SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan | SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Apply Online (एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई): अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और 5 मिनट में ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपका स्वागत करते हैं।
यहां पर हम आपको SBI E Mudra Loan Apply Online के बारे में जानकारी देंगे पैसों की जरुरत हर किसी को होती है बहुत बार ऐसा होता है कि हमें पैसे की Need होती है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं होता है।
ऐसी स्थिति में लोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आता है आप किसी भी बैंक से लोन लेकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं साथ ही अन्य काम भी कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा खुद का बिजनेस करने वाले, Micro, Small और Medium MSMES के लिए ई मुद्रा लोन योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत ₹1000000 तक का लोन दिया जा रहा है।
यहां पर इस पोस्ट में हम आपको SBI E Mudra Loan Apply Online, के साथ-साथ इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज, फायदे, इसमें आवेदन कैसे करें और लोन पर लगने वाली ब्याज दर के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Table of Contents
SBI E Mudra Loan Apply Online क्या है
SBI Mudra Loan, Micro Units Development And Refinance Agency (MUDRA) के अंतर्गत व्यक्तियों, स्वरोजगार करने वालों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग करने वालों को दिया जाने वाला एक बिजनेस लोन है।
मुद्रा योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा बिजनेस लोन और एमएसएमई लोन दिया जाता है इस योजना के तहत आप ₹1000000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
लोन की राशि ऑनलाइन ही आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है आप यहां पर जो भी लोन लेते हैं उसे 5 साल की अवधि तक चुका सकते हैं।
SBI Mudra Loan का उपयोग विभिन्न कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।
जैसे कि Cash Flow को बढ़ाना, कच्चा माल खरीदना, Inventory का Stock करना, किराए का भुगतान करना, व्यापार विस्तार और व्यवसाय से संबंधित अन्य उद्देश्यों के लिए।
SBI E Mudra Loan व्यक्तियों, एमएसएमई, व्यवसायों और केवल सेवाओं, विनिर्माण और व्यापारिक क्षेत्रों में लगे लोगों को दिया जाता है। “SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan | SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Apply Online (एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई)”
SBI E Mudra Loan- Highlights Table
Loan Amount | Up To ₹10 Lakh |
Interest Rates | 8.40% To 12.35% |
Types Of SBI E Mudra Loan | SHISHU, KISHOR And TARUN |
Processing Fee And Other Charges | For SHISHU And KISHOR No Processing Fee,
For TARUN 0.50% Of Loan Amount Taxes |
Collateral And Security | No Need |
Nature Of Credit | Working Capital And Term Loan |
Eligibility | Must Have SBI Account |
Repayment Period | 3-5 Years |
SBI E Mudra Loan के फीचर्स
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक से यह लोन प्राप्त करते हैं तो आपको बहुत ही कमाल के फीचर्स मिलते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- ₹1000000 तक का अधिकतम भारी-भरकम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आप जो भी लोन लेते हैं उसे वापस करने के लिए आपको 3- 5 सालों का पर्याप्त समय मिल जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत आप ₹50000 का लोन Instant ले सकते हैं।
- अगर आप ₹50000 से ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं तो आपको भारतीय स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा जाना होगा क्योंकि वहां पर कुछ Formalities पूरी करनी पड़ती है।
- इस संपूर्ण लोन योजना को तीन कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें SHISHU, KISHORE और TARUN शामिल है।
- शिशु कैटेगरी के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन दिया जाता है वही किशोर कैटेगरी के अंतर्गत ₹50001 से लेकर ₹500000 तक का लोन दिया जाता है।
- वहीं अगर आप तरुण कैटेगरी में लोन लेना चाहते हैं तो आपको ₹500001 से लेकर अधिकतम ₹1000000 तक का लोन मिल सकता है।
- जब आप शिशु और किशोर कैटेगरी के अंतर्गत लोन लेते हैं तो आपको कुछ भी Processing Fee नहीं देनी पड़ती है जबकि तरुण कैटेगरी में 0.5% Processing Fee के रूप में देना पड़ता है।
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कॉलेटरल की जरूरत नहीं है। “SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan | SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Apply Online (एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई)”
इसे भी पढ़े – Option Trading Kaise Karte Hain | Option Trading Kya Hai?
एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए योग्यता
- आवेदक का खाता भारतीय स्टेट बैंक में होना चाहिए।
- यह लोन लेने के लिए आवेदक का किसी बिजनेस, उद्योग में लगा होना आवश्यक है।
- आवेदक कम से कम 2 साल से एक ही स्थान पर रह रहा हो।
SBI E Mudra Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
भारतीय स्टेट बैंक की इस लोन योजना का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है नीचे हमने विस्तार से बताया है आप उन दस्तावेजों को अपने पास रख कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सही तरीके से भरा हुआ आवेदन पत्र।
- KYC की प्रक्रिया के लिए आवेदक के जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- आप जिस भी प्रकार का बैंक खाता रखते हैं उसकी जानकारी।
- आप जिस तरह का बिजनेस करते हैं उसका Proof, जैसे नाम, कब शुरू किया था, बिजनेस का पता आदि।
- आधार कार्ड 12 अंकों के साथ।
- समुदाय के बारे में जानकारी जैसे Gen, Obc, Sc, St आदि
- अपलोड करने के लिए कुछ अन्य दस्तावेज जैसे GSTN और उद्योग का आधार।
- दुकान की स्थापना और बिजनेस के पंजीकरण का प्रमाण पत्र।
- भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जारी कोई अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र।
इसे भी पढ़े – Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain (फोन पे लोन कैसे मिलता है)?
SBI E Mudra Loan के लिए आवेदन कैसे करें
एसबीआई ई मुद्रा लोन के बारे में सामान्य जानकारी के बाद आपको उन Steps के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से इस Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। “SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan | SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Apply Online (एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई)”
Step-1:
सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके आप भारतीय स्टेट बैंक के लोन के आधिकारिक पेज पर पहुंचेंगे वहां पर आप नीचे Screen Shot के अनुसार दर्शाया गया Interface देखेंगे। Click Here
नीचे की तरफ आप Proceed for e-Mudra का बटन देखेंगे इस पर क्लिक करें।
Step-2:
अब आपके सामने हिंदी और अंग्रेजी में इस लोन के संबंध में कुछ जानकारी आएगी जिन्हें सही तरीके से पढ़ने के बाद आप नीचे दिए गए OK वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।
Step-3:
अब आपके सामने Welcome To e-Mudra के नाम से नया पेज ओपन होगा जहां पर आप सबसे पहले 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे फिर Captcha Enter करके Verify करेंगे।
नीचे आकर आप उसी पेज पर अपने खाते का नंबर दर्ज करेंगे और उसके बाद Required Loan Amount वाले हिस्से में वह राशि दर्ज करेंगे जितने लोन आप लेना चाहते हैं। यह आपको अच्छे से समझ आए इसके लिए आप Screen Shot देख सकते हैं।
सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करने के बाद आप नीचे Proceed वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।
Step-4:
अब आपको लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरना है उसे भरने के बाद आप जरूरी दस्तावेज अपलोड करेंगे इसके बाद आप आगे बढ़ेंगे।
Step-5:
अगले पेज में आपको भारतीय स्टेट बैंक ई मुद्रा लोन योजना की नियम और शर्तों को पढ़कर उन्हें स्वीकार करना है इसके लिए आप E-Sign करके आगे बढ़ेंगे।
Step-6:
अब आपको अपना आधार नंबर डालना है नीचे की तरफ बॉक्स पर Tick करके आगे बढ़ेंगे।
Step-7:
आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उस पर एक OTP भेजा जाएगा फिर आप OTP वाले बॉक्स में उसे दर्ज करके अपना आवेदन पूरा कर लेंगे।
तो दोस्तों आप बिल्कुल इसी तरीके से प्रक्रिया का पालन करके बहुत आसानी से भारतीय स्टेट बैंक से eMudhra लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। “SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan | SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Apply Online (एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई)”
इसे भी पढ़े – PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai | पेटीएम से लोन कैसे ले?
एसबीआई मुद्रा लोन के फायदे
भारतीय स्टेट बैंक के मुद्रा लोन से विशेष रूप से ऐसे लोगों की समस्याओं का समाधान होगा जो सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग से जुड़े हुए हैं इस लोन योजना के कई फायदे हैं जिसके बारे में नीचे बताया है-
Overdraft Facility
इस लोन से आपको मुद्रा कार्ड प्राप्त होता है जिससे आप ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठा सकते हैं मुद्रा कार्ड के बारे में बात करें तो यह एक नगद कार्ड होता है जो Credit Card और Debit Card दोनों रूपों में काम करता है।
SBI के द्वारा जारी इस Mudra Card को आप Merchants Point Of Sell पर या ATM Machine से कैश निकालने के लिए Swipe कर सकते हैं।
Processing Fees
Mudra Loan के लिए आप से बैंक किसी भी तरह की Processing Fee नहीं लेता हैं साथ ही साथ यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी कॉलेटरल या सुरक्षा की जरूरत नहीं पड़ती है।
Purchasing Inventory
SBI Mudra Loan की मदद से आप अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं, बिजनेस को आधुनिक बना सकते हैं और बिजनेस के लिए नए नए तरह के उपकरण खरीद सकते है।
Lower Interest Rates
भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी तरह के मुद्रा लोन पर लगने वाली ब्याज दरें सामान्य लोन के मुकाबले कम होती है।
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के साथ-साथ किसी भी बैंक से मुद्रा लोन प्राप्त करते हैं तो आपको कम ब्याज दरों के साथ लोन वापस करना पड़ता है
Special Concession of Woman Borrowers
महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
इसके लिए महिलाएं विशेष छूट पर एसबीआई ई मुद्रा लोन प्राप्त कर सकतीं हैं। “SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan | SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Apply Online (एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई)”
इसे भी पढ़े – Shriram Finance Vehicle Loan Details (श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स) 2023
इस लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है
- ऐसे बिजनेस या उद्योग जो पहले से चल रहे हैं या फिर नए शुरू हुए हैं वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन का लाभ ले सकते हैं।
- सभी तरह के व्यापारी और उद्योग जो किसी भी तरह की Manufacturing का काम करते हैं उन्हें इस योजना से लाभ मिल सकता है।
- ऐसे सभी व्यक्ति जो बिजनेस और सर्विस सेक्टर से जुड़े हैं वो PMMY योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- जो भी व्यक्ति Allied Agriculture Activities से जुड़े हैं उन्हें इस योजना के तहत अच्छा खासा लोन मिल सकता है।
ध्यान रखने योग्य बातें
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जो भी लोन जारी किए जाते हैं उन सभी की गारंटी CGFMU या Credit Guarantee के द्वारा Micro Units के लिए दी जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत जो भी लोन मिलता है उसके लिए बिल्कुल इसी तरह की गारंटी National Credit Guarantee Trustee Company के द्वारा भी दी जाती है।
- CGFMU और NCGTC के द्वारा जो भी गारंटी दी जाती है उसकी अवधि अधिकतम 5 साल की होती है।
- इस प्रकार अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन देते हैं तो आप उसे 60 महीने तक आसानी से चुका सकते हैं।
- बैंक के द्वारा सभी योग्य खातों के लिए Mudra Rupay Card जारी किए जाते हैं जो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों का काम करते हैं। “SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan | SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Apply Online (एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई)”
इसे भी पढ़े – SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le? 2023
संबंधित प्रश्न
Mudra Rupay Card क्या है?
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा Mudra Rupay Card तब जारी किया जाता है जब आप सफलतापूर्वक भारतीय स्टेट बैंक के साथ मुद्रा लोन खाता शुरू करते हैं। यह ATM Card और Credit Card दोनों का काम करता है इसका प्रयोग आप पैसे निकालने के साथ-साथ व्यवसायिक लेनदेन के लिए भी कर सकते हैं।
SBI E Mudra Loan से लोन लेने पर Interest Rates कितनी होती है?
अगर आप एसबीआई से eMudhra लोन लेते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक लोन राशि पर 8.40% से लेकर 12.35% वार्षिक की दर से ब्याज लगाता है।
किस अन्य तरीके से एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है?
आप सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भारतीय स्टेट बैंक के निकट शाखा में जाकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक का एक कर्मचारी आपको मुद्रा लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया में मदद करेगा। जब आप आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा कर देते हैं तो बैंक के द्वारा उन्हें Review किया जाता है और अगर वह सही पाए जाते हैं तो बैंक के द्वारा कुछ ही दिन के भीतर लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
शहरी क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास छोटा बिजनेस है क्या वो एसबीआई मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं?
अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो निश्चित रूप से भारतीय स्टेट बैंक का मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए शहर या गांव में रहने की कोई बाध्यता नहीं है बस आपका लोन लेने के लिए सभी जरूरी मापदंड पूरे करना अनिवार्य है।
मुद्रा लोन के अंतर्गत कितने रुपए का लोन मिल सकता है?
SBI तीन कैटेगरी के हिसाब से मुद्रा लोन प्रदान करता है सबसे पहली कैटेगरी है शिशु जिसमें ₹50000 तक का लोन मिलता है दूसरी कैटेगरी किशोर है जिसमें ₹500000 तक का लोन मिलता है वहीं तीसरी कैटेगरी में आप ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं इसका नाम तरुण है।
इसे भी पढ़े – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? | गूगल पे से लोन कैसे ले?
निष्कर्ष
आज इस लेख के माध्यम से आपने “SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan | SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Apply Online (एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई)” के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त की है हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो आप इस Post को ऐसे लोगों तक जरूर पहुंचाएं जो मुद्रा लोन लेना चाहते हैं।