Education Loan Kaise Milta Hai? | एजुकेशन लोन कैसे मिलता है।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi 2023 (एजुकेशन लोन कैसे मिलता है) | HDFC Education Loan at 0 Interest Rate | Education Loan Process, Documents Required, etc.: हाल ही में भारत में शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह तरक्की हुई है उसे देखते हुए पता चला है कि भारत में छात्र बहुत ही स्मार्ट है और प्रतिभाशाली भी है।

भारतीय छात्रों में स्वेच्छा से आगे बढ़ने की भावना जन्म ले रही है लेकिन जब Higher Education के लिए यह विदेश जाकर पढ़ाई करने की बात आती है तो इसमें बहुत पैसा खर्च हो जाता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि विदेश जाकर या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पढ़ाई की फीस, रहने का खर्चा, दिन प्रतिदिन के खर्चे आदि होते हैं।

इन्हीं सब कारणों की वजह से बहुत सारे होनहार मध्यमवर्गीय छात्र अपने शिक्षा को आगे जारी नहीं रख पाते हैं ऐसे छात्रों के लिए हम इस पोस्ट में समाधान लेकर आएंगे।

अगर आप भी उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे की कमी है तो परेशान होने वाली बात नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Education Loan Kaise Milta Hai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

इस पोस्ट में आप एजुकेशन लोन कैसे मिलता है के साथ साथ Education Loan क्या है, Education Loan कौन ले सकता है आदि के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi 2023 (एजुकेशन लोन कैसे मिलता है) | HDFC Education Loan at 0 Interest Rate | Education Loan Process, Documents Required, etc.

Education Loan क्या है?

एजुकेशनल लोन या फिर शिक्षण लोन एक ऐसे लोन के बारे में बताता है जो छात्रों के द्वारा अपनी माध्यमिक या उच्च शिक्षा के लिए लिया जाता है।

शिक्षा लोन का उपयोग करके शिक्षा फीस, आवश्यक पुस्तकें और शिक्षा से संबंधित जरूरी चीजें खरीदी जाती हैं जिस तरीके से हाल ही में शिक्षा में आने वाली लागत में वृद्धि हुई है उसके लिए Education Loan ही बेहतर विकल्प दिखाई देता है।

दोस्तों यह एक ऐसा लोन होता है जिसे कोई छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राप्त करता है।

भारत में ऐसे बहुत सारे बैंक मौजूद हैं जो छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए सस्ती ब्याज दरों पर लोन देते हैं शिक्षा लोन पर ब्याज दरें अपेक्षाकृत सस्ती होती हैं।

Education Loan कितने समय के लिए मिलेगा?

शिक्षा लोन में पढ़ाई पूरी होने के बाद Repayment की प्रक्रिया शुरू होती है कुछ बैंक पढ़ाई पूरी करने के बाद लोन की राशि को वापस चुकाने के लिए 6 माह से लेकर 1 साल तक की छूट दी प्रदान करते हैं।

सामान्य तौर पर Education Loan की Repayment अवधि 5 से 6 साल की होती है पढ़ाई के दौरान इस प्रकार के लोन पर साधारण ब्याज लगाया जाता है।

अगर बैंक के द्वारा निर्धारित की गई अवधि के भीतर कोई विद्यार्थी नौकरी प्राप्त कर लेता है तो उसके बाद से Repayment की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

Education Loan पर कितना ब्याज लगेगा?

शिक्षा ऋण पर अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित की जाती है नीचे हमने कुछ बैंकों के द्वारा शिक्षा लोन पर लगाई जाने वाली ब्याज दर के बारे में बताया है। “Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi 2023 (एजुकेशन लोन कैसे मिलता है) | HDFC Education Loan at 0 Interest Rate | Education Loan Process, Documents Required, etc.”

Bank  Interest Rate (सालाना)
SBI  6.90-9.30%
PNB  6.90-9.55%
Canara Bank  7.40-9.40%
Union Bank Of India  7.20-10.45%
Bank Of Baroda  6.85-9.95%
Axis Bank  13.70-15.20%
ICICI Bank  11.25-11.75%
HDFC Bank  9.25-13.68%
Kotak Mahindra Bank  12.33-16.00%
Tata Capital  10.99%

Education Loan Processing Fee कितनी लगेगी

ब्याज दर की तरह विभिन्न बैंकों के द्वारा अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस वसूली जाती है जिसके बारे में नीचे बताया है।

  • पंजाब नेशनल बैंक लोन की राशि का 1% लेता है।
  • भारतीय स्टेट बैंक ₹10000 तक और टैक्स लेता है।
  • एक्सिस बैंक ₹15000 + टैक्स लेता है
  • बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स के साथ ₹10000 लेता है।
  • एचडीएफसी बैंक लोन की राशि का 1.5% और टैक्स लेता है।
  • टाटा कैपिटल बैंक लोन की राशि का 2.75% + टैक्स लेता है।
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया टैक्स के साथ लोन की राशि का 0.50% वसूलता है।
  • बैंक ऑफ इंडिया प्रोसेसिंग फीस के रूप में टैक्स और ₹5000 लेता है।

Education Loan – कौन ले सकता है

ऐसे सभी छात्र जो नीचे दी गई शर्तें पूरी करते हैं वह शिक्षा ऋण ले सकते हैं।

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए जिसने भारत या विदेश में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय कॉलेज में दाखिला लिया हो।
  • आवेदक के द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूरी करना अनिवार्य है।
  • लोन लेने के समय आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

कुछ बैंक University में Admission लेने से पहले ही लोन प्रदान कर देते हैं वहीं कुछ बैंक बाद में लोन देते हैं। “Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi 2023 (एजुकेशन लोन कैसे मिलता है) | HDFC Education Loan at 0 Interest Rate | Education Loan Process, Documents Required, etc.”

इसे भी पढ़े – PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai | पेटीएम से लोन कैसे ले?

Education Loan से लोन लेने के लिए कौन-कौन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

छात्रों के लिए

  • पहचान का प्रमाण पत्र, 
  • निवास का प्रमाण पत्र,
  • दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट,
  • ग्रेजुएशन का रिजल्ट,
  • प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट,
  • प्रवेश का प्रमाण पत्र,
  • अध्ययन में होने वाले खर्च का विवरण,
  • दो पासपोर्ट आकार के फोटो,
  • पिछले 1 साल का लोन खाता का विवरण

सह आवेदकों के लिए

  • पहचान का प्रमाण पत्र, 
  • निवास का प्रमाण पत्र, 
  • पासपोर्ट साइज की दो फोटो
  • पिछले 1 साल के लोन का विवरण

Education Loan Eligibility

  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज की डिग्री।
  • स्नातक की शिक्षा के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • परस्नातक की पढ़ाई के लिए स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के लिए जा रहा हो वह Professional या Technical होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – Shriram Finance Vehicle Loan Details (श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स) 2023

एजुकेशन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? (Education Loan Kaise Milta Hai)

शिक्षा के लिए लोन प्राप्त करने के लिए या तो आप बैंक की शाखा जा सकते हैं या फिर आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक एप्लीकेशन पर भी जा सकते हैं।

बैंक से शिक्षा के लिए लोन लेने के लिए आपको किस प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा उसके बारे में नीचे बताया है। “Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi 2023 (एजुकेशन लोन कैसे मिलता है) | HDFC Education Loan at 0 Interest Rate | Education Loan Process, Documents Required, etc.”

आवेदन पत्र भरे

शिक्षा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको संबंधित बैंक में जाकर आवेदन पत्र भरना पड़ेगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ शैक्षिक विवरण भी देना पड़ेगा।

साक्षात्कार

आवेदन पत्र भरने के बाद अगले चरण में आपको साक्षात्कार देना है बैंक के द्वारा साक्षात्कार में आपसे Academic Performance, Syllabus, Course, Institute आदि के बारे में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

कोशिश करें कि आप बैंक के अधिकारियों के द्वारा पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों का सही और सटीक जवाब दें।

जरूरी दस्तावेज

अब आप से बैंक के द्वारा उन दस्तावेजों को मांगा जाता है जो शिक्षा लोन के लिए जरूरी होते हैं अगर आपके लोन की राशि ₹400000 से अधिक है तो आपको गारंटर की जरूरत होती है।

Loan Approval

जब आप ऊपर बताए गए सभी चरण पूरे कर लेते हैं तब बैंक के द्वारा आपके लोन को अप्रूव करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इसमें बैंक आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों को चेक करेगा और आपके दस्तावेजों को Review करेगा हो सकता है बैंक जरूरी जांच पड़ताल के लिए अपने अधिकारी को भी आप के निवास स्थान पर भेजें।

अगर बैंक के द्वारा आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही पाई जाती हैं तो आपके शिक्षा ऋण को मंजूर कर दिया जाता है।

Loan Distribution

Education Loan Process का यह सबसे अंतिम चरण है सामान्यता बैंक के द्वारा आप के चुने हुए विश्वविद्यालय को Cheque, Demand Draft, या Swift के माध्यम से लोन की राशि दी जाती है।

बिल्कुल इसी तरीके से आप अपनी शिक्षा के लिए किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Education Loan Kaise Maaf Kare

अगर आप ऐसे छात्र हैं जिसने शिक्षा के लिए लोन लिया है और आप उसे चुका नहीं पा रहे हैं तो आपको सबसे पहले ऋण देने वाले बैंक से संपर्क करना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि क्या इस लोन का सेटलमेंट हो सकता है।

मई 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार शिक्षा के लोन को माफ किया जा सकता है इसके लिए आपको संबंध बैंक के अधिकारियों से बात करनी होगी। “Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi 2023 (एजुकेशन लोन कैसे मिलता है) | HDFC Education Loan at 0 Interest Rate | Education Loan Process, Documents Required, etc.”

इसे भी पढ़े – SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le? 2023

Best Education Loan In India

  • एचडीएफसी बैंक: ₹2000000 तक का शिक्षा लोन ले सकते हैं और उसे 15 साल की अवधि तक चुका सकते हैं।
  • अवांसे शिक्षा ऋण: अधिकतम ₹1500000 तक का लोन ले सकते हैं जिस पर 12.75 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज लगता है।
  • भारतीय स्टेट बैंक: अधिकतम ₹300000 तक का लोन ले सकते हैं जिससे चुकाने के लिए 15 साल का समय मिल जाता।
  • आईसीआईसीआई बैंक: यह बैंक आपको शिक्षा लोन के लिए ₹5000000 तक दे देता है लेकिन इस बैंक के द्वारा आप को लोन वापस करने के लिए कम समय दिया जाता है।

Best Education Loan For Abroad Studies

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  • यह बैंक विदेश में पढ़ाई करने के लिए ₹7.50 लाख का लोन देती है।
  • ऐसे सभी छात्र जो भारतीय हैं लेकिन उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए भारत में या विदेश में दाखिला लिया है इस बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • पढ़ाई पूरी होने की एक साल बाद Repayment शुरू होता है जिसे आप EMI से वापस कर सकते।
  1. एक्सिस बैंक
  • लोन के रूप में ₹7500000 तक की राशि ली जा सकती है।
  • अधिकतम ब्याज दर 15.20% वार्षिक होती है।
  • लोन की राशि को वापस करने के लिए अधिकतम 15 साल का समय मिलता है।
  • ₹1000000 तक के लोन पर कोई भी Processing Fee नहीं लगती है।
  • बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है साथ ही Easy Loan Distribution होता है।
  1. एचडीएफसी बैंक
  • शिक्षा में लगने वाली लागत का 100% लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • 36 से भी ज्यादा देशों की Universities में 950 से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए लोन मिल सकता है।
  • Processing Fees में लोन की राशि का 1.5% और टैक्स बैंक के द्वारा लिया जाता है।
  • लोन की राशि पर 9.25% से 13.52% की दर से ब्याज लगता है।
  • लोन लेने के लिए बहुत ही कम और सरल दस्तावेजों की जरूरत होती है।
  • यह बैंक आपको लोन देने के लिए Door Step Service के साथ Online सेवा भी देता है।

इसे भी पढ़े – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? | गूगल पे से लोन कैसे ले?

निष्कर्ष (Education Loan Kaise Milta Hai)

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi 2023 (एजुकेशन लोन कैसे मिलता है) | HDFC Education Loan at 0 Interest Rate | Education Loan Process, Documents Required, etc. कि इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको शिक्षा ऋण के संबंध में सभी तरह की जानकारी दी है जैसे एजुकेशन लोन क्या होता है, जरूरी योग्यता और मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और एजुकेशन लोन कौन कौन ले सकता है आदि।

दोस्तों अगर आप विद्यार्थी हैं और आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद एजुकेशन लोन के लिए जा सकते हैं और किसी भी बैंक से शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप समझते हैं कि इस लेख के द्वारा आपको Education Loan के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन मिली है तो आप इसे विशेष रूप से ऐसे छात्रों तक जरूर पहुंचाएं जो शिक्षा लोन लेना चाहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment