LPG cylinder prices cut by ₹200 (गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता), PM Modi’s gift for Raksha Bandhan, Pradhanmantri Ujjawala Yojana: हाल ही में राजस्थान, मध्यप्रदेश और कर्नाटक समेत 9 राज्यो में चुनाव होने वाले है। तमाम राजनीतिक पार्टियां अपना लाभ भुनाने के लिए और जनता को अपने पाले में करने के लिए जी तोड़ कोशिशें कर रही है। इसी क्रम में रक्षाबंधन के पर्व पर केंद्र सरकार ने महिलाओ को तोहफा देते हुए एलपीजी की कीमतों में 200₹ (LPG cylinder prices cut by ₹200) की कटौती की है।
भाजपा नेता जहां इसे अपना महिलाओ को रक्षाबंधन का तोहफा बता रहे है, तो वहीं विपक्ष इसे I.N.D.I.A की हाल ही में हुई दो बैठकों का डर बता रहा है। खैर इस खबर पर राजनीतिक दृष्टिकोण के अलावा आपके फायदे के दृष्टि से भी देखेंगे और इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप इसका लाभ कैसे ले सकते है। इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि एलपीजी की कीमतों में 200₹ कई गिरावट पर (LPG cylinder prices cut by ₹200) नेताओ ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
Table of Contents
LPG Cylinder Prices Cut By ₹200
सिलिंडर के दाम जहां कई वर्षों से आसमान की ऊंचाइयां छू रहे थे, वहीं सरकार ने अब इसकी लगाम खींच दी है। हालांकि सिलिंडर के दाम जमीन पर तो नही गिरे लेकिन जनता को इससे थोड़ी राहत जरूर मिली है। रक्षाबंधन के एक दिन पहले केंद्रीय कैबिनेट ने बहनों या महिलाओ को सिलिंडर के दामो में 200₹ की कटौती करके महिलाओ को रक्षाबंधन (LPG cylinder prices cut by ₹200, ‘PM Modi’s gift for Raksha Bandhan) का गिफ्ट दिया है।
वहीं 75 लाख नए उज्ज्वल कनेक्शन दिए जाने की बात भी कही गयी है। जहां भाजपा नेताओं ने इस फैसले की तारीफ की है तो वहीं दूसरी तरफ एलपीजी की कीमतों में कटौती करने पर विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार पर तंज कसते हुए प्रतक्रिया दी है।
एलपीजी गैस की कीमतों में ₹200 कई कटौती (LPG Cylinder Prices Cut By ₹200)
केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 29 अगस्त को एलपीजी के दामो में ₹200 की कटौती की है। सरकार ने यह फैसला रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखकर लिया है, महिलाओ को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए एलपीजी के दामो में ₹200 की कटौती की गई है।
इसके अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी गैस सिलिंडर की कीमतों में ₹200 कई छूट दी गयी है। आपको बता दे है. सरकार पहले से ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है। 200 रुपये अतिरिक्त छूट मिलने से उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए अब यह छूट बढ़कर 400 रुपये हो गयी है, जबकि अन्य के लिए यह 200 रुपये है।
केंद्रीय कैबिनेट में लिया गया फैसला
एलपीजी के दामो में 200 रुपये की कटौती का फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी।
अलग अलग राज्यो में ट्रेवल कॉस्ट के कारण एलपीजी के दामो में थोड़ा बहुत अंतर होता है। दिल्ली में एलपीजी की कीमत 1103 रुपये है, लेकिन ₹200 की कटौती के बाद यह ₹903 हो जाएगी, वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलिंडर अब 703 रुपये में पड़ेगा। “LPG cylinder prices cut by ₹200 (गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता), PM Modi’s gift for Raksha Bandhan, Pradhanmantri Ujjawala Yojana”
इसे भी पढ़े – PM Vishwakarma Yojana Registration 2023
विपक्ष का कैसा रहा रिएक्शन
घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 200 रुपये किये जाने पर विपक्ष ने तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी का कारण, विपक्षी गठबंधन इंडिया के द्वारा हाल ही में आयोजित की गई मीटिंग के कारण हुआ है। ये विपक्ष या I.N.D.I.A का दम है। ममता बनर्जी की इसी पोस्ट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी वाल पर शेयर किया है।
वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने इस फैसले के समर्थन में लिखते हुए ट्वीट किया कि, गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी आएगी और सिलेंडर की कीमतें 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो जाएंगी.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस सिलिंड में 400 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे सिलिंडर की कीमत घटकर 700 रोये हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रदान ने कहा कि पीएम मोदी का ये अपनी बहनों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा है।
75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि घरेलू उपयोग के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए ₹200 प्रति सिलेंडर कम की है। वहीं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इसी के साथ गैस कनेक्शन की संख्या बढ़कर कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
आपको बता दे उज्जवला योजना (Pradhanmantri Ujjawala Yojana) साल 2016 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई थी, यह योजना अभी तक एक्टिव है। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओ को जो चूल्हे में लकड़ी और उपलों का इस्तेमाल करले खाना बनाती है, उन्हें फ्री गैस सिलेंडर प्रदान करना है। Pradhanmantri Ujjawala Yojana के जरिये सरकार बीपीएल कार्ड धारक 18 वर्ष से अधिक की उम्र की महिलाओ को एक फ्री गैस सिलेंडर प्रदान करती है। “LPG cylinder prices cut by ₹200 (गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता), PM Modi’s gift for Raksha Bandhan, Pradhanmantri Ujjawala Yojana”
इसे भी पढ़े – How To Find Live Location of Mobile Number 2023 (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर)
FAQs
हां, केंद्रीय कैबिनेट ने महिलाओ को रक्षाबंधन कक तोहफा देते हुए, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामो में 200₹ कम किये है। उज्ज्वला योजना के लाभर्थियों को गैस सिलेंडर पर अब ₹400 रुपये की छूट मिलेगी, क्योंकि 200 रुपये की सब्सिडी उन्हें पहले ही मिल रही है।
रक्षाबंधन के त्योहार के दिन सरकार ने गैस सिलेंडर के दामो में 200 रुपये की कटौती की है।
1 thought on “LPG Cylinder Prices Cut By ₹200, ‘PM Modi’s Gift for Raksha Bandhan”