Bharat Pe Loan Kaise Le 2023 (भारत पे लोन कैसे ले)?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Bharat Pe Par Loan Kaise Le (भारत पे लोन कैसे ले)? Bharat Pe Loan Eligibility, Details, Customer Care Number, Interest Rates, etc.?: अगर आप बिजनेसमैन है या फिर सामान्य जीवन जी रहे हैं और आपको अपने बिजनेस या व्यक्तिगत खर्चों के लिए लोन की आवश्यकता है तो आज हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताएंगे इस बार आप बहुत आसानी से लोन ले सकते है।

यह बहुत भरोसेमंद ऐप है जिस पर आप ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरीके से भारतीय एप्लीकेशन है और इसका नाम Bharat Pe है।

आज की पोस्ट विशेष रूप से Bharat Pe Loan Kaise Le के संबंध में होने वाली है जिसमें आप Bharat Pe Loan App Details, Bharat Pe Loan Eligibility, Bharat Pe Loan Interest Rates आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Bharat Pe Par Loan Kaise Le (भारत पे लोन कैसे ले)? Bharat Pe Loan Eligibility, Details, Customer Care Number, Interest Rates, etc.

Bharat Pe के बारे में जानकारी (Bharat Pe Loan App Details)

Bharat Pe, एक Finance Company है जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन लोन देने की सुविधा उपलब्ध कराती है इसके App से आप सभी तरह के Digital Payment भी कर सकते हैं जैसे UPI Money Transfer, Bill Payment, Mobile Recharge आदि।

इस एप के द्वारा आप अन्य बहुत सारी वित्तीय सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं जो इस एप के द्वारा लोन के अतिरिक्त आपको दी जाती है।

जब आप Bharat Pe App से लोन लेते हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होती है नए अपडेट के बाद यह एप्लीकेशन अब आपको ₹10,000 से लेकर ₹1000000 तक का पर्सनल लोन देता है।

यह एप्लीकेशन आपको बिना किसी बिचौलिए और गारंटर के लोन देता है आप यहां पर जो भी लोन लेते हैं उसे 3 महीने से लेकर 15 महीने की अवधि के बीच वापस कर सकते हैं।

लिए जाने वाले लोन पर यह अप 21% से लेकर 30% तक ब्याज लगाता है यह एप्लीकेशन आपको आपके सिबिल स्कोर के आधार पर लोन ऑफर करता है।

Play Store पर Bharat Pe App को 4.0 की रेटिंग दी गई है और इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है। “Bharat Pe Par Loan Kaise Le (भारत पे लोन कैसे ले)? Bharat Pe Loan Eligibility, Details, Customer Care Number, Interest Rates, etc.?”

App Name BharatPe For Merchants
Category Finance, Digital Wallets
Developer  BharatPe Team
Rating  4.0
Downloads 10 मिलियन+
Current Version 3.2.4
Latest Updates 27 October 2022
Android Version Required 4.4+
License Free
Application Size 13.71 MB
Download Link Click Here

Bharat Pe Loan Eligibility (भारत पे ऋण पात्रता)

अगर आप भारत पे एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम व शर्तों को मानना पड़ता है उसके बाद ही आपका लोन मंजूर होता है-

  • आपकी उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास एक निश्चित आय का स्रोत होना चाहिए साथ ही आपने पिछले 30 दिन तक इस ऐप पर नियमित रूप से लेनदेन किया हो।
  • लोन लेने के लिए आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने पड़ते हैं।
  • सबसे जरूरी बात कि आपका भारतीय होना बहुत आवश्यक है।

Bharat Pe App से कितना Loan मिलता है

लोन के लिए यह बहुत ही भरोसेमंद एप्लीकेशन है जिस पर आप ₹10000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन 3- 15 महीनों के Tenure पर प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां पर Easy Daily Installments(EDI) के आधार पर लोन की राशि वापस कर सकते हैं अगर आप भारत पर एप से लोन लेते हैं तो आपको 0% से लेकर 2% तक Processing Fee देनी पड़ती है।

यह App आपको लोन तभी देता है जब आपका सिबिल अच्छा है और आप लोन लेने की सभी पात्रता पूरी करते है।

Bharat Pe Loan Interest Rates

जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको उसके द्वारा लगाए जाने वाली ब्याज दर के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है।

क्योंकि ब्याज की तरह ही यह तय करती हैं कि उस एप्लीकेशन से लोन लेना आपके लिए कितना फायदेमंद होगा अगर हम Bharat Pe App के बारे में बात करें तो उसकी ब्याज दर थोड़ी महंगी है।

भारत पे ऐप के द्वारा लोन लेने पर आप के ऊपर 21% से लेकर 30% तक ब्याज दर लगाई जाती है यह ब्याज वार्षिक होता है इसके बीच(21- 30) में लगने वाली ब्याज दर लोन की राशि पर पर निर्भर करती है। “Bharat Pe Par Loan Kaise Le (भारत पे लोन कैसे ले)? Bharat Pe Loan Eligibility, Details, Customer Care Number, Interest Rates, etc.?”

इसे भी पढ़े – PayTm Se Loan Kaise Liya Jata Hai | पेटीएम से लोन कैसे ले?

Bharat Pe Loan Tenure

एक अच्छा लोन वही होता है जिसे वापस करने के लिए आपको पर्याप्त समय मिल जाए तो जब आप लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपको Tenure के बारे में पता करना बहुत जरूरी होता है।

Loan Tenure के संबंध में भारत पे ऐप के बारे में बात करें तो इस एप्लीकेशन पर आपको लोन की राशि वापस करने के लिए न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 15 महीने का समय मिल जाता है जो कि काफी है।

अगर आप निर्धारित अवधि तक लोन की राशि वापस नहीं करते हैं तो एप्लीकेशन के द्वारा आप के सिबिल स्कोर को खराब किया जा सकता है लोन की राशि ज्यादा होने पर आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

Bharat Pe Loan Documents Required

इस App से लोन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिनके बारे में नीचे बताया है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • सेल्फी
  • कभी-कभी आपको ड्राइविंग लाइसेंस या मत दाता प्रमाण पत्र की आवश्यकता भी हो सकती है।

भारतपे ऋण नियम और शर्तें

  • आपका बिजनेस अकाउंट भारत पे एप से लिंक होना चाहिए।
  • Loan प्राप्त करने के लिए आपका CIBIL Score 700 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • 30 दिनों तक आपको लगातार Bharat Pe QR Code से Payment Receive करनी होगी तभी आपके लिए लोन का विकल्प ओपन होता है।
  • सुनिश्चित करें कि आप लोन लेने की सभी शर्तें पूरी करते हैं।
  • जरूरी दस्तावेजों को आपको अपलोड करना पड़ता है।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपको जल्द से जल्द इस एप से लोन प्राप्त हो तो आप नियमित रूप से इसकी मदद से लेनदेन करें। “Bharat Pe Par Loan Kaise Le (भारत पे लोन कैसे ले)? Bharat Pe Loan Eligibility, Details, Customer Care Number, Interest Rates, etc.?”

इसे भी पढ़े – Shriram Finance Vehicle Loan Details (श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स) 2023

Bharat Pe App से Loan कैसे ले

यह एप्लीकेशन आपको बिजनेस लोन भी प्रदान करता है इसे प्राप्त करने के लिए आपका Active Businessman होना जरूरी है।

इस एप्लीकेशन से आप बहुत आसानी से ₹1000000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है।

Step-1:

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां से Bharat Pe Application अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है।

Step-2:

अब आप एप्लीकेशन ओपन करेंगे मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट की मदद से यहां पर अपना खाता बनाएंगे अपनी Profile पर जाकर आप उसे Edit भी कर सकते हैं।

Step-3:

अब आपको लगातार एक महीने तक Bharat Pe QR Code की मदद से Payment Accept करनी है इसके बाद आपके लिए लोन का विकल्प ओपन हो जाएगा।

Step-4:

अब आप लोन वाले विकल्प को चुनकर इस एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको यहां पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।

Step-5:

लोन के लिए आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करने के बाद BharatPe की तरफ से आपको लोन की राशि ऑफर की जाएगी जिसे आपको स्वीकार कर लेना है।

Step-6:

इसके बाद आपके द्वारा Apply किया गया लोन Approval के लिए चला जाएगा अगर आप लोन की सभी नियम व शर्तें पूरी करते हैं तो 2- 3 दिन में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और उसकी राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

इस तरह आप बहुत आसानी से भारत पे एप्लीकेशन से लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर आप को इस संबंध में कोई भी समस्या आ रही है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Bharat Pe Loan Customer Care Number 

इस एप्लीकेशन से आपको लोन लेने से लेकर उसे जमा करने तक अगर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इनके कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं।

Customer Care Number- 8882555444

Bharat Pe Loan Review

इस एप से लोन लेने का सभी तरीका ऑनलाइन है आपको Office या Bank जाने की आवश्यकता नहीं है साथ ही जब आप इस ऐप पर कम अमाउंट का लोन लेते हैं तो आपको किसी भी Processing Fee भी देने की जरूरत नहीं है।

Bharat Pe एक बहुत ही विश्वसनीय एप्लीकेशन है जो RBI और NBFC के द्वारा मान्यता प्राप्त है इस एप्लीकेशन पर आप ₹1000000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

यहां पर आप जो भी लोन लेते हैं उसे वापस करने के लिए आपको 15 महीने का काफी अच्छा समय मिल जाता है साथ ही इस एप के द्वारा मध्यम स्तर की ब्याज दरें लागू की जाती है।

अगर आप लोन की राशि को तय समय पर चुकाने में असमर्थ होते हैं तो आपको टीम के द्वारा परेशान भी नहीं किया जाता है।

इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि भारत पर एप्लीकेशन लोन लेने के लिए बहुत भरोसेमंद और अच्छा है अगर आपको वास्तव में लोन की आवश्यकता है तो आपको जरूर Bharat Pe App Try करना चाहिए। “Bharat Pe Par Loan Kaise Le (भारत पे लोन कैसे ले)? Bharat Pe Loan Eligibility, Details, Customer Care Number, Interest Rates, etc.?”

इसे भी पढ़े – SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le? 2023

सम्बन्धित प्रश्न

भारत पे से लोन कैसे मिलता है?

जब आप पिछले 30 दिनों में लगातार इस ऐप के QR-Code से भुगतान प्राप्त करते हैं तब आप भारत पे ऐप से लोन लेने के लिए योग्य हो जाते हैं।

मुझे तुरंत क्या लोन मिल सकता है?

Bharat Pe App पर लोन लेने के लिए आपको कुछ समय लगता है लेकिन फिर भी बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जिन पर आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं जैसे Kredit Bee, Google Pay Etc.

भारत पे ऐप से कितना लोन मिल सकता है?

इस एप्लीकेशन की मदद से आप ₹10000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं और उसे 3- 15 महीने के Tenure तक वापस कर सकते हैं।

Bharat Pe Personal Loan Interest Rate

इस एप्लीकेशन की मदद से आप जो भी लोन लेते हैं उस पर 21% से लेकर 30% वार्षिक की दर से ब्याज लगाया जाता है गौरतलब है कि यह App अभी सिर्फ बिजनेस लोन ही देता है।

Bharat Pe Loan Details In Hindi?

यह एप्लीकेशन आपको तभी लोन देता है जब आप एक व्यापारी हैं और आप यहां से अधिकतम ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं आप जो भी लोन लेते हैं उसे अधिकतम 15 महीने की अवधि तक वापस कर सकते हैं लिए जाने वाले लोन पर 21%-30% वार्षिक की दर से ब्याज लगाया जाता है Bharat Pe आपको Repay In Easy Daily Installments की सुविधा प्रदान करता है।

इसे भी पढ़े – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? | गूगल पे से लोन कैसे ले?

निष्कर्ष

Bharat Pe Loan Kaise Le की पोस्ट के माध्यम से आपने आज भारत पे एप्लीकेशन के द्वारा दिए जाने वाले लोन के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त किए हमे उम्मीद हैं कि आपको यह Information अच्छी लगी होगी।

अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको भारत पे से लोन लेने के संबंध में Complete और Valuable Information मिली है तो आप ऐसे लोगों तक इसे जरूर पहुंचाएं जो “Bharat Pe Par Loan Kaise Le (भारत पे लोन कैसे ले)? Bharat Pe Loan Eligibility, Details, Customer Care Number, Interest Rates, etc.?” के बारे में जानना चाहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment