GRSE Recruitment 2023: 250+ अप्रेंटिस व ट्रेनी पदों पर भर्ती, grse.in पर 29 अक्टूबर तक करें आवेदन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

GRSE Recruitment 2023: Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd कंपनी ने हाल ही में GRSE Recruitment 2023 के लिए 250 रिक्तियां जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत Apprentice व Trainee के पदों पर योग्य उम्मीदवारो की भर्ती की जाएगी। GRSE एक शिपबिल्डिंग कंपनी है, जो समुद्री जहाजो का निर्माण करती है।

जो भी उम्मीदवार इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में रुचि रखते है, वे GRSE Apprentice Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्रा जमा कर सकते है। GRSE Trainee Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रकिया 30 सितंम्बर से शुरू हो चुकी है।

वहीं GRSE Apprentice Recruitment 2023 Last Date 29 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। इस भर्ती अभियान के तहत GRSE Trade Apprentice, Graduate Apprentice, Technician Apprentice व HR Trainee के पदों पर भर्तियां करेगा।

GRSE Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारो को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे सभी पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है। इस आर्टिकल में GRSE Apprentice Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकरी शेयर की गई है, जिसमे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, चयत प्रक्रिया,आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि शामिल है।

इसे भी पढ़िए:-

CRPF GD Constable Recruitment 2023: CRPF जीडी कॉन्स्टेबल 1.30 लाख भर्ती के नोटिफिकेशन पर अपडेट, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

Railway TTE Recruitment 2023: भारतीय रेलवे ने TTE की 7000+ पदों पर बंपर भर्ती निकाली, 10वीं पास भी कर सकेगा आवेदन, पढ़ें नियम शर्तें

SSC JE Notification 2023 Out for 1324 Vacancies

GRSE Recruitment 2023 – Overview

RecruitmentGRSE Bharti 2023
Recruiting OrganizationGarden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd
PostsTrainee & Apprentice
Total Vacancies250
Recruiting LevelNational
GRSE Apply Start Date30/09/2023
GRSE Recruitment Apply Last Date29/10/2023
Application ModeOnline
Article CategoryJobs & Education
GRSE Official Websitehttps://grse.in

GRSE Recruitment 2023 Notification PDF

Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd ने GRSE Recruitment 2023 के लिए आधिकरिक आधिसूचना जारी कर दी है। GRSE Recruitment 2023 Notification PDF में भर्ती से सम्बंधित सभी विवरण दिए गए है। उम्मीदवारो का चयन इन पदों के लिए मेरिट के आधर पर और साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा।

उम्मीदवार इस आर्टिकल के लिंक सेक्शन में GRSE Notification PDF Download Link पा सकते है। GRSE Recruitment 2023 250 Posts के आवेदन करने के लिए GRSE Recruitment apply link इस आर्टिकल में मुहैया कराया गया है।

Educational Qualifications

GRSE Apprentice और Trainee पदों के पात्र होने के लिए उम्मीदवारो का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री, या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

Age Limit

GRSE Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की मिनिमम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को GSRE Apprentice और HR ट्रेनी पदों के लिए 1 वर्ष तक ट्रेनिंग दी जाएगी।

हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसिचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारो को 5 वर्ष की, OBC-NCL को 3 वर्ष और फिजिकली हैंडीकैप्ड उम्मीदवारो को 10 वर्ष की उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

GSRE Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो से किसी तरह का आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा।

GRSE Apprentice Vacancy Details

Post NameNumber of Vacancies
Trade Apprentice (Ex-ITI)134
Trade Apprentice (Fresher)40
Graduate Apprentice25
Technician Apprentice47
HR Trainee4
Total250 Posts

Important Dates

Events Dates
Application Start Date30/09/2023
Application Last Date29/10/2023

Apply Online for GRSE Recruitment 2023

GRSE Bharti 2023 Apply Online करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले GSRE की ऑफिसियल वेबसाइट www.gsre.in पर विजिट करे।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर Career ऑप्शन में Engagement of Apprentices and Trainee के सेक्शन में जाये।
  • यहां से ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे व सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • उसके पश्चात Apply Online URL के लिंक पर क्लिक करे।
  • आपकी स्क्रीन पर आवेदन करने के दो विकल्प ओपन होंगे, यदि आप पहले ही लॉगिन कर चुके है तो सेकंड विकल्प पर क्लिक करे यदि नए है तो न्यू लॉगिन लर क्लिक करे।
  • अब सभी जरूरी जानकारियो को दर्ज करके लॉगिन आईडी बनाये, उसके पश्चात वापस लॉगिन करे।
  • अब BPSSC SI Application Form में सभी आवश्यक जानकारियो को दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपीज को निश्चित फॉरमेट में अपलोड करें।
  • BPSSC SI Application Form जमा करने से पहले रेचेक करे।
  • अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे और भविस्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल ले।

GRSE Recruitment 2023 Selection Process

GSRE Bharti 2023 के लिए उम्मीदवारो का चयन मेरिट, साक्षात्कार और दस्तावेज परीक्षण के जरिये किया जाएगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारो के 10वी के अंक, और डिप्लोमा, डिग्री के अंको के आधर पर तैयार की जाएगी। दस्तावेज परीक्षण में उम्मीदवारो के द्वारा दी गयी जानकारियो व जमा किये गए दस्तावेजो की ऑथेंटिसिटी चेक की जाती है।

GRSE Recruitment 2023 Stipend

Apprentice CategoryPlacementStipend per month
a) Trade Apprentice (Fresher)Kolkata1st year: Rs. 6,000/-
2nd year: Rs. 6,600/-
b) Trade Apprentice (Ex-ITI)Kolkata /Rs. 7,000/- or
RanchiRs. 7,700/-
c) Graduate ApprenticeKolkataRs. 15,000/-
d) Technician ApprenticeKolkataRs. 10,000/-
RanchiRs. 9,000/-

Important Links

GRSE Trade & Graduate Apprentice Notification LinkClick Here
GRSE HR Trainee Notification LinkClick Here
GRSE Online Apply LinkClick Here
GRSE Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Conclusion

Garden Reach Shipbuilders & Engineers GRSE के अपरेंटिस व ट्रेनी पदों के लिए 250 रिक्तियां जारी कर दी है, उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए 30 सितंम्बर से 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 14 वर्ष से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उम्मीदवारो का चयन दस्तवेज परीक्षण, मेरिट लिस्ट और साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 6,000 से 15,000 तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए

SSC Exam Calendar PDF 2023-24: एसएससी ने जारी किया संशोधित कैलेंडर! यहां से करें डाउनलोड

NCL Trade Apprentice Recruitment 2023: अप्रेंटिस के 1140 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Free Rooftop Solar Yojana: अब फ्री में अपने छत पर लगवाएं सोलर पैनल, सरकार दे रही सब्सिडी

FAQs

GRSE Apprentice Recruitment 2023 के तहत कितने पदों पर भर्ती की जाएगी ?

Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd Apprentice bharti 2023 के जरिये कुल 250 रिक्तियों पर अपरेंटिस व ट्रेनी पदों पर भर्ती की जाएगी।

GSRE Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

GSRE Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर 2023 है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

Leave a Comment