Loco App Se Paise Kaise Kamaye: स्वागत है आपका hindimehelp.in वेबसाइट पर अगर आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके तलाश करते रहते हैं तो इस पोस्ट में मैं आपका स्वागत करता हूं।
आज की पोस्ट में हम आपको पैसे कमाने वाले एक ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देंगे जहां पर आप लाइव स्ट्रीमिंग करके, गेम खेलकर और अन्य ऐसे ही तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं लोको एप से पैसे कैसे कमाए- Loco App Se Paise Kaise Kamaye।
अगर आप जानना चाहते हैं कि लोको एप क्या है, लोको एप पर अकाउंट कैसे बनाएं और लोको एप डाउनलोड कैसे करते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से ध्यान से पढ़ें।
सबसे पहले जानते हैं कि यह App आखिर क्या है?
Table of Contents
लोको एप्प क्या है (What is Loco App in Hindi)
Loco एक बहुत ही पॉपुलर Gaming Streaming App है जो विशेष रूप से भारतीय गेमिंग कम्युनिटी के लोगों के लिए बनाया गया है।
यहां पर आप स्ट्रीमिंग करके अपनी खुद की एक कम्यूनिटी स्थापित कर सकते हैं यहां पर आप एक eSports Star बनने के साथ साथ गेम खेल कर पैसा भी कमा सकते हैं।
Loco App Download करने के बाद आप वहां पर किसी भी Gamer और को फॉलो कर सकते हैं और उसे डायमंड स्टीकर भेज कर उसका Support भी कर सकते हैं।
यहां पर आप किसी भी गेम की Live Streaming कर सकते हैं साथ ही साथ किसी भी बड़े Gamer की Live Streaming को Join भी कर सकते हैं।
sc0utOP, JONATHAN_GAMING, KaztroGaming जैसे बड़े-बड़े गेमर्स के द्वारा हाल ही में इस ऐप पर Live Streaming की गई है जिसको लाखों लोगों ने लाइव देखा था।
लोको एप्लीकेशन पर कैरम, पूल और बेसबॉल जैसे बहुत सारे मल्टीप्लेयर गेम है जिन्हें खेलकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।
इसके साथ इस एप्लीकेशन पर आपको बबल शूटर, एक्वा शूटर, नाइफ निंजा और मर्ज मेनिया जैसे सिंगल प्लेयर गेम खेलकर गोल्ड कमाने का मौका भी मिलता है।
एप्लीकेशन का नाम | Loco Live Game Streaming |
कैटेगरी | Entertainment, Social |
डेवलपर | Stoughton Street Tech Labs Pvt Ltd |
रेटिंग | 4.7 |
डाऊनलोड | 10 मिलियन+ |
वर्तमान संस्करण | 5.4.26 |
लेटेस्ट अपडेट | 31 अगस्त 2022 |
एंड्रॉयड रिक्वायरमेंट | 5.0+ |
लाइसेंस | फ्री |
ऐप का साइज | 52.89 MB |
डाउनलोडिंग लिंक | यहां पर क्लिक करें |
आइए अब जान लेते हैं कि Loco App Download कैसे करें और Loco App Se Paise Kaise Kamaye।
लोको एप्प को डाऊनलोड कैसे करें(Download Loco App In Hindi)
लोको ऐप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है आप इसे गूगल प्ले स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन फिर भी अगर आपको इसे डाउनलोड करने में समस्या आती है तो आप हमारे द्वारा बताए गए Steps Follow करे।
- आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और वहां पर Search For Apps & Games वाले सेक्शन में जाकर Loco App लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामने Loco App का Logo दिखाई देगा वहीं पर नीचे की तरफ आपको Install वाला बटन दिखेगा।
- बस आप उस Install वाले बटन पर क्लिक कीजिए यह आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप आईफोन के ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
आप यही स्टेप फॉलो करके Loco App मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं आइए जानते हैं Loco पर अकाउंट कैसे बनाएं।
लोको एप्प में अकाउंट कैसे बनाएं (Create Account in Loco App in Hindi)
Loco App (लोको ऐप) को इस्तेमाल करने के लिए और इस से पैसा कमाने के लिए आपका अकाउंट इस ऐप पर होना जरूरी है यहां पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप फॉलो करें।
- लोको एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और ओपन करें, वहां पर आपको साइन अप करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देते हैं।
- Mobile Number, Gmail और Facebook क्योंकि मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना आसान होता है इसलिए हम यहां पर मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना ही सिखाएंगे।
- आपको मोबाइल नंबर वाले सेक्शन में जाकर अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- अब आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एक चार अंको का ओटीपी आएगा।
- ओटीपी दर्ज करके Verification पूरा करेंगे और Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने एक नया पेज कौन होगा जहां पर आप Username और Create My Profile वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आप Date Of Birth दर्ज करेंगे और Proceed वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- अगले पेज में आपको स्क्रीन पर कुछ गेम्स दिखाई देंगे जिनमें से आप किसी एक को Select करेंगे और Proceed वाले बटन पर Click करेंगे।
- अब आपका Loco App पर सफलतापूर्वक अकाउंट बन गया है।
लोको एप्प पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें
अगर आप यहां पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Loco Studio App डाउनलोड करना पड़ेगा फिर आप इस वाले एप्लीकेशन में उसी मोबाइल नंबर से Log In करेंगे जिस मोबाइल नंबर से अपने Loco App पर Log In किया था।
दोनों Apps में मोबाइल नंबर की सहायता से Login करने के बाद अब आप Live Streaming करने के लिए नीचे द्बताए गए स्टेप फॉलो करें।
- Loco App ओपन करें और अपनी प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप को पर Stream Now का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें फिर आप अपना मोबाइल नंबर और Email Address Verify करेंगे।
- फिर आपके सामने एक नया Page ओपन होगा जहां पर आपको मैनेज लाइव स्ट्रीम वाली विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस वाले विकल्प में आप लाइव स्ट्रीमिंग का Title, Description और Live Streaming किए जाने वाले गेम का नाम लिखेंगे।
- अब आपको Loco Studio App Open करना है और वह जो भी Permissions आप से मांगता है आपको उन सभी को Allow करना है।
- अब आपके मोबाइल फोन में जो भी गेमिंग एप मौजूद है उन सभी की लिस्ट आपको Loco Studio App पर दिखाई देगी।
- आप जिस भी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं उसे चुनेंगे और Start Stream Now वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- अब आप Title, Description, Thumbnail बनाकर Start Now वाले बटन पर क्लिक करेंगे अभी आप यहां पर लाइव नहीं हुए हैं।
- अब आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर एक Logo दिखाई देगा इसमें नीचे की तरफ Start का बटन होगा बस आप उसी पर क्लिक करना है जिससे आपकी Live Streaming शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़े – Howzat App Se Paise Kaise Kamaye?
लोको एप्प से पैसे कैसे कमाए (Loco App Se Paise Kaise Kamaye)
Loco App विशेष रूप से Live Streaming करके पैसे कमाने के लिए बनाया गया है लेकिन यहां पर लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाना ही एकमात्र तरीका नहीं है यहां पर इसके अलावा दो और तरीके हैं जिनके बारे में हम नीचे बात करेंगे।
1. Live Streaming करके पैसे कमाए
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस ऐप पर बहुत सारे गेम्स उपलब्ध है अगर आप यहां पर Free Fire, Call Of Duty, PUBG, और BGMI जैसे बड़े-बड़े गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं तो उसके बदले में आपको गोल्ड मिलते हैं।
फिर आप इन गोल्ड को पैसों में Convert कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होती है Loco पर किसी भी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आप सबसे ऊपर बाएं तरफ अपनी प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
फिर आप Stream Now वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने मनपसंद गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
आपकी लाइव स्ट्रीमिंग को जितने भी यूजर्स पसंद करते हैं तो वो इसके बदले में आपको डायमंड या फिर गोल्ड गिफ्ट करते हैं जिन्हें आप पैसे में बदल सकते हैं।
2. Refer करके पैसे कमाए
लोको एप्लीकेशन पर अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी आपको पैसा कमाना है तो आपके लिए रेफर वाला तरीका Best है।
जब आप इस ऐप को रेफर करते हैं तो आपको 30 गोल्ड जीतने का मौका मिलता है इसके लिए आप ऐप ओपन कर के बाएं तरफ ऊपर की ओर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
वहां पर आपको Invite And Earn का विकल्प दिखाई उस पर क्लिक करके आप किसी भी तरीके(Copy Link, Share) से इस ऐप को रेफर कर सकते हैं। “Loco App Se Paise Kaise Kamaye”
3. Stream Watch करके पैसे कमाए
आपके पास Audience नहीं है जिससे आप लाइव स्ट्रीमिंग करके या फिर रेफर करके Loco App से पैसा कमाए लेकिन फिर भी अगर पैसा कमाना चाहते हैं यहां पर अन्य Gamers की Live Streaming देख सकते हैं।
इस तरीके से आप दूसरे लोगों की Streaming को देखकर ₹500 से ₹10000 तक की कमाई कर सकते हैं आप जितना अधिक समय तक लाइव स्ट्रीमिंग को देखते हैं उतनी ही ज्यादा कमाई आपकी होती है।
यहां तक की आप अन्य Gamers की Live Streaming को देखकर 400 गोल्ड तक कमा सकते हैं अगर आप Loco App से कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं।
तो इसके लिए आपको ऐसे Gamers की के लाइव स्ट्रीमिंग देखनी होगी जिसकी प्रोफाइल पर 10,000 या उससे कम Followers है।
लोको एप्प में Gold कैसे जीते (Loco App Se Paise Kaise Kamaye)
Loco App (लोको एप) पर आप पैसे तो कमा ही सकते हैं साथ ही साथ आप यहां पर Gold भी जीत सकते हैं अगर आपका भी ऐसा ही इरादा है तो आप नीचे बताए गए चरण इस्तेमाल करें।
- Sign Up जैसे ही आप इस एप्लीकेशन मे पहली बार साइन अप करते हैं तो आपको 5 Gold हैं।
- Refer And Invite अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने Friends को शेयर करते हैं और वह आपकी Referral Link को प्रयोग करते हुए इस पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको 30 गोल्ड मिलते हैं।
- Ads देखकर इस ऐप के Reward वाले सेक्शन में आपको बहुत सारे विज्ञापन दिखाई देते हैं जिन्हें देखकर आप Gold कमा सकते हैं।
लोको एप्प से पैसे कैसे निकाले
Loco Application (लोको एप्लीकेशन) पर आपने पैसे कमाने के सभी तरीके इस्तेमाल करके पैसे कमा लिए हैं अब बारी आती है इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की।
लोको एप से पैसे निकालने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए Steps फॉलो करें-
- सबसे पहले आप Loco App ओपन करें और Stream Now विकल्प में आए।
- अब आपको वहां पर Steam Wallet का विकल्प दिखाई देगा आपको वही क्लिक करना है।
- यहां पर आपने लोको एप पर जितने भी पैसे कमाए होंगे वह देख सकते हैं यहीं पर आपको Withdraw का विकल्प दिखाई देता है।
- फिर आप UPI, Bank Transfer, PayTm, और Mobikwik की हेल्प से अपने पैसे निकाल सकते हैं।
FAQ – Loco App Se Paise Kaise Kamaye”
Loco App से कितने पैसे कमा सकते हैं?
अगर आप इस पोस्ट में बताए गए सभी तरीके लोको एप से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से ₹50,000 की कमाई प्रति महीने कर सकते हैं।
Loco App पर जीते गए डायमंड और गोल्ड का Use कैसे करें?
इस ऐप पर आप जो भी डायमंड और गोल्ड जीतते हैं उनकी हेल्प से अपने पसंदीदा गेमर्स की स्ट्रीमिंग का समर्थन कर सकते हैं आप चाहे तो गोल्ड और डायमंड अपने पसंदीदा स्ट्रीमर को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
Loco App पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखते हैं?
जब आप Loco App को ओपन करेंगे तो वहां पर आपको होम पेज पर ही अलग-अलग तरह के गेम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई देती है। आप कैटेगरी वाले विकल्प में जाकर भी अपनी मनपसंद गेम की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Loco App पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
अगर आप यहां पर लाइव स्ट्रीम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके फॉलोवर्स होने चाहिए जिस में समय लगता है आसानी से पैसा कमाने के लिए आप Loco App को रेफर कर सकते हैं।
Loco App डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं वहीं अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको इसे डाउनलोड करने के लिए आईफोन एप स्टोर इस्तेमाल करना होगा।
मैं लोको एप से पैसे कैसे निकालू?
इस ऐप को इस्तेमाल करते हुए आप यहां पर जो भी पैसा कमाते हैं उसे UPI, Bank Transfer, PayTm और Mobikwik की हेल्प से निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़े – YouTube Se Paise Kaise Kamaye (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)?
निष्कर्ष (Loco App Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों आज के इस लेख के द्वारा हमने उन सभी तरीकों पर चर्चा की है जिन तरीकों से लोको एप से पैसे कमाए जा सकते हैं।
हम उम्मीद करते है कि आपको “Loco App Se Paise Kaise Kamaye” की इस पोस्ट में पैसे कमाने के सभी तरीके अच्छे से समझ आए हैं और आप इस इस पोस्ट को उन लोगों तक जरूर पहुंचाएंगे जो लोको एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं।
2 thoughts on “Loco App Se Paise Kaise Kamaye | लोको एप्प से पैसे कैसे कमाए”