Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है)?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है) | Film Director ki Salary Kitni Hai?: जब एक फिल्म का निर्माण किया जाता है तो उसमें केवल हीरो और हीरोइन की भूमिका ही नहीं रहती है बल्कि Director की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

हालांकि फिल्म का निर्माण करने में और भी बहुत सारे लोगों का रोल होता है लेकिन सबसे मुख्य भूमिका Director की ही होती है।

दोस्तों वैसे तो आज के जमाने में बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां पर आप अपना करियर बना सकते हैं लेकिन अगर आप Film Director के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख में आपका हार्दिक स्वागत है।

इस पोस्ट में हम आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बने के संबंध में जानकारी देंगे साथ ही साथ फिल्म डायरेक्टर कौन होता है, फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जरूरी योग्यता, फिल्म डायरेक्टर का करियर आदि के बारे में भी आपको बताएंगे।

Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है)

Film Director कौन होता है?

किसी भी फिल्म के निर्माण में फिल्म डायरेक्टर एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो फिल्म निर्माण के पहले दिन से आखिरी दिन तक फिल्म से जुड़ा रहता है।

अगर आप Film Director को हिंदी में समझेंगे तो इसका मतलब होता है फिल्म निर्देशक अर्थात एक ऐसा व्यक्ति जो फिल्म निर्माण में लगे हुए लोगों को निर्देश देता है कि किस तरीके से काम करना है उसे फिल्म निर्देशक कहते हैं।

आज की जनता काफी Advance हो चुकी है इसी वजह से फिल्म को कुछ इस तरह से प्रदर्शित करना पड़ता है जिससे लोग फिल्म से अपने आप को जोड़ सकें।

फिल्म डायरेक्टर का काम विशेष रूप से यही होता है कि वह फिल्म में कहानी और पात्रों को इस प्रकार जोड़ सके ताकि वह लोगों पर अच्छा प्रभाव डालें।

फिल्म निदेशक एक ऐसा व्यक्ति होता है जो फिल्म की कहानी को दो Actors के माध्यम से जनता के सामने पेश करता है।

Film में कौन सी भूमिका किस व्यक्ति के द्वारा निभाई जाएगी, Scene को किस तरीके से Create करना है और कहानी को किस तरीके से ऐसा बनाया जाए कि वह जनता को बांधकर रखें यह सब फिल्म डायरेक्टर को ही मैनेज करना पड़ता है।

फिल्म डायरेक्टर को क्या काम करने पड़ते हैं

फिल्म के निर्माण में निर्देश देना फिल्म डायरेक्टर का मुख्य कार्य होता है। कहानी किस प्रकार रखनी है, शूटिंग किस जगह करनी है, फिल्म में काम कर रहे हैं कलाकारों को उनका रोल समझाना जैसे सभी काम फिल्म डायरेक्टर को ही देखने होते हैं।

  • फिल्म के लिए नायक और नायिका चुनने का काम Director ही करता है।
  • फिल्म में डायलॉग कब बोलना है और किस तरीके से बोलना है यह सब डायरेक्टर करता है।
  • नायक और नायिका को किस तरीके से अपना किरदार निभाना है, डायलॉग कब बोलने हैं, किस प्रकार से खड़े होकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करना है यह सब निदेशक के द्वारा बताया जाता है।

दोस्तों डायरेक्टर के काम के बारे में जानने के बाद अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि फिल्म निर्माण में डायरेक्टर की भूमिका इतनी अहम क्यों होती है।

Film Director बनने के लिए Course

बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि Film Director बनने के लिए आखिर कौन सा कोर्स करना पड़ता है तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको फिल्म से जुड़े कोर्स करने पड़ते हैं।

नीचे हम कुछ Courses की लिस्ट दे रहे हैं जो फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जरूरी होते हैं।

  • Bachelor in Cinematic
  • PG in Film Direction
  • Bachelor in Film Direction
  • PG Diploma in Film and TV Production
  • B.Sc in Cinema+ Diploma in Direction
  • Diploma and PG Diploma in Film Direction
  • PG Diploma in Media and Communication
  • Certificate Course In Film Direction
  • Diploma In Film Production And Direction
  • BSC In Filmmaking
  • BSC In Cinema

Film Director बनने के लिए Qualification

अगर आप फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए ऊपर दिए गए कोर्स करना चाहते हैं तब आपको 12वीं पास होना जरूरी है आप किसी भी Stream से 12वीं पास कर सकते हैं।

Film Director Course की फीस

यह उस पर निर्भर करता है कि आप फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करते हैं कभी-कभी यह कोर्स की अवधि पर भी निर्भर करता है।

अगर आप फिल्म डायरेक्टर या फिल्म मेकर बनने के लिए कोई Certificate Course करते हैं तो उनकी फीस ₹40000 तक हो सकती है क्योंकि उनकी अवधि मात्र 3 महीने होती है।

वहीं अगर आप Under Graduate Diploma Course करते हैं जो कि अधिकतम 2 साल की अवधि तक होते हैं तो उनमें ₹1.5 लाख से लेकर ₹11 लाख तक की फीस होती है।

वहीं अगर आप डायरेक्टर बनने के लिए Bachelor Course या फिर Post Graduation Diploma Course करते हैं तो इस तरह के कोर्स की फीस ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक हो सकती है। “Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है) | Film Director ki Salary Kitni Hai?”

इसे भी पढ़े – मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी दो – Google Mera Live Location Kya Hai

फिल्म डायरेक्टर की पढ़ाई के लिए Top College

अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म मेकर की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज तलाश कर रहे हैं तो नीचे हम उनकी लिस्ट प्रदान कर रहे हैं।

  • American Film Institute
  • California Institute of the Arts
  • Loyola Marymount University
  • Beijing Film Academy
  • La Fémis

भारत में Top College

अगर आपके पास विदेश जाकर फिल्म डायरेक्टर की पढ़ाई करने का बजट नहीं है तब आप भारत में भी इसके लिए पढ़ाई कर सकते हैं।

भारत में बहुत से अच्छे संस्थान फिल्म डायरेक्टर की अच्छी पढ़ाई कराते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • National School of Drama (Delhi)
  • National Institute of Design
  • Arena Animation (Bangalore)
  • Film and Television Institute of India (FTII)
  • Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata)
  • Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)

फिल्म डायरेक्टर बन कर किन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं

  1. YouTube
  2. TV Serial
  3. Advertisement
  4. Web Series
  5. South Cinema
  6. Bhojpuri, Etc.
  7. Bollywood Movie
  8. Documentary Films
  9. Educational Movies

फिल्म डायरेक्टर का करियर स्कोप

अगर आप पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखते हैं तो पता चलता है कि पहले के मुकाबले अब बहुत अधिक फिल्मों का निर्माण हो रहा है जिसका सीधा मतलब है कि फिल्म उद्योग लगातार आगे बढ़ रहा है।

फिल्मी और टीवी प्रोग्राम विशेष रूप से मनोरंजन के लिए बनाई जाती है जिन के निर्माण में फिल्म डायरेक्टर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

लगातार नई फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल आदि की संख्या में वृद्धि हो रही है जिसका सीधा सा मतलब है कि इनके निर्माण के लिए फिल्म डायरेक्टर की मांग भी बढ़ रही है।

अगर करियर के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म डायरेक्टर का Scope बहुत ही अच्छा है और यह भविष्य के लिए भी बेहतर है।

अगर आप एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बन जाते हैं तब आप की डिमांड साउथ इंडस्ट्री, बॉलीवुड, भोजपुरी, टीवी सीरियल, वेब सीरीज आदि में होने लगती है वहीं अगर आप फिल्म डायरेक्टर के रूप में अधिक लोकप्रिय हो जाते हैं तब आपको हॉलीवुड से भी ऑफर आने लगते हैं।

इसके अलावा आप जल्द अधिक पैसा कमाने के लिए TV Shows में Assistant Director के रूप में काम कर सकते हैं साथ ही शुरुआती दिनों में Advertising Film, Documentary Film, Short Movies आदि भी बना सकते है।

इस समय फिल्म उद्योग में काम की कोई कमी नहीं है दिन प्रतिदिन नवनिर्मित होने वाली फिल्मों की संख्या बढ़ रही है और बड़े बजट की फिल्मों का निर्माण भी किया जा रहा है।

दूसरी तरफ आप टीवी शो, धारावाहिक, वेब सीरीज, शॉर्ट मूवी, आदि की संख्या में भी इजाफा देख रहे है तो आप फिल्म डायरेक्टर बनकर एक अच्छा करियर बना सकते।

इसे भी पढ़े – KreditBee Loan Kaise Le? | KreditBee Kya Hai in Hindi

Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है) 

दोस्तों अगर आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक विशेष प्रकार की पढ़ाई करनी पड़ती है जिसे Film Making की पढ़ाई कहते हैं।

इस पढ़ाई को करने के लिए आप 12वीं के बाद Film Making में Graduation कर सकते हैं या फिर कोई Diploma या Certificate Course कर सकते हैं यह आपके बजट पर निर्भर करता है।

इस पढ़ाई में बेसिकली आपको फिल्म निर्माण की बारीकियों के बारे में सिखाया जाता है इसके अलावा आप किसी Film Institute या Film School Join करके भी फिल्म निर्माण के तौर तरीके सीख सकते हैं।

जिस प्रकार सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए तैयारी करनी पड़ती है उसी तरह Film Director बनने के लिए भी आपको तैयारी करनी पड़ती है।

लेकिन इसकी तैयारी के लिए आपको कोचिंग सेंटर जाने की जरूरत नहीं है इसका तरीका थोड़ा अलग होता है Film Director बनने के लिए सबसे पहले आप 12वीं करें और उसके बाद फिल्म निर्देशक बनने का कोई Course पूरा करें।

सिर्फ Course पूरा करने के बाद आप Director नहीं बन सकते हैं इसके लिए आपको नियमित रूप से नाटक, कहानी, टीवी, शो या किसी वेब सीरीज में किसी Role को Play करके उसकी Practise करनी पड़ेगी।

एक बेहतर फिल्म निदेशक बनने के लिए आपको किसी फिल्म कॉलेज, स्कूल या इंस्टिट्यूट में कुछ समय के लिए Internship भी करनी चाहिए।

जब आप इन सभी प्रक्रियाओं को बिल्कुल इसी Steps में Follow कर लेते हैं तब आपको कहीं भी Assistant Director के रूप में नौकरी मिल जाएगी।

उसके बाद आपको धीरे-धीरे अपने आप को बेहतर करना है और अपने काम की Quality को भी अच्छा बनाना है इसी तरह अंत में आप एक अच्छे Film Director बन जाएंगे।

फिल्म डायरेक्टर की Job कैसे प्राप्त करें

Film Director बनने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं लेकिन उसके बाद भी आपको नौकरी ढूंढनी पड़ती है।

बहुत सारे लोग फिल्म डायरेक्टर का Course तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि इसके संबंध में नौकरी किस प्रकार तलाश की जाती है।

हम आपको बता दे कि अगर आप Film Director की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी College या Drama School में नौकरी तलाश करने की कोशिश करनी होगी।

क्योंकि वहां पर बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो पहले से ही फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में काम कर रहे होते हैं आप उनसे बातचीत करके Film Director की नौकरी तलाश कर सकते हैं।

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस फिल्म का निर्माण Production House के अंतर्गत किया जाता है तब आप किसी ऐसे Production House में Interview दे सकते हैं जिन्हें Director की जरूरत हो।

Film Director की नौकरी के लिए कोई Vacancy नहीं निकाली जाती है ऐसे में आप अपनी Creativity और अनुभव के आधार पर बहुत आसानी से किसी भी Production House में Interview के जरिए नौकरी पा सकते हैं। “Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है) | Film Director ki Salary Kitni Hai?”

इसे भी पढ़े – Ganv Me Paise Kamane Ke Tarike (गांव में पैसे कमाने के तरीके)

Film Director को कितनी Salary मिलती है (Film Director ki Salary Kitni Hai)?

जब हम कोई भी काम करते हैं या करना चाहते हैं तो सबसे पहले हम सोचते हैं कि उस काम को करके कितना पैसा कमाया जा सकता है।

Film Industry में बहुत अधिक पैसा है इसके बारे में तो सभी लोग जानते हैं इस Industry Hero और Heroine की कमाई के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन Director के बारे में नहीं जानते कि वह कितना पैसा कमाते हैं।

अगर आप किसी Production House में Assistant Director के रूप में अपना काम शुरू करते हैं तब आपको शुरुआत में ₹30000/माह तक सैलरी मिल जाती है।

जैसे-जैसे असिस्टेंट डायरेक्टर का अनुभव बढ़ता रहता है वैसे वैसे उनकी महीने की कमाई ₹50000 तक हो जाती है।

लेकिन जब आप पूरी तरीके से एक अच्छे Director बन जाते हैं और फिल्म निर्माण में निर्देश देते हैं तब आप की कमाई Movie Production पर निर्भर करती है।

तब उस स्थिति में आप आसानी से महीने में ₹250000 से लेकर ₹500000 तक की कमाई कर सकते हैं अगर किसी फिल्म के निर्माण में Director की हिस्सेदारी होती है तो यह कमाई फिल्म के चलने पर निर्भर करती है।

Top Directors in India

  • मणि रत्नम
  • एसएस राजामौली
  • अनुराग कश्यप 
  • यश चोपड़ा
  • राज कपूर 
  • श्याम बेनेगल
  • राजकुमार हीरानी 
  • बिमल रॉय

Top Directors in World

  • Paul Thomas Anderson 
  • Christopher Nolan
  • Roman Polanski
  • Paolo Sorrentino
  • Noah Baumbach
  • Joachim Trier
  • Peter Weir
  • Paul Verhoeven
  • Raj Kumar Hirani 

इसे भी पढ़े – PM Kisan 14th Installment Date 2023, Installment Amount, Status Check @ Pmkisan.Gov.In

निष्कर्ष (Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है))

दोस्तों आज का यह पोस्ट “Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है) | Film Director ki Salary Kitni Hai?” के संबंध में था इस पोस्ट में आप ने फिल्म निर्देशक कैसे बने, फिल्म निर्देशक बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है, और उस पूरी प्रक्रिया के बारे में जाना है जो आपको एक अच्छा फिल्म निर्देशक बनने के लिए करनी पड़ती है।

अगर कोई व्यक्ति लीक से हटकर कुछ अलग करना चाहता है तब वह फिल्म मेकिंग की तरफ जा सकता है यह बहुत अच्छा फील्ड है और इसमें करियर की अपार संभावनाएं हैं।

पोस्ट के अंत में हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के द्वारा Film Director Kaise Bante Hai (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है) के संबंध में अच्छी जानकारी मिली होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment