How To Find Live Location of Mobile Number 2023 (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर)

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023: स्वागत है आपका एक और बेहतरीन पोस्ट में आज के Article हम आपको बताएंगे How To Find Live Location Of Mobile Number साथ ही साथ आप जानेंगे कि किस तरीके से मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं।

बहुत सारे लोग Mobile Number Ki Location Kaise Pata Kare के बारे में सर्च करते है पहले के समय में किसी भी मोबाइल की लोकेशन का पता लगाना मुश्किल था।

लेकिन आज के समय में मोबाइल नंबर की मदद से लोकेशन पता लगाना बहुत आसान है इस पोस्ट में आपको उन सभी तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिनसे आप मोबाइल की लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आप Mobile Number Se Location Pata Karne Wala App के बारे में जानेंगे जिनमें आप फिर मोबाइल नंबर की मदद से राज्य और लोकेशन के बारे में पता लगा सकते हैं।

How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023

मोबाइल नंबर से लोकेशन क्यों पता करें?

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बिना वजह आपको कॉल करके परेशान करते रहते हैं जब आप उनसे उनके संबंध में जानकारी लेना चाहते हैं तो वह कॉल को Disconnect कर देते हैं।

ऐसी स्थिति में आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है कि सामने वाला व्यक्ति कहां से बोल रहा है, उसका कॉल करने का मकसद क्या है, उसका नाम आदि।

तो ऐसे लोगों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि वह आपको आगे से अनावश्यक रूप से कॉल करके परेशान ना करें इसी वजह से मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने की जरूरत होती है।

How To Find Live Location of Mobile Number

दोस्तों मोबाइल नंबर की लोकेशन पता लगाना ज़्यादा मुश्किल काम नहीं है इसे आप बहुत आसानी से कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हुए किसी भी मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं इसके लिए बस आपको हमारे Steps अपनाने पड़ेंगे।

  • सबसे पहले आप कोई भी Mobile Tracker Application जैसे Truecaller, Mobile Number Tracor, Find My Device आदि में से किसी भी App को अपने मोबाइल में Install करेंगे।
  • जब एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाए तब आप उसे ओपन करेंगे और मोबाइल नंबर की मदद से Sign In करेंगे।
  • Sign In की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आपको Location Trace करने का विकल्प मिल जाता है।
  • इस वाले विकल्प में आप वह मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं या जिसकी लाइव लोकेशन के बारे में पता करना चाहते हैं।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आप Trace वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • आप जिसमें मोबाइल नंबर की लोकेशन सर्च कर रहे हैं अगले पेज में आपके सामने उस से जुड़ी जानकारी आ जाएगी कि वह मोबाइल किस लोकेशन पर है।

दोस्तों आप बिल्कुल इसी तरह के चरण फॉलो करके बहुत आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं। “How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023”

Truecaller के बिना लाइव लोकेशन कैसे पता करें

बहुत सारे लोग Unknown नंबर की पहचान के लिए Truecaller App इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि आप बिना इस एप्लीकेशन के किस तरीके से किसी भी मोबाइल की लाइव लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं।

  • बिना ट्रूकॉलर एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल की लाइव लोकेशन का पता लगाने के लिए आपको अपने डिवाइस से Trace.bharatiyamobile.com ब्राउज़र में सर्च करना है।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट में पहुंचते हैं होम पेज पर आपको मोबाइल नंबर की मदद से लोकेशन सर्च करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • आप जिस भी मोबाइल नंबर की लोकेशन के बारे में पता करना चाहते हैं वह नंबर आप दर्ज करेंगे और उसके बाद Search वाले विकल्प का चयन करेंगे।
  • अब आपके सामने उस मोबाइल नंबर की लोकेशन से जुड़ी जानकारी आ जाएगी साथ ही साथ वह मोबाइल नंबर किस Telecom Company से जुड़ा है के बारे में भी पता चल जाएगा।

इस तरह आप बिना Truecaller Application की मदद से किसी भी मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन के बारे में Details निकाल सकते हैं आइए अब Live Location निकालने के कुछ और तरीकों के बारे में बात करते हैं।

इसे भी पढ़े – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (घर बैठे पैसे कैसे कमाए) 2023

वेबसाइट से मोबाइल की लाइव लोकेशन पता करे

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद हैं जिनकी मदद से आप मोबाइल नंबर की वर्तमान स्थिति के बारे में जान सकते हैं।

  • वेबसाइट की मदद से लोकेशन के बारे में जानकारी लेने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउजर में https://mobilenumbertracker.com/ सर्च करना है।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे वहां पर आपको Box मे वह मोबाइल नंबर डायल करना है जिसकी लाइव लोकेशन आप पता करना चाहते हैं।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपको सर्च वाले विकल्प का चुनाव करना है।
  • इस वाले विकल्प पर क्लिक करते ही कुछ सेकंड के बाद अगले पेज में आपके सामने संबंधित मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।

लाइव लोकेशन निकालने वाली कुछ प्रमुख Websites

इस तरह आप वेबसाइट की मदद से मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन से जुड़ी जानकारी निकाल सकते हैं अब बात करते हैं कि आप किस तरीके से बंद मोबाइल फोन की लोकेशन निकाल सकते हैं। “How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023”

इसे भी पढ़े – Loco App Se Paise Kaise Kamaye | लोको एप्प से पैसे कैसे कमाए

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें

अगर कोई मोबाइल नंबर बंद है या वह चोरी हो गया है तो उसकी लाइव लोकेशन पता करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। बंद मोबाइल की लोकेशन पता करने के सिर्फ दो ही तरीके हैं।

नीचे हमने आपको दोनों तरीकों के बारे में अच्छी तरीके से समझाया है जिन्हें Follow करके आप किसी भी बंद मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं।

1. IMEI Number से पता करें

IMEI Number की मदद से बंद मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करानी होगी।

क्योंकि पुलिस अधिकारियों के पास ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसकी मदद से बंद मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

सामान्य लोगों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अभी ऐसा कोई App Publish नहीं हुआ है जिसकी मदद से IMEI Number से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया जा सके।

2. Google Find My Device से लाइव लोकेशन निकालें

  • सबसे पहले आपको किसी अन्य मोबाइल में Google Find My Device App Download करना है।
  • उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके उस Gmail ID से Log In करेंगे जो आपके गुम/बंद हुए मोबाइल में चल रही थी।
  • Log In होने के बाद अब आपके चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल की लाइव लोकेशन आपको दिख जाएगी।
  • इस ऐप की मदद से ही आप चाहे तो अपने बंद मोबाइल की Ring बजा सकते हैं और Data भी Delete कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो कोई भी Message अपने बंद मोबाइल में Flash कर सकते हैं।

दोस्तों आप इन दोनों तरीकों की मदद से किसी भी बंद मोबाइल, चोरी मोबाइल या फिर गुम हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023- जानिए 12 बेहतरीन तरीके हिंदी में

मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर (How To Find Live Location of Mobile Number)

अगर आप अपने मोबाइल की मदद से किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है Android App से लोकेशन पता करना।

इन Apps की मदद से आप बहुत आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर की Location Trace सकते हैं तो चलिए एक एक करके Apps के बारे में जानते हैं। “How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023”

1. Truecaller App

किसी भी अनजान नंबर का पता लगाने के लिए यह बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है और मैं खुद भी इस एप्लीकेशन को Personally इस्तेमाल करता हूं।

How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023

इस App की मदद से आप किसी भी अनजान नंबर के नाम और Address के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं साथ ही इस एप के द्वारा ही उस नंबर को Block भी कर सकते हैं।

Truecaller के नए अपडेट से आप UPI Transfer भी कर सकते हैं वर्तमान समय में 1 बिलियन से ज्यादा लोग इस ऐप को Use कर रहे हैं।

इस एप्लीकेशन का आकार 50MB है और इसे 4.3 के रेटिंग प्रदान की गई है।

2. Phone Number Locator Caller ID

इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप किसी भी अनजान नंबर के बारे में बहुत आसानी से जानकारी निकाल सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको नाम, सिम ऑपरेटर, पता जैसी Details निकालने की सुविधा भी देता है।

How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023

एप्लीकेशन की मदद से आपको Incoming और Outgoing Calls के बारे में भी पता चलता है इसके अलावा यह एप्लीकेशन आपको कई सारे और फीचर्स देता है।

इस App को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है और इसे 4.2 की रेटिंग दी है। “How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023”

3. Mobile Number Location App

किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगाने के लिए यह बहुत अच्छा एप्लीकेशन है इसकी हेल्प से आप कॉलर आईडी के बारे में भी पता कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर

यह एप्लीकेशन आपको किसी भी अनजान नंबर के बारे में सभी तरह की जानकारी देता है जैसे वह नंबर किसके नाम पर है, वह नंबर किस सिम का है, नंबर किस स्थान पर चल रहा है आदि।

इस ऐप की मदद से किसी भी नंबर की लाइव लोकेशन का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा।

इस एप्लीकेशन को 4.2 की रेटिंग दी गई है और इस का साइज 14 MB है अभी के समय में 1000000 से भी ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Live Location पता लगाने वाले कुछ अन्य Apps

  • Phone Tracker By Number
  • Live Mobile Tracker
  • Live Mobile Number Locator App
  • GPS Tracker By FollowMee
  • Mobile Tracking App
  • Caller ID And Number Locator
  • Live Mobile No Locator

तो दोस्तों आप इस तरीके से इस पोस्ट में बताए गए किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हुए अनजान नंबर के बारे में सभी तरह की Details निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Top 5 Best Caller Name Announcer App for Android in Hindi 2023

निष्कर्ष (How To Find Live Location Of Mobile Number)

इस लेख के द्वारा हमने ऐसे सभी लोगों को जो किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन के बारे में पता लगाना चाहते हैं, मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने के लिए अलग-अलग तरीके बताएं हैं।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप वेबसाइट की मदद से, एप्लीकेशन की मदद से और कुछ अन्य तरीकों की मदद से बंद मोबाइल चोरी मोबाइल या फिर गुम हुए मोबाइल की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा “How To Find Live Location Of Mobile Number (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर) | Live Mobile Location Tracker Online By Number | Mobile Tracker Free Online 2023” करने के लिए बताए गए सभी तरीकों से संतुष्ट होंगे और आप इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा आगे शेयर करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment