Railway TTE Recruitment 2023: भारतीय रेलवे ने TTE की 7000+ पदों पर बंपर भर्ती निकाली, 10वीं पास भी कर सकेगा आवेदन, पढ़ें नियम शर्तें

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Railway TTE Recruitment 2023 Registration Link, Railway TTE Vacancy 2023: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही Railway TTE Recruitment 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7000 से अधिक पदों पर Travelling Ticket Examiner(TTE) की भर्ती की जाएगी।

इक्छुक उम्मीदवार जो भी रेलवे विभाग में काम करना चाहते है, उनके लिए ये एक सुनहरा अवसर है। आप RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Railway TTE Recruitment 2023 Eligibility Criteria को पूरा करने के लिए उम्मीदवारो का 10वी या 12वी कक्षा पास होना आवश्यक है, इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारो को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे सभी पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है।

इस आर्टिकल में हम आपको Railway TTE Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकरी देने वाले है, जिसमे पात्रता मानदण्ड, चयत प्रक्रिया, आवेदन प्रकिया, आयु सीमा आदि शामिल है।

इसे भी पढ़े :– 

CRPF GD Constable Recruitment 2023: CRPF जीडी कॉन्स्टेबल 1.30 लाख भर्ती के नोटिफिकेशन पर अपडेट, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

PM Vishwakarma Yojana Registration 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? कितना मिलेगा लोन और कैसे करें अप्लाई? जानिए हर सवाल का जवाब

Railway TTE Recruitment 2023 – Overview

RecruitmentRailway TTE Vacancy 2023
Recruiting OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
PostsTravelling Ticket Examiner (TTE)
Total Vacancies7000+
Job LocationAcross India
Application Start DateTo be notified
Application Last DateTo be notified
Application modeOnline
Article CategoryJobs & Education
RRB Official Websiteindianrailways.gov.in

Railway TTE Recruitment 2023 Notification

रेलवे भर्ती विभाग (RRB) जल्द ही TTE पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करने के लिए तैयार है। भर्ती अभियान में ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (टीटीई) के पद के लिए 7,000 से अधिक रिक्तियों की पेशकश की गई है।

आरआरबी भारतीय रेलवे टीटीई के रूप में करियर बनाने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त Railway TTE Recruitment 2023 Notification जारी होने के बाद Railway TTE Recruitment 2023 Registration Link इस आर्टिकल में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Educational Qualifications

Railway TTE Bharti 2023 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारो का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम 50% अंको के साथ 10वी या 12वी कक्षा पास होना मंडट्री है।

Age Limit

Railway Travelling Ticket Examiner (TTE) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की मिनिमम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।

CategoryAge relaxation in Upper age limit
SC/ ST5 years
Other Backward Caste3 years

Application Fee

Railway TTE Recruitment 2023 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को Railway TTE Vacancy 2023 Application Fee का भुगतान करना होगा। अलग अलग श्रेणियों के लिए एप्लीकेशन फी भिन्न है, जो कि निम्नलिखित है. Application Fee का भुगतान आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, यूपीआई,क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये कर सकते है।

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 500/-
OBCRs. 500/-
EWSRs. 250/-
SC/ STRs. 250/-
PwBDRs. 250/-

Important Dates

EventsDate
Railway TTE Notification Release Date 2023To be announced
Railway TTE Application Start DateTBA
Railway TTE Application Last DateTBA
Railway TTE Admit CardTBA
Railway TTE Exam Date 2023TBA

Steps to Apply Online for Railway TTE Recruitment 2023

Railway TTE भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले indian railways की ऑफिसियल वेबसाइट @indianrailways.gov.in पर विजिट करे।
  • Registration के लिंक पर क्लिक करके यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करे। यदि आप नए है तो new registration करे।
  • अब ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे और सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ये सुनिश्चित करे कि आप सभी पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है।
  • व्यकितगत जानकरियो और शैक्षणिक जानकरियो को दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म फ़िल करे।
  • आवश्यक दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपीज को निश्चित फॉरमेट व साइज में अपलोड करें।
  • यूपीआई, क्रेडिट,डेबिट कार्ड के जरिये एप्लीकेशन फी का भुगतान करे।
  • Application Form सबमिट करने से पहले डबल चेक करें ।
  • भविस्य के संदर्भ के लिए Application Form सेव कर ले।

Selection Process

आरआरबी भारतीय रेलवे ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) के पद पर चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा:-

  • लिखित परीक्षा:- आवेदकों को एक लिखित परीक्षा देनी होती है, जो टीटीई पद के लिए प्रासंगिक उनके ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करती है।
  • मेडिकल टेस्ट:- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के लिए आगे बढ़ते हैं। यह चरण यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार टीटीई के कर्तव्यों को निभाने के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- इसके अंतिम चरण में उम्मीदवारो के द्वारा जमा किये गए दस्तावेजो की ऑथेंटिसिटी चेक की जाती है।

Conclusion

भारतीय रेलवे भर्ती विभाग जल्द ही TTE पदों पर भर्ती करने लिए 7000 से अधिक रिक्तियां जारी कर सकता है। 10वी पास कर चुके उम्मीदवार और जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परीक्षण, और मेडिकल टेस्ट के जरिये किया जाता है।

Railway TTE Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है। इसके अलावा Railway TTE Recruitment 2023 Registration Link इस आर्टिकल के लिंक सेक्शन में दिया गया है।

Important Links

Railway TTE Recruitment Notification LinkClick Here (Inactive)
Railway TTE Recruitment Registration LinkClick Here (Inactive)
Railway TTE Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

इसे भी पढ़े :– 

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan 2023

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale (आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?)

ATM Se Paise Kaise Nikale (एटीएम से पैसा कैसे निकाले) 2023

FAQs – Railway TTE Recruitment 2023

Railway TTE Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

भारतीय रेलवे TTE Bharti 2023 के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है इसके अलावा आवेदन करने की रजिस्ट्रेशन लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है।

Railway TTE Bharti 2023 Age Limit क्या है?

TTE भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारो की मिनिमम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

Leave a Comment