KreditBee Loan Kaise Le (क्रेडिटबी से लोन कैसे ले)? | KreditBee Loan Kya Hai in Detail, Interest Rate in Hindi: आज के समय में बिना पैसों के जिंदगी चलाना बहुत मुश्किल है बहुत बार ऐसा होता है कि हम शर्म की वजह से अपने व्यक्तिगत खर्च के लिए किसी से पैसा नहीं मांग पाते है।
अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो हम यहां पर एक ऐसे ऐप के बारे में बता रहे हैं जिस पर आप Personal Loan ले सकते हैं यह App आपको आपके सिबिल स्कोर के आधार पर लोन की राशि ऑफर करता है।
इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि KreditBee Loan Kaise Le?| KreditBee Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?
Table of Contents
- KreditBee Personal Loan क्या है?
- KreditBee Loan Types
- KreditBee Loan Features
- KreditBee Loan Eligibility
- KreditBee Loan Ke Liye Konse Documents Chahiye
- KreditBee Loan Kaise Le (KreditBee Loan Apply Online)
- KreditBee Loan Interest Rate
- KreditBee Loan Customer Care Number
- KreditBee Loan Review (KreditBee Loan Kaise Le)
KreditBee Personal Loan क्या है?
KreditBee एक ऑनलाइन, तेज, सुरक्षित, और Paper Less तरीके से लोन देने वाला Platform है जिस पर आप पूरे भारत में Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप से लोन लेने के बाद आप उसे अपनी आपातकालीन स्थिति, व्यक्तिगत खर्च, बिजली का बिल, घर का किराया आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं यह App आपको ₹1000 से लेकर ₹200000 का Instant Personal Loan देता है।
आप सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से डिजिटल तरीके को इस्तेमाल करके इस एप से लोन प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप को 2018 में Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd के द्वारा विकसित किया गया था।
KreditBee App से आप जो भी लोन लेते हैं वह सभी पर्सनल लोन की श्रेणी में आता है यह App आपको शुरुआत में ₹1000 का लोन ऑफर करता है अगर आप उसे सही समय पर चुकाते हैं तो आपको ₹200000 तक का लोन मिल सकता है।
App Name | KreditBee: Quick Personal Loan |
Category | Finance, Loans |
Developer | Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd |
Rating | 4.5 |
Downloads | 10 Million+ |
Current Version | 1.7.4 |
Latest Updates | 17 November 2022 |
Android Version Required | 4.4+ |
License | Free |
Application Size | 10.52 MB |
Download Link | Click Here |
KreditBee Loan Types
यह एप्लीकेशन आपको 3 तरह के लोन देता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है। “KreditBee Loan Kaise Le (क्रेडिटबी से लोन कैसे ले)? | KreditBee Loan Kya Hai in Detail, Interest Rate in Hindi”
Flexi Personal Loan
KreditBee App की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाला यह एक Flexible Loan है अगर आप इस तरह के लोन के लिए आवेदन करते हैं तो 10 मिनट के भीतर लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है।
इसमें आपको ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का लोन 62 दिनों से लेकर 180 दिनों की समय सीमा के लिए मिलता है इस लोन को लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है
Personal Loan For Salaried
वैसे तो यह पर्सनल लोन ही है लेकिन इसे विशेष रूप से क्रेडिटबी एप के द्वारा नौकरी पेशा करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है।
इस तरह के लोन के अंतर्गत आपको ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का Personal Loan मिल जाता है इस Loan को आप 3 महीने से लेकर 15 महीने तक की अवधि तक चुका सकते हैं।
अगर आप पर्सनल लोन फॉर सैलरीड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र के साथ Salary Slip की जरूरत होती है।
Online Purchase Loan
इस तरह के लोन से आप किसी भी प्रकार की खरीदारी कर सकते हैं अगर आपको किसी सामान की जरूरत है तब आप KreditBee Purchase Online Loan के हिसाब से खरीद सकते हैं और बाद में EMI के हिसाब से भुगतान कर सकते हैं। “KreditBee Loan Kaise Le (क्रेडिटबी से लोन कैसे ले)? | KreditBee Loan Kya Hai in Detail, Interest Rate in Hindi”
इसे भी पढ़े – आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा | 10000 का लोन कैसे ले?
KreditBee Loan Features
- यह App 100% ऑनलाइन है आप को लोन लेने के लिए इनके ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
- KreditBee App पर लोन बहुत जल्दी Approve हो जाता है।
- लोन लेने पर लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
- जब आप लोन के लिए जाते हैं तो आपको बहुत ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती।
- आप जितना भी लोन लेते हैं उसे आसान सी मासिक किस्त के आधार पर Repay कर सकते हैं।
- KreditBee App से आप पूरे भारत में कहीं पर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
KreditBee Loan Eligibility
अगर आप नीचे दी गई शर्तें पूरी करते हैं तभी इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए योग्य हैं-
- लोन की इच्छा रखने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- जो भी व्यक्ति लोन लेना चाहता है उसकी उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास Source Of Income होना चाहिए ताकि आप लोन की राशि को वापस कर सकें।
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योंकि उनकी राशि आपके बैंक खाते में ही जमा होती है।
KreditBee Loan Ke Liye Konse Documents Chahiye
इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और सेल्फी की आवश्यकता पड़ती है सेल्फी आपको Video Verification के समय अपलोड करनी पड़ती हैं।
लोन के कुछ मामलों में आपको निवास प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप भी अपलोड करने पड़ सकते है। “KreditBee Loan Kaise Le (क्रेडिटबी से लोन कैसे ले)? | KreditBee Loan Kya Hai in Detail, Interest Rate in Hindi”
इसे भी पढ़े – ICICI Bank Personal Loan Kaise Le | ICICI Bank पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
KreditBee Loan Kaise Le (KreditBee Loan Apply Online)
क्रेडिटबी एप और यह किस तरह के लोन देता है के बारे में सामान्य बात जानने के बाद अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरीके से इस एप से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
KreditBee App से लोन लेने के लिए आपको नीचे Step By Step विस्तार से समझाया गया है जिसे पढ़ने के बाद आसानी से आप इस एप से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर सर्च बॉक्स में KreditBee App लिखना है अगले इंटरफेस में आप Install वाले बटन पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे।
Step-2:
अब आपको एप्लीकेशन को Open करना है जहां पर आप अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट की मदद से इसमें Sign In करेंगे।
Step-3:
सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करने के बाद आप आगे बढ़ेंगे और अपनी आवश्यकता के हिसाब से लोन की कैटेगरी को चुनेंगे।
Step-4:
लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी पड़ती हैं आप यहां पर उन सभी जानकारियों को सही तरीके से Fill करेंगे फिर आप आगे बढ़ेंगे।
Step-5:
अब आप इस वाले चरण में उन सभी दस्तावेजों को अपलोड करेंगे जो लोन लेने के लिए जरूरी होते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, सैलरी स्लिप आदि।
Step-6:
KreditBee Application की टीम के द्वारा आपको वीडियो कॉल की जाएगी जिसमें आप को सेल्फी खिंचवा कर Video Verification पूरा करना होता है इसे Video KYC भी कहते हैं।
Step-7:
अब आप अगले चरण में अपने बैंक खाते की जानकारी दर्ज करेंगे क्योंकि उसी में लोन की राशि जमा की जाएगी आप चाहे तो KreditBee के Credit Card से भी उस लोन को यूज कर सकते हैं।
Step-8:
इसके बाद आपका Loan Approval के लिए भेज दिया जाएगा जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है तुरंत लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से क्रेडिटबी एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं अगर आपको फिर भी KreditBee Se Loan Kaise Le किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। “KreditBee Loan Kaise Le (क्रेडिटबी से लोन कैसे ले)? | KreditBee Loan Kya Hai in Detail, Interest Rate in Hindi”
इसे भी पढ़े – एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
KreditBee Loan Interest Rate
इस एप के द्वारा लगाए जाने वाले ब्याज के बारे में बात करें तो यह 0% से लेकर 29.95% वार्षिक तक हो सकता है इस ऐप के द्वारा लगाया जाने वाला ब्याज बहुत सी चीजों पर निर्भर करता है।
इस एप्लीकेशन पर आप जो भी लोन लेते हैं उसे 62 दिनों से लेकर 180 दिनों तक चुकाना पड़ता है अगर आप इस अवधि के बीच लोन चुका देते हैं तो आपको 0% से लेकर 29.95% ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
लेकिन अगर आप तय समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं तो एप के द्वारा आप पर अधिक ब्याज लगाया जाता है साथ में आपको लेट पेनल्टी भी देनी पड़ती है।
KreditBee Loan Customer Care Number
इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से लेकर यहां पर किसी भी प्रकार का लोन लेने तक अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप इनके कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं।
इसके लिए आप 08044292200 नंबर पर कॉल कर सकते हैं आप चाहे तो help@KreditBee.in पर Mail करके भी अपनी समस्या के समाधान के बारे में जान सकते हैं। “KreditBee Loan Kaise Le (क्रेडिटबी से लोन कैसे ले)? | KreditBee Loan Kya Hai in Detail, Interest Rate in Hindi”
KreditBee Loan Review (KreditBee Loan Kaise Le)
जो भी व्यक्ति इस एप से लोन लेना चाहता है वह इसके Review के बारे में जरूर पढ़ना चाहता है उसके बारे में मैं अपना पर्सनल अनुभव शेयर करूंगा।
मैंने कुछ समय पहले इस एप से लोन के लिए आवेदन किया शुरुआत में मुझे ₹1000 तक का लोन ऑफर किया गया मुझे इस ऐप से लोन लेने तक उसे जमा करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आई।
लेकिन इस एप्लीकेशन के द्वारा Processing के रूप में बहुत ज्यादा चार्ज लगाया जाता है जो मुझे इसका एक Draw Back लगा।
अगर आप इस ऐप के द्वारा दिए जाने वाले लोन की राशि को क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल करते हैं तो आप पूरी धनराशि यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आप उन पैसों को अपने बैंक खाते में लेना चाहते हैं तो आपको कम राशि प्राप्त होती है।
जैसे मैंने इस एप्लीकेशन से बाद में ₹3000 के लोन के लिए आवेदन किया जो कि मुझे मिल भी गया लेकिन मेरे खाते में मात्र ₹2400 जमा किए गए बाकी के ₹600 Processing Fee के साथ अन्य Charges में काट लिए थे।
आसान शब्दों में KreditBee App के Loan के बारे में बताऊं तो यहां पर आपको लोन लेने मे किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी लेकिन यह प्रोसेसिंग फीस के रुप में बहुत ज्यादा चार्ज लगाता है।
इसे भी पढ़े – Mahila Loan 30000 Scheme 2023 | Mahila Samridhi Yojana
निष्कर्ष (KreditBee Loan Kaise Le)
इस पोस्ट के माध्यम से आप ने जाना कि आप किस तरीके से “KreditBee Loan Kaise Le (क्रेडिटबी से लोन कैसे ले)? | KreditBee Loan Kya Hai in Detail, Interest Rate in Hindi” अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप निश्चित रूप से यह App Try कर सकते हैं।
लेकिन जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि यह App प्रोसेसिंग फीस के रूप में बहुत पैसे काटता है इस ऐप से आप जितना भी लोन लेते हैं उसके भरपूर इस्तेमाल के लिए आप KreditBee App का Credit Card इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।
इस एप्लीकेशन के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।