप्लीकेशन पर आपके बैंक खाते की जानकारी जुड़ी हुई हैं तो 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के भीतर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में Credit कर दिया जाएगा।

Upstox पर Trading कैसे करें

Upstox App विशेष रूप से Trading करने के लिए ही बनाया गया है अगर आप यहां पर Trading के बारे में सीखना चाहते हैं तो हमने इसे संक्षिप्त में Step By Step बताया है। “Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole (Upstox में Demat Account कैसे खोले)? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye”

इस एप्लीकेशन पर आप किसी कंपनी के स्टॉक खरीद कर और बेचकर पैसा कमा सकते हैं यहां पर आप Trading 4 Steps में कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप Watchlist Create करें
  • अब आपको जो भी कंपनी पसंद आती है उसके Stocks Buy करें।
  • मुनाफा देखते हुए आप अपने Stocks Sell करें।
  • अब आपको जो भी फायदा होता है उस Funds को अपने बैंक खाते में Withdraw करें।

इसे भी पढ़े – 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye 2023 (5paisa app से पैसे कैसे कमाएं)?

संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

  1. क्या Upstox में निवेश करना अच्छा है?

यह भारत का Best Trading App है जहां पर आप अपने अनुभव के आधार पर Trading करके पैसा कमा सकते हैं।

  1. Upstox का मालिक कौन है?

रवि कुमार वर्तमान समय में इस ऐप के मालिक और CEO है।

  1. क्या अपस्टॉक्स को लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है?

आप ब्राउज़र से Upstox की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे लैपटॉप या डेक्सटॉप पर Access कर सकते हैं।

  1. Upstox कैसे काम करता है?

यह एक Free Trading App है जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं आप इस ऐप पर Trading कर सकते हैं, Mutual Funds में निवेश कर सकते हैं, IPOs में अप्लाई कर सकते हैं आदि।

  1. अपस्टॉक्स में लेनदेन शुल्क क्या है?

जब आप इस एप्लीकेशन को यूज करते हुए किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं या बेचते हैं तो आपको हर बार 0.00345% का शुल्क देना पड़ता है।

इसे भी पढ़े – IPO Kya Hai in Hindi | IPO में निवेश कैसे करें? Benefits of IPO क्या है?

सारांश (Conclusion)

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको “Upstox Kya Hai in Hindi (Upstox क्या है)? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole (Upstox में Demat Account कैसे खोले)?” के बारे में सभी तरह की जानकारी दी है साथ में आपने Upstox Se Paise Kaise Kamaye और इस एप से पैसे कैसे निकालते हैं के बारे में भी सीखा है।

अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट से आपको अपस्टॉक्स ऐप के बारे में अच्छी और पूरी जानकारी मिली है तो आप इसे उन लोगों तक जरूर पहुंचाएं जो जानना चाहते हैं कि Upstox Se Paise Kaise Kamaye।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment