बूमराह का मैजिक यॉर्कर: Bumrah Yorker Video: Bumrah Yorker To Oli pop : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में चल रहा है। जिसमें भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रित बुमरा ने 2 ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. साथ ही हैदराबाद टेस्ट हीरो ओली पोप के विकेट के लिए बुमराह द्वारा फेंकी गई यॉर्कर गेंद भी क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रही है.।
बूमराह का मैजिक यॉर्कर
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 396 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में तेज शुरुआत की. लेकिन इंग्लैंड की टीम को लगातार दो ओवर में इंग्लैंड की टीम को दो झटके दिए। बुमराह ने पहले जो रूट को आउट किया और फिर अपनी यॉर्कर से हैदराबाद टेस्ट के हीरो ओली पोप का विकेट लिया। पहले टेस्ट मैच में 196 रन बनाने वाले पोप 23 रन बनाकर आउट हुए.।
Timber Striker Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
A Jasprit Bumrah special 🎯 🔥
Drop an emoji in the comments below 🔽 to describe that dismissal
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/U9mpYkYp6v
Bumrah Yorker Video
दूसरे टेस्ट मैच में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने ओली पोप को अपनी खतरनाक ‘यॉर्कर’ से बोल्ड कर पवेलियन पहुंचाया। बुमराह की इस यॉर्कर ने क्रिकेट फैंस का भी दिल जीत लिया है. हाल के दिनों में बुमराह की ऐसी खतरनाक यॉर्कर देखने को नहीं मिली है. लेकिन इस बार बुमराह ने ओली पोप के खिलाफ शानदार यॉर्कर फेंकी, जिसे देखकर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज भी हैरान रह गए. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हैदराबाद टेस्ट के हीरो ओली-पोप गेंद को रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन आखिरकार गेंद उनके पैरों से होते हुए सीधे स्टंप्स पर जा लगी। बुमराह की इस घातक यॉर्कर का बल्लेबाज ओली पोप के पास कोई जवाब नहीं था। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जादुई यॉर्कर पर बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज पोप काफी निराश दिखे.।
इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने 76 रन, बेन डकेट ने 21 रन, ओली पोप ने 23 रन और जो रूट ने 5 रन बनाये. ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम स्कोरबोर्ड पर 155 रन ही बना सकी. फैंस भारत की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए और टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.।
होम पेज | Click here |
WhatsApp Group के लिए | Click here |
Follow us on Google News | Click here |