IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi) | आईपीओ में निवेश कैसे करें (IPO Me Invest Kaise Kare)? | IPO Ka Full Form in Hindi | Benefits of IPO क्या है?: स्वागत है आपका एक और शानदार पोस्ट में आज हम जानेंगे कि IPO क्या है, आईपीओ में निवेश कैसे करें और Benefits Of IPO क्या है? जैसे महत्वपूर्ण सवालों के बारे में।
शेयर बाजार में अधिकतर लोग पैसे Invest करके और अधिक पैसा कमाते हैं यही तरीका हर छोटी और बड़ी कंपनी अपनाती है ऐसी कंपनियों के द्वारा Invest करने के बहुत सारे तरीके लाए जाते हैं जिनमें सबसे Popular तरीका है IPO।
IPO Launch करने की योजना बनाने वाली कंपनी सबसे पहले Under Right का चयन करती है उसके बाद वह कंपनी Exchange का चुनाव करती है जिसमें उस कंपनी के शेयर जारी किए जाएंगे।
इसके बाद उस कंपनी के शेयर को सार्वजनिक बिजनेस के लिए शुरू किया जाता है IPO से कंपनी बहुत ज्यादा पैसा इकट्ठा करती है जिसे वह अपने बिजनेस को फैलाने में इस्तेमाल करती हैं।
आज इस पोस्ट में आप IPO के संबंध में कुछ अन्य जानकारी जैसे IPO के फायदे और नुकसान, IPO का महत्व क्या होता है और IPO लाने के पीछे कंपनी की क्या रणनीति होती है के बारे में भी जानेंगे।
Table of Contents
- IPO Kya Hai in Hindi (आईपीओ क्या होता है)?
- IPO Full Form In Hindi
- IPO काम कैसे करता है (IPO Kya Hai in Hindi)?
- IPO कब लॉन्च किया जाता है?
- IPO Launch करने के पीछे क्या कारण होते हैं
- IPO के बारे में ध्यान रखने योग्य बातें
- IPO के Steps की कुछ बातें
- आईपीओ के कितने प्रकार होते हैं (Types of IPO in Hindi)
- आईपीओ में निवेश कैसे करें
- Allotment Process क्या होता हैं?
- क्या आईपीओ में निवेश करना सही है?
- आईपीओ पैसे कैसे कमाता है?
- IPO Listing में SEBI की भूमिका
- कंपनी का IPO Launch हुआ है यह कैसे पता करें?
- 2022 में लांच होने वाले कुछ बेहतरीन IPOs
- Benefits of IPO Kya Hai in Hindi?
IPO Kya Hai in Hindi (आईपीओ क्या होता है)?
किसी भी कंपनी के द्वारा लांच किया गया IPO एक ऐसी पेशकश होती है जिससे आम जनता उस कंपनी के शेयर को एक निश्चित तय मूल्य पर खरीद सकती है।
कंपनी के द्वारा यह मूल्य जो IPO लॉन्च होने के समय निर्धारित किया जाता है वह IPO के Closing Date तक ही Valid रहता है शेयर बाजार में अपनी पारी शुरू करने के लिए कोई भी कंपनी अपने Stocks को जनता के लिए IPO लॉन्च करने के द्वारा ही सार्वजनिक करती है।
अगर कोई कंपनी अलग-अलग Stock Market Index जैसे बांबे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में Listed होती है तो वह IPO के द्वारा ही संभव हो पाता है।
IPO Meaning in Hindi
अगर कोई भी निवेशक किसी कंपनी में निवेश करना चाहता है तो सबसे पहले वह उस कंपनी के IPO को Consider करता है आईपीओ विशेष रूप से Face Value और Perineum Value पर निर्भर करता है।
IPO को आधार बनाकर बहुत सारी कंपनियां Equity को बढ़ावा देती हैं साधारण भाषा में आईपीओ को इस तरह समझ सकते हैं कि जब कोई कंपनी अपने सामान्य Stock या शेयर को जनता के लिए जारी करती है तो उसे IPO कहा जाता है।
Limited Companies के द्वारा IPO इस वजह से लांच किया जाता है ताकि वह शेयर बाजार पर सूचीबद्ध हो सके उसके बाद संबंधित कंपनी के शेयरों की खरीद और बिक्री शेयर बाजार पर हो सके।
IPO विशेष रूप से ऐसे संगठनों, कंपनियों के द्वारा लॉन्च किया जाता है जो नए है और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पूंजी इकट्ठा करना चाहती हैं।
इसके अलावा यह ऐसी बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों के द्वारा भी लॉन्च किया जाता है जो सार्वजनिक बाजार में अपना कारोबार बढ़ाना चाहते हैं।
आमतौर पर किसी बड़े IPO की हामीदारी(Underwriter) Investors Bank के किसी संगठन के द्वारा की जाती है जिसका नेतृत्व एक या एक से अधिक बड़े Investors Banks कर रहे होते हैं।
Shares की बिक्री पर जो कमीशन मिलता है वह बेचे गए शेयरों के मूल्य पर आधारित होता है जो Brockers सबसे अधिक शेयर बेचते हैं उन्हें सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है जो कि अधिकतम 8% तक हो सकता है।
इसे भी पढ़े – Loco App Se Paise Kaise Kamaye | लोको एप्प से पैसे कैसे कमाए
IPO Full Form In Hindi
IPO क्या होता है कि बारे में तो आप सीख चुके हैं लेकिन आपको इस शब्द की Full Form के बारे में भी पता होना चाहिए यह आप की सामान्य जानकारी के लिए भी अच्छा है।
आईपीओ का पूरा मतलब Initial Public Offering होता हैं हिंदी में इसका पूरा अर्थ प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव कहा जाता है।
IPO के द्वारा Private Companies के शेयरों की बिक्री सार्वजनिक रूप से की जाती है कोई भी इंसान किसी कंपनी के IPO में Invest करके उस कंपनी का हिस्सेदार बन सकता है। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi) | आईपीओ में निवेश कैसे करें (IPO Me Invest Kaise Kare)? | IPO Ka Full Form in Hindi | Benefits of IPO क्या है?”
IPO काम कैसे करता है (IPO Kya Hai in Hindi)?
आईपीओ लांच होने से पहले किसी भी कंपनी को Private माना जाता है एक निजी कंपनी में बिजनेस अपेक्षाकृत कम शेयरधारकों के साथ विकसित हुआ माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि शुरुआती तौर पर उस कंपनी में संस्थापक, परिवार, यार, दोस्त के साथ-साथ Professional Investors आदि के रूप में निवेशक शामिल होते हैं।
जब कोई कंपनी अपने बिजनेस ग्रोथ में आगे बढ़ती हुई इस चरण में पहुंचती है जहां यह विश्वास किया जाता है कि SEC Rules की कठोरता के साथ-साथ सार्वजनिक शेयरधारकों के लाभ और जिम्मेदारियों के लिए पर्याप्त अवसर हैं।
विशेष रूप से कंपनी के बिजनेस का यह चरण तब माना जाता है जब कंपनी कम से कम 1 बिलीयन डॉलर के बाजार पूंजीकरण तक पहुंच जाती है तब ऐसी कंपनी को Unicorn Company का दर्जा दिया जाता है।
आईपीओ लॉन्च करना किसी भी कंपनी के लिए एक बड़ा कदम होता है इससे कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बहुत सारा पैसा इकट्ठा कर सकती है।
अगर कंपनी शेयर बाजार पर सही तरीके से Listed होती है तो यह कंपनी को विकसित करने और उसके कारोबार को फैलाने में काफी मदद करता है।
IPO कब लॉन्च किया जाता है?
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश करने की सोच रहे हैं और उसकी मदद से अच्छा पैसा भी कमाना चाहते हैं तो आपको IPO के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।
इसके साथ अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा शेयर बाजार में निवेश किया गया पैसा कुछ ही दिनों के अंदर 50% से लेकर 70% गुना तक बढ़ जाए तब भी आपको IPO के बारे में जानना आवश्यक होता है।
Generally किसी भी कंपनी की शुरुआत उसके Owner और Promoters के द्वारा की जाती है लेकिन जब कंपनी अपने कारोबार को Expand करना चाहती है।
तब कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए और अपनी सेवाओं को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ती है।
ज्यादा पैसा जुटाने के लिए कंपनी के पास ऐसी स्थिति में दो विकल्प होते हैं पहला तो वह कंपनी बैंक से लोन ले सकती है और दूसरे तरीके में कंपनी शेयर बाजार पर अपना IPO लॉन्च कर सकती है।
अगर कंपनी को अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए करोड़ों रुपए की जरूरत होगी तो जाहिर सी बात है कि कोई भी बैंक कंपनी को इतना बड़ा कर्ज नहीं दे सकता ऐसी स्थिति में कंपनी SEBI से Permission लेकर शेयर बाजार पर अपना IPO जारी करती है। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi) | आईपीओ में निवेश कैसे करें (IPO Me Invest Kaise Kare)? | IPO Ka Full Form in Hindi | Benefits of IPO क्या है?”
IPO Launch करने के पीछे क्या कारण होते हैं
अलग-अलग कारणों की वजह से कंपनी अपना IPO लाती है जैसे अपने Business को Promote करने के लिए, पुराने लोन को चुकाने के लिए, किसी कंपनी में शामिल होने के लिए या फिर किसी कंपनी को Takeover करने के लिए इसी वजह से कंपनी IPO लाकर अपने को शेयर बाजार पर सूचीबद्ध करती है।
कंपनी के पास पूंजी कम होना भी एक मुख्य वजह होती है जिसके लिए कंपनी IPO लेकर आती है इसमें कंपनी को अलग-अलग तरह की Details देनी होती है जैसे Company Details, Financial History, Future Plans आदि।
शेयर बाजार में इस तरह के प्रमाण पत्र को Draft Red Herring Prospectus(DRHP) कहा जाता है यह प्रमाण पत्र कंपनियों को Securities And Exchange Board Of India(SEBI) के पास जमा करना पड़ता है।
SEBI के बारे में बात करें तो यह एक सरकारी संस्था है जिसके द्वारा शेयर मार्केट को Regulate किया जाता है जब किसी कंपनी को SEBI के द्वारा Cross Verify कर दिया जाता है तभी वह अपना IPO ला सकती है।
IPO के बारे में ध्यान रखने योग्य बातें
- IPO एक Private Corporate के शेयरों को नए स्टॉक में जारी करने के लिए जनता को देने की प्रक्रिया होती है।
- किसी भी कंपनी को प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव के लिए Exchanges और SEC कि सभी शर्तों को पूरा करना चाहिए।
- जब कंपनी अपना IPO लाती है तो इसकी निगरानी के लिए वह Investors Banks को नियुक्त करती है।
- एक IPO को किसी भी कंपनी को संस्थापकों और प्रारंभिक निवेशकों से बाहर निकालने के विकल्प के रूप में देखा जाता है।
- जब कंपनी अपना शेयर देती है तो उसे जारीकर्ता के रूप में जाना चाहता है इसके लिए कंपनी निवेश बैंकों की मदद लेती है।
- IPO Launch होने के बाद कंपनी का शेयर एक खुले बाजार में बिजनेस करने में सक्षम होता है।
- कंपनी के शेयर को द्वितीयक बाजार में बिजनेस के माध्यम से निवेशकों के द्वारा आगे बेचा जाता है लेकिन इसके लिए भी कंपनी का आईपीओ होना जरूरी है। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi)”
IPO के Steps की कुछ बातें
- सबसे पहले अंडरराइट प्रस्ताव और वैल्यूएशन पेश किया जाता है जो उनकी सेवा पर चर्चा करते हैं उसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Stocks की Limit और समय सीमा तय की जाती है।
- इसके बाद कंपनी अपने Underwriter को चुनती है और फिर औपचारिक रूप से सभी शर्तों पर बात करने के बाद अंडरराइट समझौता किया जाता है।
- इसके बाद अलग-अलग Experts से मिलकर Under Right, Loyar, SEBI और IPO टीमों का गठन किया जाता है।
- इसके बाद कुछ प्लान बनाने के बाद कंपनी शेयर बाजार पर List करने के लिए तैयार की जाती है।
आईपीओ के कितने प्रकार होते हैं (Types of IPO in Hindi)
IPO की कीमत के निर्धारण के आधार पर इन्हें दो भागों में बांटा जाता है।
- Fix Price Issue (FIX IPO)
- Book Building Issue (Book Building IPO)
अब हम नीचे एक-एक करके उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi) | आईपीओ में निवेश कैसे करें (IPO Me Invest Kaise Kare)? | IPO Ka Full Form in Hindi | Benefits of IPO क्या है?”
इसे भी पढ़े – Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023- जानिए 12 बेहतरीन तरीके हिंदी में
1. Fix Price Issue या FIX IPO
IPO लांच करने से पहले कोई भी कंपनी सबसे पहले Investment Bank से मिल कर आईपीओ की कीमत के बारे में चर्चा करती हैं।
निवेशक बैंक के साथ इस मीटिंग में कंपनी अपने लांच होने वाले आईपीओ का Price Decide करती है उस निर्धारित कीमत पर कोई भी Investor IPO को Subscribe कर सकता है।
आम जनता केवल उसी निर्धारित कीमत पर कंपनी के शेयर खरीद सकती है जो कंपनी और निवेशक बैंक के द्वारा निर्धारित(Fix) किए जाते हैं।
2. Book Building Issue या Book Building IPO
इस तरह के आईपीओ में कंपनी निवेशक बैंक के साथ मीटिंग करके IPO का एक Price Band निर्धारित करती है।
जब IPO का Price Band निर्धारित हो जाता है तब आगे इसे जारी किया जाता है उसके बाद Decide किए गए Price Band में से Investors अपनी Bid Subscribe करते हैं। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi)”
Book Building IPO में 2 तरीके से Price Band होते हैं-
- अगर Price Band में IPO की कीमत कम है तो इसे Floor Price कहते हैं।
- अगर इस स्थिति में IPO की कीमत ज्यादा होती है तो इसे Cap Price कहते है।
Note यह ध्यान रखने वाली बात यह है कि Book Building IPO में Floor Price और Cap Price में कम से कम 20% का अंतर रखा जाता है कंपनी के द्वारा आगे के सभी शेयर इसी आधार पर निर्धारित किए जाते हैं।
आईपीओ में निवेश कैसे करें
IPO क्या है और इसे कंपनी क्यों जारी करती है इसके बारे में आपने अभी जानकारी प्राप्त की है अब हम आपको IPO में निवेश करने के बारे में बताएंगे।
जब कोई कंपनी अपना IPO जारी करती है तो वह अपने IPO को निवेशकों के लिए 3 से 10 दिनों के लिए ओपन करती है।
इसका मतलब यह है कि जब कभी कोई नया IPO लॉन्च किया जाता है तो उसे किसी भी निवेशक के द्वारा 3 से 10 दिनों के भीतर खरीदा जा सकता है।
कंपनी के द्वारा अपने IPO को जारी करने की अवधि 3 दिन रखी जाती है या उससे अधिक यह अलग-अलग कंपनियों पर निर्भर करता है।
आप इन निश्चित दिनों के भीतर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके या फिर Registered Broker की मदद लेकर IPO में Investment कर सकते हैं।
अगर कंपनी का IPO Fixed Price Issue है तो आपको उसी निर्धारित कीमत पर IPO के लिए अप्लाई करना पड़ेगा लेकिन अगर कंपनी का IPO Book Building Issue है तब आपको वहां पर Bid लगानी होती है। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi) | आईपीओ में निवेश कैसे करें (IPO Me Invest Kaise Kare)? | IPO Ka Full Form in Hindi | Benefits of IPO क्या है?”
Allotment Process क्या होता हैं?
जब IPO की Opening Close हो जाती है तब कंपनी अपने IPO का Allotment करती है इस प्रोसेस में कंपनी अपने सभी Investors को IPO Allot करती है।
इस प्रक्रिया के बाद वह स्टॉक मार्केट पर List कर दिए जाते हैं इसके बाद कंपनी के शेयर Secondary Market में खरीदे और बेचे जा सकते हैं।
जब तक किसी भी कंपनी के स्टॉक शेयर बाजार पर लिस्ट नहीं होते हैं तब तक आप उन्हें खरीद और बेच नहीं सकते हैं लेकिन जब शेयर स्टॉक मार्केट पर List हो जाते हैं तब पैसा और शेयर दोनों Investors के बीच Exchange होते होते हैं।
Listing के बाद आप शेयर बाजार की टाइमिंग के हिसाब से शेयर खरीद भी सकते हैं और उन्हें बेच भी सकते हैं अपने मुनाफे को ध्यान में रखते हुए।
क्या आईपीओ में निवेश करना सही है?
IPO में निवेश करना अच्छा विचार है लेकिन आप सभी IPO में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं इसकी कोई गारंटी नहीं है।
इसका कारण है कि हर एक कंपनी के आईपीओ का अपना अलग कोर्स होता है शुरुआती निवेशकों के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव(IPO) एक सुविधाजनक प्लेटफार्म तैयार करता है।
शुरुआती निवेशकों के लिए यह बहुत अच्छा मौका होता है कि वह बाजार में न्यूनतम संभव दरों पर प्रवेश कर सकें अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं तो कंपनी के पिछले सालों के आंकड़ों के सही तरीके से अध्ययन जरुर करें।
आईपीओ पैसे कैसे कमाता है?
कुछ बैंकों ने समूह बनाकर IPO को फंड करने के लिए पैसा लगाया और कंपनी के शेयरों को Stock Market में List होने से पहले खरीद लिया।
बैंक ने जिस कीमत पर IPO से पहले कंपनी के शेयर खरीदे हैं, और जनता के द्वारा IPO लांच होने के बाद खरीदे गई कंपनी के शेयरों की कीमत के अंतर से बैंक अपना लाभ कमाते है।
यह बहुत लंबी प्रक्रिया होती है इसमें ब्याज का निर्माण करने वाले सार्वजनिक निवेशक सर्वोत्तम और सर्वाधिक मुनाफे की संभावनाओं को देखते हुए काम करते हैं। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi) | आईपीओ में निवेश कैसे करें (IPO Me Invest Kaise Kare)? | IPO Ka Full Form in Hindi | Benefits of IPO क्या है?”
इसे भी पढ़े – Top 5 Best Caller Name Announcer App for Android in Hindi 2023
IPO Listing में SEBI की भूमिका
जब कभी कोई भी कंपनी अपना IPO लॉन्च करने की योजना बनाती है तो उसे SEBI के नियमों के अंतर्गत काम करना पड़ता है IPO लाने के कारणों से लेकर भविष्य के प्लान तक की सभी बातें कंपनी को SEBI को बतानी होती है।
कंपनी एक Prospectus भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को देती है जिसे Red Herring Prospectus कहते हैं इसमें कंपनी के द्वारा SEBI को नीचे की जानकारियां दी जाती है।
- Business Details
- Capital Structure
- Risk Factors
- Risk Strategy
- Promoters And Management
- Past Financial Data
यह सभी जानकारियां SECURITIES AND EXCHANGE BOARD OF INDIA की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाती है अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो उस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi)”
कंपनी का IPO Launch हुआ है यह कैसे पता करें?
किसी भी कंपनी का IPO खरीदना बहुत आसान होता है लेकिन आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको सही समय पर कैसे पता चले कि किस कंपनी ने अपना IPO जारी किया है चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।
हाल ही में फूड डिलीवरी से जुड़ी Zomato Company ने अपने IPO जारी किया है हालांकि अब यह कंपनी शेयर बाजार पर सूचीबद्ध हो चुकी है।
ऐसे में यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि समय रहते हमें कैसे पता चले किस कंपनी ने अपना नया IPO Open किया है।
किसी कंपनी का IPO कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में जानने के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है जिसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं आप उस पर क्लिक करके इस तरह की जानकारी ले सकते हैं। Visit Website
इस वेबसाइट पर विजिट करके आप अभी तक निकले हुए IPO और भविष्य में निकलने वाले IPO के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
2022 में लांच होने वाले कुछ बेहतरीन IPOs
नवंबर महीने में बहुत बेहतरीन IPOs लांच होने वाले हैं इन IPOs में आप अपने मोबाइल फोन में Groww और Upstox जैसे Apps से अप्लाई कर सकते हैं अगले महीने लांच होने वाले IPOs की लिस्ट नीचे दी गई है। “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi) | आईपीओ में निवेश कैसे करें (IPO Me Invest Kaise Kare)? | IPO Ka Full Form in Hindi | Benefits of IPO क्या है?”
- Five star Business Finance
- Global Health
- Bikaji Foods
- Fusion Microfinance
- Electronic Mart India
- Harsha Engineers
- Amiable Logistics
- DAPS Advertising
- Vital Chemtech
- Rite Zone Chemcon
- Vedant Asset
- Phantom Digital Effects
Benefits of IPO Kya Hai in Hindi?
- IPO में Investment का सबसे अच्छा लाभ यह है कि यह पूंजी निवेश के बाद SEBI के Under Control चला जाता है।
- इसमें आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि SEBI की इजाजत मिलने के बाद ही कंपनी IPO लॉन्च करती है फिर वह आप तक पहुंचता है।
- नई कंपनियों के IPOs में निवेश करना मुनाफे का सौदा होता है क्योंकि नई कंपनियां आत्मनिर्भर बनने की तरफ बढ़ रही होती हैं।
- कभी-कभी आप मात्र एक कंपनी के IPO में निवेश करके बहुत अच्छे Returns कमा सकते हैं।
संबंधित प्रश्न (IPO क्या है? – IPO Kya Hai in Hindi)
- आईपीओ लेने का क्या फायदा होता है?
आईपीओ लेने से कंपनी सेबी के नियंत्रण में चली जाती है जिससे जोखिम की संभावनाएं कम होती है साथ ही आईपीओ में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
- आईपीओ कैसे खरीदा जाता है?
आईपीओ 2 तरीके से खरीदा जाता है अगर कंपनी का IPO, Fix Price Issue है तो आपको निर्धारित कीमत चुकानी पड़ती है वहीं अगर कंपनी का IPO, Book Building Issue तो आपको उसे खरीदने के लिए Bid लगानी पड़ती है।
- IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?
आप प्रश्न संख्या 2 में बताए गए तरीके से IPO की खरीदारी कर सकते हैं और फिर इसी तरीके से या फिर सार्वजनिक बाजार और द्वितीयक बाजार में बेच सकते हैं।
- आईपीओ क्या है और यह कैसे काम करता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर जनता के लिए ऑफर करती है तो इसे आईपीओ कहा जाता है यह कंपनी को बहुत सारा पैसा जुटाने में मदद करता है।
- भविष्य में लांच होने वाली आईपीओ की जानकारी कैसे करें?
अगर आप आईपीओ में निवेश करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको आने वाले समय में लांच होने वाले IPOs की जानकारी होनी चाहिए इसके लिए आप www.chittorgarh.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – How To Find Live Location of Mobile Number 2023 (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर)
निष्कर्ष (IPO क्या है? – IPO Kya Hai in Hindi)
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आप बहुत अच्छी तरह समझ गए होंगे की “IPO क्या है? (IPO Kya Hai in Hindi) | IPO Kya Hota Hai (IPO Meaning in Hindi) | आईपीओ में निवेश कैसे करें (IPO Me Invest Kaise Kare)? | IPO Ka Full Form in Hindi | Benefits of IPO क्या है?”
इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको IPO के संबंध में सभी तरह की जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन फिर भी कुछ जानकारी रह गई है तो आप कमेंट भी बता सकते हैं।
अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट से आपको IPO के बारे में समझने में मदद मिली है तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और विशेष रूप से उन लोगों तक पहुंचाएं जो शेयर बाजार में रुचि रखते हैं।
3 thoughts on “IPO Kya Hai in Hindi | IPO में निवेश कैसे करें? Benefits of IPO क्या है?”