Option Trading Kya Hai in Hindi (What is Option Trading) and Option Trading Kaise Karte Hain? Option Trading Strategies for Beginners Through Zerodha App: स्वागत है आपका एक और शानदार Article में आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे शेयर बाजार से जुड़े ऐसे Term के बारे में इसके बारे में लोग बहुत ही कम जानते हैं।
यहां पर हम Option Trading के बारे में बात करने वाले हैं अगर आप अपने Portfolio में Stock, Mutual Funds या Bonds से आगे जाना चाहते हैं तो आपके लिए Option Trading एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
आज इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है(Option Trading In Hindi) अगर आप शेयर बाजार में इस तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें थोड़ा जोखिम तो होता है लेकिन आपको मुनाफा भी उसी हिसाब से मिलता है।
एक Beginner Trader के लिए Trading करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप सही तरीके से इसे सीख लेते हैं तो आसानी से इसे करके पैसा कमा सकते हैं।
अगर अपने देश के बारे में बात करें यहां पर Option Trading सबसे ज्यादा की जाती है क्योंकि यहां पर Option Trading करने के बहुत सारे फायदे लोगों को मिलते हैं इसके बारे में आगे बात करेंगे।
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Option Trading क्या है, Call और Put क्या होता है, Option Trading Kaise Karte Hain और Option Trading For Beginners के बारे में तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि यहां पर आपको Complete जानकारी दी गई है।
Table of Contents
Option Trading Kya Hai?
ऑप्शन ट्रेडिंग या विकल्प ट्रेडिंग एक ऐसा Contract होता है जो आपको किसी विशेष तारीख पर और एक विशेष कीमत पर किसी खास सिक्योरिटी को खरीदने और बेचने का अधिकार देता है लेकिन इसके दायित्व को नहीं देता है।
आसान भाषा में समझे तो यह एक उस तरह का Contract है जो कि Underlying Asset से जुड़ा होता है उदाहरण के लिए कोई Stock या Index।
ऑप्शन ट्रेडिंग में कोई भी Contract एक निर्धारित समय सीमा के लिए होता है जो एक हफ्ता से लेकर कुछ महीनों तक हो सकता है।
इस तरह की Trading में जब आप किसी ऑप्शन को खरीदते हैं तो आपके पास Underlying Asset को Trade करने का अधिकार होता है लेकिन आप इसके लिए बाध्य नहीं होते हैं।
अगर आप इस तरह की ट्रेडिंग में कोई ऐसा निर्णय लेते हैं तो इसे Options का प्रयोग करना कहा जाता है आपको यह अच्छी तरीके से समझ आए इसके लिए हम आपके सामने एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।
माना आप किसी कंपनी के 1000 शेयर ₹5000 प्रीमियम दे कर एक महीने बाद ₹100 में खरीदने का ऑप्शन लेते हैं।
ऐसी स्थिति में उस कंपनी का शेयर कुछ समय के बाद ₹70 का हो गया है तब आपके पास उस कंपनी के शेयर को खरीदने या ना खरीदने का विकल्प (Option) रहता है।
इसी को ऑप्शन ट्रेडिंग कहते हैं अगर आप वहां पर निवेश कर देते हैं तो आपकी Premium का पैसा डूब जाएगा।
ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको सिर्फ उतना ही नुकसान होता है जितना पैसा आप वहां पर प्रीमियम खरीदते समय देते हैं तो ऐसी स्थिति में होने वाले नुकसान को Minimize करने के लिए Options का प्रयोग किया जाता है।
ऑप्शन ट्रेडिंग के प्रकार (Types of Option Trading)
इस तरह की ट्रेडिंग में आप किसी भी Stock, Index या Security में Trade कर सकते हैं यहां पर आप शेयर को बुलिश या बेयरिश के आधार पर ऑप्शन में ट्रेड कर किसी भी सिक्योरिटी को Strike Price पर खरीदने या बेचने का अधिकार प्राप्त कर सकते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग आप दो प्रकार से कर सकते हैं जिसके बारे में नीचे बताया है। “Option Trading Kya Hai in Hindi (What is Option Trading) and Option Trading Kaise Karte Hain? Option Trading Strategies for Beginners Through Zerodha App”
- Call Option
- Put Option
Call Option
अगर आप कॉल ऑप्शन का चयन करते हैं तो इसका मतलब होता है कि आप निश्चित समय सीमा के भीतर किसी मूल्य पर किसी भी Stock या Index को खरीदने का अधिकार देता है।
यहां पर ऑप्शन खरीदने के लिए आपको एक राशि का भुगतान करना पड़ता है जिसमें प्रीमियम कहा जाता है Call Option प्रयोग करने की आखिरी तिथि को समाप्ति तिथि कहा जाता है।
सरल शब्दों में समझाएं तो अगर आपको लगता है कि किसी भी शेयर की कीमत ऊपर जाने वाली है तब आप उसका कॉल ऑप्शन खरीद सकते हैं इसमें आप कम निवेश के साथ अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।
Put Option
यह पूरी तरीके से कॉल ऑप्शन के विपरीत काम करता है अगर आप पुट ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो इसका मतलब है कि आप स्ट्राइक मूल्य पर किसी भी शेयर को बेचने का अधिकार प्राप्त करते हैं।
इसे अगर आसान शब्दों में समझाए तो अगर आपको लगता है कि किसी शेयर या Index की कीमत नीचे जाने वाली है तब आप उसका पुट विकल्प खरीद सकते हैं इसमें भी आपकी कम निवेश में अच्छा मुनाफा बनने की संभावनाएं होती हैं।
Option Trading Kaise Karte Hain
शेयर बाजार से जुड़ा यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप Online Brokerage खाते के माध्यम से कर सकते हैं Demat Account आपको ऑटोमेटिक ट्रेडिंग करने की अनुमति देता है।
अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना Trading Account शुरू करना पड़ेगा इसके लिए आप Stock Broker द्वारा दिए गए App को इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ Terms के बारे में सीखना पड़ता है इनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है। “Option Trading Kya Hai in Hindi (What is Option Trading) and Option Trading Kaise Karte Hain? Option Trading Strategies for Beginners Through Zerodha App”
1. स्टॉक सिंबल
स्टॉक सिंबल से मतलब एक ऐसे ऑप्शन से होता है जो किसी स्टॉक या इंडेक्स की पहचान करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे निफ्टी 15000CE आदि।
2. समाप्ति तिथि
यह वो तिथि होती है जिस पर आपके द्वारा किया गया Option Contact समाप्त हो जाएगा मतलब आपके द्वारा चुने गए ऑप्शन की एक्सपायरी डेट।
3. स्ट्राइक मूल्य
यह वह मूल्य होता है जिस पर आप विकल्पों का प्रयोग करने में सक्षम होते हैं।
4. प्रीमियम
जब आप किसी ऑप्शन को खरीदते हैं तो उसमें लगने वाली लागत को Premium कहा जाता है।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Option Trading के दो प्रकार होते हैं आप अलग अलग तरीके से इसमें किस तरह Trade करेंगे इसके बारे में नीचे बताया है।
इसे भी पढ़े – Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023- जानिए 12 बेहतरीन तरीके हिंदी में
Put Option Trading कैसे करें?
जब आप यहां पर पुट ऑप्शन खरीदते हैं तो उसका मतलब है कि आप यहां पर कोई Contract खरीद रहे होते हैं जो आपको एक निश्चित मूल्य पर एक निर्धारित समाप्ति तिथि तक किसी भी Security को बेचने का विकल्प देता है।
अगर आप किसी भी शेयर का पुट विकल्प खरीदना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बिंदुओं पर विचार करना चाहिए।
- आप कितने लॉट में ट्रेड करना चाहते हैं।
- आप किस तरह की एक्सपायरी डेट के लिए ट्रेड करना चाहते हैं।
- आप अधिकतम कितना जोखिम ले सकते हैं।
- मार्केट में Volatility कितनी है।
आपको लगता है कि किसी कंपनी के शेयर की कीमत घटने वाली है तो आप निर्धारित समय सीमा से पहले गिरते हुए मूल्य से मुनाफा कमाने के लिए Put Option खरीद सकते हैं।
अगर आप एक Strike Price पर Put Value खरीदते हैं तो जैसे जैसे उसके Asset की कीमत गिरती रहेगी आपको मुनाफा होता रहेगा।
Call Option Trading कैसे करें?
अगर आप कॉल ऑप्शन खरीदते हैं तो इसका मतलब होता है कि आप एक निश्चित खरीदारी तिथि तक किसी विशेष संपत्ति या स्टॉक को खरीदने के लिए एक Contract खरीद रहे हैं।
Call Option खरीदने से पहले आपको उन सभी बिंदुओं पर सही तरीके से ध्यान देने की आवश्यकता होती है जो हमने Put Option Trading में बताए हैं।
अगर आप किसी भी स्ट्राइक मूल्य पर किसी कंपनी के शेयर को कॉल ऑप्शन पर खरीदते हैं तो इसका यह मतलब है कि जैसे-जैसे उस Asset की कीमत बढ़ेगी आपको भी मुनाफा होता रहेगा। “Option Trading Kya Hai in Hindi (What is Option Trading) and Option Trading Kaise Karte Hain? Option Trading Strategies for Beginners Through Zerodha App”
इसे भी पढ़े – Top 5 Best Caller Name Announcer App for Android in Hindi 2023
Option Trading For Beginners
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में नए है और ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनके आधार पर आप इसे सीख सकते हैं।
1. सही Strike Price का चयन करें
लोग चाहते हैं कि वह सस्ती से सस्ती चीजें खरीदें और इसी सोच को भी लोग Option में Trade करते समय भी लागू करते हैं।
इसीलिए ज्यादातर ट्रेडर्स आमतौर पर कम प्रीमियम पर उपलब्ध आउट Out Of The Money Strike खरीदना चाहते हैं लेकिन उस Strike Price के In Of The Money बनने की संभावनाएं बहुत कम होती है।
इसलिए आपको हमेशा ऐसी स्ट्राइक प्राइस का चयन करना चाहिए जिस पर आपको लगता है कि स्ट्राइक वहां तक जा सकती है।
क्योंकि अगर आपके द्वारा तय की गई स्ट्राइक वहां तक नहीं पहुंचती है तो थीटा डीके के कारण आपको नुकसान होने की संभावनाएं ज्यादा होती है।
2. Risk को सही से Manage करें
Option Trading में ज्यादा लाभ की संभावना के साथ बहुत ज्यादा Risk भी होता है इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपने जोखिम को मैनेज करें।
अगर आप सही तरीके से इस तरह की Trading को सीख कर उससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यहां पर Trading में Survive करना पड़ेगा जो कि आप जोखिम प्रबंधन सीख कर ही कर सकते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत जोखिम भरी हो सकती है इसमें आपको Options को बहुत ध्यान से Trade करना होता है इसमें जोखिम कम करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप पहले Options को सही तरीके से समझे।
उसके बाद उसे सीखे फिर आप अपने अनुभव के आधार पर किसी भी ऑप्शन का चुनाव कर सकते है। “Option Trading Kya Hai in Hindi (What is Option Trading) and Option Trading Kaise Karte Hain? Option Trading Strategies for Beginners Through Zerodha App”
3. समय मूल्य का व्यवहार समझे
ऑप्शंस में प्रीमियम के 2 Factor होते हैं आंतरिक मूल्य और समय मूल्य अगर आप वास्तव में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको इस पर विशेष रूप से ध्यान देना पड़ता है।
इसमें हम आपको सुझाव देना चाहेंगे कि आप यहां पर In The Money Option खरीदने से बचें क्योंकि इसमें Risk बहुत ज्यादा होता है।
4. Option Greek को समझें
जैसे कोई भी भाषा सीखने के लिए पहले आपको वर्णमाला सीखनी पड़ती है उसी तरह Option Trader Greek का उपयोग इस संदर्भ में करते हैं कि बाजार में Options की कीमतों में किस तरह के बदलाव की उम्मीद है।
अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग में Beginner हैं तो आपको निश्चित रूप से इसे सीखना पड़ता है यहां पर आंकड़े डेल्टा, थीटा और गामा के हिसाब से बताए जाते हैं।
5. Financial Goals
कई सफल ट्रेडर्स की तरह Option Traders को भी अपने वित्तीय लक्ष्य और बाजार में वांछित स्थिति की अच्छी और स्पष्ट समझ होती है।
जिस तरीके से आप पैसों के बारे में विचार करते हैं सामान्य तौर पर आप उसी तरीके से ऑप्शन ट्रेनिंग करते हैं इसका बुरा प्रभाव उस पर पड़ता है।
अपने बैंक खाते से पैसे लगाने और Trading करने से पहले आपको अपने Trading के लक्ष्यों को सही तरीके से परिभाषित करने की आवश्यकता होती है।
आप ऑप्शन ट्रेडिंग से क्या चाहते हैं, ऑप्शन ट्रेडिंग क्यों करना चाहते हैं, आप किस तरह के Trader बनना चाहते हैं और आप किस तरीके से अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे यह सभी बातें आपके दिमाग में पहले से ही स्पष्ट होनी चाहिए।
दोस्तों अगर आप इन सभी बिंदुओं पर सही तरीके से ध्यान देते हैं तो निश्चित रूप से एक अच्छे ट्रेडर बनकर ऑप्शन ट्रेडिंग में सफल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़े – How To Find Live Location of Mobile Number 2023 (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर)
Option Trading Strategies
जब आप एक बार ऑप्शन ट्रेडिंग में बेसिक जानकारी हासिल कर लेते हैं तभी आप उसे आगे सही तरीके से कर पाते हैं।
Option Trading सीखने के लिए और इसकी मदद से पैसा कमाने के लिए आपको नीचे दी गई रणनीति अपनानी चाहिए। “Option Trading Kya Hai in Hindi (What is Option Trading) and Option Trading Kaise Karte Hain? Option Trading Strategies for Beginners Through Zerodha App”
1. Covered Calls
जब आप एक बार किसी कॉल को कवर करते हैं तो उसकी रणनीति के दो भाग होते हैं पहला आप किसी शेयर को Put Option पर खरीदते हैं और दूसरा आप उसी शेयर को Call Option पर बेचते हैं।
जब तक आपके द्वारा खरीदा गया शेयर स्ट्राइक मूल्य से ऊपर या नीचे नहीं जाता है तब तक आपको उससे कोई भी मुनाफा नहीं होता।
2. Long Straddle
अगर आप किसी शेयर को Long Straddle बनाना चाहते हैं तो आपको एक ही स्ट्राइक मूल्य और एक ही समाप्ति तिथि के साथ Call और Put Option को खरीदना होता है।
Long Straddle सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीतियों में से एक है अगर किसी ट्रेडर को पता नहीं चल रहा है कि मार्केट किस दिशा में जाने वाली है तब है ऐसी स्थिति में Long Straddle बना सकता है।
फिर मार्केट जिस भी दिशा में आगे बढ़ेगी उसको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल ज्यादातर Event जैसे मौके पर किया जाता है।
क्योंकि उस समय हमें पता नहीं होता है कि मार्केट ऊपर जाएगी या फिर नीचे आएगी इसी वजह से हम Long Straddle बनाते हैं ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।
3. Long Strangle
Long Strangle भी ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीतियों में से एक है इसमें एक ही Stock या Index के लिए दो अलग-अलग Strike Price और एक ही समाप्ति तिथि के साथ Call और Put को खरीदना शामिल होता है।
इस रणनीति का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई ट्रेडर अनिश्चित होता है कि उस शेयर की कीमत किस दिशा में जाने वाली है।
Long Strangle एक तरीके से Long Straddle के समान ही है लेकिन इन दोनों में मुख्य अंतर यही है कि Straddle में हम एटीएम स्ट्राइक प्राइस के कॉल और पुट खरीदते हैं जबकि Strangle में हम ओटीएम कॉल और पुट विकल्प खरीदते हैं।
Long Strangle, Long Straddle के मुकाबले थोड़ा कम Risky है लेकिन इसमें मुनाफा भी कम होता है।
Option Trading Zerodha
Zerodha एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जहां पर आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको Demat Account शुरू करना पड़ता है जिसके लिए ₹200 चार्ज निर्धारित है
अगर आप Zerodha पर ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसे डाउनलोड करेंगे और फिर आप अपना खाता बनाएंगे अब आप यहां पर Demat Account शुरू कर सकते हैं।
तकरीबन 48 घंटे के बाद इस एप्लीकेशन पर आपका खाता पूरी तरह बन जाता है फिर आप यहां पर ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना नहीं आता है तो यह एप्लीकेशन आपको कंपनियों के बारे में सभी तरह के Performance Chart आदि भी देता है जिनके आधार पर आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख भी सकते हैं। “Option Trading Kya Hai in Hindi (What is Option Trading) and Option Trading Kaise Karte Hain? Option Trading Strategies for Beginners Through Zerodha App”
इसे भी पढ़े – 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye 2023 (5paisa app से पैसे कैसे कमाएं)?
संबंधित प्रश्न (Option Trading Kaise Karte Hain)
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें?
ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के बहुत तरीके है इसके लिए आप यूट्यूब के मदद ले सकते हैं, ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं, ऐप की सहायता ले सकते हैं साथ में आप शेयर बाजार से जुड़ी किताबें भी पढ़ सकते हैं।
एक लॉट में कितने शेयर होते हैं?
लॉट का मतलब किसी कंपनी के कम से कम शेयरों से होता है कंपनी के इसी शेयरों की संख्या को लॉट साइज कहते हैं यह अलग-अलग कंपनी के हिसाब से निर्भर करता है जैसे Bank Nifty में 50 शेयर, Nifty में 25 शेयर और Stock में अलग अलग शेयर एक लॉट में होते हैं।
कॉल और पुट ऑप्शन क्या है?
जब आप किसी कंपनी के शेयर को निर्धारित मूल्य पर खरीदते हैं तो उसे कॉल ऑप्शन कहां जाता है वही जब आप किसी कंपनी के शेयर को निर्धारित मूल्य पर बेचते हैं तो उसे पुट ऑप्शन कहा जाता है।
ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं?
ट्रेडिंग मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है जिसमें Scalping Trading, Intraday Trading, Swing Trading और Positional Trading शामिल हैं।
इसे भी पढ़े – IPO Kya Hai in Hindi | IPO में निवेश कैसे करें? Benefits of IPO क्या है?
निष्कर्ष (Option Trading Kaise Karte Hain)
आज की पोस्ट विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए उपयोगी है जो शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और उसमें ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं।
इस लेख के माध्यम से आपने “Option Trading Kya Hai in Hindi (What is Option Trading) and Option Trading Kaise Karte Hain? Option Trading Strategies for Beginners Through Zerodha App” के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त की है हम आशा करते हैं कि आप कोई जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आप इस लेख के संबंध में किसी भी तरह का संदेह या सुझाव रखते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम जल्द ही उसके बारे में अपडेट करेंगे।