FCI Recruitment 2023 Notification, Apply Online @www.fci.gov.in

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

FCI Recruitment (Bharti) 2023 Notification Pdf, Apply Online @www.fci.gov.in, Syllabus, Salary, Eligibility Criteria, Selection Process, Result, etc.: Food Corporation of India एफसीआई जल्द ही लगभग 5000 हजार पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा कर सकता है। FCI उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत संचालित एक सरकारी स्वामित्व वाला विभाग है। जो हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना की घोषणा करता है।

अभी तक FCI Recruitment 2023 Notification Out नही किया गया है। संभावना है कि FCI जुलाई के अंत तक अधिसूचना जारी कर सकता है। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार FCI की अधिकरिक वेबसाइट https://fci.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

अधिसूचना में एफसीआई चौकीदार, सहायक महाप्रबंधक, प्रबंधक, श्रेणी III और अन्य पदों के लिए रिक्तियां शामिल हैं। FCI Recruitment 2023 Notification जारी होने के बाद उम्मीदवार FCI की Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि वे FCI Recruitment 2023 Eligibility criteria को पूरा करते है। इस लेख में हम आपको FCI Bharti 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। जिसमें Eligibility criteria, syllabus, selection process आदि शामिल है।

FCI Recruitment 2023 – Overview

भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा जल्द ही लगभग 5000 रिक्तियों की घोषणा करने की उम्मीद है। FCI विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचनाएं प्रतिवर्ष जारी की जाती हैं। एफसीआई भर्ती 2023 अधिसूचना अभी जारी होनी बाकी है, जुलाई के अंत तक होने की उम्मीद है। इच्छुक उम्मीदवार एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। रिक्तियों में चौकीदार, सहायक महाप्रबंधक, प्रबंधक, श्रेणी III और अन्य पद शामिल होंगे। 

Exam Name FCI Recruitment
Exam Conducting Organization Food Corporation of India
Total Vacancy 5000 (Expected)
Exam Level National
Job Location Across India
Post Name चौकीदार, सहायक महाप्रबंधक, प्रबंधक
Application Start Date जल्द ही रिलीज होगी.
Application Last Date जल्द ही रिलीज होगी.
Application Mode Online
Article Category Jobs and Education
Official Website https://fci.gov.in

FCI Recruitment 2023 Notification PDF

Food corporation of India ने अभी तक अधिकरिक अधिसूचना प्रकाशित नही की है, लेकिन जल्द ही FCI अपनी अधिकरिक वेबसाइट पर FCI Recruitment 2023 Notification जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही रिक्तियों की संख्या, आवेदन तिथि आदि का पता चलेगा। आप नोटिफिकेशन को FCI की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

FCI Recruitment 2023 Eligibility Criteria

FCI Bharti 2023 के आवेदन के योग्य होने के लिए इकछुक उम्मीदवारो को फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। FCI Recruitment 2023 Eligibility criteria निम्नलिखित है:-

Educational Qualification

FCI Bharti 2023 के जरिये फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया विभिन्न पदों पर भर्तियां करेगा। अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है, जो कि निम्नलिखित है। “FCI Recruitment (Bharti) 2023 Notification Pdf, Apply Online @www.fci.gov.in, Syllabus, Salary, Eligibility Criteria, Selection Process, Result, etc.”

Junior Engineer

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
    या
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 1 वर्ष का प्रासंगिक एक्सपीरियंस।

मैनेजर (जनरल/ डिपो/ मूवमेंट)

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष कोई डिग्री कम से कम 60% मार्क्स के साथ।

Manager (एकाउंटेंट्स)

  • CA/ICWA/CS या
  • B.Com की डिग्री किसी भी मान्यतः प्राप्त संस्थान से और पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम MBA या कम से कम 2 साल का डिग्री या डिप्लोमा
  • यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 3 वर्ष का पार्ट टाइम MBA (Fin) डिग्री/डिप्लोमा.

मैनेजर (हिंदी)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री या इस डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी में समकक्ष।

स्टेनो ग्रेड

  • ग्रेजुएशनके साथ डीओईएसीसी की ‘ओ’ लेवल की योग्यता और और क्रमशः 40 वर्ड पर मिनट एयर 80 वर्ड पर मिनट की स्पीड से टाइपिंग और शॉर्टहैंड में निपुणता।
  • या 40 वर्ड पर मिनट की स्पीड के साथ कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री। 

सहायक ग्रेड- II

  • मुख्य विषय के रूप में हिंदी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री। अंग्रेज़ी में महारत।
  • अंग्रेजी से हिंदी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने का एक वर्ष का अनुभव। 

टाइपिस्ट 

  • ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष योग्यता.
  • हिंदी में टाइपिंग स्पीड 30 W.P.M.

इसे भी पढ़े – How To Find Live Location of Mobile Number 2023 (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर)

Age Limit

FCI Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए और विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु निम्नलिखित है।हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।

Post Upper Age Limit
Manager 28 years
Manager (Hindi) 35 years
Junior Engineer 28 years
Steno. Grade- II 25 years
Typist (Hindi) 25 years
Watchmen 25 years
FCI Assistant Grade III 27 years
Assistant Grade 3 (Hindi) 28 years

Application Fee

FCI bharti 2023 application form जमा करने के लिए उम्मीदवारो को fci application fee का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन के जरिये एप्लीकेशन फी का भुगतान कर सकते है। “FCI Recruitment (Bharti) 2023 Notification Pdf, Apply Online @www.fci.gov.in, Syllabus, Salary, Eligibility Criteria, Selection Process, Result, etc.”

Category Application fee
General Rs. 500
OBC Exempted
SC/ ST Exempted
PwBD Exempted
Ex-servicemen Exempted

Important Dates

MES Notification  Released Soon
Application Start Date  Announced Soon
Application Last Date  Announced Soon
FCI Exam date Announced Soon
FCI result 2023 To Be Notified

FCI Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

FCI भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले Food Corporation of India की अधिकरिक वेबसाइट हहहह पर जाए।
  • अब होमपेज पर Recruitment/ Advertisement के लिंक पर क्लिक करके, FCI recruitment 2023 को डाउनलोड करे।
  • अब अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े और ये सुनिश्चित करे कि आप FCI भर्ती 2023 के आवेदन के लिए पात्र है।
  • अब पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारियो जैसे नाम, नम्बर ईमेल आदि को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करे।
  • जिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड मिलेगा, उसका उपयोग करके लॉगिन करे।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करे और उसमें सभी आवश्यक डिटेल्स को एंटर करे जिसमे आपकी शैक्षणिक योग्यता आदि शामिल है।
  • आवश्यक दस्तावेजों, रीसेंट फ़ोटो और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपीज को पोर्टल पर अपलोड करें।
  • दर्ज की गई सभी जानकारियो को रेचेक करे।
  • उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के मध्यम से FCI Recruitment 2023 application fee का भुगतान करें।
  • अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे और उसका एक प्रिंटआउट निकाल ले।

इसे भी पढ़े – Paisa Kamane Wala Game (पैसा कमाने वाला गेम) 2023

Selection Process

FCI Recruitment 2023 selection process पोस्ट की केटेगरी पर निर्भर करता है,अलग अलग पद के लिए selection process अलग अलग है, जिसके बारे में निम्नलिखित विस्तृत डिटेल्स शेयर की गई है। “FCI Recruitment (Bharti) 2023 Notification Pdf, Apply Online @www.fci.gov.in, Syllabus, Salary, Eligibility Criteria, Selection Process, Result, etc.”

मैनेजर (जनरल/ डिपो/ मूवमेंट/ एकाउंट्स/ टेक्निकल )

  1. ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट:- इन प्रबंधकीय पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन टेस्ट में शामिल होना होगा जो विशिष्ट क्षेत्र से रिलेटेड उनके ज्ञान और कौशल का आकलन करता है। परीक्षण में सामान्य योग्यता, डोमेन-विशिष्ट ज्ञान और मैनेजिंग क्षमताओं पर अनुभाग शामिल हो सकते हैं।

  2. इंटरव्यू:- ऑनलाइन टेस्ट से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू पैनल मैनेजिंग भूमिका के लिए उनकी उपयुक्तता का मूल्यांकन करेगा, उनके नेलीडरशिप गुणों, प्रॉब्लम सोलबिंग स्किल्स और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को संभालने की क्षमता का आकलन करेगा।

  3. ट्रेनिंग:- इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेनिंग से गुजरना होगा। ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्देश्य उम्मीदवारो को अपनी मैनेजिंग जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए आवश्यक स्किल्स और ज्ञान से लैस करना है।

मैनेजर (हिंदी)

  • ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट:-उम्मीदवारो को एक ऑनलाइन टेस्ट में शामिल होना पड़ेगा, जो हिंदी, जनरल अवेयरनेस, तर्क और अन्य रेलेवेंट विषयो में उम्मीदवारो की क्षमता का आकलन करेगा।
  • इंटरव्यू:- ऑनलाइन टेस्ट से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने भाषा कौशल, समझने की क्षमता और मैनेजर (हिंदी) पद के लिए उपयुक्तता का मूल्यांकन करने के लिए इंटरव्यू से गुजरना होगा।

Salary

सहायक ग्रेड 3 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 28,200 रुपये से 79,200 रुपये रुपये की सैलरी दी जाएगी। हालांकि उम्मीदवारो की पोस्टिंग के आधार पर सैलरी भिन्न हो सकती है लेकिन यह 5 लाख से 8 लाख सालाना के बीच हो सकती है। इसके अतिरिक्त उम्मीद्वारो को अन्य कई तरह के भत्ते भी आरदन किये जायेंगे। वही जिन उम्मीदवारो का चयन FCI मैनेजर के पद पर होगा जनकी मासिक आय 40 हजार से 14,40,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है। “FCI Recruitment (Bharti) 2023 Notification Pdf, Apply Online @www.fci.gov.in, Syllabus, Salary, Eligibility Criteria, Selection Process, Result, etc.”

इसे भी पढ़े – Mahila Loan 30000 Scheme 2023 | Mahila Samridhi Yojana

FCI Recruitment 2023 Syllabus

Subject Topics
English Language Reading Comprehension, Cloze Test, Fillers, Sentence Errors, Vocabulary based questions, word substitution, Jumbled Paragraph/Sentences, Paragraph Fillers, Paragraph Conclusion, Paragraph/Sentences Restatement
Reasoning Ability Puzzles, Seating Arrangements, Direction Sense, Blood Relation, Syllogism, Order and Ranking, Coding-Decoding, Machine Input-Output, Inequalities, Alpha-Numeric-Symbol Series, Data Sufficiency, Logical Reasoning, Passage Inference, Statement and Assumption, Conclusion
Numerical Ability Data Interpretation, Inequalities (Quadratic Equations), Number Series, Approximation and Simplification, Data Sufficiency, Miscellaneous Arithmetic Problems, HCF and LCM, Profit and Loss, SI & CI, Problem on Ages, Work and Time, Speed Distance and Time, Probability, Mensuration, Permutation and Combination, Average, Ratio and Proportion, Partnership, Problems on Boats and Stream, Problems on Trains, Mixture and Allegation, Pipes and Cistern
General Studies Current Affairs – National & International, Indian Geography, History – India & World, Indian Polity – Science & Technology, Indian Constitution, Indian Economy, Environmental Issues

Important Links

FCI Official Notification Click Here Inactive
FCI online registration link Click Here
FCI Official Website Click Here
Visit Our Home Page Click Here
Follow Us on Google News Click Here

Conclusion

भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा जल्द ही लगभग 5,000 रिक्तियों की घोषणा करने की उम्मीद है।  एफसीआई हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करता है। हालांकि आधिकारिक एफसीआई भर्ती 2023 अधिसूचना अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है, लेकिन इसके जुलाई के अंत तक जारी होने की संभावना है।

एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक एफसीआई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एफसीआई, एफसीआई भारती 2023 के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए भर्ती आयोजित करेगा। जैसे कि हमने पहले ही बताया है, विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग हैं। रिक्तियों की संख्या, आवेदन तिथियों और अन्य प्रासंगिक जानकारी पर अपडेट रहने के लिए उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखना महत्वपूर्ण है।

इस लेख में हमने सिलेबस, आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता और FCI भर्ती 2023 से सम्बंधित सभी जानकारियां दी है। “FCI Recruitment (Bharti) 2023 Notification Pdf, Apply Online @www.fci.gov.in, Syllabus, Salary, Eligibility Criteria, Selection Process, Result, etc.”

इसे भी पढ़े – MES Recruitment 2023 Apply Online for 7256 Posts

FAQs

FCI Bharti 2023 के तहत कितने पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है?

FCI भर्ती 2023 के तहत लगभग 5000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

एफसीआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

FCI भर्ती 2023 के लिए आप इसकी अधिकरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

क्या FCI Recruitment 2023 Notification जारी हो गईं?

नही, अभी FCI Recruitment 2023 के लिए अधिसूचना जारी नही हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment