What is DCA Course (DCA Course Kya Hai in Hindi), DCA Me Kitne Subject Hote Hai, DCA Course क्या है, DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी: दिन प्रतिदिन भारत में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और लगभग हर क्षेत्र में प्रतियोगिता भी बढ़ रही है अभी के समय में एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें प्रतियोगिता बहुत कम है और वह है कंप्यूटर का क्षेत्र।
दोस्तों अगर आप Computer के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो DCA Course आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
क्योंकि यह एक ऐसा Course है जिसे अगर आप किसी सरकारी या निजी संस्थान से कर लेते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से किसी भी कंपनी में कंप्यूटर से संबंधित Job मिल जाएगी क्योंकि यहां पर प्रतियोगिता बहुत कम है।
अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़ा कोई Course रखते हैं तो आप बाकी लोगों से अलग नजर आते हैं इसी वजह से हम आपको इस पोस्ट में DCA Course क्या है के संबंध में जानकारी देंगे।
दोस्तो DCA बहुत ही लाभकारी Course है जिसे कम अवधि में पूरा किया जा सकता है पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह एक Diploma Course है।
इस पोस्ट में हम आपको DCA Course क्या है, DCA Full Form, Syllabus, Fees, Salary आदि के संबंध में जानकारी देंगे।
Table of Contents
- DCA Course क्या है?
- DCA Full Form In Hindi
- DCA Course के लिए योग्यता
- DCA Course की फीस
- DCA Course की अवधि
- DCA Course कैसे करें
- DCA Course के लिए बेहतरीन संस्थान
- DCA Course-पढ़ाए जाने वाली विषय
- इस Course में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?
- DCA के बाद जॉब
- DCA Course के बाद सैलरी
- DCA Course करने के फायदे
- DCA Course करना क्यों जरूरी है
- DCA के बाद कौन सा Course कर सकते हैं
DCA Course क्या है?
DCA, Computer के क्षेत्र में किया जाने वाला एक Diploma Course है जिसकी अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।
इस Course के अंतर्गत पढ़ने वाले विद्यार्थियों को Computer के Application के बारे में बताया जाता है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर से जुड़े किसी भी बेसिक समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं।
DCA Course के अंतर्गत विद्यार्थियों को App बनाना, Programming की Coding लिखना, Microsoft Office, आदि के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के Software को चलाना सिखाया जाता है।
यह एक ऐसा Course है जिसे आप बहुत कम अवधि में पूरा कर सकते हैं और इस Course से आपको कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है।
DCA, कंप्यूटर से जुड़ा हुआ एक ऐसा Course है जिसे कोई भी विद्यार्थी 12वीं के बाद कर सकता है इस Course के अंतर्गत विद्यार्थियों को Theory और Practical दोनों पढ़ाया जाता है।
DCA Full Form In Hindi
हम आशा करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरीके से DCA Course क्या है, के बारे में समझ गए होंगे लेकिन आपको इसके पूरे अर्थ के बारे में भी जानना जरूरी है।
DCA Course की Full Form Diploma In Computer Application होता है हिंदी में इसका अर्थ डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है।
इस Course की आधिकारिक अवधि 1 वर्ष होती है लेकिन कुछ Computer Institute इसे 6 महीने में भी पूरा करा देते हैं हालांकि उसकी मान्यता ज्यादा नहीं होती है। “What is DCA Course (DCA Course Kya Hai in Hindi), DCA Me Kitne Subject Hote Hai, DCA Course क्या है, DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी”
इसे भी पढ़े – Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 – ऑनलाइन आवेदन
DCA Course के लिए योग्यता
क्योंकि यह कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़ा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है तो इसे पूरा करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए जिनके बारे में नीचे बताया है।
- ऐसी सभी उम्मीदवार जिन्होंने किसी भी इस Streem से 12वीं पास की है वो DCA Course कर सकते हैं।
- 12वीं में आपने कम से कम 40% अंक प्राप्त किए हो।
- अगर आपके पास 11वीं क्लास में Computer, Optional Subject के रूप में हो तो आपके लिए और आसानी हो जाती है।
DCA Course की फीस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस Course की फीस अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग होती है DCA Course के लिए आपसे कितनी फीस वसूली जाएगी यह उस पर निर्भर करता है कि आप किस University या College में पढ़ रहे हैं।
अगर सभी के औसत के बारे में बात करें तो आपसे DCA Course के बदले में ₹5000 से लेकर ₹25000 तक फीस वसूली जा सकती है।
DCA Course की अवधि
वैसे तो इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी Computer Fundamental को समझ पाते हैं और इसके सिलेबस को पूरा करते हैं।
DCA Course कैसे करें
इस कोर्स के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ेगी उसके बाद आपको शहर में अपनी लोकेशन के आसपास DCA Course कराने वाले संस्थान का पता लगाना है।
इसके लिए आप गूगल की भी मदद ले सकते हैं और वहां Search Box में DCA Course Colleges Near Me लिख सकते हैं।
ऐसा करने पर आपको बहुत सारे संस्थान मिल जाएंगे जो DCA Course की सुविधा प्रदान करते हैं उनमें से आप किसी भी संस्थान में जा सकते हैं और DCA Course के संबंध में अधिक जानकारी पता कर सकते हैं।
सभी बातें समझ में आने के बाद अब आप Course की फीस का भुगतान करके किसी भी संस्थान में DCA Course को Join कर सकते हैं।
दाखिला लेने के लिए आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है कि आपके पास 12वीं कक्षा की मार्कशीट और पासपोर्ट आकार के फोटो होने चाहिए। “What is DCA Course (DCA Course Kya Hai in Hindi), DCA Me Kitne Subject Hote Hai, DCA Course क्या है, DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी”
इसे भी पढ़े – 12 Mahine Chalne Wala Business Kaun Sa Hai (12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?)
DCA Course के लिए बेहतरीन संस्थान
- University Of Allahabad
- University Of Madras, Chennai
- Rohtak Institute Of Calcutta, Kolkata
- Aligarh Muslim University, Aligarh
- Gujarat University
- University of Madras
- Alagappa University
- University of Calcutta
- Savitribai Phule Pune University
- Kalinga Institute of Industrial Technology
- Punjab University
- Jadavpur University
- Jamia Millia Islamia
- Gujarat Technological University
- University of Rajasthan
- University of Mumbai
- Amity University
- Banaras Hindu University
- Barkatullah University
DCA Course-पढ़ाए जाने वाली विषय
- Introduction of computer
- MS Office
- Operating System
- Internet Explorer
- Programming Language
- Data Management
- Web Technologies
- Corel Draw
- Multimedia
- Photoshop
- Tally ERP 9
- IT Security
इसे भी पढ़े – Sukanya Samriddhi Yojana 2023 in Hindi (प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना)
इस Course में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?
इस Course के अंतर्गत कई अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है। “What is DCA Course (DCA Course Kya Hai in Hindi), DCA Me Kitne Subject Hote Hai, DCA Course क्या है, DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी”
Programming Language
इसके अंतर्गत किसी Program को लिखना, और चलाना सिखाया जाता है इस विषय के तहत C, C++ जैसी कई प्रकार की Programming Language सिखाई जाती है।
Microsoft Office
इस वाले विषय के अंतर्गत आपको Microsoft Office से जुड़े सभी तरह के Software जैसे MS Word, MS Access, MS Excel, MS PowerPoint के बारे में पढ़ाया जाता है साथ ही Notepad और Wordpad के बारे में भी सिखाया जाता है।
Tally
DCA Course किस वाले विषय के अंतर्गत Tally से जुड़ी सामान्य बातें बताई जाती है।
Typing
इस कोर्स के इस बारे भाग के तहत सभी विद्यार्थियों को हिंदी और अंग्रेजी की Typing भी सिखाई जाती है।
Basic Of Computer
इसमें Computer का पूरा Basic सिखाया जाता है।
Database Management
इस वाले भाग में सिखाया जाता है कि आप किस प्रकार से किसी भी तरह के डाटा को आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं और उसे Store आदि कर सकते हैं।
System Designing
Designing के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह के Cards बनाने सिखाए जाते हैं इसकी मदद से शादी के कार्ड, विजिटिंग कार्ड, मेनू कार्ड और जन्मदिवस के कार्ड आदि आसानी से बनाए जा सकते हैं।
Financial Accounting System
आप किस तरीके से वित्तीय खातों को मैनेज कर पाते हैं इसके बारे में भी डीसीए कोर्स में पढ़ाया जाता है।
Unix Operating System
इस भाग में अलग-अलग तरह के Operating System के बारे में पढ़ाया जाता है इसमें Computer से जुड़े Input, Output, Hardware, Software, Operating System आदि के बारे में संक्षिप्त में बताया जाता है।
Project Management
किसी को Project को किस तरीके से मैनेज किया जा सकता है यह सब प्रोजेक्ट मैनेजमेंट वाले भाग में सिखाया जाता है।
इसे भी पढ़े – UP Free Laptop Yojana 2023 | यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023
DCA के बाद जॉब
DCA Course, Complete करने के बाद आपको अलग अलग क्षेत्रों में नौकरी करने का मौका मिलता है इस कोर्स को करने के बाद आप किस तरह की नौकरी कर सकते हैं उसके बारे में नीचे बताया है। “What is DCA Course (DCA Course Kya Hai in Hindi), DCA Me Kitne Subject Hote Hai, DCA Course क्या है, DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी”
1. Computer Operator
DCA Course, Complete करने के बाद आपको आसानी से किसी भी कंपनी में Computer Operator की नौकरी मिल जाएगी। Computer Operator, किसी भी कंपनी में कंप्यूटर पर होने वाले सभी कामों के लिए जिम्मेदार होते हैं।
2. Web Designer
आप बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे कि किसी भी वेबसाइट को, एक Web Designer के द्वारा ही Design किया जाता है।
क्योंकि DCA Course मे पढ़ने वाले छात्रों को वेब डिजाइनिंग भी सिखाई जाती है तो आपको किसी भी कंपनी में वेब डिज़ाइनर के तौर पर आसानी से नौकरी मिल सकती है।
अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो Freelancer के तौर पर भी Web Designer का काम करके पैसा कमा सकते हैं।
3. Accountant
DCA पूरा करने के बाद आपको किसी भी कंपनी का Accountant बनाया जा सकता है Accountant के तौर पर आपको कंपनी की Financial Activities को Manage करना होता है।
अगर आप इस प्रकार की जॉब को पाने की इच्छा रखते हैं तो आपको Tally और MS Excel अच्छे से सीखना जरूरी होता है।
4. Software Developer
यह कोर्स पूरा करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी भी आसानी से मिल सकती है इस जॉब के अंतर्गत आपको Software डिजाइन करना और उन्हें टेस्ट करना होता है।
अगर आप DCA Course पूरा करने के बाद Software Developer बनना चाहते हैं तो आपका ध्यान विशेष रूप से Programming Language सीखने पर होना चाहिए।
5. Web Developer
किसी भी वेबसाइट को बनाने में वेब डेवलपर की मदद ली जाती है क्योंकि DCA Course में Web Development सिखाया जाता है तो आपको आसानी से किसी भी कंपनी में वेब डेवलपर की जॉब मिल सकती है।
6. Graphic Designer
Logo Design, Card Design जैसे सभी Designing से जुड़े हुए काम DCA Course के अंतर्गत बहुत अच्छी तरीके से सिखाए जाते हैं।
जब आप DCA पूरा करते हैं तो आप किसी भी कंपनी में Graphic Designer के तौर पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
7. C++ Developer
इस प्रकार की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको C++ Language आना बहुत जरूरी है जोकि बहुत अच्छी तरीके से डीसीए के अंतर्गत सिखाई जाती है।
DCA Course के बाद कुछ अन्य जॉब
- Data Entry Operator
- Database Handler
- Typist
- Tally Assistant
- Office Assistant
- Office Co Ordinate
इसे भी पढ़े – Dr Lal PathLabs Franchise | डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें?
DCA Course के बाद सैलरी
DCA पूरा करने के बाद अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपको शुरुआत में आसानी से ₹20000 प्रति माह तक मिल जाते हैं।
अगर आप लंबे समय तक उसी कंपनी में काम करते रहते हैं और आपको ज्यादा अनुभव होने लगता है तब आप की महीने की तनख्वाह ₹50000 या उससे अधिक तक हो सकती है।
TheDCA Course पूरा करने के बाद ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप Online करियर बना सकते हैं या फिर Freelancing कर सकते हैं। “What is DCA Course (DCA Course Kya Hai in Hindi), DCA Me Kitne Subject Hote Hai, DCA Course क्या है, DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी”
DCA Course करने के फायदे
- इस Course को बाद आप 12वी के बाद तुरंत कर सकते हैं।
- इसमें न्यूनतम अंको जैसा कोई नियम नहीं है।
- अगर आपने किसी भी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास की है तब आप इस DCA Course को कर सकते हैं।
- इसे आप मात्र 6 माह से लेकर एक साल की अवधि तक पूरा कर सकते हैं।
- इसमें आपको ज्यादा फीस नहीं देनी पड़ती है।
- DCA के बाद BCA करने पर उसकी अवधि 2 वर्ष हो जाती है।
- इस Course को करने के बाद आप अपना खुद का Computer Institute शुरू कर सकते हैं।
- यह Course आपके कंप्यूटर की जानकारी को बढ़ाता है जिससे आपको नौकरी मिलने में आसानी हो जाती है।
DCA Course करना क्यों जरूरी है
इस कोर्स को करना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि इसमें सम्पूर्ण कंप्यूटर सिखाया जाता है और आप तो जानते ही हैं कि कंप्यूटर ज्ञान की आजकल हर एक क्षेत्र में आवश्यकता है।
Here, DCA करने के बाद आपको एक तरीके से कंप्यूटर का सर्व ज्ञान हो जाता है इस कोर्स में आपको बताया जाता है कि Computer क्या होता है, इसके कौन-कौन से भाग होते हैं और इसे किस तरीके से Operate किया जाता है आदि।
DCA बहुत महत्वपूर्ण कोर्स होता है जिसे करने के बाद आपको कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी तो मिलती ही है साथ ही कंपनी में नौकरी के बदले में अच्छी सैलरी भी मिलती है। “What is DCA Course (DCA Course Kya Hai in Hindi), DCA Me Kitne Subject Hote Hai, DCA Course क्या है, DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी”
DCA के बाद कौन सा Course कर सकते हैं
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं DCA एक Computer से जुड़ा Diploma Course है जिसके बाद भी आप कई अन्य प्रकार के Course कर सकते हैं।
DCA के बाद आप BCA कर सकते हैं जो कि कंप्यूटर के क्षेत्र में एक डिग्री होती है और उसके बाद आप कंप्यूटर के क्षेत्र में Mastrate कर सकते हैं जिसे MCA कहते हैं।
साथ ही आप DCA के बाद ADCA, Tally, CCC जैसे Courses भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – SSO ID Login Rajasthan 2023: SSO ID Registration@ Rajasthan?
निष्कर्ष (DCA Course Kya Hai?)
इस लेख के माध्यम से हमने आपको “What is DCA Course (DCA Course Kya Hai in Hindi), DCA Me Kitne Subject Hote Hai, DCA Course क्या है, DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी” के संबंध में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक समझाने का प्रयास किया है हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको DCA Course के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी।
अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन आपके पास बजट कम है तो आप DCA Course की तरफ जा सकते हैं।
यह कम बजट और कम समय में बहुत ही आसानी से किया जा सकने वाला कोर्स है जो आप के करियर के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है।
अगर आप समझते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा आपको अच्छी जानकारी मिली है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करने में हमारी मदद करें।