Best Loan Apps For Students: अगर आप विद्यार्थी हैं और अपनी आगे की पढ़ाई के लिए Education Loan लेने के बारे में सोच रहे हैं और इस के लिए Best Loan Apps For Students के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं।
यहां इस पोस्ट में हम आपको एजुकेशन लोन देने वाली कुछ बेहतरीन Apps के बारे में जानकारी देंगे जिनके प्रयोग से आप अपनी कॉलेज की फीस, स्कूल की फीस, कोर्स की फीस, परीक्षा फीस और प्रोजेक्ट फीस आदि का भुगतान कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप इस पोस्ट में बताए गए Apps से लोन लेते हैं तो अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको लोन देने वाले एप्लीकेशन का नाम, उसके फीचर्स, लोन लेने के लिए जरूरी योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और संबंधित एप से लोन लेने के फायदे व नुकसान के बारे में जानकारी देंगे।
Table of Contents
Student Loan क्या होता है?
इस पोस्ट में एजुकेशन लोन के बारे में बात होने वाली है तो हम आपको बता दें कि लोन के अलग-अलग प्रकार होते हैं उन्हें प्रकारों में से एक प्रकार होता है Education Loan या Student Loan।
इसे एक ऐसे लोन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जब कोई विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए लोन देता है तो उसे शिक्षा लोन कहते हैं।
अपने देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास अपने बच्चों की आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता है।
ऐसी स्थिति में वह लोग बैंक, वित्तीय संस्थान या किसी एप से एजुकेशन लोन ले सकते हैं और अपने बच्चों की शिक्षा को जारी रख सकते हैं एजुकेशन लोन पर ब्याज दर सस्ती होती है।
बेस्ट लोन ऐप फॉर स्टूडेंट्स (Best Loan Apps For Students)
गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे लोन एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस तरह के एप्लीकेशन से लोन आपको आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त होता है आप लोन की राशि को समय पर जमा करके अपने Credit Score में भी इजाफा कर सकते हैं।
इतना ही नहीं कुछ Apps तो इतने शानदार हैं कि आप इनसे ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं और अपनी शिक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में आप जितने भी लोन एप्लीकेशंस के बारे में जानेंगे सबसे पहले उन Apps की List पर नजर डालते हैं।
Loan App | Download Link |
mPocket | Click Here |
Pocketly | Click Here |
Kredit Bee | Click Here |
Slice Pay | Click Here |
Money View | Click Here |
StuCred | Click Here |
Axis Mobile | Click Here |
CreditBean | Click Here |
Sahukar | Click Here |
Education Loan या शिक्षा लोन के बारे में सभी बातें करने के बाद अब हम आपको एक एक करके उन Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने शिक्षा के लिए लोन ले सकते हैं।
इस पोस्ट में बताए गए कुछ ऐप तो इतनी शानदार है कि आप उनसे बहुत ही कम ब्याज दर के साथ लोन ले सकते हैं और आसान सी मासिक किस्तों के हिसाब से Repayment भी कर सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों आज कुछ ऐसे ही Apps के बारे में नजर डालते हैं।
इसे भी पढ़े – Upstox Kya Hai? | Upstox Me Demat Account Kaise Khole?
1. mPocket App
आज इस पोस्ट में एजुकेशन लोन के लिए हमने सबसे पहले mPocke App को रखा है यह App बहुत ही शानदार है पर जहां पर आप अधिकतम ₹30000 तक का लोन ले सकते हैं।
इस एप्लीकेशन से 10 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं यहां पर आप लोन लेने की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ढंग से कर सकते हैं।
अगर आपके द्वारा लोन की सभी आवश्यक शर्तें पूरी होती है तो आपको कुछ ही समय के भीतर लोन दे दिया जाता है जो आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है।
अगर आप विद्यार्थी हैं और इस एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास College ID, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और KYC Details होनी चाहिए।
Features
- ₹30000 तक का Instant Loan ले सकते हैं।
- Loan Amount को आप 2 मिनट के अंदर बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- आप जो भी लोन लेते हैं उसे 4 महीनों के भीतर आसानी से चुका सकते हैं।
- अगर आप समय पर लोन चुकाते हैं तो आपको Reward दिए जाते हैं।
- यहां पर आपको 4% महीने के साथ से ब्याज देना पड़ता है।
- आप यहां पर कम से कम ₹5000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप mPocke App से लोन लेते हैं तो Processing Fee और ब्याज के रूप में अधिक धनराशि चुकानी पड़ सकती है यहां पर 48% सालाना ब्याज हो सकता है। “Best Loan Apps For Students”
इसे भी पढ़े – Zerodha App Kaise Use Kare | Zerodha Me Account Kaise Khole
2. Pocketly App
शिक्षा के लिए लोन देने के लिए यह बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.1 की रेटिंग दी गई है साथ ही इस ऐप को 500000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अधिकतम ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं अगर आप तय समय पर लोन की राशि को चुकाते हैं तो आपके Credit Score में इजाफा इस ऐप के द्वारा किया जाता है।
यह App इतना शानदार है कि आप इसे रेफर कर के भी ₹500 की कमाई कर सकते हैं अगर आप इस ऐप पर लोन की सभी शर्तें पूरी करते हैं तो कुछ ही सेकंड में लोन आउट आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दी जाती हैं।
Features
- रेफर करके ₹500 की कमाई कर सकते हैं।
- लोन की राशि को 61 दिनों से लेकर 120 दिनों की समय सीमा में जमा कर सकते हैं।
- ऐसे सभी लोग जो नौकरी करते हैं या विद्यार्थी हैं इस एप से लोन ले सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपके प्रोफेशन के हिसाब से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- कम से कम ₹1000 और ज्यादा से ज्यादा ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं।
Pocketly App से लोन लेने पर आपको Processing Fee के रूप में ₹20 से लेकर ₹120 तक का भुगतान करना पड़ सकता है साथ ही आप यहां पर जो भी लोन लेते हैं उस पर 36% वार्षिक की दर से ब्याज देना पड़ता है।
3. KreditBee App
तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को 4.5 की रेटिंग दी है और यह सभी तरह के लोन देने के मामले में बेहतरीन Apps में से एक है।
इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए साथ ही आप जिस भी Field से जुड़े हैं उससे जुड़े दस्तावेज भी आपके पास होने चाहिए।
आप यहां पर जो भी लोन लेते हैं उसे 10 मिनट के भीतर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं इस ऐप के द्वारा आप ₹1000 से लेकर ₹300000 तक का लोन ले सकते हैं।
इस एप्लीकेशन से लोन लेने का सभी Process 100% Online है यहां पर आप अधिक 24 महीनों तक के Tenure पर Loan Repayment कर सकते हैं।
Features
- ₹1000 से लेकर ₹300000 तक का Personal, Education, आदि Loan ले सकते हैं।
- आप जो भी लोन लेते हैं उसे चुकाने की न्यूनतम समय सीमा 61 दिन की है।
- इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां पर Low Transaction Fee देनी पड़ती है।
- सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन ले सकते हैं।
- लोन लेने की सभी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है।
Kredit Bee App से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको 29.95% की दर से सालाना ब्याज देना पड़ सकता है साथ ही इस एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा है। “Best Loan Apps For Students”
इसे भी पढ़े – Amul Franchise Registration Kaise Kare 2023 (अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें)
4. Slice Pay App
यह एप्लीकेशन इतना शानदार है कि यह विद्यार्थियों को No Cost EMI के साथ लोन प्रदान करता है विद्यार्थी सिर्फ अपने स्कूल के कार्ड से इस ऐप से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को आपके गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और खाता बनाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जब आप यहां पर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको अपना नाम, कॉलेज का नाम, आपके कॉलेज आईडी का नंबर, आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक से जुड़ी जानकारी देनी पड़ती हैं।
इस एप्लीकेशन से आप अधिकतम ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं जिसे 1 महीने से लेकर 3 महीने तक की किस्त के अनुसार चुका सकते हैं।
आप जो भी लोन लेते हैं उसे UPI के माध्यम से सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी बिना किसी Hidden Charges के।
Features
- लोन लेने का तरीका 100% डिजिटल है।
- आप यहां पर ₹10000 का लोन लेकर उसे 3 महीनों की वार्षिक किस्त के अनुसार चुका सकते हैं।
- लोन लेने पर आपके ऊपर किसी भी तरह का Hidden Charge नहीं लगाया जाता है।
- अगर आप Slice Card को यूज करते हुए Repayment करते हैं तो आपको 2% कैशबैक मिलता है।
- लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
Slice Pay App से लोन लेने पर आपको 3% मासिक दर से ब्याज देना पड़ता है इसके साथ इस एप्लीकेशन की Processing Fee के बारे में भी जानकारी नहीं है।
5. Money View App
वर्तमान समय में यह एप्लीकेशन लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है इसीलिए इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
यह आपको 100% पेपरलेस प्रक्रिया को फॉलो करके ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का Instant Loan देने की सुविधा देता है।
इस एप्लीकेशन पर आप जो भी लोन लेते हैं उसे 3 महीने से लेकर 5 साल की समय सीमा के भीतर चुका सकते हैं इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
यहां पर लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है आप कुछ बेसिक दस्तावेजों के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Features
- लोन चुकाने के लिए 60 महीने तक का समय मिल जाता है।
- आप अपने बजट के हिसाब से महीने की किस्त निर्धारित कर सकते हैं।
- अगर आप यहां से लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर न्यूनतम 600 होना चाहिए।
- 100% Paperless Process है।
- यह App किसी भी तरह का Hidden Charge नहीं लगाता है।
Money View App से लोन लेने पर आपको Processing Fee और GST Fee के रूप में भारी-भरकम पैसे देने पड़ते हैं इसके साथ-साथ यह ऐप 39% सालाना ब्याज वसूलता है। “Best Loan Apps For Students”
इसे भी पढ़े – मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी दो – Google Mera Live Location Kya Hai
6. StuCred App
यह App विशेष रूप से Students को लोन लेने के लिए ही Develop किया गया है अक्टूबर 2018 में इस ऐप को प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया था अभी तक इसे 500000 से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
यह App विद्यार्थियों को ₹10000 का Instant Loan देने की सुविधा देता है अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है और आपको पैसों की जरूरत है तो आप इस ऐप को जरूर Try करें।
App इतना बेहतरीन है कि यह 0% ब्याज दर के साथ लोन देता है अब जो भी लोन लेते हैं उसे 90 दिन में आसानी से वापस कर सकते हैं।
अगर आप 90 दिन से अधिक के लिए इस एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको Annually 72% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।
Features
- ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं।
- आसानी से 3 महीनों की वार्षिक किस्तों के हिसाब से चुका सकते हैं।
- अगर आप 90 दिन के लिए कोई लोन लेते हैं तो आपको 0% ब्याज देना होता है।
- अगर आप लोन लेकर उसे तय समय पर चुका देते हैं तो आपकी लोन लिमिट बढ़ जाती है।
- किसी भी तरह की समस्या होने पर आप टीम से 24×7 Support ले सकते हैं।
Stucred App एजुकेशन लोन लेने के लिए बेहतर है Loan Amount के अलावा आपको यहां पर मात्र ₹180 का चार्ज देना पड़ता है लेकिन अगर आप 90 दिन से अधिक के लिए लोन लेते हैं तो आपको बहुत अधिक ब्याज देना पड़ता है।
7. Axis Mobile App
यह App Axis Bank के द्वारा Android Users के लिए बनाया गया है आप इस ऐप की मदद से सभी तरह के लोन ले सकते हैं।
प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.8 की रेटिंग दी गई है और यह App अधिकतम ₹1000000 तक का लोन दे सकता है।
अगर आप Student हैं और आपको आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए लोन की जरूरत है तो आप Axis Bank के इस ऐप को जरूर Try करें हो सकता है इसके लिए आपको एक्सिस बैंक में खाता खोलना पड़े।
Features
- इस एप्लीकेशन पर आप ₹10000 से ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं।
- आप जो भी लोन लेते हैं उसे EMI के अनुसार Repay कर सकते हैं।
- आप अपने Address Proof और College ID Proof के साथ कुछ अन्य जानकारी देकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score न्यूनतम 600 होना चाहिए।
- Loan Repay करने के लिए आपको अधिकतम 60 महीने की समय सीमा मिलती है।
Axis Mobile App लोन लेने के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है लेकिन आप इस एप्लीकेशन से तभी लोन ले सकते हैं जब आप Axis Bank में खाता रखते हैं। “Best Loan Apps For Students”
इसे भी पढ़े – Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain (फोन पे लोन कैसे मिलता है)?
8. CreditBean App
यह पूरी तरीके से Indian App है जिस पर आप ₹2000 से लेकर ₹40000 तक का लोन ले सकते हैं ब्याज की दर लोन की राशि के अनुसार निर्धारित की जाती है।
यह एप्लीकेशन भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा Approved है आप यहां से जो भी लोन लेते हैं उसे बिना किसी देरी के अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप अपने Customers को Smart, Convenient और Hassle Free Service Experience देता है इस App पर आप Low Interest Rates के साथ लोन ले सकते हैं।
आप यहां पर जो भी लोन लेते हैं उसे 91 दिन से लेकर 365 दिन की समय सीमा के भीतर वापस कर सकते हैं इससे लोन लेने के लिए आपकी उम्र 20 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
Features
- लोन लेने के लिए Salary Slip की जरूरत होती है।
- अगर आप भारतीय नागरिक हैं तभी इससे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कम इंटरेस्ट रेट के साथ Loan मिल जाता है।
- किसी भी तरह की समस्या होने पर आप टीम का Support ले सकते हैं।
- किसी भी तरह का Additional और Hidden Charge नहीं लगता है।
CreditBean इंस्टेंट लोन लेने के लिए एक बेहतरीन ऐप है आप को यहां पर लोन की राशि के हिसाब से 12% से लेकर 26% की वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।
9. Sahukar App
यह बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जहां पर विद्यार्थी ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का Instant Loan ले सकते हैं यहां पर लोन 3% मासिक ब्याज दर के साथ मिलता है।
आप इस एप्लीकेशन से जो भी लोन लेते हैं वह आपको 90 दिन के अंदर वापस करना होता है इसके लिए बस आपको Sahukar App डाउनलोड करना है और अपना खाता बनाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप का Credit Score सही है तो आपको तुरंत लोन दे दिया जाएगा जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए किसी भी कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है आप लोन लेने का पूरा Process Online ही कर सकते हैं आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Features
- इस एप से आपको इंस्टेंट लोन मिल सकता है।
- लोन की राशि को तुरंत आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- यहां पर आप को कम अमाउंट का लोन मिलता है लेकिन चुकाने के लिए 90 दिन का अधिक समय मिल जाता है।
- इस ऐप पर ब्याज दर बहुत ही कम है।
- अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप इनके कस्टमर केयर से हेल्प ले सकते हैं।
Sahukar App विशेष रुप से Students के लिए ही बनाया गया है आप यहां पर बहुत ही आसान सा Process Follow करके लोन ले सकते हैं साथ ही यहां पर आपको ब्याज भी कम देना पड़ता है। “Best Loan Apps For Students”
इसे भी पढ़े – Shriram Finance Vehicle Loan Details (श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स) 2023
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
जब आप बैंक, किसी वित्तीय संस्थान या फिर किसी भी ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है इसके बारे में नीचे बताया गया है।
- Identity Proof
- Age Proof
- Other Documents
Education Loan के लिए योग्यता
जब आप शिक्षा के लिए लोन लेने जाते हैं तो आपको कुछ नियम व शर्तों का अनुपालन करना होता है यहां पर हम आपको Education Loan App से जुड़ी कुछ Terms And Conditions के बारे में बता रहे हैं।
अगर आप इन सभी नियम व शर्तों को ध्यान में रखकर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको बहुत जल्दी और आसानी से लोन मिल जाएगा।
- जो भी व्यक्ति लोन लेना चाहता है उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- लोन लेने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए।
- आपके पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड और बैंक खाते से लिंक हो।
- आपके पास किसी भी बैंक में एक खाता होना चाहिए जो वर्तमान स्थिति में चालू हो।
- अगर किसी ऐप से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
- Identity Verification के लिए आपके पास फोटो होनी चाहिए अगर नहीं है तो आप Selfie Click करके भी अपलोड कर सकते हैं।
- किसी किसी App में आपको पिछले 6 महीनों के Bank Statement का Record भी देना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़े – SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le? 2023
संबंधित प्रश्न (Best Loan Apps For Students)
Which App Is Best For Taking Loan For Students?
इस पोस्ट में लोन लेने के लिए बताए गए सभी ऐप अच्छे हैं फिर भी अगर आप सिर्फ विद्यार्थियों के लिए जाना चाहते हैं तो हम आपको Stucred और Sahukar App Suggest करेंगे।
How Can Students Get 15000 Loans Instantly?
mPocket, Kredit Bee, Money View और CreditBean ऐसे Apps है जहां पर आप तुरंत ₹15000 तक का लोन ले सकते हैं।
Is There A Student Loan App?
इस पोस्ट में जितने भी ऐप के बारे में बताया गया है आप उनसे स्टूडेंट लोन ले सकते हैं
Can I Get 100% Student Loan?
StuCred App एक ऐसा ऐप है जहां पर आप सिर्फ एजुकेशन लोन ही ले सकते हैं मतलब 100% स्टूडेंट लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? | गूगल पे से लोन कैसे ले?
निष्कर्ष (Best Loan Apps For Students)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको 9 ऐसे Apps के बारे में जानकारी दी है जिन पर आप लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरत की चीजें पूरी कर सकते हैं।
अगर आप Student हैं और एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए सभी Apps पर विचार कर सकते हैं आप इनसे बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं।
1 thought on “Best Loan Apps For Students”