DA Hike Latest News: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा DA Hike का तोहफा? जानिए लेटेस्ट अपडेट!

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

DA Hike Latest News: पिछले काफी टाइम से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढाने की चर्चाएं हो रही है। अब DA Latest News को लेकर खबर आ रही है कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और श्रमिको के महंगाई भत्ते को बढाने का निश्चय किया है। केंद्र सरकार 2024 की शुरुआत में Dearness Allowance (DA) बढा सकती है।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार के कर्मचारियों के लिए यह वृद्धि सीमा के 50% तक पहुंच जाएगी। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, डीए में 50 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।

महंगाई भत्ते को पिछले एक साल से बढाने की बात की जा रही थी लेकिन अब सरकार ने आखिरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों के लिए डीए और डीआर बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यदि महंगाई भत्ता बढ़ता है तो ये बढ़कर 50% तक हो सकता है।

महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी, इसका सटीक आंकड़ा बाद में जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है महंगाई भत्ता सूचकांक में 7.39% से बढ़ेगा। महंगाई भत्ते की फाइनल दरें मंत्रालय के द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए-

CRPF GD Constable Recruitment 2023: CRPF जीडी कॉन्स्टेबल 1.30 लाख भर्ती के नोटिफिकेशन पर अपडेट, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain (फोन पे लोन कैसे मिलता है)?

Sahara India Refund List: सिर्फ इन लोगों को मिला है रिफंड, इस नई लिस्ट में देखें अपना नाम

DA Latest News: Details

NewsDA Hike Latest News
AuthorityCentral Government
Purpose To increase dearness Allowance
Date of implementation1 October 2023
BeneficiariesCentral Employees
Article CategoryNews

30 सितंबर की शाम जारी हुए AICPI इंडेक्स के नंबर

कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कन्फर्म माना जा रहा है कि, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होगा. महंगाई भत्ता बढाकर 46 फीसदी तक किया जा सकता है। अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। 30 सितंबर की शाम अगस्त महीने के AICPI-IW नंबर्स जारी कर दिए गए है।

अभी तक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई भत्ता 47 फीसदी क्रॉस कर चुका है,आने वाले समय मे महंगाई भत्ता 48 फीसदी क्रॉस करने की संभावना है। आपको बता दे जुकय 2023 के AICPI-IW नम्बर में 3.3 अंको का उछाल आया था।

DA Hike Latest News

DA Latest News जो निकलकर आ रही उसके मुताबिक केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों व श्रमिको के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर सकती है। माना जा रहा है कि ये बदलाव 1 अक्टूबर से इम्पलीमेंट किये जा सकते है। सभी श्रेणियों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा, Group Wise DA Hike इस प्रकार है-

For Group A Employees

नई बढ़ोत्तरी के अनुसार, A श्रेणी के अकुशल कर्मचारियों को 538 + 228 रुपए की दर से टोटल 771 रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं अर्धकुशल श्रमिकों की बात करे तो उन्हें नई बढ़ोतरी के आधार पर 579 + 253 रुपए की दर से टोटल 832 रुपए भुगतान किया जाएगा।

वहीं पूर्ण रूप से कुशल श्रमिकों को 637 + 278 रुपए की दर से करीब 915 रुपए के महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा, और जो अत्यंत कुशल श्रमिक है उन्हें करीब 693 + 299 रुपए की दर से कुल 992 रुपए के महंगाई भत्ते के अनुसार भुगतान किया जाएगा।

For Group B Employees

नई बढ़ोतरी के आधार पर अब B श्रेणी के कर्मचारियों को निम्न प्रकार से मंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी

  • Group B के अकुशल कर्मचारियों को 434 + 191 रुपए के हिसाब से कुल 628 रुपये महंगाई भत्ते के रूप में दिए जाएंगे।
  • वहीं Group B के अर्ध कुशल एम्प्लाइज को 494 + 215 रुपए के हिसाब से कुक 709 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
  • बी श्रेणी के कुशल श्रमिको को 589 रुपए + 253 रुपए के हिसाब से कुल 832 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
  • जो अति कुशल कर्मचारी होंगे, उन्हें 637+ 278 रुपये के हिसाब से कुल 915 रुपये महंगाई भत्ते के रूप में दिए जाएंगे।

For Group C Employees

नई बढ़ोत्तरी के अनुसार, C श्रेणी के कुशल कर्मचारियों को प्रतिदिन के आधार पर कुल 504 रुपए का भुगतान होगा, जिसमें 350 रुपए + 154 रुपए शामिल हैं। अर्धकुशल श्रमिकों को प्रतिदिन के आधार पर कुल 579 रुपए का भुगतान होगा, जिसमें 410 रुपए + 189 रुपए शामिल हैं। कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन के आधार पर कुल 709 रुपए का भुगतान होगा, जिसमें 494 रुपए + 215 रुपए शामिल हैं। और अत्यंत कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन के आधार पर कुल 832 रुपए का भुगतान होगा, जिसमें 579 रुपए + 253 रुपए शामिल हैं। इस भुगतान की गणना प्रतिदिन के आधार पर की गई है।

DA/ DR Latest News 2023-24

DA बढ़ने के बाद, एक बार आधिकारिक तौर पर घोषित होने के बाद, जनवरी, 2024 को लागू की जा सकती है। वर्तमान में, केंद्र सरकार के अधीन 1 करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनभोगी हैं, और उन्हें उनके मूल वेतन के अलावा उन्हें अभी 42% डीए/डीआर दिया जाता है। हालिया में जो डीए में वृद्धि हुई थी वो 24 मार्च, 2023 को हुई थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जनवरी 2024 से शुरू होकर मार्च 2024 में डीए और डीआर में 3-5% की वृद्धि हो सकती है। महंगाई भत्ता जो अभी 42% है,ये भविस्य में बढ़कर 50% तक जा सकता है।

Important Links

For Daily Updates About DA Click Here
Visit Our Home PageClick Here

इसे भी पढ़िए-

How To Find Live Location of Mobile Number 2023 (मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर)

Railway TTE Recruitment 2023: भारतीय रेलवे ने TTE की 7000+ पदों पर बंपर भर्ती निकाली, 10वीं पास भी कर सकेगा आवेदन, पढ़ें नियम शर्तें

FAQs (DA Latest News)

क्या DA जनवरी 2024 से बढ़ेगा ?

हां, प्रबल सम्भवनाये है कि DA बढकर 50% तक जा सकता है।

महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा ?

महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से बढाया जा सकता है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment