क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency: दोस्तों आपने पैसे के बहुत सारे रूपों को देखा होगा जैसे अपने देश में रुपया, संयुक्त राज्य अमेरिका में अमेरिकी डॉलर, कनाडा में डॉलर, सऊदी अरब में रियाल, इंग्लैंड में पाउंड और यूरोप मे यूरो आदि इसी तरह प्रत्येक देश में अपनी खुद की Currency होती है।
इन सभी तरह की करेंसी को आप कागज के टुकड़ों के रूप में लिख सकते हैं, Coins के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, अपने हाथ में ले सकते हैं और साथ ही अपनी जेब में रख सकते हैं।
आप इस दुनिया में जिस भी देश में जाते हैं आपको वही की करेंसी इस्तेमाल करनी होती है Currency की बाध्यता को लेकर इस समय Digital Currency पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
इसी वजह से एक नई Currency दुनिया के सामने आई है जिसे आप ना तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं लेकिन यह आज के समय की सबसे मूल्यवान Currency है आज हम इसी तरह की Currency के बारे में बात करेगे।
पूरे World में धीरे-धीरे फैल रही इस करेंसी का नाम है Cryptocurrency इस Currency के संबंध में ऐसा कहा जाता है कि अगर इंटरनेट किसी देश का नाम होता तो Cryptocurrency वहां की राष्ट्रीय करेंसी होती।
Table of Contents
- Cryptocurrency Kya Hai (क्रिप्टो करेंसी क्या है)?
- Cryptocurrency Meaning in Hindi
- Cryptocurrencies में निवेश कैसे करें (Cryptocurrency How To Invest)?
- Cryptocurrencies के प्रकार (Cryptocurrency List/ Types of Cryptocurrency)
- CryptoCurrency के फायदे
- CryptoCurrency के नुकसान
- Cryptocurrency Legel In India?
- Cryptocurrency Future in India
- Cryptocurrency Review in Hindi
Cryptocurrency in India
भारत सरकार के द्वारा अभी इस करेंसी को मान्यता दी गई है पहले भारत में यह अवैध है लेकीन अब Legel हैं भारत में अब किसी भी नागरिक को यह Currency को खरीदने और बेचने का अधिकार है अगर वह ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही नही की जा सकती है।
Cryptocurrency के संबंध में यह भी कहा जा रहा है कि भारत सरकार के द्वारा इसके जरिए हुए लेनदेन को फ्रीज करने की तैयारी चल रही है क्योंकि इसका प्रयोग करके ड्रग्स बेचने वाले लोगों ने पैसों का लेनदेन शुरू कर दिया था।
Cryptocurrency को Digital Money भी कहा जा रहा है क्योंकि इस Currency को आप सिर्फ Online ही इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसे Physically Use नही किया जा सकता।
वैसे तो इस करेंसी को पूरी दुनिया में इस्तेमाल करने के लिए लाया गया है लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस करेंसी पर किसी भी सरकार का Control नहीं है।
क्योंकि यह Decentralized Currency होती है तो अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए Cryptocurrency के बारे में अन्य जानकारी देते हैं।
Cryptocurrency Kya Hai (क्रिप्टो करेंसी क्या है)?
Cryptocurrency को Digital Currency के रूप में भी जाना जाता है यह एक तरीके से Digital Asset होता है जिसकी सहायता से चीजों की खरीदारी और सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है।
इस तरह की सभी Currencies में Cryptography का इस्तेमाल किया जाता है यह एक तरीके से Peer To Peer तरीके का Electronic System होता है।
इसकी सहायता से हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए Regular Currencies के स्थान पर Goods और Services की खरीदारी कर सकते हैं आप इस करेंसी का इस्तेमाल बिना सरकार और बैंक को बताए कर सकते हैं इस पर किसी सरकार, बैंक का Control नहीं है।
इसी वजह से बहुत सारे Experts लोगों का मानना है कि भविष्य में Cryptocurrency का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा सकता है।
अगर हम उस Cryptocurrency के बारे में बात करते हैं जो दुनिया में सबसे पहले लांच की गई थी तो वह थी Bitcoin इस करेंसी को दुनिया में सबसे पहले इसी तरह के कामों के लिए बनाया गया था।
लेकिन आज के समय में 1000 से ज्यादा तरह की Cryptocurrency दुनिया में मौजूद है लेकिन उन सभी में से जो कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
अगर हम सभी Cryptocurrency के बारे में बात करते हैं तो उन में से जो सबसे पहले Famous हुआ था वह है बिटकॉइन इसे सबसे पहले बनाया भी गया था और सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी किया गया था।
Bitcoin को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुए थे लेकिन आज है करेंसी सभी Cryptocurrency में सबसे Top पर है। “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency”
Cryptocurrency Meaning in Hindi
Cryptocurrency का क्या मतलब है आइए इसके बारे में ध्यान से समझते हैं यह एक तरह की Virtual Currency है जिसका कोई भी भौतिक रूप नहीं है।
इसे हम दुनिया में चलने वाली अन्य मुद्राओं की तरह छू नहीं सकते क्योंकि यह किसी भी कागजी या धातु पर Print नहीं की जाती है यह पूरी तरीके से कंप्यूटर एल्गोरिदम द्वारा बनाई हुई मुद्रा होती है।
Cryptocurrency को इस्तेमाल करते हुए जो भी Transaction किए जाते हैं वह Cryptography की मदद से किए जाते हैं यह करेंसी अभी तक किसी भी सरकार के अंतर्गत काम नहीं करती है
जैसे भारत में चलने वाली मुद्रा को सरकार और बैंक के द्वारा नियंत्रित किया जाता है Cryptocurrency में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह पूरी तरीके से Bitcoin Technology पर आधारित होती है।
इसे भी पढ़े – Best New Small Business Ideas in Hindi 2023
Cryptocurrencies में निवेश कैसे करें (Cryptocurrency How To Invest)?
Cryptocurrency में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको सही Platform का चुनाव करना होगा क्योंकि अगर आप सही Platform का चुनाव नहीं करते हैं तो आपको Fee के रूप में ज्यादा भुगतान करना पड़ता है।
Cryptocurrency में निवेश करने के लिए भारत में सबसे Best Platform है Wazirx इस Plaftom में निवेश करना और यहां Trading करना बहुत आसान होता है।
सबसे अच्छी बात है की इसे बनाने वाला भी Indian है हमारी Team के एक मेंबर ने भी इस Platform पर निवेश किया है अगर आप Cryptocurrency मे निवेश करना चाहते हैं तो इस Platform का Use कर सकते है। “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency”
Cryptocurrencies के प्रकार (Cryptocurrency List/ Types of Cryptocurrency)
Cryptocurrency के भी बहुत सारे प्रकार मार्केट में मौजूद है जिनमें से हम आपको उनके बारे में जानकारी देंगे जो अभी अच्छा Perform कर रही हैं इनमें से बहुत सारी Cryptocurrency तो ऐसी हैं जिन्हें आप Bitcoin के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. Bitcoin (BTC)
जब हम Cryptocurrency के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले बिटकॉन का नाम लिया जाता है क्योंकि यह दुनिया की पहली Cryptocurrency है जिसे 2009 में जापान के इंजीनियर सतोशी नाकामोतो के द्वारा बनाया गया था।
Bitcoin एक Digital Currency है जिसे ऑनलाइन Goods और Services खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है यह एक तरीके से De-Centrallized Currency प्रकार की करेंसी है इसका मतलब यह है कि इस करेंसी पर अभी किसी भी सरकार का नियंत्रण नहीं है।
अगर हम वर्तमान शेयर बाजार पर नजर डालते हैं तो आज के समय में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है आज के समय में Bitcoin के एक Coin की कीमत लगभग 1300000 भारतीय रुपए के बराबर है।
हम आशा करते हैं कि नीचे के पैराग्राफ को पढ़ने के बाद आप बिटकॉइन की Importence के बारे में समझ गए होंगे। “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency”
इसे भी पढ़े – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है (घर बैठे मोबाइल से खोलें सेविंग्स अकाउंट)?
2. Ethereum (ETH)
Bitcoin की तरह ही Ethereum Cryptocurrency भी Decentralized, Open Sourced, और Block Chain पर Based Computing Platform है।
इसके Founder का नाम है Vitalik Buterin इसके Cryptocurrency Token को ‘Ether’ भी कहा जाता है यह Platform इसके यूजर्स को Digital Tokens बनाने में मदद करता है।
जिसके द्वारा इसे करेंसी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है हाल ही में सुनने में आया था कि Hard Fork होने की वजह से Ethereum दो भागों में विभाजित हो गया था।
यह दोनों अलग-अलग भाग Etherem (ETH) और Etheriem Classic (ETC) के रूप में जाने गए दुनिया में बिटकॉइन के बाद यह दूसरी सबसे पॉपुलर Cryptocurrency है।
3. Litecoin (LTC)
यह भी एक Decentralized Peer To Peer Cryptocurrency प्रकार की करेंसी है जिसे एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के द्वारा बनाया गया था।
अक्टूबर 2011 में Charles Lee नाम के व्यक्ति के द्वारा इस करेंसी का आविष्कार किया गया था वह इससे पहले गूगल में कर्मचारी के रूप में काम करते थे।
इस करेंसी के अविष्कार के पीछे बिटकॉइन का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि इस करेंसी की अधिकतर फीचर्स बिटकॉइन की तरह ही दिखाई पड़ते हैं।
Litecoin की Block Generation की Time Duration बिटकॉइन के मुकाबले 4 गुना कम है इसी वजह से इस क्रिप्टो करेंसी में Transaction बहुत जल्दी पूरा हो जाता है।
Litecoin Cryptocurrency की Mining के लिए Scrypt Algoritham का इस्तेमाल किया जाता है।
4. Dogecoin (Doge)
क्रिप्टो करेंसी के आविष्कार की कहानी काफी मजेदार है ऐसा माना जाता है कि Bitcoin का मजाक उड़ाने के लिए इसकी तुलना कुत्ते से की गई थी आगे चलकर एक Cryptocurrency का रूप ले लिया।
Dogecoin Cryptocurrency के निर्माता का नाम Billy Markus है इस करेंसी के निर्माण में भी Litecoin Cryptocurrency की Scrypt Algoritham का ही इस्तेमाल किया जाता है।
अगर इसकी कीमत के वर्तमान आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो आज के समय में इस Cryptocurrency की कीमत 197 मिलियन डॉलर है और इसे दुनिया भर के 200 से ज्यादा Merchants ने स्वीकार किया है।
Dogecoin Cryptocurrency की सबसे खास बात यह है कि इसकी माइनिंग अन्य क्रिप्टोकरंसी की तुलना में जल्दी होती है।
5.Tether (USDT)
Coinmarketcap.com Cryptocurrency से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है इसके अनुसार 17 जनवरी 2022 तक यह Cryptocurrency 78 बिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया की सबसे बड़ी और स्थिर Cryptocurrency है।
Techer भी बिटकॉइन की तरह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं स्थिर मुद्रा अमेरिकी डॉलर और यूरो के बीच आंकी गई स्थिरता को कम करने में मदद करती है।
जो भी लोग क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहते हैं Tether उनके लिए पसंदीदा विकल्प है लेकिन जब वह अगर अस्थिरता का सामना नहीं करना चाहते हैं। “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency”
6. Binance Coin (BNB)
यह Binance Crypto Exchange की मूल क्रिप्टोकरंसी है जो वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा Exchange है।
इस करेंसी को 2017 के आसपास लांच किया गया था लेकिन इसने अपने बिजनेस को सुविधाजनक बनाने के लिए बहुत तेजी से अपना विस्तार किया।
इस क्रिप्टोकरंसी ने 2017 से अपनी कीमत में एक लंबा सफर तय किया जो कीमत 2017 में मात्र $0.10 थी उसमें जनवरी 2022 तक 5200% का उछाल आया।
Coinmarketcap.com वेबसाइट के अनुसार 17 जनवरी 2022 तक Binance Coin लगभग 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया में चौथी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी है। “Types of Cryptocurrency”
7. Solana (SOL)
इस करेंसी ने 2021 में इतना अच्छा प्रदर्शन किया था कि यह उस समय तीसरे स्थान पर थी हालांकि अब इस करेंसी में गिरावट का माहौल जारी है।
SOL ने 2021 में खुद को सबसे तेजी से बढ़ती हुई क्रिप्टोकरंसी साबित किया था इसके अलावा इसमें कोई शक नहीं है कि Solana, Ethereum की सबसे बड़ी प्रतियोगी है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार 2021 में Solana की कीमतों में 13662 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।
8. Ripple (XRP)
Ripple Cryptocurrency को 2012 में लांच किया गया था यह एक तरीके से Distributed Open Source Protocol के ऊपर Based Cryptocurrency है।
यह Real-Time Gross Settlement System (RTGS) है जो की अपनी खुद की Cryptocurrency चलाता है इसीलिए इस Cryptocurrency को को Ripple(XRP) भी कहा जाता है।
यह बहुत ही लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी है जिसका संपूर्ण बाजार पूंजीकरण 10 बिलियन डॉलर के आसपास है Ripple Cryptocurrency के अधिकारियों के अनुसार यह एक Secure, Instant And Nearly Free Global Financial Transactions देने वाली करेंसी है। “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency”
9. Polygon
Polygon के लिए इस साल में बहुत अधिक संभावना दिखाई पड़ती है इसके बारे में Experts का मानना है कि इसका पूरा Credit Ethereum को जाता है।
यह Currency पूरी तरीके से ETH 2.0 पर आधारित मानी जाती है अगर आप क्रिप्टोकरंसी में निवेश करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
10. Monero
यह एक अलग तरह की क्रिप्टोकरंसी है जिसमें विशेष प्रकार की सिक्योरिटी का इस्तेमाल किया जाता है इस क्रिप्टो करेंसी में जो सुरक्षा इस्तेमाल की जाती है उसे Ring Signature का नाम दिया जाता है।
इस क्रिप्टोकरंसी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल डार्क वेब और ब्लॉक मार्केट में किया जाता है इसकी मदद से स्मगलिंग, ब्लैक मार्केटिंग जैसे काम किए जाते हैं। “Types of Cryptocurrency”
CryptoCurrency के फायदे
- क्योंकि यह डिजिटल करेंसी है इसलिए इसमें धोखाधड़ी की संभावनाएं ना के बराबर होती है।
- अगर हम क्रिप्टो करेंसी के बारे में बात करते हैं तो यह Normal Digital Payment से ज्यादा सुरक्षित होता है।
- क्रिप्टोकरंसी से जब आप ऑनलाइन लेनदेन करते हैं तो बहुत कम Fee देनी पड़ती है।
- क्रिप्टो करेंसी में अलग अलग तरीके के Cryptography Algorithm इस्तेमाल किए जाते हैं इस वजह से इसमें खाते बहुत सुरक्षित होते हैं।
- इस तरह की करेंसी पर किसी भी Authority का नियंत्रण नहीं होता है इसमें नोटबंदी या मूल्य घटने बढ़ने का जोखिम नहीं रहता है।
- क्रिप्टो करेंसी के द्वारा किया जाने वाला ऑनलाइन लेनदेन कड़ी निगरानी में सुरक्षित ढंग से किया जाता है।
- ऐसे लोग जो Black Money रखते हैं उनके लिए क्रिप्टोकरंसी बहुत जरूरी है ब्लैक मनी छुपाने के लिए क्रिप्टो करेंसी सबसे बड़ा विकल्प बन कर सामने आया है।
- अगर आपके पास अधिक पैसे हैं और आप नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें किस तरह Use किया जाए तो आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं। “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency”
इसे भी पढ़े – ATM Se Paise Kaise Nikale (एटीएम से पैसा कैसे निकाले) 2023
CryptoCurrency के नुकसान
- अभी किसी के भी द्वारा इसे नियंत्रित नहीं किया जा रहा है अगर भविष्य में क्रिप्टोकरंसी में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे जाते हैं तो इस में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।
- क्रिप्टो करेंसी विशेष रूप से दो लोगों के बीच इस्तेमाल की जाती है इस वजह से लोग गलत काम जैसे ड्रग्स खरीदने, हथियार ख़रीदने में इसका प्रयोग करने लगते हैं जो कि खतरनाक हो सकता है।
- अगर आपके बैंक खाते को हैक कर लिया जाता है तब आप क्रिप्टो करेंसी खो सकते हैं इसमें सबसे बड़ा नुकसान यह है की यह करेंसी आपको भविष्य में वापस नहीं मिल सकती है।
- Cryptocurrency में जब एक बार लेनदेन पूरा हो जाता है तो उसे Reverse नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसा कोई विकल्प यहां नहीं होता है।
- अगर आपके क्रिप्टोकरंसी Wallet की ID गुम हो जाती है तो वह हमेशा के लिए गुम हो जाती है क्योंकि उसे दोबारा प्राप्त करना असंभव है ऐसी स्थिति में जो Coins आपके वॉलेट में होते हैं वह हमेशा के लिए खो जाते हैं।
- इस करेंसी में निवेश करने का कोई प्रमाण नहीं है।
Cryptocurrency Legel In India?
जैसे-जैसे पूरी दुनिया में Cryptocurrency का विकास हो रहा है वैसे वैसे भारत में भी इस क्रिप्टोकरंसी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।
इसी वजह से बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि क्या यह क्रिप्टोकरंसी भारत में कानूनी है इस बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या क्रिप्टोकरंसी कानूनी है तो इसका जवाब हां भी है और ना भी है क्योंकि दुनिया में ऐसे बहुत सारे देश हैं जिन्होंने क्रिप्टोकरंसी को स्वीकार किया है और ऐसी देशों में क्रिप्टो करेंसी को लीगल करार दिया है।
वही दुनिया में ऐसे भी बहुत सारे देश हैं जिन्होंने क्रिप्टो करेंसी को अवैध घोषित किया हुआ है और उन देशों में क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल करना पूरी तरह गैरकानूनी है।
अगर हम अपने देश के बारे में बात करते हैं तो पहले यह अपने देश भारत में गैर कानूनी थी लेकिन कुछ समय पहले सरकार के द्वारा क्रिप्टो करेंसी को भारत में Legel घोषित कर दिया गया।
अब भारत का कोई भी नागरिक Cryptocurrency में Investment, Trading आदि करके पैसा कमा सकता है। “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency”
इसे भी पढ़े – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale (आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?)
Cryptocurrency Future in India
2021 में क्रिप्टोकरंसी के बाजार में 2020 के मुकाबले लगभग 16% का इजाफा हुआ था 2020 में भारतीय निवेशकों ने क्रिप्टोकरंसी में $28.10 Million का निवेश किया था वहीं 2021 में यह आंकड़े $438.18 Million दर्ज किए गए।
सन 2022 के पिछले 6 महीनों के आंकड़ों के बारे में पता करे तो पता चलता है कि लगभग $140 Million का निवेश हो चुका है।
वर्ष 2022 के शुरुआत में भारत सरकार के द्वारा क्रिप्टोकरंसी को लेकर कुछ नियम बनाए गए जिसमें क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आमदनी पर 30% Tax और क्रिप्टो करेंसी से लेनदेन पर 1% TDS का प्रावधान रखा गया।
दोस्तो इन आंकड़ों का सही तरीके से अध्ययन करते हैं तो पता चलता है कि भारत के नागरिकों के साथ-साथ भारत सरकार भी क्रिप्टो करेंसी में रुचि दिखा रही है।
इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए हम कहां सकते हैं कि क्रिप्टो करेंसी का भविष्य भारत में बहुत ही उज्जवल है और यह आप के लिए घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा विकल्प हो सकता है।
Cryptocurrency Review in Hindi
अगर आप इस करेंसी में रुचि रखते हैं तो हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि यह करेंसी अभी किसी भी सरकार के नियंत्रण में नहीं है साथ ही इसमें लगातार उतार-चढ़ाव भी जारी है।
अगर आप इसमें निवेश के लिए रूचि रखते हैं तो आप सही तरीके से क्रिप्टो करेंसी के आंकड़ों पर नजर रख सकते हैं भविष्य के हिसाब से वैसे तो क्रिप्टोकरंसी अच्छी है लेकिन जल्दबाजी करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency”
संबंधित प्रश्न (Cryptocurrency Kya Hai – क्रिप्टो करेंसी क्या है?)
- क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है?
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसे आप अपनी तिजोरी में नहीं रख सकते इसे Virtual Currency, Digital Money, Electronic Money के नाम से भी जाना चाहता है Cryptocurrency ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करती है।
- क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?
भारत में प्रतिवर्ष क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है इस हिसाब से दुनिया के साथ भारत में भी क्रिप्टोकरंसी का भविष्य अच्छा है।
- कौन सी क्रिप्टोकरंसी खरीदनी चाहिए?
आप अपने बजट और रुचि के हिसाब से कोई भी क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं वैसे इस समय Bitcoin, Litecoin और Ethereum ज्यादा डिमांड में है।
- सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
Shiba Coin वर्तमान में सबसे सस्ती क्रिप्टोकरंसी है इस के एक Coin की Current Value ₹0.002390 हैं।
- क्रिप्टो करेंसी का रेट क्या है?
यह अलग-अलग क्रिप्टोकरंसी पर निर्भर करता है जैसे Tether ₹82.35 पर चल रही है और BNB ₹24,610 के आसपास है।
- बिटकॉइन कौन से देश की करेंसी है?
मध्य अमेरिका महाद्वीप के देश अल सल्वाडोर ने हाल ही में बिटकॉइन को अपनी करेंसी के रूप में चुना है।
- क्रिप्टो करेंसी कैसे बनती है?
क्रिप्टो करेंसी को Block Chain Developer के द्वारा बनाया जाता है Devepoer Block Chain Technology का प्रयोग करके क्रिप्टोकरंसी बनाता है।
- भारत की क्रिप्टो करेंसी क्या है?
अपने देश के द्वारा अभी तक किसी भी तरह की क्रिप्टोकरंसी को लॉन्च नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़े – What is Finance in Hindi (फाइनेंस क्या है)? | Finance Meaning in Hindi
निष्कर्ष (Cryptocurrency Kya Hai – क्रिप्टो करेंसी क्या है?)
आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने गूगल पर लगातार सर्च की जा रही Query “क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency Kya Hai in Hindi)? | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare | Types of Cryptocurrency” के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है।
इस पोस्ट के माध्यम से आपको क्रिप्टो करेंसी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे क्रिप्टोकरंसी के प्रकार, क्रिप्टोकरंसी के फायदे और नुकसान आदि के बारे में भी सीखने को मिला है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे विशेष रूप से उन लोगों तक साझा करने में हमारी मदद करेंगे जो ब्लॉकचेन टेक्नॉलॉजी में रुचि रखते हैं और क्रिप्टोकरंसी के बारे में जानना चाहते हैं।
4 thoughts on “Cryptocurrency Kya Hai (क्रिप्टो करेंसी क्या है)?”