Howzat App Se Paise Kaise Kamaye?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Howzat App Se Paise Kaise Kamaye: भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है क्रिकेट की लोकप्रियता की वजह से अभी मार्केट में बहुत सारे फेंटेसी गेमिंग एप उपलब्ध है जो क्रिकेट के अलावा इसी तरह के गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका देता है।

Howzat App भी उसी तरह का एप्लीकेशन है जहां पर आप एक 11 सदस्य टीम बनाकर और उसे किसी Contest में Join करके पैसे कमा सकते हैं। 

इस पोस्ट में हम आपको Howzat App के बारे में पूरी जानकारी दें इस पोस्ट में आप Howzat App क्या है, Howzat App कैसे डाउनलोड करते हैं, Howzat App से पैसे कैसे कमाते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। 

पोस्ट के अंत में आप एप्लीकेशन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। 

Howzat App Se Paise Kaise Kamaye

Howzat App क्या है?

Howzat App के बारे में बात करें तो पता चलता कि यह एक फेंटेसी एप्लीकेशन है जहां पर आप क्रिकेट जैसे बहुत सारे खेलों में अपनी एक फेंटेसी टीम बना सकते हैं और उसे किसी Contest में Join करके पैसे कमा सकते हैं। 

यह पूरी तरीके से भारतीय एप्लीकेशन जिसे 7 सितंबर 2020 को इंटरनेट पर पब्लिश किया गया था वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे हैं यूजर्स के द्वारा इस एप्लीकेशन को 4.6 की रेटिंग प्रदान की गई है।

Howzat App पूरी तरह सुरक्षित और लीगल एप्लीकेशन है जिसे आप बिना किसी जोखिम के अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आप क्रिकेट और फुटबॉल के Upcoming खेलों में एक टीम बना सकते हैं।

यह एप्लीकेशन बिल्कुल dream11, my11 circle, PayTm First Games, MPL जैसे Apps की तरह काम करता है आप बिल्कुल उसी तरीके से यहां पर अपनी टीम भी बना सकते हैं और गेम खेल कर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। “Howzat App Se Paise Kaise Kamaye”

एप्लीकेशन का नाम Howzat 
कैटेगरी Fantasy, Sports
डेवलपर Howzat Private Limited
रेटिंग 4.6
डाऊनलोड 20 मिलियन+
वर्तमान संस्करण 7.10.0
लेटेस्ट अपडेट 9 सितंबर 2022
एंड्रॉयड रिक्वायरमेंट 5.1+
लाइसेंस फ्री
ऐप का साइज 71.60 MB
डाउनलोडिंग लिंक यहां पर क्लिक करें

Howzat App Download कैसे करे

Howzat App से अगर आपको पैसा कमाना है  तो सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना पड़ेगा क्योंकि यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है तो लोगों के सामने इस ऐप को डाउनलोड करने की समस्या आ रही है।

The Howzat App को डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र ओपन है और Howzat App लिखकर सर्च करना है।
  • अगले पेज में आप बहुत सारी वेबसाइट देखेंगे जिनमें से आपको सबसे पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • आप अब Howzat App की ऑफिशियल वेबसाइट में पहुंच जाएंगे जहां पर आप थोड़ा सा नीचे की तरफ Enter your Mobile Number वाला सेक्शन देखेंगे।
  • इस सेक्शन में अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और आगे Ge App Link वाले बटन पर क्लिक करना है।

Howzat App Se Paise Kaise Kamaye

  • अब आपके मोबाइल फोन में मैसेज वाली सेक्शन में एप्लीकेशन का लिंक पहुंच जाएगा जिस पर क्लिक करके आप Howzat App को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप Howzat App की वेबसाइट में नीचे Scroll Down करेंगे तो आपको Download Android App का विकल्प दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Howzat App पर अकाउंट कैसे बनाएं

एप्लीकेशन का अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है आप सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते हैं और एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हुए बहुत आसानी से अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन पर अपना खाता नहीं बना पा रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  1. एप्लीकेशन को ओपन करें अब यह आपसे मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए बोले आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और Continue वाले बटन पर क्लिक करें।
  2. हम आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर पर एक चार अंको का OTP आएगा।
  3. OTP दर्ज करने के बाद इस एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
  4. इसके बाद आप More Option वाले विकल्प पर क्लिक करें फिर आपको अपनी Profile पर क्लिक करना है।
  5. फिर आप यहां पर अपनी Personal Details जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि दर्ज करके अपनी प्रोफाइल Complete कर सकते हैं।

Howzat App के फीचर्स

The Howzat App आपको बहुत ही कमाल के फीचर्स प्रदान करता है यहां पर आपको सिर्फ गेम खेल कर पैसे कमाने का फीचर नहीं मिलता है बल्कि यह एक बहुत ही शानदार फीचर आपको देता है।

  • Howzat App पर गेम खेल कर आप रियल कैश कमा सकते हैं।
  • क्रिकेट के अलावा आप यहां पर अन्य गेम्स में भी अपनी Fantasy Team Create कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
  • इस ऐप पर आप आसानी से अन्य तरीके फॉलो करके भी पैसा कमा सकते हैं।
  • यहां पर आप जो भी पैसा कमाते हैं उसे सीधे अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।
  • Howzat App पर आप सिर्फ अपने मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट बना सकते हैं।
  • Fantasy Games के जो भी Points Rules होते हैं उन सब की जानकारी आपको इस ऐप पर मिल जाती है।
  • टीम के द्वारा 24 * 7 का Customer Support दिया जाता है।

Howzat App पर टीम कैसे बनाते हैं

इस एप्लीकेशन पर पैसे कमाने का मुख्य तरीका फेंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाना ही है जब यहां पर फेंटेसी गेम खेलते हैं तो उसके लिए आपको एक टीम बनानी पड़ती है।

अगर आपको Howzat App पर टीम बनाने के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया अपना सकते हैं।

  • App ओपन करें और Home Screen पर पहुंचे वहां पर आप Upcoming Matches की List देखेंगे।
  • आप जिस भी मैच के लिए टीम बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और Create Team वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आप यहां पर अपने हिसाब से एक 11 सदस्यीय टीम तैयार कर सकते हैं जिसे बनाने के लिए आपके पास दोनों टीमों के खिलाड़ी उपलब्ध रहते हैं।
  • Howzat App पर जब आप अपनी टीम बनाते हैं तो उसमें एक विकेट कीपर, 3- 5 बल्लेबाज, 1- 3 ऑल राउंडर और 3-5 गेंदबाज चुनने होते हैं।
  • उसके बाद आप अपनी टीम का एक कप्तान और एक उपकप्तान बना सकते हैं कप्तान के लिए 2x Point और उपकप्तान के लिए 1.5x Point निर्धारित होते हैं।
  • टीम तैयार करने के बाद आपको Contest Join करना होता है आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी Contest को Join कर सकते हैं।
  • मैच के खत्म होने तक आपकी टीम जिस तरह Performance करती है उसी के अनुसार आपको कमाई होती है।

इसे भी पढ़े – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है (घर बैठे मोबाइल से खोलें सेविंग्‍स अकाउंट)?

Howzat App Se Paise Kaise Kamaye

हम उम्मीद करते हैं कि Howzat App के बारे में आपको सभी बेसिक बातें समझ आई होंगी अब हम इस एप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बात करते हैं।

क्योंकि यह एक फेंटेसी एप है तो इस एप से पैसे कमाने का सबसे मुख्य तरीका यहां पर फेंटेसी गेम खेल कर पैसे कमाना ही होता है लेकिन यह बात भी सच है कि इस एप से पैसे का कमाने का सिर्फ यही एक तरीका नहीं है।

इसके अलावा दो तरीके और हैं जिनसे आप Howzat App ऐप से पैसा कमा सकते हैं इन सभी तरीकों के बारे में हम नीचे बात करेंगे।

1. Refer And Earn से Howzat App पैसे कमाए

यह एप्लीकेशन आप को रेफर करने के बदले में अच्छा कमीशन देता है अगर आप को फेंटेसी गेम खेलने में रुचि नहीं है, आपको इस एप्लीकेशन पर फेंटेसी टीम बनानी नहीं आती है तो आपके लिए Howzat App से पैसे कमाने के लिए Refer And Earn का तरीका बहुत अच्छा है।

जब आपका कोई दोस्त आपकी Referral Link को इस्तेमाल करते हुए Howzat App पर अपना खाता बनाता है तो आपको ₹50 का कमीशन मिलता है साथ ही आपके दोस्त के द्वारा वॉलेट में ₹100 ऐड किए जाने पर ₹50 का अतिरिक्त कमीशन मिलता है।

इस तरह आप यहां पर सिर्फ रेफर करके ₹100 की कमाई कर लेते हैं अगर आप को एप्लीकेशन को रेफर करना नहीं आता है तो आप अपने Referral Code को शेयर करके भी इतनी ही कमाई कर सकते।

Refer करने के लिए आपको ऐप को ओपन करना है और Invite And Earn वाली Section में जाकर किसी भी तरीके(Share, Copy Link) से एप्लीकेशन को अपने यार, दोस्तों के साथ साझा करना है।

2. Fantasy Game से Howzat App से पैसे कमाए

यह इस एप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और पॉपुलर तरीका है इस एप्लीकेशन पर आप मात्र ₹10 की Entry Fee के साथ करोड़ों रुपए के इनाम जीत सकते हैं बस उसके लिए आप की टीम का बेहतर परफॉर्मेंस करना जरूरी होता है।

Fantasy Game खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको एक 11 सदस्य टीम बनानी होती है टीम तैयार करने के बाद आप उसे अपने बजट के अनुसार किसी भी Contest में Join कर सकता है।

अगर आपकी टीम मैच के अंत तक अधिकतम Points बनाती है और Contest में पहला, दूसरा, तीसरा या फिर इसी क्रम में कोई स्थान प्राप्त करती है तो आपको उसी के अनुसार पैसे दिए जाते हैं।

Howzat App पर Fantasy Games में अगर आप ₹10 के Mega Contest में पहले स्थान पर अपनी टीम को लाने में कामयाब होते हैं तो आप 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत सकते है।

Howzat पर Fantasy Games खेलने के लिए आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसे खेलों में फेंटेसी टीम बना सकते हैं।

3. Welcome Bonus से Howzat App से पैसे कमाए

यह भी Howzat App से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है लेकिन इसमें समस्या यह है कि आप इस पैसे को अपने बैंक खाते में Transfer नहीं कर सकते हैं।

इस तरीके से आप जो भी पैसा कमाते हैं उसे ऐप पर गेम्स खेलने में Use कर सकते हैं जब आप Howzat App को पहली बार Join करते हैं तो आपको ₹3000 का वेलकम बोनस मिलता है।

इसकी जानकारी आपको एप के होम पेज पर ही मिल जाती है आप इस पैसे को Fantasy Games खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं Welcome Bonus समय के हिसाब से बदलता रहता है।

दोस्तों हमने यहां पर आपको अपनी टीम की गहन रिसर्च के बाद 3 तरीके Howzat App से पैसे कमाने के बताए हैं अगर Howzat App से पैसे कमाने के कोई और तरीके भी हो तो आप Comments में जरूर बताएं हम उनके बारे में भी अपडेट करेंगे। “Howzat App Se Paise Kaise Kamaye”


Video Credit: DroidCrunch

इसे भी पढ़े – ATM Se Paise Kaise Nikale (एटीएम से पैसा कैसे निकाले) 2023

Howzat App पर पैसे कैसे Add करें

इस ऐप पर Fantasy Games खेलने के लिए आपको Contest Join करना पड़ता है जिसमें Entry Fee लगती है अगर आपके Howzat App के Wallet में पैसे नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया से पैसे Add कर सकते हैं।

  • App ओपन करें और Top Bar में Wallet वाली विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप जितने भी पैसे यहां पर Add करना चाहते हैं उस अमाउंट को दर्ज करेंगे उसके बाद आप अपने Payment Method का चुनाव करेंगे।
  • फिर आप UPI, Bank Transfer, PayTm, Net Banking से पैसे Add कर सकते है पैसे Add करने पर आपको Cashback भी मिलते हैं।

Howzat App पर KYC पूरी कैसे करें

इस ऐप पर आप गेम खेल कर जो भी पैसा कमाते हैं उसे अपने बैंक खाते में लेने के लिए आपको KYC पूरी करनी पड़ती है इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए Steps अपना सकते हैं।

  • सबसे पहले App ओपन करें और More वाले Option पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर KYC का विकल्प देखेंगे उसी पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप अपने आधार कार्ड की फोटो Upload करें और Submit वाले बटन पर Click करें।
  • फिर आप अपने बैंक खाते की Details और पैन कार्ड की Details देकर KYC पूरी कर सकतें है।

Howzat App से पैसे कैसे निकाले

बहुत सारे Users Howzat App पर कमाए हुए पैसों को नहीं निकाल पाते हैं उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है जहां पर हम आपको Howzat App से पैसे निकालने के बारे में Complete Guide करेंगे। “Howzat App Se Paise Kaise Kamaye”

  • Howzat App से पैसे निकालने के लिए ऐप ओपन करें और More वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • वहा पर आप Withdraw का विकल्प देखेंगे आपको उसी पर Click करना है।
  • अब आप जितने भी पैसे निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करके UPI, Bank Transfer या PayTm Wallet की मदद से उन पैसों को निकाल देंगे।

Note:- Howzat App से आप तभी पैसे निकाल सकते हैं जब आपके वॉलेट में कम से कम ₹200 की धनराशि को आप यहां पर 1 दिन में Minimum ₹200 और Maximum ₹200000 निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale (आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?)

क्या Howzat App Use करना सुरक्षित है

Howzat App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इस वजह से काफी सारे Users इस ऐप को लेकर Doubt में है कि इसे Use करना Safe है या नहीं।

दोस्तों हम आपको बता दें कि Howzat App पर अभी 20 मिलियन से ज्यादा लोग Registered हैं Users के द्वारा इस ऐप को 4.5 की रेटिंग दी गई है।

भारत के इस सबसे बड़े Fantasy Sports App को लोगों ने Positive Reviews दिए है और उन्हें यहां पर कमाया हुआ पैसा निकालने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आई है।

जब आप इस ऐप की Policy के बारे में पढ़ते हैं तो आपको पता चलता है कि यह एक किसी भी तरह का डाटा चोरी नहीं करता है ना ही यह यूजर्स डाटा को Third Party Websites के साथ शेयर करता है।

इन सभी Points को ध्यान में रखते हुए हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि Howzat App पूरी तरह सुरक्षित हैं आप बिना किसी Risk के इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Howzat App से कितने पैसे कमा सकते हैं

Users के द्वारा अक्सर यही पूछा जाता है कि Howzat App को Use करते हुए हम कितना पैसा कमा सकते हैं।

इसके संबंध में हम यही कहना चाहेंगे कि यहां से पैसा कमाना आपके गेम खेलने के कौशल पर निर्भर करता है अगर आपको Games की अच्छी जानकारी है और आप एक बेहतर टीम बना सकते हैं।

तो आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हुए लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं यहां पर गेम खेल कर पैसा कमाना विशेष रूप से आपके द्वारा बनाई हुई टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़े – Cryptocurrency Kya Hai (क्रिप्टो करेंसी क्या है)?

संबंधित प्रश्न (Howzat App Se Paise Kaise Kamaye)

  1. Howzat App से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

आप यहां पर 1 दिन में न्यूनतम ₹200 और अधिकतम ₹200000 की धनराशि निकाल सकते हैं जिसके लिए आप यूपीआई, बैंक ट्रांसफर, पेटीएम जैसे अलग-अलग Payment Method Use कर सकते हैं।

  1. क्या Howzat App पर Game खेलना सुरक्षित है?

Howzat सरकार के द्वारा Certified, 100% सुरक्षित और लीगल एप्लीकेशन है आप बिना किसी समस्या के इस ऐप पर गेम खेल सकते हैं हालांकि यह कुछ राज्यों के द्वारा प्रतिबंधित है।

  1. Howzat पर 3000 का बोनस कैसे प्राप्त करें?

Here, Howzat पर जब कोई User पहली बार रजिस्टर करता है तो उसे ₹3000 का वेलकम बोनस मिलता है कोई भी User सिर्फ Sign In करके यह बोनस प्राप्त कर सकता है।

  1. Howzat पर एक टीम से अधिकतम कितने खिलाड़ी ले सकते हैं?

Howzat App पर आपको एक 11 सदस्य की Fantasy Team बनानी होती है जिसमें आप एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी ले सकते हैं।

  1. Refer करने पर Howzat App कितने पैसे देता है?

जब आपका दोस्त आपकी रेफरल लिंक या रेफरल कोड को यूज करके Howzat App पर अपना खाता बनाता है तो आपको ₹50 का बोनस मिलता है वही जब आपका दोस्त अपने Howzat App के वॉलेट में ₹100 ऐड करता है तो आप को ₹50 का अतिरिक्त कमीशन मिलता है।

इसे भी पढ़े – ZuPee Gold Se Paise Kaise Kamaye – 2023 (सही तरीका)

निष्कर्ष (Howzat App Se Paise Kaise Kamaye)

आज इस लेख के माध्यम से हमने Howzat App के बारे में चर्चा की है इस पोस्ट में हमने आपको Howzat App Kya Hai, Howzat App Download कैसे करें, Howzat App पर Account कैसे बनाएं के अलावा कुछ और बातों के बारे में बताया है।

हम उम्मीद करते हैं कि Howzat App के बारे में आपको इस पोस्ट के माध्यम से Complete और Valuable Information मिली होगी और आप इस पोस्ट को उन लोगों तक जरूर पहुंचाएंगे जो Howzat App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

Leave a Comment