Dr Lal PathLabs Franchise Price, Registration, Contact Number, Profit, Login, Requirements, etc.: नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि हम डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी के लिए कैसे Registration करें और इसके Contact Number कहां से मिलेंगे तथा इस बिजनेस में कितना प्रॉफिट होगा?
इन सभी बातों की जानकारी हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बिजनेस को डॉक्टर S.K. Lal Ji ने शुरू किया था सन 1949 में उन्होंने Pathology Blood Services और एक Blood Bank को भी Start किया था।
और इस तरीके से 1949 में Dr Lal Pathlabs की शुरुआत हुई अगर वर्तमान की बात करें तो डॉ लाल पैथ लैब डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सर्विसेज में एक बहुत अच्छा नाम है।
दोस्तों अगर इस कंपनी की बात करें तो यह कंपनी 3300 से भी ज्यादा Diagnostic और Health Care Test And Services को Offer कर रही है।
डॉ लाल पैथ लैब में 3500 से भी अधिक लोग काम कर रहे हैं जिनमें से 55% स्टॉफ Lab Function करता है।
वर्तमान समय में इनके पास 145 पैथोलॉजिस्ट,13 माइक्रोबायोलॉजिस्ट, 5 बायो केमिस्ट, 8 रेडियोलॉजिस्ट और 11 स्पेशलिस्ट डॉक्टर की एक बहुत बड़ी टीम है, दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको 100% लाभ ही होगा।
Table of Contents
- Dr Lal Path Labs Franchise Price
- Dr Lal PathLabs Franchise Registration
- Dr Lal PathLabs Franchise लेने के लिए आवश्यक Documents
- Dr Lal PathLabs Franchise Contact Number
- Dr Lal PathLabs Franchise Profit
- Dr Lal PathLabs Franchise Login
- Dr Lal PathLabs Franchise Requirements
- Dr Lal Path Lab Franchise लेने के लाभ
Dr Lal Path Labs Franchise Price
दोस्तों अब हम आपको डॉक्टर लाल पैथ लैब लेने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे इसके बारे में बात करें तो यह कंपनी दो तरह के फ्रेंचाइजी ऑफर करती है जो निम्नलिखित हैं–
1. Collection Centre Franchise
दोस्तों इस तरह की Franchise लेने के लिए आपको इसमें जांच के नमूने जमा करने होंगे इसके बाद जहां पर आप की मैन लेबिलिटी होगी वहां पर इन नमूने को भेजना होगा।
इसके बाद वहां से एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो आपके पास आएगी इस तरह की रिपोर्ट 8 से 10 घंटे में तैयार हो जाती है।
अगर आप इस तरह की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको निवेश के रूप में 3 से 5 लाख का खर्चा करना होगा।
2. Diagnostic Centre Franchise
दोस्तों इस तरह की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लेबोरेटरी से लेकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी इसमें रिपोर्ट की जांच भी होगी और उसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी तथा हर तरह की टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध भी होगी।
इसके साथ ही Testing से रिलेटेड सभी प्रकार की मशीनें उपलब्ध रहेंगे। इस तरह की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको अपने निवेश की गई राशि से 25 से 30 लाख का Investment करना होगा।
अगर दोनों Franchise Centre की बात करें तो Collection Centre Franchise के मुकाबले Diagnostic Center Franchise में अधिक लाभ होगा क्योंकि यहां पर कलेक्शन सेंटर से जांच के लिए भी सैंपल आएंगे और उनकी रिपोर्ट तैयार करनी होगी।
Dr Lal PathLabs Franchise Registration
दोस्तों यदि आप Dr Lal Pathlabs Franchise का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें सबसे पहले आपको Dr Lal Pathlabs Franchise के लिए ऑनलाइन Registration करना होगा।
इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमारे द्वारा दी गई जानकारी को Step By Step Follow करें-
- दोस्तों इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद Franchise Details को अच्छे से पढ़ें और उसके बाद Apply Now पर Click करें।
- उसके बाद आपके सामने एक Registration Form खुलकर आएगा जिसमें आप अपनी सारी जानकारी अच्छे से भरे और नीचे दिए गए Submit पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको Dr Lal Pathlabs के अधिकारी की तरफ से आपको Contact किया जाएगा।
- इस अधिकारी के द्वारा आपको Franchise Details बताई जाएगी और आपका मेडिकल के क्षेत्र में Background को भी देखा जाएगा।
- यदि आपकी जानकारी से कंपनी के अधिकारी संतुष्ट हो जाते हैं तो आपको डॉक्टर Dr Lal Pathlabs Franchise खोलने के लिए आपको अनुमति दे दी जाएगी।
- आप डॉक्टर पैथ लैब खोलने के लिए इनकी ईमेल आईडी [email protected] पर भी अपना ईमेल भेज सकते हैं।
- दोस्तों इसके लिए अप्लाई करने का एक दूसरा तरीका भी है इसमें आप कस्टमर केयर से बात करके फ्रेंचाइजी लैब से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं।
यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हैं तो आप Dr Lal Pathlabs Franchise के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है। “Dr Lal PathLabs Franchise Price, Registration, Contact Number, Profit, Login, Requirements, etc.”
Dr Lal PathLabs Franchise लेने के लिए आवश्यक Documents
जब आप Dr Lal Pathlabs Franchise खरीद कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अनिवार्य होते हैं।
दोस्तों डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक Documents के बारे में नीचे बताया गया है-
- Aadhar Card
- Pan card
- Ration Card
- Bank Account
- Email ID
- Phone Number
- Photograph
- GST Number
- Electric bill
- Property documents
- NOC
- Lease agreement
यदि आपके पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आसानी से Registration कर सकते हैं।
Dr Lal PathLabs Franchise Contact Number
दोस्तों अब हम आपको डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी के Contact Number या कस्टमर केयर नंबर के बारे में जानकारी देंगे।
इसमें हम आपको इनके कस्टमर केयर का नंबर देंगे और इसका पता भी आपको बताएंगे जो कि नीचे दिया गया है–
Phone No.- 124-3016-500
S.A.S Tower, Tower-B, 12th Floor
Sector 38,Medicity
Gurugram (Haryana-122001)
इस पर दिए गए फोन नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं या फिर आप इनके पते पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।
अगर आप वास्तव में इस कंपनी के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तब आपको कंपनी के अधिकारियों से बात करके सभी तरह की जानकारी लेनी चाहिए। “Dr Lal PathLabs Franchise Price, Registration, Contact Number, Profit, Login, Requirements, etc.”
इसे भी पढ़े – Best New Small Business Ideas in Hindi 2023
Dr Lal PathLabs Franchise Profit
इस कंपनी के साथ बिजनेस करने पर आपको बहुत बढ़िया कमाई होती है। दोस्तों अगर डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी से मिलने वाले लाभ के बारे में बात करें तो यह आपको 25-30% तक कमीशन देती है।
अगर इसके कमीशन को समझे तो हम कह सकते हैं कि यदि ₹100 का कोई टेस्ट होता है तो उस पर यह आपको ₹25 से ₹30 कमीशन देगी।
इसमें आपका लाभ इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपका सेंटर किस क्षेत्र में है और आपके वहां पर कस्टमर का आधार कितना बड़ा है।
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आजकल सभी लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत काफी ज्यादा जागरूक होते जा रहे हैं।
ऐसे में डॉ लाल पैथ लैब एक बहुत ही ज्यादा लाभकारी बिजनेस साबित हो सकता है अगर आप इस तरह का कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा।
Dr Lal Pathlabs Franchise शुरू करके आप बहुत आसानी से महीने में ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की कमाई कर सकते हैं हालांकि आपकी कमाई, सेंटर और लोकेशन पर भी निर्भर करती है।
Dr Lal PathLabs Franchise Login
जब आप Dr Lal Pathlabs Franchise ले लेते हैं तो उसमें आपको Log In करने की जरूरत भी होती है क्योंकि आप सभी काम उसके बाद ही कर पाते हैं।
डॉ लाल पैथ लैब की Franchise में Log In करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है सबसे पहले आप Link पर Click करके वेबसाइट में पहुंचेंगे। Click Here
अब आपके सामने Welcome To Reports And Admin Panel के नाम से एक नया पेज ओपन होगा बेहतर तरीके से समझने के लिए आप इसे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं।
यहां पर आप सबसे पहले Log In ID दर्ज करेंगे उसके बाद आपको वही Password यहां पर दर्ज करना है जो आपको डॉ लाल पैथ लैब की तरफ से उपलब्ध कराया जाता है।
अब आप नीचे की तरफ Captcha Code देखेंगे आपको उसी Captcha Code को नीचे Box में Fill करना है और उसके बाद आप Submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से Dr Lal Pathlabs Franchise Login कर सकते हैं अगर आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है तब आप हमें कमेंट करके बताएं। “Dr Lal PathLabs Franchise Price, Registration, Contact Number, Profit, Login, Requirements, etc.”
इसे भी पढ़े – 12 Mahine Chalne Wala Business Kaun Sa Hai (12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?)
Dr Lal PathLabs Franchise Requirements
दोस्तों डॉ लाल पैथ लैब डायग्नोस्टिक की फ्रेंचाइजी लेने के लिए योग्यता के लिए किसी भी प्रकार के नियम नहीं बनाए हैं।
इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ सकता है लेकिन आपको बता दें कि कंपनी आपके अनुभव के आधार पर 4 चीजें जरूर चेक करती है जो नीचे दी गई हैं–
- Company इस बिजनेस को Part Time Business के लिए नहीं देती है वह इसे Full Time Business के लिए देती है।
- डॉ लाल पैथ लैब शुरू करने के लिए आपके पास 150 से 280 वर्ग फुट अपनी जगह या किराए की जगह होनी चाहिए।
- यह जगह ऐसी जगह होनी चाहिए जहां आसपास बाजार हो और लोग आसानी से आ जा सके। कहने का मतलब है कि आप की जगह व्यस्त स्थान के आसपास होनी चाहिए।
- Diagnostic Store शुरू करने के लिए इस प्रकार की जगह Ground Floor पर होनी चाहिए।
- कंपनी देखती है कि आप Doctor, Pharma, Healthcare से कितने समय से जुड़े हैं।
अगर आप भी Dr Lal Pathlabs Franchise लेना चाहते हैं तो आपके पास ऊपर दी गई योग्यताएं होना बहुत जरूरी है तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छी इनकम कर सकते हैं।
Dr Lal Path Lab Franchise लेने के लाभ
दोस्तों अब हम आपको इस पोस्ट में डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी लेने के लाभ के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप को अच्छे से पढ़ना हैं-
- डॉक्टर पैथ लैब फ्रेंचाइजी का नेटवर्क बहुत ही बड़ा है।
- Dr Lal PathLabs एक बहुत बड़ा Brand है।
- यह कंपनी आपको हर तरीके से Support करती है।
- इस लैब को कम लागत से भी शुरू किया जा सकता है।
- इसमें आपको बहुत अच्छा लाभ मिल जाता है।
- इसकी रिपोर्ट भी आप ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
- इसके कस्टमर भी बहुत ज्यादा है।
- Dr Lal Path Lab Information सर्च करके आप इंटरनेट से इसकी पूरी जानकारी निकाल सकते हैं।
दोस्तों अगर आप डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिजनेस के हिसाब से बहुत ही अच्छा साबित होगा और आप इससे अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं। “Dr Lal PathLabs Franchise Price, Registration, Contact Number, Profit, Login, Requirements, etc.”
इसे भी पढ़े – क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है? | Kya Aas Paas Koi Petrol Pump Hai 2023
संबंधित प्रश्न
डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी का प्रारंभ कब हुआ?
Dr Lal Path Labs Franchise का प्रारंभ सन 1949 को डॉ एस के लाल ने किया था। मेडिकल के क्षेत्र में अब यह एक प्रसिद्ध Brand है।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी के लिए कितना निवेश करना आवश्यक है?
डॉ लाल पैथ लैब की Basic Collection Centre का Franchise लेने के लिए 3-5 लाख का खर्चा आएगा जबकि Diagnostic Centre का Franchise लेने के लिए लगभग 25 से 30 लाख तक का खर्चा आ जाता है।
Dr Lal Path Labs Franchise में कितना लाभ मिल जाता है?
दोस्तों अगर डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी के लाभ के बारे में बात करें तो यह आपको प्रति Test पर 25%-30% तक कमीशन देती है अगर इसके Commission Structure को समझे तो हम कह सकते हैं कि यदि ₹100 का कोई टेस्ट होता है तो उस पर यह आपको ₹25 से ₹30 कमीशन मिल जाता है।
क्या डॉक्टर पैथ लैब की फ्रेंचाइजी लेना लाभदायक होगा?
जी हां, अगर आप इसके फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसमें किसी तरह की हानि की संभावना नहीं होती है क्योंकि यह स्वास्थ्य और मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक बिजनेस है और इस क्षेत्र के बिजनेस में कभी भी मंदी आने के आसार नहीं है और दिन प्रतिदिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है इसलिए कह सकते हैं कि यह एक लाभदायक बिजनेस साबित हो सकता है।
डॉ लाल पैथ लैब के मालिक कौन है?
दोस्तों अगर डॉ लाल पैथ लैब के मालिक की बात करें तो इसके मलिक डॉ ओम मनचंदा है।
इसे भी पढ़े – Top Most Profitable Businesses Ideas in India 2023
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने डॉ लाल पैथ लैब के बारे में बात की जैसे “Dr Lal PathLabs Franchise Price, Registration, Contact Number, Profit, Login, Requirements, etc.” आदि।
इस Post में हमने आपके साथ Dr Lal Pathlabs की अन्य बातों के बारे में भीविस्तार से बात की है अगर आप Dr Lal Pathlabs Franchise लेना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगी।
मैं आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और जो भी दोस्त डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी लेना चाहता है उनके पास हमारी इस पोस्ट को जरूर शेयर करे।
यदि आप कोई भी सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में दे सकते है धन्यवाद।
5 thoughts on “Dr Lal PathLabs Franchise | डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें?”