PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai | पेटीएम से लोन कैसे ले?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?: लोगों को जिंदगी में अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पैसों की जरूरत होती है पैसा कमाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं जैसे कुछ लोग नौकरी करते हैं, वहीं कुछ लोग अपना काम करते हैं आदि।

भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो नौकरी और अपने काम करने के बावजूद भी इतना पैसा नहीं कमा पाते हैं कि वह अपनी जरूरत की चीजों की पूर्ति कर सकें।

ऐसे लोग मिलने वाली सैलरी या होने वाली इनकम से अपनी जिंदगी में जरूरी चीजों की पूर्ति नहीं कर पाते हैं इसी वजह से लोग PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai है के बारे में जानना चाहते हैं।

बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो लोन लेने के लिए नजदीकी बैंक जाते हैं कई बार लोगों को Apply करने पर आसानी से लोन मिल जाता है लेकिन ज्यादातर यही होता है कि लोगों को तय समय पर लोन प्राप्त नहीं हो पाता है।

ऐसी स्थिति में जब लोगों को बैंक के द्वारा लोन नहीं मिलता है तो लोग Non Banking Financial Corporation की तरफ रुख करते हैं।

इसी को देखते हुए आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे पेटीएम से लोन कैसे लें? PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai, पेटीएम से लोन लेने पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगता है, पेटीएम से लोन अधिकतम कितनी अवधि के लिए ले सकते हैं, और पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए आदि के बारे में।

Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?

PayTm क्या है?

पेटीएम के बारे में बात करें तो यह भारत का सबसे पहला और वर्तमान समय में भी नंबर वन ऑनलाइन लेनदेन App है जिसके माध्यम से आप सभी तरह के Ticket Booking, Online Recharge, Bill Payment, व Money Transfer जैसे काम कर सकते हैं।

PayTm एक भारतीय डिजिटल और फाइनेंस सर्विस कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2010 में विजय शेखर शर्मा के द्वारा की गई थी कंपनी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में है।

शुरुआत में यह कंपनी सिर्फ मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज जैसी सुविधा देती थी लेकिन समय के साथ अब आप इसकी सहायता से Money Transfer, Insurance, Trading, Investment जैसे लगभग सभी काम कर सकते हैं।

यह इतना पॉपुलर ऐप है कि इसे भारत में 100 Million से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं भारत के साथ-साथ यह अन्य देशों में अपना बिजनेस करता है।

वित्तीय वर्ष 2022 के अंत तक पेटीएम का कुल राजस्व $660 Million दर्ज किया गया है यह One 97 Communications के स्वामित्व में काम करती है।

PayTm App Highlights Table

एप्लीकेशन का नाम PayTm: Secure UPI Payments
कैटेगरी Finance, Digital Wallet
डेवलपर One 97 Communications Limited
रेटिंग 4.6
डाऊनलोड 100 मिलियन+
वर्तमान संस्करण 10.17.0
लेटेस्ट अपडेट 11 अक्टूबर 2022
एंड्रॉयड रिक्वायरमेंट 7.0+
लाइसेंस फ्री
ऐप का साइज 31.04 MB
डाउनलोडिंग लिंक यहां पर क्लिक करें

PayTm से लोन कैसे ले?

अगर आप इस App से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको PayTm Payments Bank जिसे PayTm Bank भी कहते हैं पर Visit करना पड़ेगा।

यहां पर आप अपना खाता बनाएंगे जो कि बहुत आसान सी प्रक्रिया है इसके बाद आप अपने नजदीकी साइबर कैफे या पेटीएम कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर KYC की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

जब आप यह सभी Process सफलतापूर्वक पूरे कर लेते है तब आप पेटीएम से लोन प्राप्त करने के लिए योग्य है फिर आप पेटीएम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PayTm कंपनी ने अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के साथ लोन लेने के लिए, जमा करने के लिए और डेबिट कार्ड जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक की स्थापना की है।

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पेटीएम ने ICICI के साथ साझेदारी करके अपने ग्राहकों को ₹200000 तक का पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान की है। “Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?”

इसे भी पढ़े – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? | गूगल पे से लोन कैसे ले?

PayTm से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें

जब आप पेटीएम से लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपको कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है आइए एक बार नजर डालते हैं कि आखिर वह कौन सी शर्ते हैं जो पेटीएम से लोन लेने के पहले आवश्यक है।

  • आपके पेटीएम अकाउंट की KYC सफलतापूर्वक होनी चाहिए।
  • आप जो भी काम करते हैं जैसे Job, Business, Student आदि का विवरण आपको देना पड़ता है लोन लेने से पहले।
  • आपको अपने बैंक खाते की जानकारी पेटीएम में दर्ज करनी पड़ती है।
  • ऐसा करने से लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है और आप वहीं से Repayment भी कर सकते हैं।
  • पेटीएम से लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेल्फी जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।

पेटीएम से लोन लेने के लिए Eligibility

जो भी व्यक्ति पेटीएम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उनके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जिनके आधार पर पेटीएम यह तय करता है कि उन्हें लोन मिलेगा या नहीं।

पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में नीचे बात की गई है।

  • जो भी व्यक्ति पेटीएम से लोन लेना चाहता है उसकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए।
  • Paytm Loan लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 25 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हुई चाहिए।
  • आपके पास कोई आय का स्रोत होना चाहिए ऐसा इसलिए है क्योंकि आप लोन लेने के बाद उसे चुका सकें।

लोन लेने के लिए जरूरी Documents

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिसकी List नीचे दी गई है।

  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • चालू बैंक खाता।
  • एक ऐसा मोबाइल नंबर जो आपके पेटीएम अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बचत खाते से जुड़ा हो
  • लोन लेने के लिए आपको आपके बैंक के पिछले 6 महीनों का Statement की जरूरत पड़ सकती है।

PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai (पेटीएम से लोन कैसे लें?)

PayTm से Personnel Loan लेने के लिए आपको आवेदन करना पड़ता है जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है अगर आपको पेटीएम से लोन लेने के लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसके बारे में नीचे Detail से Guide किया गया है। “Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?”

  • पेटीएम से लोन लेने के लिए सबसे पहले PayTm App आपके मोबाइल फोन में होना चाहिए इसके लिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • एप डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर और गूगल अकाउंट की मदद से इस पर खाता बनाएंगे।
  • उसके बाद आप उन सभी Banks को पेटीएम ऐप पर जोड़ सकते हैं जो आपके मोबाइल नंबर से Registered है।
  • इसके बाद आपको नजदीकी पेटीएम कस्टमर केयर सेंटर या साइबर सेंटर पर जाना है और KYC Complete है।
  • KYC पूरी होने के बाद आपके पेटीएम अकाउंट का वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है उसके बाद आप सभी तरीके से पेटीएम एप को Access कर पा सकते हैं।
  • अब वापस से PayTm App के Dashboard पर आएंगे यहां पर आपको Personal Loan का विकल्प दिखाई देता है आपको यही क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक New Window Open होगी जहां पर आप एक Form देखेंगे आपको यही फॉर्म भरना है।
  • इस फोन में आप अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, आपका नाम, लोन लेने के कारण और Email Address दर्ज करने होते हैं।
  • सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आप नीचे दिए गए Proceed वाले बटन पर क्लिक करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको Additional Details दर्ज करनी होती है।
  • इस पेज में आपको अपने काम धंधे के बारे में जानकारी देनी होती है जैसे आप क्या काम करते हैं Salaried है, Self Employed हैं, Student है या फिर कोई काम नहीं करते हैं आदि।
  • आप इस पेज में पूछी गई Details के अनुसार जानकारी दर्ज करेंगे और फिर नीचे की तरफ अपने माता-पिता का नाम दर्ज करके Confirm वाले बटन को क्लिक करेंगे।
  • अब आपके द्वारा आवेदन किया गया Loan, Review के लिए चला जाएगा अगर आप लोन लेने के लिए सभी आवश्यक शर्तें पूरी करते हैं तो आपको लोन दे लिया जाएगा अन्यथा यहीं से आपके लोन एप्लीकेशन को Reject कर दिया जाएगा।
  • अगर पेटीएम के द्वारा आपके लोन एप्लीकेशन को Accept किया जाता है तो कुछ समय के बाद पेटीएम की तरफ से आपको Call किया जाएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका Loan Approve हो चुका है और 24 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी।

आप बिल्कुल इसी तरीके से आसान सी प्रक्रिया का अनुपालन करके Paytm Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी शर्तें पूरी करने के बाद लोन प्राप्त भी कर सकते हैं।

पेटीएम से कितना लोन ले सकते हैं?

जब लोग पेटीएम से लोन लेने के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले इस बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर पेटीएम से कितना लोन लिया जा सकता है।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेटीएम से आप सिर्फ Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से आप ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं।

इस App से आप जो भी लोन लेते हैं उसे अपनी सुविधा के अनुसार समय सीमा तय करके मासिक किस्तों के आधार पर चुका सकते हैं। “Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?”

इसे भी पढ़े – What is Finance in Hindi (फाइनेंस क्या है)? | Finance Meaning in Hindi

पेटीएम से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज लगता है

जब आप किसी भी बैंक, वित्तीय संस्था या फिर एप से लोन लेते हैं तो वह लोन आपको ब्याज की राशि के साथ चुकाना पड़ता है।

पेटीएम कंपनी अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा मुहैया कराती है आप अगर नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि पर्सनल लोन में ब्याज की दरें ज्यादा होती हैं क्योंकि यह Secured Loan माना जाता है।

लेकिन पेटीएम से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप यहां पर पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको बहुत ही कम ब्याज दर का सामना करना पड़ता है।

जब आप पेटीएम के Personal Loan वाले Section में जाकर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो वहीं पर आपको मिलने वाले लोन की राशि, EMI, Tenure के साथ-साथ लगने वाले ब्याज की जानकारी भी दी जाती है।

PayTm से कितनी अवधि के लिए लोन ले सकते हैं?

जब आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो वह आपको निश्चित अवधि के भीतर लौटाना होता है जिसकी Details के बारे में आपको पहले ही बता दिया जाता है बैंकिंग सेक्टर में इसे Tenure कहा जाता है।

जब आप पेटीएम ऐप की मदद से किसी भी तरह का पर्सनल लोन लेते हैं तो उसे आप 6 महीने से लेकर 36 महीने तक की सीमा के अनुसार चुका सकते हैं।

पेटीएम पर लोन चुकाने की अवधि आप अपने अनुसार भी Decide कर सकते हैं ज्यादातर यह लोगों के बजट पर भी निर्भर करता है।

PayTm Loan कितने दिनों में मिलता है?

PayTm से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है आप ऑनलाइन ही पेटीएम से लोन के लिए आवेदन के साथ उस राशि को अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

पेटीएम से लोन लेने के लिए आप बिल्कुल वही तरीका अपना सकते हैं जो प्रक्रिया हमने ऊपर बताई है इसमें आप सिर्फ 2 मिनट में PayTm Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जब आप लोन के लिए आवेदन कर देते हैं तो पेटीएम टीम के द्वारा आपके दस्तावेजों को Review किया जाता है, जांच पड़ताल की जाती है, और साथ ही आपके Credit Score/CIBIL Score के बारे में भी Details निकाली जाती है।

अगर आप लोन लेने की सभी आवश्यक शर्तें पूरी करते हैं तो 24 घंटे से भी कम समय के भीतर लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। “Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?”

इसे भी पढ़े – Cryptocurrency Kya Hai (क्रिप्टो करेंसी क्या है)?

PayTm Personal Loan पर लगने वाले Charges 

  1. Processing Fee GST के साथ।
  2. अगर आप तय समय पर मासिक किस्त का भुगतान नहीं करते हैं तो उस स्थिति में Late EMI Fee।
  3. जब आप EMI Installment देते हैं और आपके लिंक किए हुए बैंक खाते से Auto Debit Bounce हो जाता है तो उस स्थिति में आपको Bounce Change देना पड़ता है।

Paytm Personal Loan के Features

जब आप पेटीएम से लोन लेते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे/फीचर्स मिलते हैं जिसके बारे में एक-एक करके नीचे बताया गया है।

  1. PayTm से आप अधिकतम ₹200000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  2. पेटीएम से लोन लेने पर आपको कम ब्याज दरों के साथ भुगतान करना पड़ता है।
  3. जब आप यहां से लोन लेते हैं तो आप अधिकतम उसे 36 महीनों की वार्षिक किश्तों के आधार पर चुका सकते हैं।
  4. लोन देने से पहले पेटीएम आपके ऊपर किसी भी प्रकार का Additional और Hidden Charge नहीं लगाता है।
  5. आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन की सहायता से पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  6. जब आप पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपको ना के बराबर दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और अगर पड़ती भी है तो वह सभी Online हो जाते हैं।
  7. आप भारत के किस राज्य से जुड़े हैं यह फर्क नहीं पड़ता आप तब भी पेटीएम से लोन ले सकते हैं।
  8. PayTm अपने Customers को पर्सनल लोन Credit Score या CIBIL Score के आधार पर देता है।

पेटीएम लोन को कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

PayTm Basically आपको पर्सनल लोन देता है जिसे आप अपनी मर्जी के अनुसार कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको Idea नहीं है तो इसके बारे में नीचे Guide किया गया है।

  • पेटीएम से लोन लेकर आप उस धन को शादी, विवाह में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप यहां से लोन लेकर छुट्टी मनाने जा सकते हैं या घूमने भी जा सकते हैं।
  • अगर आप Higher Education के लिए जा रहे हैं और आपके पास धन की कमी है तब आप पेटीएम पर्सनल लोन पर विचार कर सकते हैं।
  • घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप इस एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पेटीएम से लोन लेकर आप उस पैसे से वाहन, घरेलू चीज आदि खरीद सकते हैं।
  • आप इस एप्लीकेशन से लोन लेकर उसे अपने बिजनेस में Invest कर सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए आप पेटीएम लोन Use कर सकते हैं।
  • इस Loan से आप अपने निजी खर्चे भी निकाल सकते हैं।

पेटीएम लोन से पैसे कैसे कमाए

वैसे तो यह इस Topic का विषय नहीं है लेकिन फिर भी हम आपको बता दे रहे हैं कि आप पेटीएम से लोन लेकर उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

जब आप पेटीएम से लोन लेते हैं तो वहां पर आपको कुछ प्रतिशत ब्याज के साथ उसे लौटाना पड़ता है आप इस लोन से पैसे कमाने के लिए उस पैसे को किसी अन्य को अधिक ब्याज दर पर दे सकते हैं।

इसके साथ आप पेटीएम लोन से प्राप्त हुई धनराशि को अपने किसी बिजनेस में इस्तेमाल कर सकते हैं, अधिक लाभ कमाने के लिए आप शेयर बाजार में भी उस पैसे को निवेश कर सकते हैं।

इसी तरह आप सामान्य सा दिमाग लगाकर पेटीएम लोन की मदद से पैसा कमा सकते हैं अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो कमेंट में बताएं हम Detail में इस पर एक पोस्ट लिखेंगे। “Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?”

इसे भी पढ़े – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale (आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?)

पेटीएम लोन कैसे देता है?

Google Pay, Phone Pe की तरह ही PayTm भी एक डिजिटल भुगतान करने वाला ऐप है लेकिन जब आप पेटीएम के अलावा अन्य Apps से लोन लेते हैं तो वह अपने खुद के पास से लोन नहीं देते हैं क्योंकि उनके पास खुद के Banks नहीं है।

Google Pay, Phone Pe जैसे Apps ने लोन देने के लिए अन्य NBFC Companies के साथ समझौता किया हुआ है इस तरह अन्य Apps लोन देने में सिर्फ Broker का काम करते हैं।

लेकिन पेटीएम के साथ ऐसा नहीं है पेटीएम का अपना खुद का बैंक है जिसे लोग PayTm Payments Bank के रूप में जानते हैं यह ऐप इसी बैंक में से अपने Users को लोन देता है।

पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके लिए एक बाध्यता यही है कि आप का खाता पेटीएम ऐप पर होना चाहिए और आप PayTm Payments Bank में भी खाता रखते हैं।

पेटीएम लोन के बारे में हमारे विचार

बहुत सारे लोग इस तरह सोचते हैं कि ऑनलाइन लोन लेना एक धोखाधड़ी ही है लेकिन ऐसा नहीं है पेटीएम आपको रियल रूप में लोन देता है।

अभी कुछ समय पहले मुझे ₹20000 की आवश्यकता थी और मैं पेटीएम ऐप इस्तेमाल करता हूं तो मैंने पेटीएम से ही पर्सनल लोन लिया और अपनी जरूरत के काम पूरे किए।

जब मैंने लोन चुका कर आंकड़ों का सही तरीके से अध्ययन किया तो पता चला कि मुझे बहुत ही कम ब्याज दर का भुगतान करना पड़ा।

इसके साथ-साथ मुझे लोन चुकाने के लिए 18 महीनों का समय मिला था जो कि मेरे लिए पर्याप्त था लोन लेने के समय मुझे कुछ समस्याएं आई थी जिसके लिए मुझे पेटीएम की टीम का User Friendly Support मिला।

मैं अगर अपने अनुभव के बारे में बात करूं तो पेटीएम लोन मुझे काफी अच्छा लगा और मैंने इसे इस्तेमाल भी किया है अगर आप भी Online Apps से लोन लेना चाहते हैं तो मैं आपको PayTm ही Suggest करूंगा। “Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?”

इसे भी पढ़े – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है (घर बैठे मोबाइल से खोलें सेविंग्‍स अकाउंट)?

संबंधित प्रश्न (PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai)

PayTm से पर्सनल लोन कौन ले सकता है?

ऐसे सभी लोग जो नौकरी करते हैं, छोटा-मोटा काम करते हैं या फिर पढ़ाई करते हैं और उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है उन्हें आसानी से पेटीएम से Instant Loan मिल जाता है लेकिन इसके लिए सबसे चीज़ है कि आप का पेटीएम ऐप पर अकाउंट होना चाहिए।

पेटीएम से किस तरह का और कितना लोन मिलता है?

पेटीएम अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है अगर आप पेटीएम के ग्राहक हैं तो आप ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं।

अगर पेटीएम लोन ना चुकाएं है तो क्या होगा?

अगर आप पेटीएम से लोन लेकर उसे नहीं चुकाते हैं तो आप को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे आपका CIBIL Score खराब हो सकता है इस वजह से आपको भविष्य में ऑनलाइन लोन नहीं मिल सकता, अगर लोन अमाउंट ज्यादा है तो आपके घर पेटीएम के अधिकारी आ सकते हैं साथ ही आप पर FIR भी दर्ज हो सकती है।

पेटीएम से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज लगता है?

PayTm पर आप बहुत ही सस्ते ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर पाते हैं यह एक App Loan Amount पर 4% से लेकर 6% तक का ब्याज लगाता है।

पेटीएम लोन को किस तरह चुका सकते हैं?

EMI के आधार पर आप इस लोन को चुका सकते हैं EMI चुकाने के लिए आप पेटीएम ऐप के द्वारा ही भुगतान कर सकते हैं आप चाहे तो Debit Card या Bank Transfer भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – ATM Se Paise Kaise Nikale (एटीएम से पैसा कैसे निकाले) 2023

निष्कर्ष (PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai)

इस पोस्ट के माध्यम से आज आपने “Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai and Paytm Se Personal Loan Kaise Le/ Len (Lete Hain)? | पेटीएम से लोन कैसे ले?” के बारे में सीखा है हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको पेटीएम के संबंध में दी गई हर एक जानकारी अच्छी तरह समझ आई होगी।

अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप एक बार PayTm App Try कर सकते हैं यह आपको कम ब्याज दरों पर अच्छा लोन दे सकता है इस संबंध में आपको किसी भी प्रकार का Doubt हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment