Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay Se Loan Kaise Le (गूगल पे से लोन कैसे ले)? | Google Pay Loan Apply Online: दोस्तों जब आप कोई भी नया काम या बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको पैसे की जरूरत होती है जिसके लिए आप नजदीकी बैंक में जाते हैं।
बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया में आपको काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है कभी-कभी ऐसा होता है कि आप को बैंक के द्वारा लोन दिया भी नहीं जाता है।
अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो हमारे हमको पास आपके लिए एक अच्छा समाधान है यहा हम बात करेंगे कि Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain हैं।
Google Pay आपके बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे अगर नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि यह एक Digital Payment App है जिसके माध्यम से आप सभी तरह की डिजिटल भुगतान जैसे Upi Money Transfer, Recharge, Bill Payment, EMI Pay आसानी से कर पाते हैं।
सभी तरह की डिजिटल लेनदेन के साथ यह अब आप को लोन देने की सुविधा भी देता है अगर आप तुरंत लोन पाना चाहते हैं तो Google Pay आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
इस आप पर बहुत सारी NBFC कंपनी मौजूद होती हैं जो आपको सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी अपलोड करके आसानी से लोन दे सकती हैं।
चलिए जानते हैं कि गूगल पे से लोन कैसे लें- Google Pay Se Loan Kaise Le इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि गूगल पे से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, लोन लेने की पात्रता क्या होती है और आप कितना और कितनी अवधि के लिए लोन ले सकते हैं।
Table of Contents
- Google Pay App क्या है?
- Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain
- Google Pay से लोन लेने के लिए Eligibility
- Google Pay से लोन लेने के लिए जरूरी Documents
- गूगल पे से लोन कैसे लेते हैं (Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain)?
- Google Pay App पर लोन के लिए ब्याज दर कितनी होती है
- गूगल पे से कितनी अवधि के लिए लोन ले सकते हैं
- Google Pay Loan ही क्यों
- गूगल पे लोन कैसे देता है – Google Pay Loan Kaise Deta Hai
- गूगल पे लोन को कहां इस्तेमाल कर सकते हैं
- Google Pay Loan के लिए कस्टमर केयर नंबर
- Google Pay Loan की कुछ विशेषताएं
- Google Pay से पर्सनल लोन कैसे पाए
- Google Pay से दो लाख रुपए का लोन कैसे लें
- Google Pay से ₹5000 का लोन कैसे लें
- Google Pay Loan के बारे में हमारे विचार
Google Pay App क्या है?
यह गूगल के द्वारा विकसित किया गया ऐप है जो UPI Payment, Recharges, Pay Bills Send Money जैसे कामों के लिए सबसे सुरक्षित एप्लीकेशन है।
क्योंकि इस App को गूगल की सुरक्षा मिलती है इसके साथ यह App लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए कई तरह की सुविधा देता है जैसे आप घर बैठे अपने रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते हैं, बिजली का बिल बन सकते हैं और सभी तरह के रिचार्ज कर सकते हैं आदि।
वर्तमान समय में Google Pay App को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं यह इतना पॉपुलर है कि इसे 8 लाख से ज्यादा Users ने 4.4 की रेटिंग दी है।
इस मोबाइल ऐप की मदद से रोजाना एक मिलियन से भी ज्यादा लेनदेन किए जाते हैं यह सबसे सुरक्षित डिजिटल भुगतान ऐप है जिसे RBI और NBFC के द्वारा Approve किया गया है।
अगर अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आप के पास सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं तो आप यहां से एक ₹100000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं आइए इस के बारे में नीचे बात करते हैं।
Google Pay Highlights Table
एप्लीकेशन का नाम | Google Pay |
कैटेगरी | Finance, Digital Wallet |
डेवलपर | Google LLC |
रेटिंग | 4.3 |
डाऊनलोड | 500 मिलियन+ |
वर्तमान संस्करण | 165.1.3 |
लेटेस्ट अपडेट | 31 अक्टूबर 2022 |
एंड्रॉयड रिक्वायरमेंट | 5.0+ |
लाइसेंस | फ्री |
ऐप का साइज | 11.76 MB |
डाउनलोडिंग लिंक | यहां पर क्लिक करें |
Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain
Google Pay App खुद से Loan नहीं देता है इसके लिए इस ऐप ने बहुत सारी अलग-अलग Non Banking Financial Corporation Companies के साथ समझौता किया है।
यह अपनी सभी साझेदारी कंपनियों से मिलकर अपने ग्राहकों को लोन देने की सुविधा प्रदान करता है हम उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि गूगल पे लोन किस तरह देता है।
Google Pay से लोन लेने के लिए Eligibility
पर्सनल लोन लेने के लिए अलग-अलग Apps और Platforms की कुछ Eligibility होती हैं इसी तरह की कुछ Eligibility आपको Google Pay App पर भी देखने को मिलती है इसके बारे में हम नीचे बताएंगे।
- अगर आप इस एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- लोन लेने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपके पास संबंधित बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए अगर नहीं है तो आप पासबुक से भी काम चला सकते हैं।
- आपके पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड और बैंक खाते से जुड़ा हो।
- गूगल पे से लोन लेने के लिए Active Account होना जरूरी है।
- लोन लेने के लिए KYC पूरी करनी होती है जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और Bank Details की जरूरत पड़ती है।
- लोन के लिए आवेदन करते समय जब आप दस्तावेज अपलोड करते हैं तो वह JPG, PNG या PDF Format में होने चाहिए और उनका आकार 2 MB से कम होना चाहिए।
अगर आप इन सभी पात्रताओ को पूरा करते हैं तो आप Google Pay App से लोन लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। “Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay Se Loan Kaise Le (गूगल पे से लोन कैसे ले)? | Google Pay Loan Apply Online”
Google Pay से लोन लेने के लिए जरूरी Documents
जब आप इस ऐप से लोन के लिए जाते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- Current Address Proof(जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- एक सेल्फी
इसे भी पढ़े – 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye 2023 (5paisa app से पैसे कैसे कमाएं)?
गूगल पे से लोन कैसे लेते हैं (Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain)?
जब आप इस App से लोन लेने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले आपको Google Play Store से यह ऐप डाउनलोड करना पड़ता है और फिर अपने मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट की मदद से इस पर अपना खाता बनाना होता है।
अब आप इसके Loan वाली Section में कुछ Apps पहले से ही मौजूद होती हैं जैसे Money View, Payme India आदि आप इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।
लेकिन Money View पर लोन लेना ज्यादा आसान होता है तो आज हम इसी के बारे में बता कर आपको Google Pay से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया समझाने का प्रयास करेंगे।
गूगल पे एप पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए User के पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होना चाहिए इसके साथ आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए तभी आगे का Process संभव है।
Google Pay से Loan लेने के लिए Steps – Google Pay Loan Apply Online
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से गूगल पर ऐप डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।
- फिर आप इस ऐप को ओपन करेंगे और अपने मोबाइल नंबर गूगल अकाउंट की मदद से इस पर अपना खाता बनाएंगे।
- सफलतापूर्वक Account बनाने के बाद आगे आप इस ऐप पर अपने बैंक खाते जोड़ सकते हैं और फिर आप वापस से इसके Home Screen पर आ जाए।
- अब आगे आपको इसके सर्च बॉक्स में Loan लिखकर सर्च करना है।
- अब आपके सामने एक नया Pop Up ओपन होगा जहां पर बहुत सारी NBFC कंपनी जो लोन देने की सुविधा रखती हैं आपको दिखाई देंगी आपको वहां पर Money View वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके सामने फिर से एक नया इंटरफेस आएगा जहां पर आप को नीचे की तरफ Get Started वाला विकल्प दिखाई देगा आप यहां क्लिक करें।
- नए पेज में आप सभी जानकारियों को अच्छी तरह पढ़ेंगे और नीचे दिए गए Check Eligible वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।
- इस पर क्लिक करते ही नीचे की तरफ एक छोटा सा Pop Up दिखाई देगा जहां पर आपको आपके गूगल अकाउंट से Sign In करने के लिए बोला जाएगा आप Sign वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आगे आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करेंगे फिर आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
- इस पेज में आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी है आप यहां पर उसी तरीके से जानकारी दर्ज करेंगे जैसा कि Screen Shot में दर्शाया गया है उसके बाद आप नीचे Continue वाले बटन पर Click करेंगे।
- अब आगे आपका पैन कार्ड नंबर आपको दिखाई देगा अब नीचे Continue वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।
- अगले पेज में आपको अपनी Basic Details दर्ज करनी है जहां पर आप Education और Business के बारे में बता कर नीचे Get Offer पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।
- इसके बाद आपके सामने 60 सेकंड का Timer आ जाएगा जहां पर Money View की टीम के द्वारा आपके लोन की Eligibility को चेक किया जाएगा।
- अगर आपको Credit Score या Cibil Score अच्छा है तो आपको लोन के लिए Approval मिल जाएगा।
- जैसे ही आप को लोन की राशि Approve होती है आप उसे Instant अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं।
अगर आप ऊपर बताए गए Steps Follow करते हैं तो आप आसानी से Google Pay App को इस्तेमाल करते हुए घर बैठे अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट को Money View App पर अपलोड करके ₹1000 से लेकर ₹20000 तक का Instant Loan ले सकते हैं।
इसके लिए आपको Video Verification भी करना पड़ता है जहां पर आपको सेल्फी अपलोड करनी पड़ती है। “Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay Se Loan Kaise Le (गूगल पे से लोन कैसे ले)? | Google Pay Loan Apply Online”
इसे भी पढ़े – IPO Kya Hai in Hindi | IPO में निवेश कैसे करें? Benefits of IPO क्या है?
Google Pay App पर लोन के लिए ब्याज दर कितनी होती है
इस ऐप को यूज करते हुए आप जिस भी कंपनी से लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं वहां पर आपको सभी Details के बारे में जानकारी दी जाती है।
अगर आप Money View Company से लोन लेते हैं जो कि Instant Loan देने के लिए सबसे अच्छी कंपनी है तो आपको 1.33% से 39% तक सालाना ब्याज देना पड़ता है।
Note Google Pay App से पर्सनल लोन लेने के लिए Terms And Conditions जरूर पढ़ें और साथ में लोन से जुड़ी सभी तरह की Information के बारे में सही से जाने।
Google Pay Loan Fees And Charges
Joining Fee | Nil |
Annual Fee | Nil |
Advance Fee | Nil |
Hidden Fee | Nil |
Annual Interest | 34% तक |
Processing Fee | Loan Amount का 1.5-2.5% तक |
Repayment Tenure | आवेदक के हिसाब से |
GST Fee | 18% |
Late Fee | EMI Delay होने पर Company द्वारा निर्धारित |
Loan Service Fee | लोन की राशि पर निर्भर करता है |
गूगल पे से कितनी अवधि के लिए लोन ले सकते हैं
लोन लेते समय आप जिस भी कंपनी से लोन के लिए आवेदन करते हैं आपको Tenure की जानकारी वहीं पर दे दी जाती है अगर आप Money View से लोन लेते हैं तो उसकी अवधि न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 5 साल के लिए हो सकतीं हैं।
Google Pay Loan ही क्यों
इस ऐप से लोन देने के लिए ज्यादा लोग इस वजह से रुचि दिखाते हैं क्योंकि यह है सभी डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन में सबसे ज्यादा सुरक्षित है और यहां पर आप आसानी से लोन की राशि को Repayment भी कर पाते हैं।
इसके अलावा कुछ और बातें भी हैं जिनकी वजह से ज्यादातर लोग गूगल पर एप से लोन लेना पसंद करते हैं इनके बारे में नीचे बताया गया है।
- Google Pay App आपको Instant Loan लेने की सुविधा देता है।
- लोन लेने के लिए आप यहां पर Digital KYC कर सकते हैं।
- गूगल पे एप से लोन लेने के लिए आपको बिल्कुल भी पेपर वर्क की जरूरत नहीं होती।
- लोन लेने के साथ इस ऐप पर आप मोबाइल रिचार्ज, सोने की खरीदारी, बीमा जैसी सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – What is Finance in Hindi (फाइनेंस क्या है)? | Finance Meaning in Hindi
गूगल पे लोन कैसे देता है – Google Pay Loan Kaise Deta Hai
लोन देने के लिए इस एप के द्वारा कुछ अन्य NBFC Companies के साथ समझौता किया गया है Google Pay App आपको खुद से लोन नहीं देता है।
बल्कि यह तो लोन देने वाली कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके आप को लोन देने के Offer प्रदान करता है यह App पर्सनल लोन देने के लिए सिर्फ Brocker के रूप में काम करता है।
यहां बहुत सारे Apps मौजूद हैं जिनसे आप Google Pay App से लोन ले सकते हैं इसके बारे में नीचे दिया गया है। “Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay Se Loan Kaise Le (गूगल पे से लोन कैसे ले)? | Google Pay Loan Apply Online”
- Early Salary
- Payme India
- Iffl loans
- Prefr loan
- Zest money
- CASHe
- Money View
- Insta Money
गूगल पे लोन को कहां इस्तेमाल कर सकते हैं
इस App अब जो भी लोन लेते हैं उसे अपनी सुविधा के हिसाब से कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमने नीचे समझाया है।
- गूगल पे से लोन लेकर आप ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि कर सकते हैं।
- इस ऐप से आप जो भी ढूंढ लेते हैं उस पैसे से अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
- यात्रा करने में पर्सनल लोन के पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपके घर में शादी जैसा कोई फंक्शन है तो आप उसमें भी गूगल पे लोन के पैसों को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Online Shopping के लिए भी इस Loan को इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अगर आप कैशबैक कमाना चाहते हैं तो भी इसे प्रयोग कर सकते हैं।
- इस तरह के लोन के पैसों से आप अपने कार, बाइक और मोबाइल फोन की EMI दे सकते हैं।
- Insurance Policy को भी आप गूगल पे लोन की राशि से भर सकते हैं।
Google Pay Loan के लिए कस्टमर केयर नंबर
यदि आपको इस एप के द्वारा लोन लेने में और उसे जमा करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इनके कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं।
यह सुविधा 24 * 7 उपलब्ध है आप चाहे तो E-MAIL के माध्यम से भी Google Pay Customer Care से बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
अगर आपने Google Pay App को इस्तेमाल करते हुए Money View Company से लोन लिया है और आपको आगे किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Money View के Customer Care से बात कर सकते हैं इसकी Details नीचे दी गई है।
- MoneyView Customer Care No: 080 4569 2002
- General Queries: [email protected]
- Loan Queries: [email protected]
इसे भी पढ़े – Cryptocurrency Kya Hai (क्रिप्टो करेंसी क्या है)?
Google Pay Loan की कुछ विशेषताएं
- Loan देने के लिए यह सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित ऐप है।
- लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत होती है।
- लोन लेने की पूरी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है आप इसे घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
- अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आप इस ऐप को यूज करते हुए ₹500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- लोन की राशि को आप निजी खर्च के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यहां पर Flexible Repayment होता हैं आप अपनी Income के आधार पर Tenure और EMI निर्धारित कर सकते हैं।
Google Pay से पर्सनल लोन कैसे पाए
पर्सनल लोन लेने के लिए आप Google Pay Application को ओपन करके इसके होमपेज से Loan & Offers वाले विकल्प को चुनकर अपने हिसाब से किसी भी प्लेटफार्म का चयन कर सकते हैं।
फिर आप वहां पर Sign Up करके और अपनी कुछ जानकारी दर्ज करने के बाद पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं यह App अन्य पार्टनर कंपनियों के साथ मिलकर आपको लोन लेने की सुविधा देता है।
Google Pay Application पर आप कम से कम ₹1000 से लेकर अधिक से अधिक ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं जिसे आसान सी महीनों की किश्तों के आधार पर चुका सकते हैं। “Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay Se Loan Kaise Le (गूगल पे से लोन कैसे ले)? | Google Pay Loan Apply Online”
Google Pay से दो लाख रुपए का लोन कैसे लें
₹200000 का लोन वैसे तो एक बड़ी अमाउंट है लेकिन आप इसे आसानी से ले सकते हैं यहां पर आपको अपनी कुछ अधिक जानकारी करनी होती है।
जैसे आप जिस भी काम या बिजनेस के लिए ₹200000 का लोन लेना चाहते हैं आपको उससे जुड़ी जानकारी देनी होती है साथ ही आपको Bank Statement और Salary Slip भी अपलोड करनी पड़ती है।
आपने जिस भी कंपनी से लोन के लिए Apply किया है उसके द्वारा आपके वित्तीय विवरण को चेक किया जाएगा और सही पाए जाने पर आपको ₹200000 का लोन दे दिया जाएगा।
Google Pay से ₹5000 का लोन कैसे लें
यह लोन विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है आप बहुत आसानी से ₹5000 के लोन को अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आप लोन लेने के लिए जानकारी देते समय अपनी शिक्षा के बारे में जानकारी दे सकते हैं और फिर बाकी Details Submit करके ₹5000 का लोन पा सकते है।
इसे भी पढ़े – मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी दो – Google Mera Live Location Kya Hai
Google Pay Loan के बारे में हमारे विचार
अगर मैं निजी अनुभव के बारे में बात करूं तो मैंने हाल ही में Google Pay App से लोन लेने के लिए आवेदन किया था इसके संबंध में मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि यहां पर लोन के लिए बहुत सारी कंपनी मौजूद है जो आपको परंतु लोन देने की सुविधा रखती हैं।
Google Pay App पर मौजूद सभी लोन देने वाली कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कॉरपोरेशन के द्वारा Approve है साथ ही यह App भी पूरी तरह सुरक्षित है।
इसके अलावा अगर आपको Google Pay App के द्वारा लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Google Pay के Customer अधिकारियों के साथ-साथ उस कंपनी के अधिकारियों से भी बात कर सकते हैं जिससे आप लोन लेना चाहते हैं। “Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay Se Loan Kaise Le (गूगल पे से लोन कैसे ले)? | Google Pay Loan Apply Online”
संबंधित प्रश्न (Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain)
- क्या गूगल पे ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?
इस App से 500 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हैं और 10 मिलियन से ज्यादा भारतीय लोग इस ऐप से लोन लेते हैं Google Pay, Google की सिक्योरिटी के साथ RBI और NBFC से Approved App है आप यहां पर बिना किसी Risk के लोन ले सकते हैं।
- गूगल पे से लिए लोन को जमा ना करने पर क्या हो सकता है?
अगर आप किसी भी एनबीएफसी कंपनी से लोन लेते हैं उनसे समय पर नहीं चुकाते हैं तो सबसे पहले आपका CIBIL Score खराब होता है, आपके Reference Number पर कॉल आ सकती है, आपके घर कंपनी के अधिकारी आ सकते हैं और आप को भविष्य में ऑनलाइन लोन लेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है।
- गूगल पे से लिए लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?
आप इस ऐप से जो भी लोन लेते हैं उसे Repayment करने के लिए Google Pay App को ही इस्तेमाल कर सकते हैं लोन जमा करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर आदि Use कर सकते हैं।
- गूगल पे एप से कितना लोन ले सकते हैं?
इस ऐप से आप ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं लेकिन अगर आप लोन के रूप में बड़ी अमाउंट चाहते हैं तो आपको आपकी सैलरी और बिजनेस से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होती है साथ ही आपका सिबिल स्कोर भी चेक किया जाता है।
- क्या स्टूडेंट्स गूगल पे ऐप से लोन ले सकते हैं?
अगर आप विद्यार्थी हैं और आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक है साथ ही आप सभी तरह के जरूरी दस्तावेज रखते हैं तो आप Google Pay App से Loan के लिए योग्य हैं।
इसे भी पढ़े – WhatsApp Delete Message Recover Kaise Kare
निष्कर्ष (Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain)
इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको बताया है कि आप किस तरीके से “Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay Se Loan Kaise Le (गूगल पे से लोन कैसे ले)? | Google Pay Loan Apply Online” हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।
आप इस पोस्ट के संबंध में विचार रखते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं और गूगल पे से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा हो तो उसके बारे में भी बता सकते हैं।
4 thoughts on “Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? | गूगल पे से लोन कैसे ले?”