Emergency Alert Today: जब साइलेंट पर रखें फोन से आने लगी Buzzer जैसी आवाज, सरकार ने क्यों भेजा मैसेज?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Emergency Alert Message Today on Mobile Phone: साइलेंट पर होने के बावजूद फोन में आने लगी बाजार जैसी आवाज, जाने क्या है इसके पीछे का कारण।

फोन साइलेंट पर होने के बावजूद लोगों के पास अचानक मंगलवार के दिन अजीब सी आवाज में फोन बजने लगा। यह आवाज किसी सायरन की तरह से लग रही थी, जो कि इमरजेंसी के वक्त अक्सर सुनाई देती है। सभी लोग जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, उनके फोनों से अचानक एक अलर्ट मैसेज का वाइब्रेशन सुनाई दे रहा था।

इस मैसेज की खासियत यह है कि यह साइलेंट फोन पर भी पूरी तरह से वाइब्रेट कर रहा था। अगर आपके फोन में भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है। यह मैसेज डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन के द्वारा भेजा गया है। जो कि सरकार ने सैंपल टेस्ट मैसेज के तौर पर पैन इंडिया में अलग-अलग यूजर्स को भेजा गया है। धीरे-धीरे सभी यूजर्स को यह मैसेज भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए-

Navratri Colours 2023: नौ दिनों तक पहने नवरात्रि के नौ रंग के कपड़े, मिलेगा माँ दुर्गा का आशीर्वाद

CRPF GD Constable Recruitment 2023: CRPF जीडी कॉन्स्टेबल 1.30 लाख भर्ती के नोटिफिकेशन पर अपडेट, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

Sahara India Refund List: सिर्फ इन लोगों को मिला है रिफंड, इस नई लिस्ट में देखें अपना नाम

क्या है इस इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आने का मतलब (Emergency Alert Message Today on Mobile Phone)

इमरजेंसी अलर्ट के नाम से सभी एंड्रॉयड फोन यूजर्स के पास एक मैसेज आ रहा है। जिसमें लिखा हुआ है सैंपल टेस्टिंग मैसेज। जिसे सरकार के डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन सेल के द्वारा भेजा गया है। यह ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के द्वारा लोगों को सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। आप इस मैसेज को अनदेखा कर सकते हैं।

इस पर किसी भी तरह का एक्शन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इंडिया में हर जगह पर इमरजेंसी अलर्ट टेस्ट करने के लिए सरकार के द्वारा यह मैसेज भेजा जा रहा है। इसका उद्देश्य पब्लिक को सेफ्टी और बेहतर उपलब्धि के लिए इमरजेंसी के समय पर सर्विस प्रोवाइड करना है।

सिर्फ फोनों पर ही नहीं यह मैसेज स्मार्ट वॉच पर भी भेज कर टेस्ट किया गया है। नया अलर्ट सिस्टम कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह डिवाइस साइलेंट होने के बाद भी जोर से बीप करने लगता है, और लगातार कुछ सेकेंड तक यह है बीप करता रहता है। कुछ लोगों के फोन पर यह अलर्ट रिंग और वाइब्रेशन के साथ आया है। तो हो सकता है इसमें कोई बग रह गया हो जिसकी वजह से वाइब्रेशन और रिंग दोनों ही बज रही है। “Emergency Alert Message Today on Mobile Phone”

क्या है मैसेज आने का कारण

जितना हम आपको अब तक बता पाए हैं उसे बात से आप यह तो समझ ही गए होंगे कि यह एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम है। यानी भारत सरकार के द्वारा यह मैसेज भेजने का केवल एक ही मंसूबा है जिसमें इमरजेंसी की स्थिति में लोगों तक सूचना पहुंचाना।

कहीं भी अगर किसी भी स्थिति में बाढ़, सुनामी, भूकंप या लैंडस्लाइड की स्थिति देखी जाती है तो भारत सरकार के द्वारा यह मैसेज भेज कर आपको अलर्ट जारी किया जा सकता है। यह नोटिफिकेशन अलग-अलग रीजन में रहने वाले लोगों के हिसाब से उन्हें भेजा जा सकता है।

डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन नेचुरल, डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है जब लोगों के पास इस तरह का इमरजेंसी अलर्ट आया हो। इससे पहले भी जुलाई में एक बार यह इमरजेंसी अलर्ट लोगों को भेजा गया था और कुछ दिन पहले भी यह इमरजेंसी अलर्ट लोगों ने अपने फोन पर सुना था।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

Leave a Comment