Bike Ke Liye Loan Kaise Le/ Lete Hain, Zero Down Payment Bike Loan, Bike Ka Loan Kaise Check Kare? (बाइक लोन कैसे लेते हैं): बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बाइक तो खरीदना चाहते हैं लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं होता कि वह एक बार में कैश में बाइक खरीद सके।
ऐसे लोग फिर बाइक खरीदने के लिए लोन लेते हैं लेकिन यहां पर भी बहुत से लोगों को समस्या आती है कि आखिर वह बाइक लोन किस तरह से लें और कहां से लें।
दोस्तों अगर आप भी लोन पर बाइक लेना चाहते हैं लेकिन आपको इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो हम आपको इस पोस्ट में Bike Loan Kaise Le के बारे में विस्तार से समझाएंगे बस आपको पोस्ट के साथ अंत तक बने रहना है।
इस पोस्ट में हम आपको बाइक लोन कैसे लें के साथ साथ Zero Down Payment Bike Loan, Bike Ke Liye Loan Kaise Le, Bike Ka Loan Kaise Check Kare आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Table of Contents
डाउन पेमेंट क्या होता है?
अक्सर देखा जाता है कि हम जो भी वाहन खरीदना चाहते हैं उसकी वास्तविक कीमत हमारे बजट से काफी ज्यादा होती है ऐसे में लोग उस वाहन की वास्तविक कीमत का कुछ प्रतिशत जमा करके और बाकी राशि को Finance करा कर वाहन खरीद लेते हैं।
यहां पर आप बाइक खरीदने के समय जो वास्तविक कीमत का कुछ प्रतिशत जमा करते हैं उसे ही Down Payment कहा जाता है।
वाहन खरीदने के ज्यादातर मामलों में जब आप किसी अधिक कीमत वाले वाहन को खरीदने के लिए जाते हैं तो आप को न्यूनतम भुगतान के रूप में 5% से लेकर 15% तक जमा करना पड़ता है अलग-अलग कंपनियों के आधार पर Down Payment 25% तक भी हो सकती है।
न्यूनतम भुगतान करने के बाद बाकी बकाया राशि को आपको लोन के रूप में ब्याज के साथ भरना पड़ता है अगर आप Down Payment के द्वारा कोई वाहन खरीद रहे हैं तो आपको खरीदारी के समय कुछ Liquidity की जरूरत होती है।
Zero Down Payment Bike Loan Kaise Lete Hain?
लोन लेने की प्रक्रिया को बहुत आसान और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के बैंक ग्राहकों को दोपहिया वाहनों पर Zero Down Payment के द्वारा बाइक खरीदने की सुविधा देते हैं।
अगर आप बाइक लोन लेने की सभी शर्तें पूरी करते हैं तो बैंक आपको बिना कुछ भी खर्च किए दोपहिया वाहनों पर पूरी कीमत का भुगतान करेगा इस प्रकार आप किसी भी बाइक या स्कूटर को आसानी से लोन पर खरीद सकते हैं।
जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा से आप आसानी से कोई भी दुपहिया वाहन खरीद सकते हैं और महीने की किस्तों के आधार पर आसानी से चुका सकते हैं।
इस तरह के लोन में सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप यहां पर अपने हिसाब से महीने की किस्त Fix कर सकते हैं जैसे आप यहां पर 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने और 36 महीने के आधार पर लोन की राशि को चुका सकते हैं। “Bike Ke Liye Loan Kaise Le/ Lete Hain, Zero Down Payment Bike Loan, Bike Ka Loan Kaise Check Kare? (बाइक लोन कैसे लेते हैं)”
इसे भी पढ़े – PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai | पेटीएम से लोन कैसे ले?
Bike Ke Liye Loan Kaise Le (Bike Loan Kaise Lete Hain)?
बहुत बार ऐसा होता है कि हम बाइक लेने का मन बनाते हैं लेकिन बजट ना होने की वजह से हम वापस अपने कदम पीछे हटा लेते हैं।
ऐसी स्थिति में आपके लिए बाइक के लिए लोन कैसे लें के बारे में जानना बहुत जरूरी हो जाता है यहा पर हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप किस तरीके से बाइक के लिए लोन ले सकते हैं।
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाइक के लिए लोन लेना बहुत आसान और सुविधाजनक है ज्यादातर बैंक आपको कुल कीमत का 80% से लेकर 90% तक लोन प्रदान करने की सुविधा देते हैं।
वही कभी-कभी तो ऐसा होता है कि किसी Festival जैसे मौकों पर आपको वाहन की कीमत का 100% तक लोन मिल जाता है हालांकि यह सीमित समय के लिए होता है।
अगर आप किसी अन्य तरह का लोन लेने जाते हैं तो आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन बाइक लोन में ऐसा नहीं है इसके लिए आप एजेंसी पर ही बाइक लोन ले सकते हैं।
जब आप किसी एजेंसी पर बाइक खरीदने के लिए जाते हैं तो वहीं पर बैंक का कर्मचारी होता है जिसे Financiar कहा जाता है वह कर्मचारी आपको बैंक की सभी सुविधाएं प्रदान करता है।
कोई भी बैंक आपको न्यूनतम ₹20000 और अधिकतम बाइक की कीमत का 90% तक लोन दे सकता है आप अगर इस तरह का बाइक लोन लेते हैं तो उसे 12 महीनों से लेकर 60 महीनों तक किस्तों के आधार पर वापस कर सकते हैं।
इसका मतलब यह है कि बाइक लोन वापस करने के लिए आपके पास 1 साल से लेकर 5 साल तक का पर्याप्त समय होता है इसमें आप अपने बजट के हिसाब से EMI निर्धारित कर सकते हैं।
बाइक के लिए लोन कैसे ले?
अगर आप किसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपको जरूरी Documents के साथ Address, Date Of Birth, Salary Slip, Identity Proof, जैसे कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती है।
बाइक लोन में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको Bank की यह सभी सुविधाएं एजेंसी पर ही मिल जाती हैं आप अपनी मर्जी से किसी भी बैंक से लोन कराकर बाइक अपने घर ला सकते हैं।
समय-समय पर आपको बैंक के द्वारा बहुत अच्छे-अच्छे Offers दिए जाते हैं इन्ही में से आपको कई बार जीरो डाउन पेमेंट पर भी लोन दे दिया जाता है।
Zero Down Payment Loan में आपको सिर्फ वाहन के Registration Certificate(RC) की कीमत जमा करनी पड़ती है बाकी बकाया राशि को आप Finance करा कर किस्तों में Repay कर सकते हैं। “Bike Ke Liye Loan Kaise Le/ Lete Hain, Zero Down Payment Bike Loan, Bike Ka Loan Kaise Check Kare? (बाइक लोन कैसे लेते हैं)”
इसे भी पढ़े – Shriram Finance Vehicle Loan Details (श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स) 2023
Bika Ka Loan Kaise Check Kare
बहुत बार ऐसा होता है जब आप कोई पुराना दो पहिया वाहन खरीदते हैं तब ऐसी स्थिति में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि वाहन पर कितना लोन बचा हुआ है।
ऐसे में आप को यह भी जानना चाहिए कि वाहन पर कितना लोन लिया गया था इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है आप आसानी से बाइक का लोन कैसे चेक करें के बारे में पता लगा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां से Hero Motocorp App अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
- फिर आप इस एप्लीकेशन में अपने Registered मोबाइल नंबर की मदद से Log In करेंगे आप चाहे तो इस एप्लीकेशन में Loan Application Number से भी Log In कर सकते हैं।
- अगर आप मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा इसका मतलब है कि आपने इस ऐप पर सफलतापूर्वक Registration कर लिया है।
- अब आप इस एप्लीकेशन पर जाकर अपनी बाइक पर किसी भी प्रकार के लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह App आपको तमाम तरह की जानकारी देता है इसमें आप को लोन कितना बचा हुआ है, लोन कराते समय डाउन पेमेंट कितना किया था जैसी सभी जानकारी मिल जाती हैं।
यह App अलग-अलग कंपनी के हिसाब से होता है जैसे अगर आपने बजाज से कोई बाइक ली है तो आपको बजाज का ऐप यूज करना पड़ेगा वहीं अगर आप TVS की बाइक लोन पर लेते हैं तो आपको TVS का App इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Two Wheeler Loan SBI (Bike Loan Kaise Lete Hain)
अगर आप SBI से 2 Wheeler Loan लेते हैं तो यह वाहन की कीमत का 75% तक आपको लोन के रूप में दे सकता है।
SBI के द्वारा यह सुविधा 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की आयु के बीच के लोगों को दी जाती है जिसमें आपको 16.5% वार्षिक की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक से दोपहिया वाहन लोन लेते हैं तो आपको उसका Repayment करने के लिए 3 साल तक का समय मिलता है Processing Fee के रूप में आपको न्यूनतम ₹1000 और कुल राशि का 2% तक Charge देना पड़ता है। “Bike Ke Liye Loan Kaise Le/ Lete Hain, Zero Down Payment Bike Loan, Bike Ka Loan Kaise Check Kare? (बाइक लोन कैसे लेते हैं)”
इसे भी पढ़े – SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le? 2023
Two Wheeler Loan Interest Rate
दुपहिया वाहन के लिए लोन लेने पर लगने वाली ब्याज की दरें अलग-अलग बैंक पर निर्भर करती है ऐसी स्थिति में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी होता है कि कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर दो पहिया वाहन लोन देता है।
चलिए बात करते हैं कि कौन सा बैंक कितने प्रतिशत ब्याज दर के साथ अतिरिक्त चार्ज लगाता है।
Bank of India के बारे में बात करें तो यह बैंक दोपहिया वाहन के लोन पर 7.35% से लेकर 8.55% तक वार्षिक ब्याज लगाता है साथ ही आपको Processing Fee के रूप में ₹500 से लेकर ₹1000 तक का भुगतान करना पड़ता है।
Punjab National Bank से अगर आप दो पहिया वाहन लोन लेते हैं तो आपको 8.7% से लेकर 10.5% तक की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ता है PNB भी आपसे Processing Fee के रूप में ₹1000 तक वसूलता है।
Corporation Bank आपको 9.90% से लेकर 10.00% तक ब्याज दर के साथ बाइक लोन देता है इसमें आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती।
SBI से अगर बाइक लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर अधिकतम 16.05% की दर से ब्याज देना पड़ता है वही प्रोसेसिंग शुल्क आप को 2% तक भुगतना पड़ता है।
Axis Bank के बारे में बात करें तो यह बैंक बाइक लोन पर 10.80% से लेकर 28.30% तक वार्षिक की दर से ब्याज लगाता है वही कुल राशि का 8% आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना पड़ता है।
HDFC Bank से अगर आप कोई बाइक Finance कराते हैं तो आपको अधिकतम 20.90% वार्षिक की दर से ब्याज देना पड़ता है यह बैंक आप से प्रोसेसिंग फीस के रूप में 3% तक वसूलता है।
Two Wheeler Loan Eligibility
किसी भी बैंक से वाहन लोन लेने के लिए आपके द्वारा कुछ शर्तों को पूरा करना बहुत आवश्यक होता है जिनके बारे में नीचे बताया है-
- अगर आप बाइक लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपका कम से कम 1 साल से जॉब करना जरूरी होता है।
- बाइक लोन लेने के लिए आपके पास टेलीफोन नंबर या मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
- अगर आप किसी स्थान पर 1 साल से अधिक समय से रह रहे हैं तब आप बाइक लोन लेने के लिए योग्य है।
- अगर आप Salaried या Self Employed है तब आप बाइक लोन लेने की शर्त पूरी करते हैं।
- अगर आप नौकरी करते हैं तो आप की न्यूनतम आय ₹84000 सालाना और अगर आप Self Employed है तो न्यूनतम आय ₹72000 सालाना होनी चाहिए।
अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तब आप किसी भी बैंक से किसी भी तरह की बाइक के लोन के लिए योग्य है।
इसे भी पढ़े – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? | गूगल पे से लोन कैसे ले?
निष्कर्ष (Bike Loan Kaise Lete Hain)
आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना है कि “Bike Ke Liye Loan Kaise Le/ Lete Hain, Zero Down Payment Bike Loan, Bike Ka Loan Kaise Check Kare? (बाइक लोन कैसे लेते हैं)” हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और आप इसे ऐसे लोगों तक जरूर शेयर करेंगे जो Bike Ke Liye Loan Kaise Le के बारे में जानना चाहते हैं।