Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Army MES Recruitment 2023 Registration Link, Army MES Vacancy 2023 Notification PDF: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने Army MES Recruitment 2023 के लिए नई रिक्तियां जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के लिए हाल ही में 17 जुलाई 2023 को MES ने शार्ट नोटिस जारी किया है।

Army MES Recruitment 2023 का लक्ष्य 41822 रिक्तियों के लिए विभिन्न पदों के लिए भर्तियां करना है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान का हिस्सा बनना चाहते है वे Army MES की आधिकारिक वेबसाइट mes.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

अभी Army MES Recruitment 2023 Registration Link एक्टिव नही किया गया। जैसे ही Army MES Notification 2023 जारी किया जाएगा, हम आपको सूचित करेंगे। आवेदन करनी पहले उम्मीदवारो को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे Army MES Recruitment 2023 Eligibility Criteria को पूरा करते है।

इस आर्टिकल में हम आपको MES Bharti 2023 से सम्बंधित सभी जानकरियां देने वाले है, जिसमे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, selection process, age limit, educational qualifications आदि शामिल है।

इसे भी पढ़े –

स्कॉलरशिप का पैसा कैसे चेक करें 2023

PM Vishwakarma Yojana Registration 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? कितना मिलेगा लोन और कैसे करें अप्लाई? जानिए हर सवाल का जवाब

Ladli Behna Yojana 2023: लाडली बहनों को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, अब इन महिलाओं के खाते में भी हर महीने आएंगे 1250 रुपए

Army MES Vacancy 2023 – Overview

Recruitment Army MES Vacancy 2023
Recruiting OrganizationMilitary Engineering Services (MES)
Total vacancies41,822
PostsGroup c
Last date of RegistrationTo be announced
Notification StatusReleasing soon
Application ModeOnline
Job LocationAll over India
Article CategoryJobs & Education
MES Official Websitehttps://mes.gov.in

Army MES Vacancy 2023 Notification PDF

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने Army MES Recruitment 2023 के लिए शार्ट नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि अभी डिटेल Detail Notification रिलीस नही की गई। Army MES Vacancy 2023 Notification PDF जारी होने पर इस आर्टिकल में आपको notification link उपलब्ध करा दिया जाएगा। Notification जारी होने के बाद आप official website @mes.giv.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। Army MES Group C Recruitment 2023 के लिए 41822 पदों पर जल्द ही आवेदन शुरू किया जाएगा।

Educational Qualifications

MES Bharti 2023 के आवेदन करने के पात्र होने के लिए उम्मीदवारो को आवश्यक शैक्षणिक योग्यताओ को पूरा करना होगा। इन शैक्षणिक योग्यताओ में एक 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने जैसे बुनियादी शैक्षिक मानदंड शामिल है। इसके अलावा उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों या विश्वविद्यालयों से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष कोई योग्यता हासिल करनी होगी।

Army MES Recruitment 2023 Age Limit

MES भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में सरकार द्वारा निर्धारित छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग के लोगो को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है, SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारो को 5 वर्ष, PH वर्ग को 10 वर्ष और Ex-servicemen को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

Army MES Recruitment Application Form जमा करने के लिए उम्मीदवारो को एप्लीकेशन फी का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार ऑफिसियल पोर्टल के जरिये ऑनलाइन यूपीआई, नेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिये कर सकते है। Army MES Application Fee निम्लिखित है-

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 100/-
OBCRs. 100/-
EWSRs. 100/-
SC/ STRs. 00/-

Important Dates

EventDates
MES Recruitment 2023 Short Notice Release Date17/07/2023
Application Start DateTo be notified
MES Recruitment 2023 Last DateTo be notified
Application Correction DatesTo be notified
Army MES Exam Date 2023To be notified

Apply Online for Army MES Recruitment 2023

Indian Army MES Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • आवेदन हेतु सबसे पहले मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस की ऑफिसियल वेबसाइट mes.gov. in पर विजिट करे।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Recruitment Portal के लिंक पर क्लिक करे।
  • Army MES Notification PDF Download करे व ध्यानपूर्वक सभी विवरणो को पढ़े।
  • इसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन करने के लिए apply online link फाइंड करे।
  • MES Application Form में सभी आवश्यक जानकारियों , शैक्षणिक विवरणों, नाम, पता आदि दर्ज करें।
  • इसके पश्चात सभी आवश्यक दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपीज को अपलोड करें।
  • MES Recruitment Application Fee का ऑनलाइन पेमेंट गटेवेस के जरिये भुगतान करे।
  • Application Form सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म को रेचेक करे।
  • अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें व भविस्य के संदर्भ के लिए सेव कर ले।

Selection Process

MES Bharti 2023 चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल है। चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा है, इसमे उम्मीदवारो के ज्ञान का आकलन किया जायेगाम इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारो को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। इसके पश्चात प्रासंगिक पदों के लिए मेडिकली फिट होने के लिए आपको मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा।

चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण दस्तावेज परीक्षण है, इसमे आपके द्वारा जमा किये गए दस्तावेजो की ऑथेंटिसिटी चेक की जाती है। Army MES Exam 2023 कुल 100 अंको का होता है। पेपर 4 भागो में विभाजित होता है, जिसमे जनरल इंटेलिजेंस जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और कुछ स्पेशलाइज्ड टॉपिक शामिल है।

Important Links

MES Recruitment Notification PDF Link 2023Click Here (Releasing soon)
Army MES Recruitment 2023 Registration LinkClick Here (Inactive)
MES Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Conclusion

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) ने हाल ही में आर्मी एमईएस भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसका लक्ष्य कुल 41,822 रिक्त पदों को भरना है। जबकि ऑफिसियल आर्मी MES Bharti 2023 Registration Link वर्तमान में सक्रिय नही है, इच्छुक उम्मीदवारों को अधिसूचना पर नजर बनाये रखनी चाहिए।

आवेदन करने से पहले, आवेदकों के लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वे Army MES Bharti 2023 पात्रता को पूरा करते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदको की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आर्मी एमईएस भर्ती 2023 के सम्बंध में इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकरी उपलब्ध कराई गई है।

FAQs

क्या Army MES Vacancy Notification PDF Release हो गया?

नही, अभी MES भर्तियो के लिए नोटिफिकेशन नही जारी नही गयी।

Army MES Recruitment 2023 के लिए कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

Army MES Bharti 2023 के लिए कुल 41,822 रिक्तियों के लिए ग्रुप सी पदों पर भर्ती की जाएगी।

Indian Army MES Recruitment Age Limit क्या है?

Army MES Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Army MES Bharti 2023 Educational Qualifications क्या है?

Indian Army MES Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के किये उम्मीदवारो का 10वी, 12वी पास होना आवश्यक है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now

Leave a Comment