बैंक अकाउंट कैसे खोलते है Form Download Online (मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें): सभी के लिए आजकल बैंक में खाता होना बहुत जरूरी हो गया है अगर आप बैंक में खाता रखते हैं तो इसके आपको कई सारे फायदे मिलते हैं।
बैंक में खाता होने से आप ATM Card व किसी भी Payment App प्रयोग करते हुए ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं अगर आप कहीं भी नौकरी करते हैं तो भी आपको अपना बैंक खाता लगाना जरूरी होता है।
क्योंकि वहां पर आपको मिलने वाली सैलरी नकद रूप में ना मिलकर आपके खाते में जमा कर दी जाती है इस राशि को आप ATM Card की मदद से कभी भी निकाल सकते हैं।
आप चाहे तो इस राशि को अलग-अलग भुगतान ऐप की मदद से एक खाते से दूसरे खाते में भेज सकते हैं या फिर Online Payment में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं के बारे में बताएंगे इसके साथ-साथ आप किस तरह बिना बैंक शाखा जाए घर बैठे मोबाइल से ही कैसे खोलें सेविंग अकाउंट के बारे में जानेंगे।
क्योंकि समय लगातार बदल रहा है इसलिए अब लगभग सभी बैंकों के द्वारा Mobile Banking की सुविधा शुरू की गई है जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल से अपना बैंक खाता शुरू कर सकते है।
Table of Contents
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक में खाता खोलने से पहले आपको बैंक में अलग-अलग प्रकार के खातों के बारे में जानकारी होना चाहिए जरूरी है ताकि आप पता कर सके कि आपको किस तरह का खाता खोलना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक में अलग-अलग तरह के खाते होते हैं जैसे अगर आप निजी कामों के लिए बैंक खाता चाहते हैं तो आपके लिए बचत खाता शुरू होगा वही अगर आप किसी बिजनेस के लिए बैंक खाता शुरू करते हैं तोआपके लिए चालू खाता शुरू किया जाएगा।
आप बैंक में जिस भी तरह का खाता खुलवाना चाहते हैं उन सभी की प्रक्रिया लगभग एक जैसी होती है लेकिन हर एक बैंक में खाते के आधार पर Documents की Requirements अलग-अलग हो सकती हैं।
इसलिए आज इस लेख में हम आपको Bank Me Account Kaise Khole और ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया के साथ जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताएंगे सबसे पहले अलग-अलग तरह के बैंक खातों के बारे में बात करते हैं।
1. चालू खाता या Current Account
दोस्तों चालू खाता एक ऐसा खाता होता है जिसका Use हम व्यापारिक लेन-देन के लिए करते हैं चालू खाता विशेष रूप से व्यापारियों, उद्यमियों आदि के लिए खोला जाता है।
चालू खाते में किसी भी अन्य खाते के मुकाबले ज्यादा बार लेनदेन किया जा सकता है इसमें रोजाना लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती है।
Current Account आपको Overdraft की सुविधा देता है इसका मतलब यह है कि आप चालू खाते से उसमें जमा पैसों से अधिक राशि का भी भुगतान कर सकते हैं।
चालू खाते में एक सीमा तय कर दी जाती है आप उस सीमा तक ही Overdraft की Facility प्राप्त कर सकते हैं इस तरह के खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना अनिवार्य होता है।
चालू खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Pan Card
- Partnership Deed
- Certificate In Corporation
- Cheque
- Address Proof
- Furm
- Huf
- Address Proof और ID Proof
- सभी पार्टनर्स की जानकारी।
2. बचत खाता या Savings Account
बचत खाता वह खाता होता है जिसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि पर बैंक द्वारा ब्याज दिया जाता है इसमें आपका पैसा बैंक में सुरक्षित रहता है।
बचत खाते में आप अपने हिसाब से कभी भी पैसे जमा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर निकाल भी सकते हैं।
ज्यादातर लोग अपने पैसों की बचत करने के लिए बैंक में बचत खाता खुलवाते हैं इसमें आप दो तरीके के खाता शुरू कर सकते हैं व्यक्तिगत खाता और संयुक्त खाता।
व्यक्तिगत खाता किसी एक व्यक्ति के लिए खोला जाता है वही संयुक्त खाता दो या दो से अधिक लोगों के लिए शुरू किया जाता है।
जब आप बचत खाता खोलने के लिए जाते हैं तो आपको आवेदन फॉर्म भरने के समय सभी Partners की जमा राशि में भूमिका और लेनदेन के अधिकार भी लिखने पड़ते हैं।
अगर आप Joint Account शुरू करना चाहते हैं तो आपको सभी Account Holders के जरूरी दस्तावेज और फोटो जमा करने पड़ते है।
बचत खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Aadhar Card
- PAN Card
- Account Opening Form
- Photo
इसे भी पढ़े – Top Most Profitable Businesses Ideas in India 2023
3. वेतन खाता या Salary Account
जब आप किसी लिमिटेड कंपनी में काम करने जाते हैं तो वह कंपनी आपके नाम से अपने या किसी अन्य बैंक में खाता खोल देती है और आपकी सैलरी को उस खाते में डालती है।
इसी तरह के खाते को वेतन खाता कहते हैं यह खाता भी बहुत हद तक बचत खाते की तरह होता है आप इसमें जरूरत पड़ने पर अपने पैसे निकाल सकते हैं।
बचत खाते की तरह वेतन खाते में भी आपको Debit Card की सुविधा मिलती है इसके साथ साथ आप इस में Net Banking भी शुरू कर सकते हैं। “बैंक अकाउंट कैसे खोलते है Form Download Online (मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें)”
वेतन खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Company Letterhead
- Aadhar Card
- PAN Card
- Photo
4. सावधि जमा खाता या Fixed Deposit Account
जब आप बचत करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में FD कराने का विचार आता है इस खाते में आप अपनी मोटी रकम को कुछ सालों के लिए बैंक में Fixed कर देते हैं।
आप उस पैसे को आने वाले सालों में समय सीमा खत्म न होने तक इस्तेमाल नहीं कर सकते जब आप के द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा समाप्त होती है तब आपको पैसा बैंक के द्वारा दोगुना मिलता है।
सावधि जमा खाता में आप अपने पैसे निश्चित सीमा के लिए निवेश करते हैं और बैंक के द्वारा आपको उन पैसों पर निर्धारित ब्याज दिया जाता है।
अगर आप किसी बैंक में अपने पैसों को Fixed Deposit करते हैं तो यह समय सीमा 7 दिन से लेकर 10 साल तक की होती है इसमें अलग-अलग बैंक 4% से लेकर 11% वार्षिक की दर से ब्याज देता है।
सावधि जमा खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- सावधि जमा खाता खोलने के लिए अलग से जरूरत नहीं होती है आप अपने बचत खाते को ही Fixed Deposit Account में परिवर्तित कर सकते हैं।
5. आवर्ती जमा खाता या Recurring Deposit Account
बैंक में निवेश करने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है इस तरह के खाते में आपको निश्चित समय सीमा के लिए निश्चित रकम किस्तों के आधार पर जमा करनी होती है।
आवर्ती जमा खाते में जब आप की समय सीमा पूरी हो जाती है तब आपको जमा किए हुए पैसों पर बहुत अच्छा ब्याज मिलता है।
अगर आप आवर्ती जमा खाते में अपने पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इसकी अवधि 6 महीने से लेकर 10 साल तक है ब्याज अलग-अलग बैंक के द्वारा अलग-अलग निर्धारित होता है।
आवर्ती जमा खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Aadhar Card
- PAN Card
- Photo
- अगर Joint Account है तो दोनों Account Holders की Details
6. बुनियादी बचत खाता या No Frill Account
इस खाते को Zero Balance Account या Basic Saving Account भी कहा जाता है यह एक ऐसा खाता है जिसे आप ₹0 के साथ शुरू कर सकते हैं।
यह खाता आपको इतनी बढ़िया सुविधा देता है कि आप अपने खाते में अगर कोई भी पैसा ना जमा करें तो भी समस्या नहीं है मतलब यहां पर आप को न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं है।
बुनियादी बचत खाते में प्रतिदिन लेनदेन की सीमा ₹5000 होती है बुनियादी बचत खाता खोलने के लिए वही दस्तावेज आवश्यक होते हैं जो बचत खाता खोलने के लिए जरूरी होते हैं। “बैंक अकाउंट कैसे खोलते है Form Download Online (मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें)”
7. गैर प्रवासी भारतीय या NRI Account
जब भारत में स्थापित बैंक, विदेशी लोगों के खाता खोलते हैं तो उसे NRI Account कहा जाता है इस तरह के खाते इसलिए खोले जाते हैं ताकि विदेशी मुद्रा Indian Rupees में परिवर्तित हो कर इस तरह के अकाउंट में आ सके।
Non Resident Account दो तरीके से खोले जाते हैं इसके बारे में नीचे बताया गया है।
- Non Residential Account या NRA Account
यह खाता वह भारतीय खोल सकता है जो विदेश में कम से कम 180 दिन रह कर आया है इस खाते की मदद से आप बहुत आसानी से विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कर सकते हैं।
साथ ही यह खाता विदेश से लेनदेन के माध्यम के रूप में काम करता है इस तरह के खाते का इस्तेमाल वैसे लोग ज्यादा करते हैं जो विदेश में रहकर नौकरी करते हैं और उन्हें अपने परिवार के लिए पैसा भेजना होता है।
इस खाते में आप विदेश से जितना भी पैसा भेजते हैं वह भारतीय रुपए में अपने आप Maintain हो जाता है इस खाते को आपकी फैमिली भी इस्तेमाल कर सकती है।
NRA Account में आपको अपने जमा हुए पैसे और जो ब्याज मिलता है वह पूरी तरह टैक्स फ्री होता है इस खाते में सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप भारत से विदेश में पैसे मंगवा भी सकते हैं वह भी वहां की करेंसी के हिसाब से।
NRA Account के लिए Documents
- Passport Size Photo
- Passport Air Visa
- Indian Embassy का ID Proof
- एक Account Holder की Guarantee
- NRO Account
यह NRI Account के बिल्कुल विपरीत काम करता है माना आप विदेश में रहते हैं और आपकी Income भारत से आ रही है तब आप उस रकम को इस तरह के खाते में रखते हैं।
इस तरह के खाते को शुरू करके आप भारत से रकम विदेश में मंगवा सकते हैं NRO खाते में आपको कोई अतिरिक्त फायदा नहीं मिलता है।
NRO Account के लिए Documents
- Photocopy
- Passport की Photocopy
- Visa की Photocopy
- Address Proof
- Account Opening Form
- सभी दस्तावेजों की नोटरी
8. Foreign Currency Non Resident Account
यह एक तरीके से जमा खाता होता है जिसमें आप विदेश से आए हुए पैसों को जमा कर सकते हैं इस खाते में आपको जमा किए हुए पैसों पर बैंक द्वारा ब्याज मिलता है।
आप एक निर्धारित समय सीमा तक विदेश से आए हुए पैसों को इस तरह के खाते में जमा कर सकते हैं जिसकी अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक की होती है।
इस तरह के खाते में आप विशेष रूप से विदेश से प्राप्त होने वाले पैसों की FD कराते हैं अगर आप 1 साल से पहले FD बंद कर देते हैं तो आपको ब्याज नहीं मिलता है।
लेकिन अगर आप 1 साल से लेकर 5 साल तक इस FD को सही तरीके से चलाते हैं तो आपको ब्याज का पूरा पैसा दिया जाता है। “बैंक अकाउंट कैसे खोलते है Form Download Online (मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें)”
इसे भी पढ़े – 12 Mahine Chalne Wala Business Kaun Sa Hai (12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?)
बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Bank Me Khata Kaise Kholte Hai के बारे में पता तो होता है लेकिन वह इस चीज को लेकर दुविधा में रहते हैं की Bank Me Khata Kholne Ke Liye Documents में किस किस तरह के दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
अगर आप बैंक में खाता खोलने के लिए जाते हैं तो आपको ऐसे दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो आपके पास Already मौजूद होते हैं इनके बारे में नीचे बताया है।
- 3 Passport Size Photo
- आपके पास कम से कम एक पता प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे Aadhar Card, PAN Card या Driving Licence
- बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल या राशन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज
- अगर आप Current Account खोलना चाहते हैं तो साझा पत्र (Partnership Deed)
- चालू खाता खोलने के लिए Certificate Of Incorporation
अगर आप यह सभी दस्तावेज रखते हैं तो आप इनके साथ नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं और वहां पर आवेदन फॉर्म भरकर साथ में इन दस्तावेज को Attach करके बैंक खाता खोलने के लिए Apply कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
अगर आप बैंक शाखा जाकर ऑफलाइन तरीके से बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप को बैंक से प्राप्त फॉर्म को भरना पड़ता है।
फिर उसके साथ आपको बैंक के द्वारा मांगे गए सभी Documents Attached करने पड़ते हैं तभी आप किसी बैंक में खाता खोलने के लिए योग्य हो पाते हैं।
अगर आप इसके बारे में Detail में जानना चाहते हैं तो नीचे Step By Step Guide किया गया है।
- सबसे पहले आप को सुनिश्चित करना है कि आप किस बैंक में खाता खोलना चाहते हैं जैसे पंजाब नेशनल बैंक या भारतीय स्टेट बैंक आदि।
- इसके बाद आपको संबंधित बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।
- आप तय करें कि आप किस तरह का खाता खुलवाना चाहते हैं जैसे बचत खाता, चालू खाता या सावधि जमा खाता आदि।
- उसके बाद आप Counter से खाता खोलने वाला फॉर्म लेंगे और उसमें जरूरी जानकारी दर्ज करेंगे यह फॉर्म आपको बिल्कुल फ्री में मिलता है।
- फॉर्म लेने के बाद आपको उसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लिखनी होती है जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पिताजी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, स्थाई पता और नॉमिनी व्यक्ति का नाम आदि।
- पूरा फार्म सही तरीके से भरने के बाद आप उसे सही से चेक करेंगे फिर आप खाता खोलने के लिए बैंक के द्वारा बनाई गई Policy के नियमों का पालन करते हुए 3 से 4 जगह अपनी हस्ताक्षर करेंगे।
- अब बैंक का कर्मचारी आपके द्वारा भरे गए फॉर्म और उसके साथ लगे हुए दस्तावेजों को Verify करेगा सही पाए जाने पर उसे Confirm करेगा।
- वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद बैंक के द्वारा आपको खाता नंबर और अन्य विवरण जारी किए जाएंगे।
- अगर आप पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड के साथ-साथ नेट बैंकिंग भी शुरू करना चाहते हैं तो फॉर्म भरते समय इन विकल्पों पर क्लिक कर सकते हैं।
- बहुत सारे बैंकों में तुरंत आपका खाता खोल दिया जाता है वही सरकारी बैंकों में 2 से 3 दिनों में आप का बैंक खाता शुरू कर दिया जाता है।
हम आशा करते हैं कि इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से किसी भी बैंक में जाकर अपना खाता खोल सकते हैं। “बैंक अकाउंट कैसे खोलते है Form Download Online (मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें)”
इसे भी पढ़े – Best New Small Business Ideas in Hindi 2023
घर बैठे मोबाइल से ही कैसे खोलें सेविंग्स अकाउंट (बैंक अकाउंट कैसे खोलते है)?
इस समय बहुत सारे बैंक ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की सुविधा दिया है अगर आपके पास समय की कमी है और आप खाता खोलने के लिए बैंक शाखा नहीं जाना चाहते।
तो अपने मोबाइल से ही किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं Online तरीके से बैंक खाता खोलने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप अपना सकते हैं।
Step-1:
आप जिस भी बैंक में ऑनलाइन तरीके से खाता खोलना चाहते हैं सबसे पहले आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
Application Form भरने से पहले आपको जरूरी दस्तावेज पहले से ही तैयार रखने है क्योंकि यह वहां पर अपलोड होते हैं इसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है।
Step-2:
जब आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो होम पेज पर आप Apply Online का विकल्प दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
इसमें आप जिस राज्य, शहर और ब्रांच में खाता खुलवाना चाहते हैं उसे चुनेंगे अब आपको उस प्रकार के खाते का चयन करना है जिसे आप खुलवाना चाहते हैं जैसे बचत खाता, चालू खाता आदि।
Step-3:
अब आपको बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म को भरना है इस Form में आप वो सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करेंगे जो आपके Original Documents में है।
अब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज करेंगे आप के आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे आप को यहां दर्ज करना है।
Step-4:
आगे आप ATM Card, Cheque Book, Net Banking आदि के विकल्प देखेंगे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनके Check Box में क्लिक कर सकते हैं बैंक द्वारा इन सेवाओं के कुछ Charge लगाया जाता है।
Step-5:
अगले चरण में आपको अपने सभी दस्तावेजों को Scan करके यहां पर अपलोड करना है फिर आप Submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे इसके साथ ही आपके Verification का Process शुरू हो जाएगा।
कुछ समय के बाद आपको Customer ID दे दी जाएगी इसकी मदद से आप अपने बैंक खाते से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Step-6:
अगले चरण में आपको KYC पूरी करनी पड़ती है हम आपको बता दें कि यह अलग-अलग बैंक के हिसाब से अलग-अलग होती है।
इसके संबंध में हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप KYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने बैंक की शाखा में जाएं।
इसके लिए आप चाहे तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हेल्पलाइन नंबर से भी आगे की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।
Step-7:
जब आपका Documents Verification Process Approve हो जाएगा उसके 3 से 5 दिनों के भीतर आपका Bank Account Active कर दिया जाएगा।
दोस्तों अगर आपने खाता खोलने की प्रक्रिया के समय ATM Card, Passbook, Cheque Book आदि के लिए भी आवेदन किया है तो कुछ दिनों के भीतर यह सब आपके पते पर By Post पहुंचा दिए जाते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको इस जानकारी को पढ़ने के बाद मोबाइल से बैंक खाता खोलने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी इस संबंध में अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट में बताएं। “बैंक अकाउंट कैसे खोलते है Form Download Online (मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें)”
इसे भी पढ़े – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale (आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?)
बैंक खाता खोलते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- बचत खाते में जमा राशि पर बैंक के द्वारा आपको ब्याज दिया जाता है आप जिस बैंक में खाता खोलना चाहते हैं उसकी ब्याज दर के बारे में जानकारी करें और कोशिश करें कि अधिक ब्याज दर देने वाले बैंक में ही खाता खोलें।
- प्रत्येक बैंक में Minimum Balance Maintain रखने की अलग सुविधा होती है बैंक खाता खोलने से पहले आपको एक बार इसके बारे में जरूर जाना चाहिए।
- जिसमें बैंक में आप खाता खोल रहे हैं वह आपको Debit Card देगा या नहीं इस बारे में सुनिश्चित करें।
- बैंक के द्वारा अलग-अलग सर्विसेज के लिए Extra Charges लगाए जाते हैं अतः इनके बारे में सही से जानकारी ले।
- कोशिश करें कि आप ऐसे बैंक में खाता खोलें जिसकी शाखा आपके घर के नजदीक है।
- Senior Citizens के लिए कुछ Bank Doorstep Banking Facility देते हैं आपका बैंक इस तरह की कोई सुविधा देता है या नहीं इसके बारे में पता करें।
खाता खोलने के लिए टॉप 10 Banks
भारत में इस समय बहुत सारे बैंक है लेकिन कुछ ही बैंक अच्छे हैं जिनमें आप खाता खोल सकते हैं यह बैंक आपको बहुत अच्छी सुविधा देते हैं।
- SBI Bank
- ICICI Bank
- HDFC Bank
- Axis Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Punjab National Bank
- Allahabad Bank
- Indian Bank
- Canara Bank
- Indusind Bank
इसे भी पढ़े – ATM Se Paise Kaise Nikale (एटीएम से पैसा कैसे निकाले) 2023
निष्कर्ष (बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?)
इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको “बैंक अकाउंट कैसे खोलते है Form Download Online (मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें)” के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है साथ में आपने बैंक खातों के अलग-अलग प्रकार और खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी सीखा है।
हम आशा करते हैं कि आपको घर बैठे मोबाइल से ही कैसे खोलें सेविंग्स अकाउंट के बारे में भी इस पोस्ट के द्वारा अच्छी जानकारी मिली होगी और आप ज्यादा से ज्यादा इस लेख को ऐसे लोगों तक पहुंचाएंगे जो बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं के बारे में जानना चाहते हैं।