Canara bank car loan kaise le in Hindi 2023 (केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें) | केनरा बैंक से कार लोन कैसे मिलता है? | जरूरी दस्तावेज, पात्रता, लाभ और Canara Bank Car Loan Interest Rate: खुद की कार खरीदना आज भी कई व्यक्तियों के लिए चुनौती है। भारत मे एक एवरेज कार का प्राइस व्यक्तियों की सालाना आय से कई अधिक होता है, जिसे खरीदना एक सैलरीड पर्सन के लिए मुश्किल होता है। लेकिन व्यक्तियों के लिए कार खरीदने के लिए कई लोन विकल्प है, जिसकी सहायता से कार खरीदी जा सकती है। ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें | Canara bank car loan kaise le 2023|
भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, केनरा बैंक, कार खरीदने के आपके सपने को वास्तविकता में बदलने में मदद करने के लिए कई लोन विकल्प प्रदान करता है। अपने ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और अन्य बैंकों से तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दरों के साथ, केनरा बैंक Car Loan चाहने वाले व्यक्तियों के लिए एक सुविधाजनक और सुलभ मार्ग प्रदान करता है।
चाहे आप नई कार खरीदना चाह रहे हों या पुराना वाहन, केनरा बैंक के कार लोन प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों, और परेशानी मुक्त लोन प्रोसेस के साथ सबसे अच्छे लोन विकल्पों में से एक है। इस लेख में, हम आपको केनरा बैंक से कार लोन कैसे मिलता है, Canara bank car loan kaise le 2023 in hindi , जरूरी दस्तावेज, पात्रता, लाभ और Canara Bank Car Loan Intrest Rate आदि के बारे में जानकारी दी है।
Table of Contents
- केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें Overview
- Canara Bank Car Loan in Hindi
- केनरा बैंक से किन वाहनों के लिए लोन ले सकते है ?
- Canara Bank सेकंड हैंड लोन जानकारी
- Canara Bank से ही कार लोन क्यों ले? Car Loan Features
- केनरा बैंक से कार लोन कौन ले सकता है Car Loan Eligibility
- Canara Bank Car Loan Documents
- Canara Bank Car Loan Interest Rate 2023
- Canara Bank Car Loan online Apply
- Canara Bank Car Loan Fast Approval
- केनरा बैंक कार लोन चुकाने की अवधि
- कार लोन लिवरेज
- Conclusion
- FAQs
केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें Overview
केनरा बैंक, भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है जो कार खरीदने के लिए व्यक्तियों को कई लोन विकल्प प्रदान करता है और आपके सपनों को वास्तविकता में बदलने में मदद करता है। इसकी ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और अन्य बैंकों की तुलना में low interest rate loan के साथ, केनरा बैंक कार लोन चाहने वालों के लिए एक सुविधाजनक और सरल मार्ग प्रदान करता है। चाहे आप नई या पुरानी कार खरीदना चाह रहे हों, केनरा बैंक का कार लोन प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और सरल लोन प्रोसेस के साथ सबसे अच्छा विकल्प है।
Bank Name | Canara Bank |
लोन का प्रकार | Car Loan |
कार के लिए लोन | 25 लाख तक |
Loan Processing Charge | लोन अमाउंट का कुल 0.25% |
लोन भुगतान के लिए अवधि | 84 माह |
Car Loan Intrest rate | 7.7 से शुरू |
Article Category | Loan |
Canara Bank Official Website | https://canarabank.com |
Canara Bank Car Loan in Hindi
Canara Bank Car Loan भारत के अग्रणी बैंकों में से एक, केनरा बैंक द्वारा जरूरतमंदों को दिया जाने वाला एक कार लोन है। केनरा लोन के लिए आवेदक केनरा बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है या फिर केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Vehicle Loan के लिए अप्लाई कर सकते है। Canara Bank Car Loan का उपयोग आप पुरानी कार व नई कार दोनों को खरीदने के लिए कर सकते है। आमतौर पर केनरा बैंक से कार लोन लेने पर आवेदकों को 7.30% से 9.90% का ब्याज देना पड़ सकता है।
केनरा बैंक से किन वाहनों के लिए लोन ले सकते है ?
केनरा बैंक से आप व्हीकल लोन के जरिये दोपहिये वाहनों से लेकर कार के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन यदि कार लोन की बात की जाए तो आप पुरानी कार व नई दोनों के लोन के लिए आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे पुरानी कार के लिए लोन लेने पर आपको अधिक ब्याज दरों का भुगतान करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़े – SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 | SBI से e-mudra लोन कैसे ले 2023 (नया तरीका)
Canara Bank सेकंड हैंड लोन जानकारी
यदि आप नई कार लेने के बजाए पुरानी कार लेने के लिए लोन का सोच रहे तो आपको केनरा बैंक की कुछ शर्तों को मानना होगा। जिसमे पहली शर्त है कि Used कार 3 वर्ष से अधिक पुरानी नही होनी चाहिए। उस सेकंड हैंड कार का ऑटोमोबाइल इंजीनियर द्वारा इंस्पेक्शन किया जाएगा और कार की वर्तमान कीमत का केवल 60% ही लोन के रूप में दिया जाएगा, यह राशि 50 लाख तक हो सकती है।
उदहारण के तौरपर यदि आप कोई पुरानी कार खरीद रहे है जिसकी कीमत 10 लाख है तो आपको बैंक की तरफ से उस कार को खरीदने के लिए केवल 6 लाख ही लोन के रूप में दिया जाएगा, जिसमें नई कार के लोन के तुलना में ब्याज दरें अधिक होंगी
Canara Bank से ही कार लोन क्यों ले? Car Loan Features
- केनरा बैंक से कर लोन आप नई व पुरानी दोनों तरह की कारों को खरीदने के लिए कर सकते है।
- अन्य बैंकों की तुलना में केनरा बैंक कम ब्याक दरों पर कार लोन मुहैया कराता है।
- केनरा बैंक की लोन प्रोसेसिंग फी बेहद कम है।
- इस बैंक से लोन लेने पर आपको किसी छिपे हुए शुल्क का भुगतान नही करना पड़ता।
- केनरा बैंक से लोन लेने पर आपको लोन रीपेमेंट करने का पर्याप्त समय दिया जाता है, जो कि 84 माह है।
केनरा बैंक से कार लोन कौन ले सकता है Car Loan Eligibility
- Canara Bank से वह प्रत्येक व्यक्ति लोन ले सकता है, जो पेशेवर है, चाहे वह नौकरी करता हो या बिज़नेस।
- Canara Bank से लोन लेने के लिए लोन आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF) Canara Bank Car Loan 2023 के लिए पात्र नही है।
- इस बैंक से लोन लेने के लिए आवेदकों की सालाना आय कम से कम 3 लाख होनी चाहिए।
Canara Bank Car Loan Documents
- निवास सबूत।
- पहचान पत्र के लिए दस्तावेज
- दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- Aadhar Card/ PAN Card/ Voter ID Card/ Passport etc.
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 सालों के इनकम टैक्स रेतुर्न प्रूफ और form-16
इसे भी पढ़े – ICICI Bank Personal Loan Kaise Le | ICICI Bank पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
Canara Bank Car Loan Interest Rate 2023
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
केनरा बैंक कार लोन ब्याज दर | 8.90% से 9.45% |
लोन चुकौती अवधि | 7 वर्ष (84 महीने तक) |
केनरा बैंक कार लोन न्यूनतम EMI | रु. 1,524 प्रति लाख |
अधिकतम लोन राशि | 90% |
केनरा बैंक कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क 2023 | लोन राशि का 0.25% |
Canara Bank Car Loan online Apply
केनरा बैंक से 2023 में कार लोन लेने के लियनीचे दिये गए चरणों का सावधानीपूर्वक पालन करें- “Canara bank car loan kaise le in Hindi 2023 (केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें) | केनरा बैंक से कार लोन कैसे मिलता है? | जरूरी दस्तावेज, पात्रता, लाभ और Canara Bank Car Loan Interest Rate”
- सबसे पहले आपको केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट canarabank.com पर जाना होगा।
- होमपेज पर ही आपको Car Loan का ऑप्शन दिख जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जो कि कार लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म है।
- एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे आपका नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, जहम तिथि आदि व्यक्तिगत जानकारी भरने को कहा जायेगा।
- नीचे ही आपको अपना एड्रेस, व्हीकल नया है या पुराना , कार ब्रांड आदि चुनने को कहा जायेगा।
- सभी जानकारियो को एंटर करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स पर क्लिक कर दे आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
- इसके बाद बैंक की तरफ से आपके पास कॉल आएगा, जिसमे लोन सम्बन्धी जानकारियां पूछी जाएंगी।
- इसके अलावा केनरा बैंक से कार लोन के आवेदन के लिए आपके पास दूसरा ऑफलाइन विकल्प है।
- आप केनरा बैंक की नजदीकी शाखा पर जाकर कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- यदि आप क्रेडिट स्कोर और सब्बि डाक्यूमेंट्स सही रहे, तो आपको लोन मिलने में ज्यादा कठिनाई नही होगी।
Canara Bank Car Loan Fast Approval
- आय के माध्यम से पात्रता:- केनरा बैंक कार लोन के लिए आपकी आय बहुत महत्वपूर्ण होती है। उच्च आय आपकी Lon approval process को बढ़ाती है, इसलिए आपकी वार्षिक आय कम से कम 3 लाख रुपये होनी चाहिए।
- लोन राशि का प्रभाव:- यदि आप केनरा बैंक में बड़े लोन के लिए आवेदन करेंगेतो आपको कार लोन मिलने में अधिक समय लग सकता है, वहीं छोटे लोन अमाउंट के लिए आपको ज्यादा समय इंतज़ार करने की जरूरत नही होती।
- चुकौती अवधि का प्रभाव:- आप लोन चुकाने के लिए जितनी ही कम अवधि का उयोग करेंगे, बैंक की विश्वसनीयता आप पर बढ़ेगी और वह आपको जल्दी लोन प्रदान कर सकता है।
- क्रेडिट स्कोर का महत्व:- आपको केनरा बैंक कार लोन कितनी ब्याज दर पर मिलेगा और कितनी जल्दी मिलेगा, यह इस बात पर अधिक निर्भर करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना अच्छा है। लोन के लिए आपका न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 750 तो होना ही चहिये, इससे अधिक है तो यह और बढ़िया है।
केनरा बैंक कार लोन चुकाने की अवधि
केनरा बैंक की पालिसी के अनुसार यदि आप नई कार खरीदने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको लोन चुकाने के लिए 84 माह या 7 साल का समय दिया जाता है।
वहीं दूसरी तरफ यदि आप पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको 60 महीने या 5 सालों के समय दिया जाता है।
इसे भी पढ़े – Bank of Baroda Se Car Loan Kaise Le? {New Offer 2023} – बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे ले?
कार लोन लिवरेज
केनरा बैंक से करलें लेने पर आपको नई कार खरीदने पर कम लोन ब्याज दर चुकाना पड़ेगा, वहीं यदि आप पुरानी कार के लिए लोन लेते है तो इसके लिए ब्याज दरें अधिक है।
अगर आप गवर्नमेंट कर्मचारी या फिर PSU है तो आपको केनरा बैंक से कार खरीदने के लिए 10 लाख तक का लोन मिल सकता है। इस पर आपको शोरूममे 10% डाउन पेमेंट करनी होगी बाकी का बकाया 90% कॉस्ट केनरा बैंक पे करेगी।
यदि आप केनरा बैंक से कार लोन के लिए 10 लाख से अधिक का लोन लेते है तो आपको 15% का मार्जिन मिलता है, यानी आपको कार खरीदने के लिए शोरूम में 15% डाउन पेमेंट करनी होगी,बाकी का बकाया शुल्क केनरा बैंक भुगतान करेगा।
यदि आप केनरा बैंक से कारक लिए 25 लाख से अधिक का लोन लेते है, तो इस स्थिति में केनरा बैंक सिर्फ 80% अमाउंट का ही भुगतान करेगा, बाकी का आपको कार खरीदते वक्त शो रूम में 20% का भुगतान करना पड़ेगा।
Conclusion
कार खरीदने के लिए लोन के लिए केनरा बैंक से कार लोन लेना एक सुविधाजनक और फायदेमंद तरीका है। केनरा बैंक तुलनात्मक रूप से अन्य बैंकों की तुपन में कम ब्याज दरों पर कार लोन ग्राहकों के लिए मुहैया कराता है। केनरा बैंक से 25 लाख से 50 लाख तक का कार लोन ले सकते है और इसके लिए ब्याज दरें 7.7 % से शुरू होकर 10% तक जाती है। केनरा बैंक कार लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से आपको 5 से 7 साल तक का समय दिया जाता है।
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कार लोन नई कार खरीदने के लिए लिया है पुरानी, पुरानी कार की लोन रीपेमेंट अवधि कम होती है। केनरा बैंक की प्रोसेसिंग फी बेहद का है और इसमें कोई हिडन चार्जेज नही हैम। इस बैंक से वह प्रत्येक व्यक्ति लोन ले सकता है जो 21 कि आयु पूरी कर चुका हो और उसकी सालाना आय 3 लाख से अधिक हो।
केनरा बैंक कार लोन आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से ले सकते है, लोन लेने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। “Canara bank car loan kaise le in Hindi 2023 (केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें) | केनरा बैंक से कार लोन कैसे मिलता है? | जरूरी दस्तावेज, पात्रता, लाभ और Canara Bank Car Loan Interest Rate”
इसे भी पढ़े – आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा | 10000 का लोन कैसे ले?
FAQs
Que-1. केनरा बैंक कार लोन ब्याज दर कितनी है?
Ans. केनरा बैंक में कार लोन ब्याज दरें 7.3 % से 10% के बीच है।
Que-2 केनरा बैंक कार लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?
Ans. केनरा बैंक से कार लोन लेने के लिए आवेदक की वार्षिक सैलरी 3 लाख या इससे अधिक होनी चाहिए।
Que-3. केनरा बैंक से कार लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए है?
Ans. केनरा बैंक से कार लोन लेने के लिए लोन आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
Que-4. केनरा बैंक का कार लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
Ans. केनरा बैंक का कार लोन वहुकाने के लिए 5 से 7 साल का समय मिलता है।